Monday , May 6 2024

Tag Archives: State Insurance

Family and nominee update in sipf portal

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़
प्राध्यापक
राउमावि – साहवा, चूरू
Family and nominee update in sipf portal

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 500

SIPF पर Online Family Details व Nominee Add / Update / Delete करने की प्रक्रिया

October-2021 में SIPF Dept द्वारा जारी Circular अनुसार अब Employee अपने SI एवं GPF Accounts में Nominee को Online ही Add/Update कर सकते हैं। अतः SIPF पर Online Family Details व Nominee Add / Update करने की Process निम्न है :-

  • सर्वप्रथम sso.rajasthan.gov.in पर Employee Login करेंगे। STATE INSURANCE & PROVIDENT FUND(NEW) ICON पर Click करेंगे। अब आप सीधे Employee Dashboard पर आ जाएंगे।
  • अब नीचे की तरफ़ Scroll करने पर अंत में Nominees Option Show होगा जिसमें आपको पूर्व में Added Family Details Show होंगी। जिसमें प्रत्येक सदस्य के नाम के नीचे उसका Gender, Date of Birth, Share% एवं Edit के बटन Show होंगे।
  • अब अगर आपको किसी किसी Family Member की Details Edit करनी है तो Edit के लिए 📝 बटन पर Click करना है, फिर आपको उस सदस्य की Relationship, Name, DOB, Gender, Bank, IFS Code Branch,Account No व Photo आदि Columns Show होंगे । इनमें से आपको जिसमें भी परिवर्तन करना है उसे Edit करके उसके Proof से सम्बंधित कोई Photo Upload करना चाहते हैं तो Upload कर दें अन्यथा इसे Ignore कर Send OTP पर Click कर Aadhar OTP Verification हेतु OTP भरकर Submit OTP पर Click करने पर Data Update Update Successfully का Response प्राप्त होगा और आपकी Details Update हो जाएंगी।
  • अगर किसी नए सदस्य को Add करना चाहते हैं तो इसी Window के Right Side Corner में Add Family Details Option पर Click कर उपरोक्तानुसार Details भरकर OTP द्वारा Verification कर Add कर सकते हैं।
    • Note- नए सदस्य को Add करने के लिए सदस्य की Bank Details भरनी अनिवार्य है। किसी सदस्य का A/c No उपलब्ध नहीं है तो Employee स्वयं की Bank Details भरकर भी सदस्य को Add किया जा सकता है।
  • Nominee Add/Update करना – इसके लिए आप अपनी Family Details में से जिस सदस्य को Nominee बनाना चाहते हैं उसके नाम के नीचे SHARE% के आगे 📝Edit Share पर Click करेंगे तो Update Share Percent के नाम से एक नई Window Open होगी जिसमें आपके लिए लागू Schemes के नाम (SI, GPF, GPF2004,GPA आदि) व Share% के Columns Show होंगे । अब आप जिस भी Scheme के लिए Nominee Add/Update करना चाहते हैं उसके सामने उसका Share % भरकर Send OTP पर Click कर OTP Submit कर Nominee का सम्बंधित Scheme का Share Update/Add कर सकते हैं। Family and nominee update in sipf portal
    • Note – आप चाहें तो एक से अधिक Family Members को Nominee बना सकते हैं, पर ऐसी स्थिति में सम्बंधित Scheme का सभी Nominees का कुल Share 100% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Special Notes

  • 1. उपरोक्त प्रक्रिया SIPF DDO Login से भी सम्पन्न की जा सकती है।
  • 2. उपरोक्तानुसार प्रक्रिया से आप किसी Family Members की Details को Add/Edit तो कर सकते हैं परंतु Delete नहीं कर सकते। अतः Delete करने का कार्य सम्बंधित कार्यालय के SIPF DDO Login से होगा।

SIPF पर Online Family Details व Nominee Add/Update/Delete करने की Process

  • सर्वप्रथम DDO की ID एवं Password से sso.rajasthan.gov.in पर Employee Login करेंगे।
  • STATE INSURANCE & PROVIDENT FUND(NEW) ICON पर Click करेंगे। और Left Side में ऊपर की तरफ कॉर्नर में Switch Role🏴 पर Click कर Employee औऱ DDO में से DDO Role Select करेंगे।
  • अब आप सीधे DDO Dashboard पर आ जाएंगे। जहाँ Services में Employee,GPF, Payment, SI और Utility Menu Show होंगे जिनमें से हमें Employee पर Click Update Nominee पर Click करना है। उसके बाद सम्बंधित Employee की Employee ID डालकर Search करना है।
  • Search करने पर नीचे की तरफ़ उस Employee की Family Details Show होंगी। अगर कोई Family Details Add करनी है पूर्व में बताई गई प्रक्रिया के अनुसार Active Window के Right Side में Add Family Details पर Click कर Add कर सकते हैं।
  • यदि किसी Family Details को Edit करना है तो Edit Nominee Details 📝 पर Click कर पूर्व की भांति Edit कर Update कर सकते हैं। और Nominee Update करना है तो सम्बंधित Nominee के नाम के नीचे Share% 📝 पर Click कर उपरोक्तानुसार बताई गई प्रक्रिया से Update कर सकते हैं।
  • यदि किसी भी Family Member को Delete करना है तो Delete बटन पर Click कर Delete कर सकते हैं। Family and nominee update in sipf portal

How to Get all payment timely at retirement

श्री भगवती लाल सनाढ्य
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
(डाईट) बून्दी (जिला – बून्दी)

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 483-487

सेवानिवृत्ति के समय समस्त परिलाभ समय पर प्राप्त हो, इसके लिए समयबद्ध की जाने वाली समस्त कार्यवाही की जानकारी

प्रश्न : मेरी सेवानिवृत्ति दिनांक 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के मध्य में है मुझे समय-समय पर क्या क्या कार्यवाही करनी चाहिए ताकि सेवानिवृत्ति के समय समस्त परिलाभ मुझे समय पर ही मिल जाए?

