Monday , May 6 2024

Tag Archives: SHALA DARPNA

View vacant post using shala darpan staff window

Lokesh Kumar Jain

श्री लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, (सेमारी) उदयपुर
View vacant post using shala darpan staff window

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 494

SD – स्टॉफ विंडो के माध्यम से रिक्त पदों की सूचना देखना

शाला दर्पण के स्टाफ विंडो के माध्यम से स्टाफ लॉगइन करके हम शिक्षा विभाग के सेकेंडरी, एलिमेंट्री एवं ऑफिस की वैकेंसी लिस्ट का पता कर सकते हैं इसके लिए निम्न प्रक्रिया का अनुसरण करें :-

  • https://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Staff/Stafflogin.aspx लिंक से अथवा शाला दर्पण पर स्टाफ विण्डो में Staff Login में जाकर कार्मिक आईडी, पासवर्ड व Captch दर्ज कर लॉगिन करे।
  • बायीं और कॉर्नर की आड़ी तीन लकीरो को प्रेस करे। विभिन्न विकल्पों की सूची आपके सामने होगी, बीच मे रिपोर्ट सेक्शन पर क्लिक करे।
  • Vacancy List पर क्लिक करे और Select the appropriate option के नीचे निम्न विकल्पों का आवश्यकता के अनुसार उचित चयन करें। Post By Paymanager info
  • इसके अंतर्गत निम्न सूचनाए विकल्पो में चयन करें –
    • 1. District
    • 2. Block
    • 3. Panchayat / ULB
    • 4. School Type – Secondary /Elementary/Office
      • (किसी एक का चयन करें)
    • 5. Post
    • 6. Subject
    • 7. Go पर क्लिक करे। Post By Paymanager info

चुने गए विकल्प के अनुसार रिक्त पदों की जानकारी यानी Vacancy List आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।

Sessional marks entry at shala darpan

श्री किशन सिंधी
वरिष्ठ अध्यापक (गणित)
राउमावि, कुराड़िया सेमारी
जिला उदयपुर

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 438

शाला दर्पण पर कक्षा 8 व कक्षा -5 के SESSIONAL मार्क्स किस प्रकार एंट्री करे ?

शाला दर्पण पर कक्षा 8 व कक्षा -5 के SESSIONAL मार्क्स किस प्रकार एंट्री करे ?

सबसे पहले आपको शाला दर्पण को स्कूल लोगिन आईडी से लॉगिन करेंगे :-

  • आपके सामने शाला दर्पण के सभी मुख्य TAB शो होंगे।
  • मुख्य TAB से नीचे की और जाने पर *आपके सामने एक पोप अप शो होगा जिसमें प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा कक्षा-8 व प्राथमिक अधिगम स्तर कक्षा-5प्रवेश पत्र डाउनलोड करें का आप्शन शो होगा उस पर आप क्लिक करेंगे।
  • ️अब आपको एक नये पोर्टल पर भेज दिया जाएगा जहां 5/8वी बोर्ड के LOGIN का आप्शन शो होगा।
  • LOGIN के आप्शन पर क्लिक करेंगे अब आपको पुनः अपने विद्यालय के शाला दर्पण लॉगिन आईडी पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसके लेफ्ट साइड में तीन तिरछी रेखाएं शो होगी उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आपके विद्यालय की NIC ID और एक नया आप्शन EXAM ACTIVITY शो होगा उस पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने कुछ आप्शन शो होंगे।
    • 1.Exam centre wise attandance sheet
    • 2.विद्यालय परीक्षा केंद्र वार रोल नंबर आवंटित विद्यार्थी सूची
    • 3.exam centre wise admit card
    • 4.school wise admit card
    • 5.sessional marks entry
  • ️आप sessional marks entry के आप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • ️अब session,class subject का चयन करते हुए GO बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने विद्यार्थी सूची शो होगी जिसमें छात्र संबंधी विवरण शो होगा।
  • बच्चे की डिटेल के सामने ही “marks (max.marks 20) शो होगा उसमे आप मार्क्स भर कर उसके सामने सेव ऑप्शन पर क्लिक कर देवे। जैसे ही सेव करेंगे marks submitted sucessfully प्रदशित होगा।
  • ️इस तरह से प्रत्येक बच्चे के sessional मार्क्स भरे जाएंगे।

