Monday , May 6 2024

Monthly Archives: October 2021

Information regarding School fund uses in rajasthan

Information regarding School fund uses in rajasthan

श्री लीलाराम प्रधानाचार्य राउमावि
मुबारिकपुर (रामगढ) अलवर
Information regarding School fund uses in rajasthan

रोजाना एक प्रश्न #298

विद्यालय में विद्यार्थी कोष / विकास कोष से किए जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक जानकारी :
Information regarding School fund uses in rajasthan

  • निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा जारी परिपत्र(आदेश दिनांक 3 फरवरी 2016 के अनुसार) राशि का उपयोग विद्यार्थी कोष अथवा विकास कोष के समुचित उपयोग की दृष्टि से प्रत्येक विद्यालय स्तर पर गठित विद्यालय प्रबंधन समिति अथवा विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति उत्तरदायी होगी।
  • यह समिति विद्यार्थी कोष शुल्क अथवा विकास कोष शुल्क के उपयोग हेतु प्रतिवर्ष आवश्यकताओं के संदर्भ में प्राथमिकता तय करेगी जिससे विद्यालय का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा और यथासंभव संस्था प्रधान इस कोष से स्वयं के कार्यालय पर व्यय नहीं कर सकेंगे।
  • छात्र हित से संबंधित कार्यों को प्रथम प्राथमिकता प्रदान कर आदर्श वित्तीय मानको अथवा नियमों के अनुरूप पारदर्शी तरीके से राशि खर्च कर सकेंगे।
  • कार्य योजना के अनुरूप व्यय की जाने वाली राशि के प्रस्ताव को एसडीएमसी की कार्यकारिणी समिति से स्वीकृत किया जाना अनिवार्य होगा अपरिहार्य स्थिति में छात्र हित में उक्त समिति की स्वीकृति के बिना व्यय किए जाने पर कार्योत्तर स्वीकृति के पश्चात ही किया हुआ व्यय नियमित माना जाएगा।

विद्यार्थी कोष के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य :

  • 1.विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त संख्या में दरी पट्टी, डेस्क एवं टेबल कुर्सी की कक्षा स्तर अनुसार व्यवस्था करना।
  • 2.कक्षा कक्ष संचालन हेतु चौक ,डस्टर ,सहायक शिक्षण सामग्री व पोस्टर आदि की व्यवस्था करना।
  • 3.उच्च गुणवत्ता वाले फाइबर बोर्ड , ग्रीन बोर्ड अथवा श्यामपट्ट की व्यवस्था करना।
  • 4.बच्चों के प्रवेश उत्सव पर नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत ,विद्यालय पहचान पत्र बनवाना व अच्छा कार्य करने वाले लोक सेवक अथवा एनजीओ का सम्मान करना।
  • 5.शाला परिसर एवं कक्षा कक्षा में रंग रोगन, वॉल पेंटिंग कक्षा 1 से 5 के लिए लहर कार्यक्रम की भांति, कक्षा 6 से 8 के लिए सामान्य ज्ञान एवं जानकारी एवं कक्षा 9 से 12 के लिए महापुरुषों के चित्र, विभागीय योजनाएं ,भामाशाह एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का विवरण, महापुरुषों के नाम, छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं का विवरण विद्यालयों में उपयुक्त स्थानों पर अंकित कराया जाना चाहिए।
  • 6.खेलकूद प्रवृत्तियों के लिए खेल सामग्री यथा फुटबॉल ,वॉलीबॉल ,बॉस्केटबॉल नेट आदि की व्यवस्था करना।
  • 7.खेलकूद प्रतियोगिताएं ,छात्र प्रवृतियां, सांस्कृतिक प्रवृतियां सामाजिक , मनोरंजन उत्सव ,समारोह ,शाला पत्रिका अतिथि सत्कार, निमंत्रण पत्र आदि की व्यवस्था करना।
  • 8.समान अथवा स्थानीय परीक्षा संचालन पर व्यय करना।
  • 9.शारदे बालिका छात्रावास की बालिकाओं हेतु शैक्षिक गतिविधियां।
  • 10.एस यू पी डब्ल्यू एवं कार्य अनुभव गतिविधियां ।
  • 11.पुस्तकालय, वाचनालय हेतु प्रत्येक विद्यालय में समाचार पत्र हिंदी अथवा अंग्रेजी ,पाक्षिक पत्र पत्रिकाएं ,छोटे बच्चों की पत्रिकाएं, महापुरुषों की जीवनी व अन्य पुस्तकों की व्यवस्था ,विद्यालय प्रार्थना सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए माइक ,हारमोनियम ,तबला , ढोलक,रंगोली निर्माण सामग्री आदि की व्यवस्था करना।
  • 12.विद्यार्थियों के प्रगति रिपोर्ट कार्ड की व्यवस्था
  • 13.कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को प्रमाण पत्र व पुरुस्कार की व्यवस्था
  • 14.प्रत्येक परीक्षा समाप्ति के सात दिवस की अवधि में अभिभावकों के साथ संवाद ,पीटीए बैठक, फोटोग्राफी की व्यवस्था
  • 15.कक्षा 8 से 12 के प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों की ग्राम कस्बे के मुख्य मार्ग से रैली निकालना फोटोग्राफी
  • 16.कमरों में पंखे, वाटर कूलर ,वाटर प्यूरीफायर एवं ठंडे पानी हेतु फ्रीज की व्यवस्था ,विद्युत बिल/ पानी का बिल/ टेलीफोन बिल आदि का भुगतान
  • 17.विद्यार्थियों को स्वास्थ्य ,खेलकूद, शिक्षा उन्नयन ,शोध कार्य आदि को प्रोत्साहित किए जाने की दशा में कार्य करना
  • 18.विद्यालय सूचना पट्ट एवं साइन बोर्ड आकर्षक तरीके से बनवाने व ज्ञानार्थ प्रवेश _सेवार्थ प्रस्थान संबंधी पेंटिंग आदि का कार्य करना