उत्तर : इसके लिए निम्न कार्यवाही प्रारंभ करें।

  • स्वयं तथा नॉमिनी एवं अन्य परिवार के सदस्यों के निम्न दस्तावेज की फोटो कॉपी करें
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • बैंक खाता पासबुक
    • कक्षा दसवीं की मार्कशीट
  • कक्षा दसवीं की मार्कशीट के आधार पर उपर्युक्त सभी दस्तावेजों में नाम, पिता का नाम व जन्म तिथि में एकरूपता होनी चाहिए जरा सी भी गलती नहीं होनी चाहिए अगर कहीं पर गलती है तो कक्षा दसवीं की मार्कशीट के आधार पर सभी जगह सही करवा लेवे।
  • अपनी पेमैनेजर की आईडी से अपने मास्टर डाटा का प्रिंट निकाले एवं गत माह की पे स्लिप भी निकाल लेवे।
  • अपने मास्टर डाटा में अंकित प्रविष्टियों की जांच बारीकी से करें अगर कहीं छोटी या जरा सी भी गलती है तो उसे सुधार करवाएं मास्टर डाटा के प्रत्येक कालम की पूर्ति अति आवश्यक है।
  • मास्टर डाटा में अंकित प्रविष्टियाँ ही एक रूपता के साथ में ही अपने एस.एस.ओ. व शाला दर्पण में दर्ज होनी चाहिए।

पेंशन सीरीज भाग -दो : अगर आपने मास्टर डाटा वेल अपडेट कर दिया हो तो आगे निम्न प्रक्रिया अपनाएं अपनी सेवा पुस्तिका में निम्न विवरणानुसार कंप्लीट चेक करना है।

  • सर्विस बुक के प्रथम पृष्ठ पर नॉमिनेशन फॉर्म (जी.ए.126) लगा होना चाहिए।
  • प्रथम नियुक्ति आदेश और स्थायीकरण का दाखिला लगा होना चाहिए।
  • प्राप्त सभी चयनित वेतनमान/ए.सी.पी. का दाखिला लगा होना चाहिए
  • सर्विस बुक के प्रथम पृष्ठ की समस्त प्रविष्ठियों का मूल रिकॉर्ड से अक्षरत: मिलान होना चाहिए।
  • सर्विस बुक अतिरिक्त अटैच है तो उसमें भी प्रथम पृष्ठ की पूर्तियां करनी चाहिए।
  • प्रथम नियुक्ति से आज दिन तक सेवा प्रमाणीकरण होना चाहिए। दिनांक पर कटिंग नहीं होनी चाहिए व दोहरा सत्यापन नहीं होना चाहिए । अगर कटिंग हो गई है तो वहीं से प्रमाणित करनी चाहिए । प्रत्येक सेवा प्रमाणीकरण पर लाल स्याही से क्रम से क्रमांक अंकित होने चाहिए।
  • पीएल व मेडिकल अवकाश चेक करें (पीएल की जांच करने के लिए राजसेवक वेबसाईट पर श्री हंसराज जी जोशी, प्रधानाचार्य द्वारा तैयार किया गया सॉफ्टवेयर उपयोग में ले सकते हैं) व अवकाश लेखा के ऊपर नाम, पद, जन्मतिथि, प्रथम नियुक्ति तिथि, सेवानिवृत्ति तिथि व निवास स्थान अगर अंकित नहीं है तो लिख देवें।
  • डीडीओ की सील पर कहीं पर हस्ताक्षर छूट गए है तो करवाना है।
  • समस्त फिक्सेशन व विकल्प पत्र की प्रविष्ठियां चेक कर लेवे।
  • समस्त वार्षिक वेतन वृद्धियां चेक कर लेवे व वार्षिक वेतन वृद्धि के सामने सेवा पुस्तिका के कॉलम नंबर 8 में कार्मिक के हस्ताक्षर चेक कर लेवे।
  • प्रथम नियुक्ति से आज दिन तक स्थानांतरण, समायोजन, पदोन्नति होने पर कार्यमुक्त व कार्यग्रहण का दाखला चेक करें।
  • सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर जन्मतिथि अंकों व शब्दों में सही लिखी हुई होनी चाहिए 10th बोर्ड प्रमाण पत्र संख्या डालकर संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए।
  • अगर आपसे कोई अधिक भुगतान की वसूली की गई है तो पूर्ण विवरण के साथ सेवा पुस्तिका में दाखला लगा होना चाहिए।
  • अगर निलंबित रहे हो या अवैतनिक अवकाश लिया है तो भी दाखिला होना चाहिए।
  • अगर कोई दीर्घकालीन ऋण लिया है तो उसका पूर्ण विवरण दर्ज होना चाहिए।

पेंशन सीरीज – भाग-3, अगर सेवा पुस्तिका पूर्णतया: चेक कर ली हो तो निम्न विवरणानुसार आगे की कार्यवाही करें :-

  • माह नवंबर 2022 में ₹50 का स्टांप पेपर अपने नाम का लेकर उस पर ‘प्रपत्र 6’ टाइप कर नोटरी से प्रमाणित कराकर अपने संस्था प्रधान को दे देवें ताकि समय पर सेवानिवृत्ति आदेश जारी हो सके।
  • माह नवंबर 2022 के वेतन बिल से राज्य बीमा की अंतिम कटौती करवावे।
  • दिसंबर 2022 के प्रथम सप्ताह में अपनी एसएसओ आईडी से राज्य बीमा क्लेम लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना है और आवेदन की प्रिंट निकाल कर हार्ड कॉपी अपने संस्था प्रधान को देनी है साथ ही मूल राज्य बीमा पॉलिसी बांड भी देना है राज्य बीमा पासबुक भी अंतिम कटौती तक प्रविष्टि करके देना है।
  • राज्य बीमा अंतिम भुगतान हेतु ऑफलाइन परिपक्वता दावा प्रपत्र पार्ट-अ एवं पार्ट- ब तथा परिशिष्ट-क भी भर कर देना है।
  • सत्र 2011-12 से आज दिनांक तक अपने पेमैनेजर की आई.डी. से GA55 ए की प्रिंट निकाल कर हार्ड कॉपी अपने संस्था प्रधान को देना है।
  • संस्था प्रधान से निवेदन कर राज्य बीमा परिपक्वता अंतिम भुगतान प्राप्त करने हेतु अग्रेषण पत्र लगाकर उपर्युक्त समस्त दस्तावेज अपने जिले के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवा देवें ताकि अप्रैल 2023 के प्रथम सप्ताह में आपको राज्य बीमा क्लेम की राशि प्राप्त हो जाए।