NOTE -WEB BROWSER में पोप अप ओन होने पर ही आपकी फाइल ओपन होगी ।

शाला दर्पण प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र फॉर्म

विरेंद्र पुनिया चांदगोठी अध्यापक (सा.वि.)
राउप्रा विद्यालय, ददेऊ सुल्तान सिंह
राजगढ़ जिला चुरू


शाला दर्पण प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 390

शाला दर्पण प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र

शाला दर्पण प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा -5) परीक्षा 2021-22 के फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  • rajshaladarpan.nic.in साइट ओपन कर शाला दर्पण आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करते हैं।
  • 5वी और 8वी परीक्षा पर क्लिक करे।
  • प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा 8-5) परीक्षा – 2021-22 पर क्लिक करे।
  • क्लास और सेक्शन भरे।
  • STUDENTS लिस्ट खुलेगी, उसमे विद्यार्थी के नाम के आगे Apply पर क्लिक करे।
  • विद्यार्थी का रिकॉर्ड SR से मिलान करे व कोई गलती होने पर P5 और P9 में सही करे।
  • उस के बाद सेव करे।
  • विद्यार्थी की फ़ोटो 10 से 50 kb और हस्ताक्षर 10 से 50 kb तक अपलोड करे।
  • सभी विद्यार्थियों के फॉर्म भरने के बाद दूसरे विकल्प में जांच करे।

आवश्यक निर्देश :

  • प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा (कक्षा 5) 2021-2022 आवेदन स्थिति जांच सकते हैं।
  • विद्यार्थी विवरण सही होने पर ही आवेदन पत्र प्रिंट करें।
  • विद्यार्थियों की परीक्षा माध्यम हिंदी हो
  • विद्यार्थी का फोटो साइज 10 से 50 kb एवं हस्ताक्षर फ़ोटो साइज़ 10 से 50 kb तक निर्धारित स्थान पर अपलोड करना आवश्यक है।
  • सूची में सभी विद्यार्थियों के विवरण का विद्यालय अभिलेख से मिलान कर विद्यार्थी विवरण सही होने की स्थिति में कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची प्रिंट करें।
  • सूची में सभी विद्यार्थियों का विवरण सही होने की स्थिति में कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची लॉक करें।
  • कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची लॉक करने के पश्चात ही आवेदन पत्र मान्य होगा एवं यही डेटा परीक्षा की आगामी प्रकिया में शामिल होगा।

Quarantine Leave at Shala Darpan

Gabbu Singh Kumbhkar

गब्बू सिंह कुम्भकार व.अ. (गणित)
राउमावि पानमोड़ी, जिला प्रतापगढ़
Quarantine Leave at Shala Darpan

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 385

कार्मिक द्वारा शाला दर्पण स्टाफ विंडोज से क्वारंटाइन अवकाश हेतु आवेदन

Quarantine Leave at Shala Darpan

  • 1. rajshaladarpan.nic.in साइट ओपन कर स्कूल लॉगिन नही करके स्क्रोल करने पर नीचे अलग-अलग विंडो दिखाई देती हैं जिनमें से स्टाफ विंडो पर क्लिक कर ओपन करते हैं।
  • 2. यूज़र नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करते हैं।
  • 3. थ्री लाइन पर क्लिक करने पर अलग अलग टैब दिखाई देंगे जिनमे से APPLY टैब पर क्लिक करते हैं ।
  • 4. Apply > Leave application > Leave application
    • LEAVE APPLICATION पर क्लिक करने पर एक नई विंडो निम्न प्रकार प्रदर्शित होगी :-
    • Applicant Name :- कार्मिक का नाम Post :- कार्मिक की पोस्ट मय विषय
    • Leave Reason :- Select Leave Reason : Official/ Departmental का चयन करते हैं
    • Leave Type :- Select Leave Type : सबसे अंत में Quarantine leave का चयन करते हैं
    • From :- जिस तारीख से Quarantine leave लेनी है उस दिनांक का चयन करते हैं ।