> More Post By Leela Ram Ji

विद्यालय विकास कोष संबंधी कार्य

इन सब कार्यों का प्रस्ताव और अनुमोदन शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक में लेना अनिवार्य है, संस्था प्रधान प्रत्येक माह के अंत में विद्यार्थी कोष में उपलब्ध राशि की समीक्षा के लिए उत्तरदायी होंगे

  • 1. विद्यालय परिसर( बाहर _अंदर) में पेड़ कटाई छंटाई, ट्री गार्ड आदि का कार्य। शौचालय आदि की साफ सफाई।
  • 2 .कक्षा कक्षों की माइनर रिपेयर यथा दरवाजे, खिड़की, बिजली फिटिंग, टूट_फूट, पानी लाईन, माईनर सिविल वर्क आदि
  • 3. बालिकाओं हेतु संचालित शारदे बालिका छात्रावासो का विकास।
  • 4.विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा( स्टेचू )का निर्माण।
  • 5.विद्यालय परिसर में पेयजल ,हैंडपंप आदि का निर्माण (जनसहयोग व विकास योजनाओं से)
  • 6. निर्माण कार्यों में खेलकूद मैदान, चारदीवारी, वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, कोर्ट व ऑडिटोरियम आदि का निर्माण कराना।

Information regarding School fund uses in rajasthan

RGHS E-Card Download Process

Lokesh Kumar Jain

लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, तहसील-सेमारी
जिला- उदयपुर

RGHS पर पंजीकृत कार्मिक RGHS ई-कार्ड कैसे प्रिंट करें ?

RGHS ई-कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाए :

  • अक्टूबर माह 2021 के वेतन बिलों के साथ आरजीएचएस ई- कार्ड अपलोड करना आवश्यक है। आरजीएचएस पर पंजीकृत कार्मिक अपना RGHS ई-कार्ड इस प्रकार प्रिंट कर प्राप्त कर अपने आहरण वितरण अधिकारी के पास जमा करवा सकते है ताकि उनके वेतन आहरण में रुकावट न हो।
  • सबसे पहले किसी भी अच्छे ब्राउज़र जैसे कि क्रोम में जाकर https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर क्लिक कर ओपन करे।
  • अब लॉगिन करने के लिए SSO यूजर आईडी/यूज़र नेम भरे।
  • अपने sso लॉगिन के पासवर्ड दर्ज करें।
  • CAPTCHA देखकर दर्ज करें।
  • अगर आप आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं तो लॉगिन के नीचे दिए गए ऑप्शन का उपयोग कर पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब आप राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम / RGHS को सर्च कर उस पर क्लिक करें। नहीं मिलने पर अदर एक्टिव एप्स पर क्लिक कर ऊपर दिए गए सर्च के ऑप्शन में RGHS टाइप कर भी ढूंढ सकते हैं।
  • अब आपको मुख्यमंत्री के फोटो वाला एक आरजीएचएस से संबंधित एक विज्ञापन नजर आएगा उसे आप क्लोज कर दें cross के निशान के द्वारा।
  • अब आपको जो ऑप्शन दिखेंगे उसमें तेज सबसे नीचे अंत में E-CARD डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा।
  • यहां क्लिक करते ही आपका RGHS का E-CARD आपके सामने दिखाई देगा।
  • इस E-CARD में आपकी व आपके परिवार के पंजीकृत सदस्यो की सूचना होगी। साथी आपका RGHS E-CARD नंबर भी दिखाई देगा।
  • नीचे दिए गए प्रिंट E-CARD के ऑप्शन द्वारा आप इसे प्रिंट कर निकाल सकते हैं। चाहे तो आप प्रिंट E-CARD पर क्लिक कर पीडीएफ के रूप में सेव भी कर सकते हैं।
  • प्रिंट निकालने के पश्चात स्वयं के हस्ताक्षर कर अपने आहरण वितरण अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं।