पेंशन सीरीज – भाग 4, अब इससे आगे निम्न विवरणानुसार कार्य करें।

  • अपनी सेवानिवृत्ति की तिथि से 8 माह पूर्व पेंशन कुलक 4 प्रतियों में तैयार करें। एक प्रति अपने पास रखे एवं 3 प्रति अपने संस्था प्रधान को देकर प्राप्ति रसीद ले लेवे। राजसेवक वेबसाइट पर श्री प्रवेश कुमार जी शर्मा, लेखाधिकारी, बीकानेर का पेंशन कुलक सॉफ्टवेयर को उपयोग में ले सकते हैं जो पूर्णतया: राज्य सरकार के आदेशों के अनुरूप बनाया है
  • अपने संस्था प्रधान से निवेदन कर अग्रेषण पत्र लगवा कर यथा स्थान पेंशन कुलक पर उनके हस्ताक्षर करवाकर मोहर लगवाकर उनसे उच्च अधिकारी के पास भिजवा देवें।
  • अपनी सेवानिवृत्ति से 1 माह पूर्व जीपीएफ की कटौती बंद करवा देवें।
  • GA55 सत्र 2011-12 से आज तक प्रिंट निकाल कर अपने संस्था प्रधान को हार्ड कॉपी दे देवें।
  • जीपीएफ पासबुक अंतिम कटौती तक अपडेट कर दे देवें।
  • सेवानिवृत्ति के माह के प्रथम सप्ताह में अपनी एस.एस.ओ. आई.डी. से जी.पी.एफ. का अंतिम भुगतान प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करें और उसके बाद उसकी प्रिंट निकाल कर अपने संस्था प्रधान को दे देवें।
  • अपने नाम का ₹50 का स्टांप पेपर लेकर उस पर जीपीएफ अंतिम भुगतान प्राप्त करने हेतु शपथ पत्र टाइप करवा कर किसी भी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवा कर अपने संस्था प्रधान को दे देवें
  • निम्न डॉक्यूमेंट की नाम वाइज पीडीएफ बनावे तथा ऑनलाइन करने से पूर्व उन पीडीएफ को नाम वाइज अपलोड करें
    • सेवानिवृत्ति आदेश
    • जीपीएफ पासबुक
    • शपथ पत्र
  • अपने संस्था प्रधान से अग्रेषण पत्र लगवाकर अपने जिले के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवा देवें ताकि आप की सेवानिवृत्ति माह के अगले माह के प्रथम सप्ताह में भुगतान प्राप्त हो सके।

पेंशन सीरीज : भाग – 5 पांच अब आगे सेवानिवृत्ति के दिन निम्न विवरणानुसार कार्य करें।

  • अपने पास जो भी चार्ज हो वह संस्था प्रधान की आज्ञा से संबंधित को संभलाकर अदेय प्रमाण पत्र तैयार कर उस पर संबंधित प्रभारियों से नो डूयूज़ के हस्ताक्षर करवाकर संस्था प्रधान से प्रमाणित करवा कर एक प्रति अपने पास में रख कर एक प्रति संस्था प्रधान को दे देवें।
  • शाला दर्पण से अपना कार्यमुक्ति आदेश निकलवा कर मूल दो प्रति में प्राप्त करें उसमें से एक प्रति अपने पास रखे व एक प्रति को कोषालय में जीपीओ, सीपीओ व पीपीओ का भुगतान प्राप्त करने के समय पर दे देवें।
  • सेवानिवृत्ति के समय जितनी भी पी.एल. शेष है उसका भुगतान प्राप्त करने हेतु निर्धारित आवेदन पत्र भरकर अपने संस्था प्रधान को देवें।
  • संस्था प्रधान से सेवानिवृत्ति पर शेष पी.एल. के भुगतान करने की स्वीकृति प्राप्त करें।
  • सेवानिवृत्ति के दिन या उसके आगे के दिनों में पी.एल. का भुगतान करने हेतु डी.डी.ओ. की पे मैनेजर की आई.डी. से बिल बनाने हेतु अपने संस्था प्रधान से निवेदन करें ताकि समय पर आपको भुगतान मिल सके।
  • सेवानिवृत्ति के माह का भुगतान प्राप्त हो जाए तो एल.पी.सी. दो प्रति में मूल प्राप्त करें।
  • सेवानिवृत्ति के बाद जब भी कोषालय में वर्किंग-डे हो उस दिन वहां जाकर अपने जीपीओ, पीपीओ व सीपीओ की राशि प्राप्त करने हेतु कोषाधिकारी से मिले एवं आवश्यक दस्तावेज उन्हें उपलब्ध करावे सिखो और सिखाओ ग्रुप के सदस्यों द्वारा कड़ी मेहनत से तैयार कर एडमिन पैनल द्वारा अप्रूव होने के बाद निस्वार्थ भाव से शेयर की गई रोजाना एक प्रश्न की प्रश्नोत्तरी क्रमांक 457 को देखें
  • जब सभी भुगतान प्राप्त हो जाए तब अपने घर, परिवार की आवश्यकता के अनुरूप राशि रखकर बाकी की शेष राशि को केंद्रीय, राज्य, राष्ट्रीयकृत बैंक की विभिन्न योजना या सावधानीपूर्वक अन्य कहीं निवेश करें।

SI Policy Online Download Process

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़
प्राध्यापक
राउमावि – साहवा, चूरू
SI Policy Online Download Process

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 481

SI Policy का Status एवं Policy Bond Online प्राप्त करने की प्रक्रिया

प्रश्न – मैंने मार्च-2022 से SI प्रथम घोषणा पत्र भरकर Submit किया था अतः मुझे मेरी SI Policy की Status एवं Policy Bond Online प्राप्त करने की प्रक्रिया बताएं।

उत्तर – जिन कार्मिकों ने मार्च-2022 में प्रथम घोषणा पत्र SSO Employee Login से Online Submit किया था उनके SI Policy Bond वर्ष 2022 से SIPF Department द्वारा Auto System से Generate कर कार्मिक के E-Bag SI में Upload कर दिए गए हैं एवं उसे Download करने की Process निम्नानुसार है :-

  • सर्वप्रथम sso.rajasthan.gov.in पर Employee Login करेंगे।
  • STATE INSURANCE & PROVIDENT FUND (NEW) ICON पर Click करेंगे।
  • अब आप सीधे Employee Dashboard पर आ जाएंगे।
  • अब नीचे की तरफ़ Scroll करने पर कई Options Show होंगे जिनमें से आपको E-Bag SI पर Click करना है।
  • अब आपको यहाँ पर E-Bag SI Window में कुछ Documents Upload किए हुए Show होंगे जिनमें से जब आप Policy Bond के सामने Action बटन पर Click करेंगे तो थोड़ी देर बाद SI Policy Bond की pdf File Download हो जाएगी जिसे आप Print कर सुरक्षित रख लें।

Special Note

  • 1. जिन कार्मिकों के प्रथम घोषणा पत्र में दर्शायी गई राशि एवं प्रथम SI कटौती राशि में नियमानुसार कोई अंतर है या उन्होंने घोषणा पत्र Submit करते समय 6 बीमारियों का उल्लेख किया है तो उनके SI Policy Bond SIPF कार्यालय द्वारा Manually जांच के उपरांत ही Online जारी होंगे।
  • 2. SIPF Department द्वारा अब SI Policy Bond Auto System से Digitally Signed Online ही जारी होंगे पहले की Offline Signature करके जारी नहीं किए जाएंगे। अतः अगर आपका Policy Bond E-Bag में Show नहीं हो रहा है तो कुछ समय इंतजार करें।