Full day √ Half day

Select :- Forenoon Afternoon

  • To : जिस तारीख तक Quarantine leave लेनी है उस दिनांक का चयन करते हैं ।

Full day √ Half day

Select :- Forenoon Afternoon

  • No of Days :- 07
  • Headquarter Leave Required :- Yes / No √
  • Address During Leave Period : – Yes का चयन करते हैं तो जहां रुके हैं वहां का एड्रेस लिखना है ।
  • Remark :- Covid 19 पॉजिटिव आने के कारण ।

Nishtha Training Report in Shala Darpan

Shala Darpan School Staff List

Nishtha Training Report in Shala Darpan
लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, तहसील-सेमारी
जिला- उदयपुर

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 382

ऑनलाइन निष्ठा ट्रेनिंग कर रहे कार्मिक अपने शाला दर्पण के स्टाफ विंडो लॉगिन से निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट कैसे देखे ?

वर्तमान में कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों के कारण ऑफलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम लगभग रुक से गए हैं इस परिस्थिति के उत्पन्न होने से अब ऑनलाइन निष्ठा ट्रेनिंग कार्यक्रम शिक्षकों के विभिन्न कौशलो के विकास हेतु चलाए जा रहे हैं। शिक्षक अपने द्वारा की गई निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट इस प्रकार देख कर सकते हैं।

  • लिंक https://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Staff/Stafflogin.aspx से अथवा शाला दर्पण पर स्टाफ विण्डो में Staff Login में जाकर कार्मिक आईडी, पासवर्ड व Captch दर्ज कर लॉगिन करे।
  • बायीं और कॉर्नर की आड़ी तीन लकीरो को प्रेस करे। विभिन्न विकल्पो की सूची आपके सामने होगी।
  • बीच मे रिपोर्ट सेक्शन पर क्लिक करे, निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट पर क्लिक करे।
  • आप के द्वारा किये गए प्रशिक्षणों की सूची मय विवरण आपके समक्ष होगी।
  • इस निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट के अंतर्गत निम्न सूचनाए मिलेगी-
    • 1. S.R.
    • 2. School Name With NIC ID
    • 3. Teacher Name
    • 4. Mul Post
    • 5. Mul Subject
    • 6. Enrollment Date
    • 7. Completion Date
    • 8. Course Progress (%)
    • 9. Certiicate Issue Date
    • 10. Assessment Marks
    • 11.Course Name
    • 12. Batch

Admin More Post

School Photo Upload in Prabandh Portal

श्री राजेश कुमार शर्मा
प्रधानाचार्य
राउमावि भदलाव स.माधोपुर

School Photo Upload in Prabandh Portal

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 379

PRABANDH पोर्टल पर विद्यालय की फोटोज़ अपलोड करने की प्रक्रिया

सबसे पहले किसी भी Browser पर samagrashiksha या PRABANDH PORTAL Search कर samagrashiksha.in Site खोलें यहाँ आपको Login here लिखा मिलेगा।