Image and Sign update in paymanager

Lokesh Kumar Jain

लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, तहसील-सेमारी
जिला- उदयपुर

पे-मैनेजर पर्सनल आईडी से कार्मिक के फोटो, हस्ताक्षर एवं अंगूठे का निशान अपडेट करना
Image and Sign update in paymanager

पेमेनेजर पर कार्मिक के मास्टर डाटा के पर्सनल डिटेल में images भाग महत्वपूर्ण हिस्सा होता है :

  • Images में तीन तरह की इमेजेज आती है :
    • 1. Image (फोटो)
    • 2. Signature (हस्ताक्षर)
    • 3.Thumb Impression (अंगूठे का निशान)
  • समय के साथ – साथ या किसी कारणवश इनमें बदलाव अपेक्षित है अतः कार्मिको को यह सुझाव दिया जाता है कि जब भी लंबा समय हो जाये,बदलाव महसूस हो या इसमे बदलाव किया जाए तब इसे सेवा पुस्तिका के आधार पर पेमेनेजर के मास्टर डाटा में भी अपडेट कर देना चाहिए यह कार्मिको के लिए हितकर रहता है।
  • फोटो हस्ताक्षर एवं अंगूठे का निशान अपडेट करने के लिए सबसे पहले हमें पेमैनेजर की साइट http://paymanager.raj.nic.in पर employee/ddo मे से employee पर टिक कर लॉगिन करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको जो स्क्रीन नजर आएगी उसकेप्रारंभिक भाग में ऊपर की तरफ HOME के नीचे EMPLOYEE CORNER लिखा हुआ दिखेगा।
  • आपको कुछ सेकंड EMPLOYEE CORNER को प्रेस करके रखना होगा जिससे अन्य ऑप्शन खुले हुए नजर आएंगे।
  • आपको Master Data Request पर प्रेस करना होगा, यहां कुछ सेकंड प्रेस करने से अन्य कई ऑप्शन और खुलेंगे।
  • इसमें आप सबसे अंतिम नंबर के ऑप्शन Personal Detail Update पर क्लिक करेंगे अब इसमें आपको तीन सेक्शन दिखेंगे इसमें से अंतिम विकल्प IMAGE DETAIL का चयन करेंगे।
  • IMAGE DETAIL का चयन करते ही आपको IMAGE, SIGNATURE और THUMB IMPRESSION नजर आएंगे यदि आपने पहले से अपलोड कर रखे हैं तो अब यदि आप इसे बदलना चाहते हैं या पहली बार डालना चाहते हैं तो आपको इनके नीचे दिए गए Select Image , Select Signature एवं Select Thumb Impression में प्रत्येक के नीचे choose File के ऑप्शन का इस्तेमाल कर तीनों की जेपीजी फाइल को अपलोड करना होगा चाही गई साइज में।
  • तीनों फाइल अपलोड करते समय इन बातों का ध्यान रखें :
    • 1) Only Jpg Images Allowed
    • 2) Employee Image (Max Size 50kb)
    • 3) Signature Image (Max Size 20kb)
    • 4) Thumb Impression (Max Size 50kb)
  • फिर अपडेट पर क्लिक कर दीजिए। फिर नोटिफिकेशन आएगा are you sure to create request आप yes दबाए। आपको update request successfully का नोटिफिकेशन मिलेगा।
  • इसके बाद आपको एक काम और करना है Forward request to ddo पर क्लिक करें फिर आएगा are you sure to forward request to ddo आप इसे भी yes कर दे। आपकी request ddo के पास पहुंच जाएगी और आपको संदेश दिखेगा request successfully forwarded to ddo.
  • उक्त कार्य व्यक्तिगत लॉगिन से करने के पश्चात पेमेनेजर डीडीओ लॉगिन से इसे Ddo द्वारा जांच कर अप्रूव करवा लीजिये।

Ddo स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही :

▶️ Ddo Login

▶️ Authorisation

▶️ Employee detail updation

▶️ Employee detail Approval

▶️ View

▶️ Approve

  • आपकी तीनों इमेजेज HOD से Aprrove होते ही अपडेट हो जाएंगी।
error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!