इस तरह से मैंने Practically तौर पर अभी दो पॉलिसी बॉण्ड Download किए हैं। इसके साथ ही पॉलिसी नम्बर भी SIPF पोर्टल पर ऑटो अपडेट हो गए हैं। अब Employee अपने Paymanager Personal Login से Request Generate करेंगे जो HOD से Aprroved होने के बाद उनके पॉलिसी नम्बर Paymanager पर भी Master Data में अपडेट हो जाएंगे।

Update Challan in State Insurance ledger

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़
प्राध्यापक
राउमावि – साहवा, चूरू
Update Challan in State Insurance ledger

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 476

कार्मिक SSO-ID से राज्य बीमा के जमा Challan की राशि कर्मचारी के Ledger में Update करने की Process

राज्य बीमा से सम्बंधित Due Amount को SSO Employee Login से Offline/Online माध्यम से Challan बनाकर जमा करवाकर अपनी Ledger में Update करने की Process निम्नानुसार है।

  • सर्वप्रथम sso.rajasthan.gov.in पर Employee Login करेंगे।
  • STATE INSURANCE & PROVIDENT FUND (NEW) ICON पर Click करेंगे।
  • अब आप सीधे Employee Dashboard पर आ जाएंगे।
  • अब नीचे की तरफ़ Scroll करने पर कई Options Show होंगे जिनमें से आपको Update GRN पर Click करना है।

Note – इससे पूर्व आप Challan की Detail यथा GRN No, Amount आदि अपने पास Note करके रखें।

  • अब Verify GRN Bill No नामक Window पर System आपसे बैंक में Offline जमा किए गए या Online जमा Challan के GRN No व Amount पूछेगा जिन्हें भरकर Search करने पर उस Challan की पूरी Details जैसे- CIN No, Bank Reference No, Bank Date आदि Show होंगी जिन्हें आप Check कर लें।
  • इसके बाद Challan की सांकेतिक Status Show होंगी जिसमें S का मतलब Success एवं P का अर्थ Pending है।
  • Challan की Status Pending होने पर कुछ समय तक Wait करें एवं Success होने पर आगे बढ़ें।
  • अब आप Update GRN No. पर Click करेंगे तो थोड़ी देर बाद Request has been processed successfully का Response Show होगा, जिसका मतलब है कि आपके Challan की राशि आपकी Ledger में Update हो चुकी है।
  • अब आप पुनः Employee Dashboard पर जाएंगे एवं नीचे की तरफ Scroll करने पर ☂️SI Tab पर Click करेंगे।
  • उसके बाद नीचे की तरफ़ Click For SI Transactions पर Click करने एवं नीचे की तरफ़ Scroll करने पर आपकी Ledger दिखाई देगी । उसके बाद Left Side में सम्बंधित वित्तीय वर्ष पर Click कर अपनी Ledger Check करेंगे तो आपके द्वारा जमा किए गए Challan की राशि Updated मिलेगी।

Special Note

  • 1. उपरोक्तानुसार Utility के माध्यम से Challan के द्वारा बकाया SI Loan, SI Due Interest, SI Running Due Premium आदि से सम्बंधित Amount का Challan केवल वर्ष 2016 या उसके बाद का SIPF Portal के माध्यम से Online/Offline जमा करवाने पर ही उसे अपनी Ledger में Online Update कर सकते हैं परंतु Direct Egrass के माध्यम से या अन्य Offline तरीक़े से जमा Challan की राशि को अपनी Ledger में Update करने के लिए सम्बंधित SIPF में आवश्यक Documents के साथ संपर्क करना होगा।
  • 2. GPF से सम्बंधित बकाया राशि के Challan की जमा राशि को भी अपनी Ledger में Update करने की भी लगभग यही Process है।

State Insurance Number issue and update in paymanager

State Insurance Number issue and update in paymanager

श्री विष्णु कुमार शर्मा
वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
जलवाना मेड़ता सिटी नागौर
State Insurance Number issue and update in paymanager

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 448

राज्य बीमा कटौती का प्रथम घोषणा पत्र एप्रूव्ड / SI Policy नंबर जारी एवं पेमेनेजर पर अपडेशन

प्रश्न 1-मैंने मार्च 2022 में प्रथम राज्य बीमा घोषणा पत्र ऑनलाइन किया था वह अभी भी SIPF office में पेंडिंग बोल रहा है। इसको एप्रूव्ड करवाने के लिए मुझे क्या करना होगा ?

उत्तर – जिन साथियों का हाल ही में स्थायीकरण हुआ है और उनका मार्च 2022 से प्रथम राज्य बीमा घोषणा पत्र आवेदन ऑनलाइन किया हुआ है। लगभग उन सब की मार्च के वेतन से प्रथम एसआई कटौती हो गई होगी गवर्नमेंट के निर्देशानुसार सब काम ऑनलाइन हो रहे हैं लेकिन कुछ एसआईपीएफ ऑफिस ऑफलाइन डाक्यूमेंट्स भी मांग रहे हैं। इसलिए आप निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स एसआईपीएफ ऑफिस में भेज कर जल्दी से अपने एसआई नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

  • कार्मिक के द्वारा किया गया ऑनलाइन प्रथम राज्य बीमा घोषणा आवेदन पत्र ।
  • कार्मिक का GA-55
  • एसआई कटौती जो पेमैनेजर पर हुई है उसका SI शेड्यूल।

उक्त डॉक्युमेंट जिला SIPF कार्यालय में प्रेषित कर जल्द से अपने SI आवेदन अप्रूव करवा सकते है।

प्रश्न 2- मेरा एसआईपीएफ जिला कार्यालय से राज्य बीमा प्रथम घोषणा पत्र एप्रूव्ड हो गया है अब मैं मेरे SI Policy नंबर केसे प्राप्त करूं ?

उत्तर : आप अपने SI policy नम्बर के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करें।

  • अपनी पर्सनल SSO लॉगिन कर SIPF New पर क्लिक करे।
  • मुख्य साइट पर ही आपको प्रोफ़ाइल, NPS/GPF, GPA, SI Summary☂️ (छत्तरी का निशान) दिखाई देगा।
  • SI Summary ☂️ (छत्तरी के निशान) पर क्लिक करें, क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा।
  • पेज पर सबसे ऊपर आपको SI policy के नम्बर दिखाई देंगे। जहाँ पहले 042022 दिखाई दे रहे थें।
  • SI policy नम्बर के नीचे आपको SI कटौती स्लैब, बीमा क्लेम, बोनस आदि के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • इस प्रकार आप अपने स्थायी SI policy नम्बर देख सकते है।

ध्यान रहे- यही SI policy नम्बर आपके स्थायी policy नम्बर है जो आपके पूरी सर्विस में यही रहेंगे।

प्रश्न 3 – मेरे स्थायी SI policy नम्बर मुझे प्राप्त हो गए अब मुझे इनको पेमेनेजर पर अपडेट करने की पूरी प्रोसेस बताइए ?