  • यदि आपकी संस्था पहले से ही OLD PMS PORTAL पर रजिस्टर्ड है तो वही आपके USER NAME और PASSWORD होंगे।
  • यदि आप पहली बार Login कर रहे हैं तो आपके विद्यालय के 11 Digit के UDISE CODE, USER NAME और PASSWORD के रूप में फीड कर Captcha एंटर करें और Login पर क्लिक करें।
  • अगला पेज Registration form/Change password के लिए खुलेगा, यहां आप अपना User name, New password, Confirm password (New password को ही पुनः लिखें), E-mail, Mobile no. आदि फीड करके Final submission पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर message के रूप में आपको अपना User name व password प्राप्त हो जायेंगे।
  • अब आप पुनः Home page पर पहुंच कर new user name, password व Captcha फीड कर से Login करें। अब आप PRABANDH PORTAL की Main site पर पहुंच जायेंगे। यहां आपको Orange colour के BAR में बहुत सारे option मिलेंगे जिनमें second last के ओप्शन photos upload पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक सारणी (Table) खुलेगी जिसमें
    • 1. Sr.No.
    • 2. Particulars(11 fields of photos)
    • 3. Sample photo
    • 4. Uploaded photo
    • 5. Image
    • 6. Save/Delete ओप्शन
  • विद्यालय में निम्न 11 गतिविधियों में से आपके विद्यालय में उपलब्ध गतिविधि उपलब्ध की फोटो अपलोड करनी है
    • 1. Library
    • 2. ICT Lab/Smart class room
    • 3. Sports equipment
    • 4. Girls toilet
    • 5.Boys toilet
    • 6.Free text book
    • 7.Drinking water
    • 8.Teaching Learning meterial
    • 9.Teacher Resource meterial
    • 10.Aids & Appliance
    • 11.Self defence
  • जिस गतिविधि की फोटो आपको Upload करनी है उसके सामने Uploaded photo के choose file पर क्लिक करें यहां आपको Choose in action के लिए 3 ओप्शन मिलेंगे। 1. Camera 2. Camcoder 3.files
  • इनमें से किसी एक ओप्शन से photo choose करने पर आपके सामने Are you sure you want to save the data. का Pop up शो होगा जिसके ok पर क्लिक करें। थोड़ी देर में photo upload होगा जो 100 MB तक ही होनी चाहिए, परन्तु यदि आपकी photo बड़ी है तो भी वह स्वत: Compress हो जायेगी और data successfully के message के message के बाद आपके द्वारा Upload की गई photo सारणी में image में show हो जायेगी जिस पर क्लिक करके आप इसे देख सकते हैं यदि फोटो सही है तो close कर दें यदि गलत या अन्य फोटो अपलोड अपलोड हो गई तो Delete भी कर सकते हैं। इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए आप अन्य फोटो भी अपलोड कर सकते हैं।

विशेष रूप से ध्यान रखने योग्य बातें :

  • 1. Site पर एक Red लाइन बार-बार flash होती रहती है All photos should have school children in them except in toilet अर्थात् सभी photos में विद्यार्थियों की सहभागिता जरूरी है लेकिन शौचालयों में नहीं इसलिए शौचालय की फोटोज़ बिना विद्यार्थियों के ही अपलोड करनी है।
  • 2.Photo upload का यह कार्य आपको सायं 6:00 बजे से प्रातः 10:00 तक ही करना है, क्योंकि इस समय के बाद यदि आप प्रयास करेंगे तो आपको लिखा मिलेगा School Login Will Be Available after 6:00 PM Till 10:00 AM

Donation Update in Shaladarpan

Information regarding School fund uses in rajasthan

श्री लीलाराम प्रधानाचार्य राउमावि
मुबारिकपुर (रामगढ) अलवर
Donation Update in Shaladarpan

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 373

विद्यालय में सामुदायिक /जनसहयोग से प्राप्त राशि को शाला दर्पण पोर्टल पर निम्न प्रकार अपडेट करें :

सबसे पहले विद्यालय की यूजर आई डी से शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in लॉगिन करेंगे, उसके बाद शाला दर्पण के home page पर विद्यालय टैब में जाएं जहां पर हमें निम्न अनुसार विकल्प दिखाई देंगे विद्यालय> विद्यालय अवलोकन> एसआईईक्यू> सामुदायिक सहभागिता> स्टार रैंकिंग> ज्ञान संकल्प पोर्टल

हमें इनमें से सामुदायिक सहभागिता (community engagement) विकल्प चुनना है इस टैब में अनेक विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से हमें एसडीएमसी /एसएमसी त्रैमासिक विकल्प पर क्लिक करना है जिसमें दो विकल्प दिखाई देंगे।

1. मीटिंग

2. फंड मैनेजमेंट

सबसे पहले मीटिंग पर क्लिक करेंगे > सत्र का चुनाव करेंगे > 2021-2022 > प्रथम क्वार्टर (अप्रैल से जून) का चुनाव करेंगे और इसे सबमिट कर देंगे। विकल्प में विद्यालय द्वारा आयोजित एसडीएमसी/एस एम सी/ पीटीए बैठक संबंधित सूचना अपडेट करनी होती है। अपडेट करने के बाद इसे सेव कर सकते हैं। डेटा सेव होने के बाद भामाशाह द्वारा दान एवं कोष प्राप्ति /व्यय का विवरण निम्नानुसार पोर्टल पर उपलब्ध विकल्प के आधार पर फीड करना है।

