Tuesday , May 7 2024

Monthly Archives: April 2022

State Insurance Number issue and update in paymanager

State Insurance Number issue and update in paymanager

श्री विष्णु कुमार शर्मा
वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
जलवाना मेड़ता सिटी नागौर
State Insurance Number issue and update in paymanager

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 448

राज्य बीमा कटौती का प्रथम घोषणा पत्र एप्रूव्ड / SI Policy नंबर जारी एवं पेमेनेजर पर अपडेशन

प्रश्न 1-मैंने मार्च 2022 में प्रथम राज्य बीमा घोषणा पत्र ऑनलाइन किया था वह अभी भी SIPF office में पेंडिंग बोल रहा है। इसको एप्रूव्ड करवाने के लिए मुझे क्या करना होगा ?

उत्तर – जिन साथियों का हाल ही में स्थायीकरण हुआ है और उनका मार्च 2022 से प्रथम राज्य बीमा घोषणा पत्र आवेदन ऑनलाइन किया हुआ है। लगभग उन सब की मार्च के वेतन से प्रथम एसआई कटौती हो गई होगी गवर्नमेंट के निर्देशानुसार सब काम ऑनलाइन हो रहे हैं लेकिन कुछ एसआईपीएफ ऑफिस ऑफलाइन डाक्यूमेंट्स भी मांग रहे हैं। इसलिए आप निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स एसआईपीएफ ऑफिस में भेज कर जल्दी से अपने एसआई नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

  • कार्मिक के द्वारा किया गया ऑनलाइन प्रथम राज्य बीमा घोषणा आवेदन पत्र ।
  • कार्मिक का GA-55
  • एसआई कटौती जो पेमैनेजर पर हुई है उसका SI शेड्यूल।

उक्त डॉक्युमेंट जिला SIPF कार्यालय में प्रेषित कर जल्द से अपने SI आवेदन अप्रूव करवा सकते है।

प्रश्न 2- मेरा एसआईपीएफ जिला कार्यालय से राज्य बीमा प्रथम घोषणा पत्र एप्रूव्ड हो गया है अब मैं मेरे SI Policy नंबर केसे प्राप्त करूं ?

उत्तर : आप अपने SI policy नम्बर के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करें।

  • अपनी पर्सनल SSO लॉगिन कर SIPF New पर क्लिक करे।
  • मुख्य साइट पर ही आपको प्रोफ़ाइल, NPS/GPF, GPA, SI Summary☂️ (छत्तरी का निशान) दिखाई देगा।
  • SI Summary ☂️ (छत्तरी के निशान) पर क्लिक करें, क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा।
  • पेज पर सबसे ऊपर आपको SI policy के नम्बर दिखाई देंगे। जहाँ पहले 042022 दिखाई दे रहे थें।
  • SI policy नम्बर के नीचे आपको SI कटौती स्लैब, बीमा क्लेम, बोनस आदि के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • इस प्रकार आप अपने स्थायी SI policy नम्बर देख सकते है।

ध्यान रहे- यही SI policy नम्बर आपके स्थायी policy नम्बर है जो आपके पूरी सर्विस में यही रहेंगे।

प्रश्न 3 – मेरे स्थायी SI policy नम्बर मुझे प्राप्त हो गए अब मुझे इनको पेमेनेजर पर अपडेट करने की पूरी प्रोसेस बताइए ?

उत्तर – पेमैनेजर पर स्थायी एसआई पॉलिसी नंबर अपडेट करने की वही प्रक्रिया रहेगी जो हमने अस्थाई नंबर अपडेट करने के दौरान अपनाई थी। स्थायी SI policy नम्बर अपडेट करने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करे।

  • DDO ID से SSO लॉगिन कर, मेन साइट से SIPF New पर क्लिक करे, DDO रोल सलेक्ट करे।
  • ट्रांजेक्शन पर क्लिक करे, एम्प्लॉय पर क्लिक करे, एम्प्लॉय id या नाम से कार्मिक को सर्च करे।
  • कार्मिक का डेटा ओपन होगा, ऊपर फोटो के पास एक पेन 🖊️ का निशान दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही आपका पूरा डेटा ओपन होगा, डेटा सही चेक करे, नीचे Scheme का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • NPS/GPF में अपने प्राण नम्बर भरे। SI policy में अपने स्थायी नम्बर भरे।
  • कटौति की Date सही भरे और सबमिट करें।
  • अगर किसी स्किम को डिलेट करना चाहते ही तो एडिट के ऑप्शन के पास ही डिलीट का ऑप्शन है ।