उत्तर – पेमैनेजर पर स्थायी एसआई पॉलिसी नंबर अपडेट करने की वही प्रक्रिया रहेगी जो हमने अस्थाई नंबर अपडेट करने के दौरान अपनाई थी। स्थायी SI policy नम्बर अपडेट करने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करे।

  • DDO ID से SSO लॉगिन कर, मेन साइट से SIPF New पर क्लिक करे, DDO रोल सलेक्ट करे।
  • ट्रांजेक्शन पर क्लिक करे, एम्प्लॉय पर क्लिक करे, एम्प्लॉय id या नाम से कार्मिक को सर्च करे।
  • कार्मिक का डेटा ओपन होगा, ऊपर फोटो के पास एक पेन 🖊️ का निशान दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही आपका पूरा डेटा ओपन होगा, डेटा सही चेक करे, नीचे Scheme का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • NPS/GPF में अपने प्राण नम्बर भरे। SI policy में अपने स्थायी नम्बर भरे।
  • कटौति की Date सही भरे और सबमिट करें।
  • अगर किसी स्किम को डिलेट करना चाहते ही तो एडिट के ऑप्शन के पास ही डिलीट का ऑप्शन है ।

अब कार्मिक अपने पर्सनल ID से पेमेनेजर ओपन करे, मेन साइट ओपन होगी।

  • एम्प्लॉय कॉर्नर पर क्लिक करे, Master data Request पर क्लिक करे।
  • Updet Number details request क्लिक करे, यहां आपके SI नम्बर शॉ हो रहे होंगे।
  • नीचे Edit पर क्लिक करे, OTP भरे।
  • SI आवेदन की पीडीएफ अपलोड करें, रिक्वेस्ट जनरेट कर DDO को फॉरवर्ड करे।
  • DDO से HOD को फॉरवर्ड करे, HOD से एप्रूव्ड होते ही आपके स्थायी नम्बर अपडेट होंगे।

ध्यान रहें : अगर आपके पॉलिसी नंबर जारी होते ही पर्सनल पे मैनेजर पर शॉ हो रहे हैं तो आपको ddo एसएसओ लॉगइन से प्रोफाइल अपडेट करने की जरूरत नहीं है। सीधे ही पर्सनल पे मैनेजर से अपडेट करके ddo को रिक्वेस्ट फॉरवर्ड करे और ddo से hod फॉरवर्ड करवावें।

Instant Employee ID Generation

Budget Head Not Exist in Paymanager

श्री अभिषेक शर्मा क.स.
रा०उ०मा०वि० दडावट
ब्लॉक-आसींद (भीलवाड़ा)

Instant Employee ID Generation

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 365

डीडीओ द्वारा SIPF NEW पोर्टल पर नवनियुक्त कर्मचारी का डेटा सबमिट करते ही एम्प्लॉई आई डी कैसे प्राप्त करे

SIPF(NEW) पोर्टल की जानकारी : राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा फिलहाल ही पूर्व के SIPF पोर्टल को अपडेट कर न्यू वर्जन SIPF (NEW) के नाम से चालू किया है जिसमे समस्त कार्मिको के डेटा SIPF (NEW) पर प्रदर्शित होने लग गए। और समस्त कार्य ऑनलाइन हो गए। इस पोर्टल पर आप अपना GA55 एवं SI & GPF Bag तथा NPS अन्य आवश्यक जानकारी प्रति सेकंड में देख सकते है व डाऊनलोड भी कर सकते है। साथ ही लोन प्रकिया भी ऑनलाइन करने से समस्त कार्मिको के लिए हितकारी रहा है ।

SIPF(NEW) एम्प्लॉई आई डी का प्रोसेस :

  • सर्वप्रथम आहरण एवं वितरण अधिकारी की आईडी & पासवर्ड से SSO लॉगिन करें।
  • साइट Log-in होने के उपरांत जैसा कि पहले आप SIPF पर क्लिक करते थे अब आपको उस पर क्लिक नही कर के SIPF(NEW) पर क्लिक करना है जिसमे थोड़ी देर में वह LOADING जैसा लिखा आएगा । उसके उपरांत DDO की सारी जानकारी प्रदर्शित होगी। जैसे ही सम्पूर्ण रूप से डेटा फेच हो जाये उसके उपरांत आपको SWITCH ROLE में DDO Role करना है । जैसे ही आप DDO रोल पर क्लिक करते है आपके सामने DDO Dashboard प्रदर्शित होगा, जिसमे निम्न ऑप्शन होंगे।
    • 1. EMPLOYEE (👍🏻)
    • 2. GPF(👍🏻)
    • 3. SI (👍🏻)

आपको एम्प्लॉई पर क्लिक करना है, क्लिक करने पर उसमे निम्न ऑप्शन दिखाई देंगे।

1. CREATE (👍🏻)

2.EMPLOYEE DETAIL(👍🏻)

3. EMPLOYEE TRANSFER (👍🏻)

4. PROFILE (👍🏻)

5. Update Nomination (👍🏻)

इनमे आपको एम्प्लॉई आई डी बनाने के लिए CREATE पर क्लिक करना है उसके उपरांत Create Employee Profile में अनेक ऑप्शन आएंगे जिसका विवरण निम्न प्रकार है :

EMPLOYEE :

  • 1. BASIC DETAILS
  • 2. CONTACT DETAILS
  • 3. SERVICE DEATILS
  • 4. SCHEME DETAILS

  • इन सभी ऑप्शन में 10 से 11 कॉलम की पूर्ति करने के उपरांत जो ऊपर स्कीम के ऑप्शन का विशेष ध्यान देना है यदि आप उस ऑप्शन को फीड नही करते है तो सारे डेटा अपडेट नही होगा और आपकी एम्प्लॉई आईडी प्राप्त नही होगी। अतः आप स्कीम के ऑप्शन में NPS सेलेक्ट (कर्मचारी के अनुसार) करे और नंबर 0 और दिनांक जोइनिंग डेट लिख के सबमिट करते ही आपको आपकी एम्प्लॉई आईडी तुंरत प्राप्त हो जाएगी।
  • DDO ROLE पर क्लिक करने पर आपके विद्यालय की राज्य बीमा एवम GPF तथा NPS कार्मिको के डेटा में संशोधन व एम्प्लॉई आईडी बनाने व अन्य समस्त कार्य इस रोल में किये जाते है