सत्र 2021_22

भामाशाह द्वारा विद्यालय को दान की गई नकद राशि

भामाशाह द्वारा विद्यालय में कराए गए निर्माण कार्य की अनुमानित लागत राशि

भामाशाह द्वारा विद्यालय में उपलब्ध कराए गए अन्य किसी भी प्रकार के भौतिक संसाधन की कुल अनुमानित लागत राशि

सांसद महोदय द्वारा किसी भी योजना में उपलब्ध कराई गई राशि

विधायक महोदय द्वारा किसी भी योजना में उपलब्ध कराई गई राशि

विद्यालय में उपलब्ध कराई गई कुल राशि

जिस विकल्प में राशि प्राप्त होती है उसे भरकर सेव कर देंगे।

  • इसी तरह से क्राउडफंडिंग का विवरण दर्ज कर सकते हैं जिसमें विद्यालय में कराए गए निर्माण कार्य की अनुमानित लागत राशि या विद्यालय में उपलब्ध कराए गए भौतिक संसाधन या सुविधा की कुल लागत राशि विद्यालय को दान की गई नगद राशि का विवरण जिसमें प्राप्त राशि /खर्च राशि आदि का विवरण दर्ज कर सेव कर देंगे।
  • इस तरह हम विद्यालय को जन सहयोग या भामाशाह द्वारा जो राशि प्राप्त होती है उसे शाला दर्पण पर फीड कर सकते हैं।
  • अक्षय पेटिका में भी प्राप्त राशि को इसी विकल्प से फीड किया जा सकता है साथ ही इस राशि में से खर्च व शेष राशि की प्रविष्ठी की जा सकती है।
  • अक्षय पेटिका खोलने की दिनांक आदि का विवरण दर्ज कर सेव कर सकते हैं ।
  • विद्यालय में यदि स्वैच्छिक अनुदान विकास कोष की स्थापना की गई है तो उसकी दिनांक भरकर स्वैच्छिक अनुदान कोष में कितने अभिभावकों ने राशि डोनेट की और मद जिस पर यह राशि खर्च की गई /शेष राशि आदि का विवरण भी इसी विकल्प के अनुसार फीड किया जा सकता है।

इस तरह से प्राप्त राशि को हम शाला दर्पण पोर्टल पर फ़ीड कर सकते हैं।

More Post By Leela Ram Ji

Student Name Change Process

Information regarding School fund uses in rajasthan

श्री लीलाराम प्रधानाचार्य राउमावि
मुबारिकपुर (रामगढ) अलवर
Student Name Change Process

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 346

शाला में अध्ययनरत छात्र के नाम, उपनाम व जन्म तिथि में परिवर्तन की प्रक्रिया

शाला में अध्ययनरत छात्र के नाम, उपनाम व जन्म तिथि में परिवर्तन के लिए निम्नांकित प्रक्रिया अपनावे :

नाम/ उपनाम में परिवर्तन की प्रक्रिया

  • 1. केवल अध्ययनरत छात्र, छात्रा के प्रकरण निर्धारित प्रक्रिया से उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
  • 2. छात्र, छात्रा अथवा अभिभावक के आवेदन के साथ निम्न दस्तावेज संलग्न होने चाहिए।
    • अधिकृत न्यायालय का मूल प्रमाण पत्र / शपथ पत्र जिसमें छात्र, पिता का नाम, वर्तमान शाला में अध्यनरत कक्षा का विवरण प्रमाणित हो।
    • स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन।
    • अभिभावक से लिखित घोषणा की छात्र के नाम परिवर्तन से उत्पन्न किसी भी विवाद के लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगा।
    • मूल प्रवेश आवेदन पत्र की प्रति।
    • पूर्व विद्यालय का स्थानांतरण प्रमाण पत्र।
    • छात्र से संबंधित स्कॉलर रजिस्टर की प्रतिलिपि।