अब कार्मिक अपने पर्सनल ID से पेमेनेजर ओपन करे, मेन साइट ओपन होगी।

  • एम्प्लॉय कॉर्नर पर क्लिक करे, Master data Request पर क्लिक करे।
  • Updet Number details request क्लिक करे, यहां आपके SI नम्बर शॉ हो रहे होंगे।
  • नीचे Edit पर क्लिक करे, OTP भरे।
  • SI आवेदन की पीडीएफ अपलोड करें, रिक्वेस्ट जनरेट कर DDO को फॉरवर्ड करे।
  • DDO से HOD को फॉरवर्ड करे, HOD से एप्रूव्ड होते ही आपके स्थायी नम्बर अपडेट होंगे।

ध्यान रहें : अगर आपके पॉलिसी नंबर जारी होते ही पर्सनल पे मैनेजर पर शॉ हो रहे हैं तो आपको ddo एसएसओ लॉगइन से प्रोफाइल अपडेट करने की जरूरत नहीं है। सीधे ही पर्सनल पे मैनेजर से अपडेट करके ddo को रिक्वेस्ट फॉरवर्ड करे और ddo से hod फॉरवर्ड करवावें।

Shankar Lal Jangid

Shankar Lal Jangid
Admin – Paymanager Info
प्रधानाचार्य, त्रिकुटिया (मोरीजा) जयपुर
निवास स्थान- चौमूँ (जयपुर)

व्यक्तिगत विवरण

  • शैक्षणिक योग्यता – B.Sc., MA, B.Ed.
  • प्रथम नियुक्ति तिथि- 24/01/2000 तृतीय श्रेणी
  • प्रधानाचार्य – 24 जुलाई 2017 से
  • मुख्य हॉबी – संगीत, मोटिवेशन, लेखन, क्रिकेट

अन्य व्यक्तिगत विवरण

  • आप दूरदर्शन के ज्ञान चैनल पर वैदिक गणित पर प्रस्तुति दे चुके है और वैदिक गणित के रिसर्च पर अनेक संस्थानों से सम्मान प्राप्त किए हुए है।
  • आप शिक्षा विभाग में अनेक वर्ष तक गणित विषय के दक्ष प्रशिक्षक रहे है।
  • आकाशवाणी में महिला शिक्षा पर आपके लिखे गीत का प्रसारण हो चुका है।
  • आप जल चेतना यात्रा एवं कला जत्था में गीत लेखन, वादन एवम गायन के लिए अधिकारियों से सम्मानित हो चुके हैं। आपने परिक्षेत्र में नि:शुल्क संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ करके धार्मिक चेतना का प्रचार प्रसार किया है।
  • आपने अनेक मंचों पर सफल एवम प्रेरणादायी मंच संचालन किया है।
  • आप कई शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारी रह चुके हैं।
  • आपने कई संस्थाओं में प्रेरक व्यक्ता के रूप में मोटिवेशनल स्पीच दिया है। आपने एक मोटिवेशनल पुस्तक ”उड़ान सफलता की” भी लिखी है।
  • आपके मार्गदर्शन में सैकड़ों विद्यार्थियों का सरकारी एवं अन्य सेवाओं में चयन हुआ है।

पे मैनेजर इन्फो ग्रुप जुड़ाव

  • प्रथम बार ग्रुप से जुड़े :- जुलाई 2020 में
  • ग्रुप से जुड़ने का कारण :- कुछ नया सीखने के लिए और प्राप्त ज्ञान को सभी के साथ साझा करके ज्ञान का सदुपयोग करने के लिए
  • पे-मैनेजर इन्फो ग्रुप के बारे में अपने विचार संक्षिप्त में :- निस्वार्थ भाव से सीखो और सिखाओ की भावना से संचालन जिससे यह ग्रुप कर्मचारी जगत के लिए अति उपयोगी सिद्ध हो रहा है। इस यज्ञ में थोड़ी बहुत आहुति देने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

Kishan Sindhi

Kishan Sindhi
Admin – Paymanager Info
वरिष्ठ अध्यापक (गणित)
राउमावि, कुराड़िया सेमारी जिला उदयपुर

शैक्षणिक योग्यता
M.Sc. (Maths) MA (Pol. Sc), MA (Geography)

प्रथम नियुक्ति तिथि
सेवानिवृत्त तिथि

मुख्य विवरण-

  • उद्देश्य-सीखना ओर सिखाना नित रोज नई जानकारी प्राप्त कर विभिन्न ग्रुप्स के माद्यम से सभी तक पहुचाना।
  • सीखो सिखाओ ग्रुप में अप्रैल 2022 में जॉइन किया है ।।।
  • हॉबी-खेलना कंप्यूटर पर कार्य करना समाज सेवा है।