नोट – यदि SIPF(NEW) DDO ROLE अपडेट नही है तो लेटरपेड पर DDO का निम्न विस्तृत विवरण मेल करें

1. नाम कर्मचारी

2. एम्प्लॉई आई डी

3. DDO CODE

4. EMAIL आई डी

5. मोबाइल नंबर

6. कार्यग्रहण आदेश।

SI and GPF last deduction

Rebate Category Section 80G Deduction

यशवन्त कुमार जाँगिड़
अध्यापक
राप्रावि जगदेवपुरा डाँडा जिला बाराँ

#337 एसआई एवं जीपीएफ अंतिम कटौती किस माह से की जाती है तथा SI पॉलिसी विस्तार लाभ क्या है, इनकी जानकारी हेतु निम्न बिंदुओं पर एक नजर डाले ।

  • राज्य बीमा पॉलिसी की परिपक्वता तिथि सदैव 01 अप्रेल ही होती है और सामान्यतः सेवानिवृत्ति तिथि से पूर्व आने वाली 1 अप्रेल ही एसआई परिपक्वता तिथि होती है।
  • राज्य बीमा नियम 1998 के नियम 18(3) के अनुसार परिपक्वता तिथि से तीन माह पूर्व राज्य बीमा कटौती बन्द कर दी जाती है। सामान्यतः जिनकी पॉलिसी 1 अप्रेल को परिपक्व होती है, उनकी अंतिम SI कटौती पूर्ववर्ती वर्ष के नवम्बर (देय दिसम्बर) माह के वेतन से की जाती है।
  • ऐसे कर्मचारी जिनकी सेवानिवृत्ति तिथि 01.04.2022 से 31.03.2023 के मध्य है, उनकी राज्य बीमा पॉलिसी सामान्यतः 01.04.2022 को परिपक्व हो जाएगी। अतः इन कर्मचारियों के माह नवम्बर 2021 (देय दिसम्बर) के वेतन से राज्य बीमा की अंतिम कटौती करनी है।
  • अंतिम एसआई कटौती पश्चात इन कर्मिकों का परिपक्वता दावा प्रपत्र SIPF पोर्टल पर ऑनलाईन कर हार्डकॉपी मय बीमा पॉलिसी, बीमा रेकार्ड बुक एवं अंतिम तीन वर्ष का जीए 55A एवं परिशिष्ट ‘क’ संलग्न कर 31 जनवरी तक राज्य बीमा विभाग को भिजवाएं ताकि कार्मिक को पोलिसी परिपक्वता राशि का भुगतान समय पर किया जा सकें।
  • राजस्थान राज्य कर्मचारी सामान्य प्रावधायी निधि नियम 1997 के नियम 12 के अनुसार जीपीएफ की अंतिम कटौती नियमानुसार सेवानिवृत्ति से 3 माह पूर्व बंद की जाती है।
  • अतः जीपीएफ की कटौती सेवानिवृत्ति से 3 माह पूर्व के वेतन बिल से काटना सुनिश्चित करें। जैसे – किसी कार्मिक की सेवानिवृत्ति 30 अप्रेल 2022 को है तो जनवरी 2022 (देय फरवरी) के वेतन बिल से जीपीएफ की अंतिम कटौती की जाएगी।
  • राजस्थान राज्य कर्मचारी बीमा नियमों के अनुसार कार्मिक की सेवानिवृति तिथि से ठीक पूर्व आने वाली 1 अप्रेल को पॉलिसी परिपक्व हो जाती है, लेकिन अगर कार्मिक चाहे राज्य बीमा नियम 39(2)(i) के अनुसार पॉलिसी अवधि विस्तार का विकल्प भी ले सकता है। इसके लिए परिपक्वता तिथि के 15 दिन पूर्व (15 मार्च तक) डीडीओ के माध्यम से अपना विकल्प सम्बंधित जिले के SIPF ऑफिस भेजकर सेवानिवृति के ठीक बाद में आने वाली 31 मार्च तक अपनी एसआई पॉलिसी को जारी रख सकते हैं। ऐसी स्थिति में बीमाकृत राशि विस्तारित अवधि के बोनस सहित कार्मिक की सेवानिवृति के ठीक पश्चात आने वाली 01 अप्रैल को संदेय होगी।
  • राजकीय कार्मिकों द्वारा उक्त विकल्प लेने पर राजस्थान सरकारी कर्मचारी बीमा नियम 51 के अनुसार सेवानिवृति के ठीक पश्चात आने वाले 31 मार्च तक कार्मिक की मृत्यु होने बीमाकृत राशि की दुगुनी राशि का भुगतान किया जाएगा तथा नियम 18 (2) के अनुसार एसआई प्रीमियम बीमाकृत व्यक्ति की सेवानिवृत्ति तक वेतन से वसूलनीय होगा और सेवानिवृत्ति पश्चात का शेष बकाया प्रीमियम बिना ब्याज के दावे की रकम मे से वसूलनीय होगा ।

State Insurance Claim Online Process

पोस्ट तैयारकर्ता
जगदीश प्रसाद बरोड़ (प्राध्यापक)
राउमावि साहवा (चूरू)
पूरा परिचय जानें Click

State Insurance Claim Online Process

जिन कार्मिकों की जन्म तिथि 1/4/1962 से 31/3/1963 के मध्य है उनकी राज्य बीमा पॉलिसी 01/04/22 को परिपक्व हो रही है अतः माह नवम्बर-2021(देय दिसम्बर-2021) के वेतन से SI की अंतिम कटौती कर Final claim ऑन लाइन सबमिट करना है उसके लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करें।