संस्था प्रधान की टिप्पणी इसके बाद संपूर्ण दस्तावेज संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भिजवाने होंगे

संबंधित कार्यालय द्वारा जांच उपरांत आदेश जारी किए जाएंगे संस्था प्रधान आदेश संख्या ,दिनांक अंकित कर नाम /उपनाम में संशोधन कर प्रमाणित कर सकेंगे

अध्ययनरत छात्र के जन्म तिथि परिवर्तन के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए

  • 1. छात्र अध्ययनरत हो।
  • 2. माता-पिता /अभिभावक के आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न होने चाहिए।
    • मूल प्रवेश आवेदन पत्र की प्रति
    • ग्राम पंचायत / नगर पालिका से प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र की प्रति
    • माता-पिता का शपथ पत्र जिसमें जीवित, मृत संतानों की जन्मतिथि का भी उल्लेख हो।
    • दो पड़ोसियों /रिश्तेदारों के शपथ पत्र।
    • जन्म कुंडली
    • अध्ययनरत विद्यालय के स्कॉलर रजिस्टर पृष्ठ की प्रति
    • पूर्व विद्यालय के स्थानांतरण प्रमाण पत्र की प्रति/ प्रवेश आवेदन की प्रति
  • अग्रेषित करने वाले संस्था प्रधान की टिप्पणी के साथ संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रकरण भेजा जाएगा। सम्बन्धित कार्यालय द्वारा प्रकरण की जांच कर वस्तु स्थिति से संतुष्ट होने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जन्म तिथि परिवर्तन के आदेश जारी करेंगे।
  • आदेेश की प्रति स्कॉलर रजिस्टर के संबंधित पृष्ठ पर चस्पा की जाएगी।
  • आदेश संख्या, दिनांक, स्कॉलर पृष्ठ पर लिखकर संशोधन अंकित किया जाएगा एवं संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित किया जाएगा।

More Post By Leela Ram Ji

शाला दर्पण – ऑनलाइन उपस्थिति में संशोधन की प्रक्रिया

Rebate Category Section 80G Deduction

यशवन्त कुमार जाँगिड़
अध्यापक
राप्रावि जगदेवपुरा डाँडा जिला बाराँ

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 344

शाला दर्पण – ऑनलाइन उपस्थिति में संशोधन की प्रक्रिया

शालादर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति में गलती होने पर स्टॉफ दैनिक उपस्थिति में संशोधन हेतु मॉड्यूल CBEO लॉगइन पर प्रारंभ कर दिया गया है। दैनिक उपस्थिति में अपडेशन की चरणवार प्रक्रिया इस प्रकार है :

  • 1. सर्वप्रथम उपस्थिति गलत दर्ज की सूचना एवं उपस्थिति में संशोधन बाबत एक पत्र सीबीईओ कार्यालय को भेजें।
  • 2. इसके बाद सीबीईओ लॉगिन पर HELPDESK > STAFF ATTANDANCE UPDATION पर क्लिक करना होगा।
  • 3. अब जिस दिनांक की उपस्थिति सही करनी है वह दिनांक दर्ज करें एवं Get Details पर क्लिक करें।
  • 4. अब आपके सामने सभी स्कूलों की लिस्ट आ जाएगी जिसमें से वांछित विद्यालय का चयन करें और स्कूल के नाम पर क्लिक करें।
  • 5. अब आपके सामने उस विद्यालय के सभी कार्मिकों की सूची एवं उपस्थिति का विवरण आ जाएगा। आपके Action में वांछित कार्मिक के नाम पर चेकबॉक्स में ✔️ करना है और To be Modified में सही उपस्थिति दर्ज करनी है।
  • 6. अब आपको Select Staff whose Attendance is to be modified टैब पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने, जिस कार्मिक की उपस्थिति में परिवर्तन किया गया है, उसकी डिटेल्स आ जाएगी।
  • 7. अब आपको Modified Attendance पर क्लिक करना है और पॉपअप में Yes करना है। यह कार्य करते ही आपके सामने पॉपअप में All Staff Attendance saved successfully का मैसेज आ जाएगा।
  • 8. अब आपको सीबीईओ लॉगिन एवं स्कूल लॉगिन में Monthly Attendance Report में सही उपस्थिति दिखाई देने लगेगी।