ग्रुप से जुड़ने का मुख्य कारण – सीखो और सिखाओ

ग्रुप सदस्यों को संदेश – By Kishan sindhi – सभी ग्रुप सदस्य प्रतिवर्ष कम से कम एक पुस्तक अवश्य खरीदे और उसे पढ़ने की आदत डालें। आप चाहे तो सेवानियमो की पुस्तक से ही शुरुआत कर सकते है। राजकीय कार्मिको को तो सेवानियमो का अध्ययन अवश्य ही करना चाहिए। बाकी अन्य पुस्तको का अध्ययन आप अपनी रुचि एवं आवश्यकतानुसार कर सकते है।

How to Download Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2022 Admit Card

श्री किशन सिंधी
वरिष्ठ अध्यापक (गणित)
राउमावि, कुराड़िया सेमारी
जिला उदयपुर

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 439

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करे

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करे एवम यदि Registration No. भूल गए है तो कैसे प्राप्त करे ?

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 (कक्षा-6) 30 अप्रैल 2022 शनिवार को सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित होगी। उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र download करने के लिए किसी भी browser पर वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाना है।

  • मुख्य वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक पोपअप “Downloading admit card class 6th प्रदशित होगा। उस पर क्लिक करना है।
  • click करते ही कैंडिडेट कार्नर के नीचे “click here to download admit card” पर क्लिक करना है।
  • CLICK करते ही STUDENT LOGIN के नीचे बच्चे के रजिस्ट्रेशन नंबर, DOB और कैप्चा डालकर SIGN-IN पर क्लिक करेंगे।
  • SIGN-IN करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर “download admit card class 6” पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड dowanload हो जाएगा फिर इसका प्रिंट निकाल लेवे।
  • यदि आप बच्चे के रजिस्ट्रेशन No. भूल गए है या आपके पास उपलब्ध नही है तो CANDIDATE CORNER ➡️ FIND YOUR REGISTRATION NO ➡️ CANDIDATE NAME, FATHER NAME, MOTHER NAME, DOB, CAPTCHA डालकर REGISTRATION NUMBER प्राप्त कर सकते है।

NOTE – BROWSER में पोप-अप ओन होने पर ही आपकी फाइल ओपन होगी।

Sessional marks entry at shala darpan

श्री किशन सिंधी
वरिष्ठ अध्यापक (गणित)
राउमावि, कुराड़िया सेमारी
जिला उदयपुर

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 438

शाला दर्पण पर कक्षा 8 व कक्षा -5 के SESSIONAL मार्क्स किस प्रकार एंट्री करे ?

शाला दर्पण पर कक्षा 8 व कक्षा -5 के SESSIONAL मार्क्स किस प्रकार एंट्री करे ?

सबसे पहले आपको शाला दर्पण को स्कूल लोगिन आईडी से लॉगिन करेंगे :-

  • आपके सामने शाला दर्पण के सभी मुख्य TAB शो होंगे।
  • मुख्य TAB से नीचे की और जाने पर *आपके सामने एक पोप अप शो होगा जिसमें प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा कक्षा-8 व प्राथमिक अधिगम स्तर कक्षा-5प्रवेश पत्र डाउनलोड करें का आप्शन शो होगा उस पर आप क्लिक करेंगे।
  • ️अब आपको एक नये पोर्टल पर भेज दिया जाएगा जहां 5/8वी बोर्ड के LOGIN का आप्शन शो होगा।
  • LOGIN के आप्शन पर क्लिक करेंगे अब आपको पुनः अपने विद्यालय के शाला दर्पण लॉगिन आईडी पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसके लेफ्ट साइड में तीन तिरछी रेखाएं शो होगी उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आपके विद्यालय की NIC ID और एक नया आप्शन EXAM ACTIVITY शो होगा उस पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने कुछ आप्शन शो होंगे।
    • 1.Exam centre wise attandance sheet
    • 2.विद्यालय परीक्षा केंद्र वार रोल नंबर आवंटित विद्यार्थी सूची
    • 3.exam centre wise admit card
    • 4.school wise admit card
    • 5.sessional marks entry
  • ️आप sessional marks entry के आप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • ️अब session,class subject का चयन करते हुए GO बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने विद्यार्थी सूची शो होगी जिसमें छात्र संबंधी विवरण शो होगा।
  • बच्चे की डिटेल के सामने ही “marks (max.marks 20) शो होगा उसमे आप मार्क्स भर कर उसके सामने सेव ऑप्शन पर क्लिक कर देवे। जैसे ही सेव करेंगे marks submitted sucessfully प्रदशित होगा।
  • ️इस तरह से प्रत्येक बच्चे के sessional मार्क्स भरे जाएंगे।

NOTE -WEB BROWSER में पोप अप ओन होने पर ही आपकी फाइल ओपन होगी ।

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!