  • सर्व प्रथम कार्मिक की व्यक्तिगत sso id लॉगिन करें एवं STATE INSURANCE AND PROVIDENT FUND (New) Icon पर Click करें।
  • उसके बाद Update E-bag पर क्लिक कर Scheme में SI को Select कर Documents में कार्मिक के SI policy का बॉण्ड एवं SI की पूरी पासबुक(सम्बंधित DDO द्वारा हस्ताक्षरित व सीलयुक्त हो) की पीडीएफ बना कर अपलोड कर Save कर देवें। (PDF File Uploading के दौरान यदि कोई Error आए तो आप File को Resize कर लें।)
  • अब डेशबोर्ड पर राइट साइड पर एक लाल छतरी यानि SI का Icon है उस पर Click कर नीचे Click for SI Transation पर Click करें।
  • अब SI Claim पर Click करें एवं Type of Claim में से Compulsory Retirement, Death, Superannuation, Terminated और Voluntary Retirement दिखाई देंगे। अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति के मामले में Superannuation पर एवं Death Case में Death Option को Select करेंगे।
    • ध्यान रहे Death Case में Claim करने से पूर्व आप कार्मिक की Nominee की Details Update अवश्य कर दें अन्यथा Claim आवेदन Submit एवं Validate नहीं होगा।
    • अब अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति के मामले में Superannuation को Select कर Claim Date Calendar से Select करें। नीचे दो Boxes जिनके आगे घोषणा निम्नानुसार लिखी हुई दिखाई देंगी उन दोनों में ही ✅ करना है।
      • 🔲 I hereby declare to refund and/or to authorize the Director to recover the amount of over payment from the fund, with interest, if any, from payment due to me from the Government. एवं
      • 🔲 Discharge Letter has been Submitted.
  • Next टैब में आपकी बैंक Details पे मैनेजर से Auto Fetch होकर यहाँ Show होगी उसे अच्छी तरह से चेक कर लें फिर नीचे 🔲 declare that the above bank details is correct. के पूर्व Box में ✅ Mark कर Next पर Click करें।
  • अब अगले Documents टैब में E-Bag में आप द्वारा Upload किए गए SI बॉण्ड एवं SI की पास बुक Show होंगे उन्हें पुनः डाऊनलोड कर चेक कर लें।
  • सही होने पर Claim Form Final Submit करें। इस हेतु Subimit With Aadhar एवं Submit with Janaadhar के दो Options हैं उनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर मोबाइल से प्राप्त OTP को Verify कर SI Claim Final Submit कर दें।
  • फिर डेशबोर्ड पर Transaction टैब से Applied Claim Application का Print ले लेवें।
  • साथ ही Application की हार्ड कॉपी के साथ मूल राज्य बीमा की पास बुक,SI पॉलिसी का मूल बॉण्ड,तीन साल के GA 55 ,इसके साथ ही SIPF विभाग का प्रपत्र-क एवं परिशिष्ट प्रपत्र ( क) सभी सलंग्न कर SI दावा प्रकरण DDO से प्रमाणित करवा कर सम्बंधित SIPF Office में जमा करवा देवें। बाद में आप द्वारा Applied SI Claim Application का Status Track your Application टैब से कभी भी देख सकते है।

एडमिन की अन्य पोस्ट देखें

नोट:-निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के आदेश क्रमांक:एफ 19/बीमा/व्यय.एवंपं.2010-11/1068-1118 / Dated:04.12.19 के अनुसार राजस्थान सरकारी कर्मचारी बीमा नियम 1998 के नियम-39(2)(i) के प्रावधान के अनुसार अगर कार्मिक चाहें तो अपनी सेवानिवृति तिथि के बाद आने वाले 31 मार्च तक अपनी SI की पॉलिसी बढ़ाना चाहे तो अपना लिखित में विकल्प भरकर सम्बंधित SIPF Office में जमा करवाकर अपनी पॉलिसी को बढ़ा सकता है उसे उक्त अवधि का प्रीमियम उसे चालान से हर महीने भरना होगा।

राज्य बीमा बॉण्ड नॉमिनी के पास उपलब्ध नही है दावा प्रपत्र कैसे सब्मिट करे

State Insurance Deduction Rules

Written By
श्री दिलीप कुमार
सेवानिवृत्त व्याख्याता
निवासी सादड़ी जिला पाली

राज्य बीमा बॉण्ड नॉमिनी के पास उपलब्ध नही है दावा प्रपत्र कैसे सब्मिट करे ?

इस प्रकार के मामलों में राज्य बीमा क्लेम के भुगतान के लिए निम्न प्रक्रिया रहेगी :

  • राज्य कर्मचारी की डेथ होने पर राज्य बीमा के दावे को DDO लॉगिन से SIPF पर ऑन लाइन सब्मिट करे।
  • इससे पहले कार्मिक की नॉमिनी डिटेल्स को SIPF पोर्टल पर चेक कर लेवे कोई कमी है तो उसे अपडेट कर देवे।
  • राज्य बीमा में कार्मिक विवाह के उपरान्त कार्मिक की पत्नी को स्वतः नॉमिनी माने जाने का नियम है तदनुसार SIPF पोर्टल पर नॉमिनी की डिटेल्स को अपडेट करे।
  • नॉमिनी के दावा प्रपत्र पर हस्ताक्षर होंगे इसके साथ ही मूल SI पॉलिसी बॉण्ड एवं नॉमिनी के बैंक खाते की पास बुक की कॉपी अथवा एक निरस्त चेक सलंग्न करके दावा प्रपत्र को SIPF कार्यालय में भेज देवे।

Admin More Post

  • यदि डेथ कार्मिक के नॉमिनी के पास SI का मूल बॉण्ड उपलब्ध नही है तो नॉमिनी द्वारा एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया जायेगा कि SI का बॉण्ड उपलब्ध नही है मिलते ही आपके कार्यालय में जमा करवा दिया जायेगा ऐसी स्थिति में SIPF कार्यालय द्वारा दावे का निस्तारण कर दिया जायेगा एवं नियमानुसार डुप्लीकेट पॉलिसी का शुल्क दावे की राशि मे से समायोजन कर दिया जाएगा।
  • कार्मिक के राज्य बीमा में कोई ऋण चल रहा है तो बकाया ऋण की राशि एवं ब्याज का समायोजन दावे की राशि से किया जाता है। इसी प्रकार प्रीमियम राशि का कोई Gap होता है तो वह भी अंतिम दावे की राशि से समायोजित कर दिया जाता है।

यथाशीघ्र SI के दावो का भुगतान मृत कार्मिको के नॉमिनी को करवा कर राहत प्रदान करावे

State Insurance Loan Process

ऋण के सम्बन्ध में मुख्य बिंदु :
(State Insurance Loan Process)