प्रक्रिया के संबंध में अन्य प्रमुख जानकारी

  • कार्यालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा जारी आदेश दिनांक 05.08.2021 के बिंदु संख्या 3(b) के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा के विद्यालयों की उपस्थिति उपर्युक्त प्रक्रिया द्वारा नियत अवधि से गत सात दिवस तक की अवधि एवं माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों की नियत दिवस से 8 दिवस तक की अवधि की उपस्थिति संबंधित ब्लॉक कार्यालय द्वारा संबंधित विद्यालय से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं किये जाने / ऑनलाइन दर्ज उपस्थिति में संशोधन के यथोचित कारण सहित उपस्थिति मंगवाकर सीबीईओ लॉगिन से प्रविष्ट की जा सकती है, परन्तु उक्त सुविधा एक माह में प्रारम्भिक शिक्षा के एक विद्यालय के लिए अधिकतम पांच बार एवं माध्यमिक शिक्षा के एक विद्यालय के लिए 8 बार ही उपलब्ध होगी।
  • उपरोक्त प्रक्रिया द्वारा नियत अवधि से गत 15 दिवस तक की विद्यालयों की उपस्थिति एवं ब्लॉक तथा जिला स्तरीय कार्यालयों की उपस्थिति की नियत दिवस से 23 दिवस तक की उपस्थिति संबंधित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा संबंधित विद्यालय / कार्यालय से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं किये जाने / ऑनलाइन दर्ज उपस्थिति में संशोधन के कारण सहित उपस्थिति मंगवाकर सीडीईओ लॉगिन से प्रविष्ट की जा सकती है, परन्तु उक्त सुविधा एक माह में एक विद्यालय / कार्यालय के लिए अधिकतम सात बार के लिए ही उपलब्ध होगी।

Shala Darpan School Staff List

Shala Darpan School Staff List

Shala Darpan School Staff List

लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, तहसील-सेमारी
जिला- उदयपुर

शाला दर्पण पर लॉगिन किए बिना किसी भी विद्यालय के पूरे स्टाफ की सूची,पद, मय Staff Nic-SD ID प्राप्त करने की आसान प्रक्रिया :

  • स्टाफ Nic sd id कार्मिक की महत्वपूर्ण व उपयोगी id होती है। यह बहुउपयोगी होती है चाहे अवकाश का आवेदन करना हो या ट्रांसफर आवेदन या फिर TAF भरना हो अथवा अन्य कोई फॉर्म भरना हो, इसके विभिन्न उपयोग है।
  • आजकल उच्च अधिकारियों द्वारा भी विद्यालय अवलोकन के दौरान शाला सम्बलन ऑनलाइन करते समय कार्मिको की यह staff Nic Sd-Id मांगी जाती है।
  • आप स्वयं के साथ- साथ स्टाफ के समस्त सदस्यों या किसी भी अन्य विद्यालय के स्टाफ के सदस्यों की पद विवरण के साथ Staff nic-Sd id की सूची चुटकियो में प्राप्त कर सकते है।

Admin More Post

Shala Darpan School Staff List

  • आज कर विश्व आंकड़ो का मायाजाल बन चुका है कई बार हम या हमारे स्टाफ साथी अपने विद्यालय की या स्टाफ की sd id भूल जाते है। अब आप नीचे बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण कर इसे आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • सबसे पहले किसी भी अच्छे ब्राउज़र जैसे कि क्रोम में जाकर https://rajshaladarpan.nic.in/ पर क्लिक कर ओपन करे।
  • अब स्टाफ विंडो पर क्लिक करे।
  • अब know staff detail पर क्लिक करे।
  • अब नीचे की तरफ आपको स्कूल/ऑफिस की Nic Sd id एंटर करने को कहा जायेगा। इसमे सही id भर कर नीचे captcha भरे।
  • उक्त जानकारी भर कर Go पर क्लिक करते ही स्कूल/ऑफिस के समस्त स्टाफ़ की स्टाफ Nic Sd id मय पद की सूची आपके समक्ष होगी।

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!