  • कार्मिक समर्पण मूल्य व अर्जित बोनस का 90% तक ऋण ले सकते हैं।
  • यदि पूर्व में SI का Loan ले रखा है तो वह पूर्ण रूप से चुकाया जाना आवश्यक है साथ ही पूर्व ऋण व वर्तमान आवेदित ऋण के बीच 2 वर्ष का अंतराल होना चाहिए।
  • ऋण के मूल की अदायगी 60 समान किस्तों में होंगी या 60 से कम किस्तों में करा सकते हैं।
  • ऋण के ब्याज की अदायगी 10 समान किस्तों में।(10 से कम किश्तों में भी कर सकते हैं।
  • कार्मिक चाहें तो मूल ऋण व उस पर संदेय ब्याज की किस्तें एक साथ भी जमा करा सकता है या पहले मूल ऋण एवं फिर ब्याज चुका सकता है पर बेहतर यही रहेगा कि पहले मूल एवं फिर ब्याज जमा करवाया जाए। फार्मूला-कुल किस्तें÷12×(मूल ऋण+अंतिम क़िस्त)÷2×ब्याज दर÷100)
  • वर्तमान में SI Loan पर ब्याज दर 7.5% है।
  • SI Loan Online आवेदन से पूर्व 2015 से पूर्व नियुक्त कार्मिक 2015 तक की SI Passbook अद्यतन (प्रविष्टि किए हुए सभी पृष्ठों में से प्रत्येक पृष्ठ पर DDO के Sign&Seal, प्रत्येक पृष्ठ पर SI Premium राशि का महायोग, TV No एवं Encashment Date आदि Update होना चाहिए) की हुई pdf Format में Upload कर दें। क्योंकि इसके बिना आवेदन अस्वीकार्य होगा।
  • SI Policy Bond भी दोनों तरफ़ से Scan कर pdf Format में Upload करना होगा। SI Bond SIPF कार्यालय द्वारा पहले से ही Upload किया जा चुका है तो इसकी जांच कर लें। SI Passbook व Bond की pdf बनाकर अपने Mobile/PC/Laptop में Save कर लें ताकि आवेदन के समय अधिक समय ना लगें।

Online आवेदन – Employee Level Process :

  • sso.rajasthan.gov.in पर Employee Login करें, Pop Up द्वारा Paperless आवेदन से सम्बंधित सूचना को Close करें
  • Transaction में जाएं , SI Loan Tab पर Click करें। (State Insurance Loan Process)
  • SI Loan Tab पर Click करने पर कार्मिक के आवेदन से सम्बंधित पूरा Page Open होगा जिसमें अधिकांश सूचनाएं पहले से ही भरी होंगी जिनकी अच्छी तरह से जांच कर लें अगर कोई त्रुटि हो तो DDO Level/SIPF Office से सुधार करवाएँ। अतः आप अपनी Loan की Maximum Eligible Amount की जांच करें अगर यह Amount आपकी जमा राशि से नियमानुसार कम आ रही है तो पहले सम्बंधित SIPF Office से Update करवाएँ।
  • इसके बाद आप अपनी Loan Amount भरें। यह आपकी Maximum Eligible Amount के बराबर या कम होनी चाहिए।
  • EMI (मासिक क़िस्त) की राशि System Auto Calculate करेगा जिसे Note कर लें।
  • इसके बाद Form में नीचे Submit , Upload E-Passbook व Upload Bond Options दिखाई देंगे । यदि आपने पहले से ही SI Passbook व Bond Upload कर दिए हैं तो आपको Upload की जगह Download का Option दिखाई देगा जिसके द्वारा आप Passbook व Bond Download कर Check कर लें। यदि Upload नहीं किए हैं तो उनकी ऊपर बताए गए अनुसार Scan कर pdf File बनाकर Upload कर दें। और Submit पर Click करें।
  • ”Are you sure want to submit Loan Details” का Message Show होगा जिस पर Click करने पर Data Saved Successfully का Response आएगा।
  • इसके बाद आपको *Submit Without E-Sign, Submit With E-Sign एवं Close Options Show होंगे।आप Submit With E-Sign पर Click करें।
    • नोट : E-Sign केवल आधार OTP Base पर ही होने हैं कोई Digital Dongle से नहीं होंगे।
  • फिर कार्मिक के Mobile पर Adhaar Based OTP आएगा जिसको Fill करने के बाद Submit पर Click करने पर ऋण आवेदन आपके DDO के पास Forward हो जाएगा।
  • अब Homepage पर आकर Pending Task पर Click करें वहाँ आपके द्वारा Submit Loan की Details एक पंक्ति में Show होंगी उस पंक्ति पर कहीं भी Click करने पर पूरी Details Show होंगी जिसे भलीभांति Check कर लें यदि कोई त्रुटि हो तो Cancel Application Option पर Click कर Application Cancel करें एवं आवश्यक सुधार के बाद पुनः पूर्व प्रक्रियानुसार Submit करें।
    • नोट : कार्मिक द्वारा Loan Application को DDO के पास Pending रहने तक ही Cancel किया जा सकता है अगर DDO ने SIPF को Forward कर दिया है तो Cancel नहीं कर सकते एवं ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु सम्बंधित SIPF संपर्क करना होगा।
  • अगर आवेदन की Details सही है तो Proceed Application के नीचे Print Application पर Click कर Application का Print ले लें यदि Proceeding के बाद कोई System Error आ जाता है तो My Transactions में जाकर भी Print ले सकते हैं।
  • उसके बाद आप Application पर Validation के लिए Pending E-Sign को Adobe Reader 11 (Updated Version) में pdf File Open कर अपने E-Signature Validate कर सकते हैं।

More By Jagdish Prasad Barod

Online आवेदन – DDO Level Process :

  • http://sso.rajasthan.gov.in Open कर Login करें एवं SIPF Icon पर Click करें, As a DDO Select करें।
  • Pending Task में CLICK HERE TO SEARCH पर Click करें।
  • उसके बाद Pending Task Details में Red Colour में Q पर Click करने पर DDO के Forward किए गए आवेदन विभिन्न Modules के रूप में Show होंगे।
  • सम्बंधित कार्मिक द्वारा Forward किए गए SI Loan Application की पंक्ति पर Click करने पर आवेदन की Details Show होंगी।
  • Declaration के नीचे एक Check Box के सामने एक घोषणा Show होगी उसे पढ़कर Check Box पर ✅ Mark करें।
  • फिर नीचे की तरफ Forward, Upload E-Passbook, Upload Bond आदि Options Show होंगे।
  • यदि कार्मिक के स्तर पर गलती से SI Passbook/SI Bond Upload नहीं किया गया है या स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है तो DDO स्वयं आवश्यकता अनुसार SI Passbook /SI Bond की pdf File Upload कर सकते हैं। अगर सभी Details सही हैं तो Forward पर Click करें।
  • DDO के Aadhaar से Link Mobile पर OTP आएगा उसे Fill कर आवेदन को Forward करें।
  • DDO द्वारा Forward किए हुए आवेदन का Print लेकर कार्मिक स्तर पर बताई गई उपरोक्त प्रक्रियानुसार E-Signature Validate कर सकते हैं।
  • Loan की राशि स्वीकृत होने एवं सम्बंधित कार्मिक के Acconut में जमा होने के अगले महीने से SI Loan की कटौती निर्धारित EMI के अनुसार शुरू की जानी है।

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!