Monday , May 6 2024

SI Policy Online Download Process

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़
प्राध्यापक
राउमावि – साहवा, चूरू
SI Policy Online Download Process

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 481

SI Policy का Status एवं Policy Bond Online प्राप्त करने की प्रक्रिया

प्रश्न – मैंने मार्च-2022 से SI प्रथम घोषणा पत्र भरकर Submit किया था अतः मुझे मेरी SI Policy की Status एवं Policy Bond Online प्राप्त करने की प्रक्रिया बताएं।

उत्तर – जिन कार्मिकों ने मार्च-2022 में प्रथम घोषणा पत्र SSO Employee Login से Online Submit किया था उनके SI Policy Bond वर्ष 2022 से SIPF Department द्वारा Auto System से Generate कर कार्मिक के E-Bag SI में Upload कर दिए गए हैं एवं उसे Download करने की Process निम्नानुसार है :-

  • सर्वप्रथम sso.rajasthan.gov.in पर Employee Login करेंगे।
  • STATE INSURANCE & PROVIDENT FUND (NEW) ICON पर Click करेंगे।
  • अब आप सीधे Employee Dashboard पर आ जाएंगे।
  • अब नीचे की तरफ़ Scroll करने पर कई Options Show होंगे जिनमें से आपको E-Bag SI पर Click करना है।
  • अब आपको यहाँ पर E-Bag SI Window में कुछ Documents Upload किए हुए Show होंगे जिनमें से जब आप Policy Bond के सामने Action बटन पर Click करेंगे तो थोड़ी देर बाद SI Policy Bond की pdf File Download हो जाएगी जिसे आप Print कर सुरक्षित रख लें।

Special Note

  • 1. जिन कार्मिकों के प्रथम घोषणा पत्र में दर्शायी गई राशि एवं प्रथम SI कटौती राशि में नियमानुसार कोई अंतर है या उन्होंने घोषणा पत्र Submit करते समय 6 बीमारियों का उल्लेख किया है तो उनके SI Policy Bond SIPF कार्यालय द्वारा Manually जांच के उपरांत ही Online जारी होंगे।
  • 2. SIPF Department द्वारा अब SI Policy Bond Auto System से Digitally Signed Online ही जारी होंगे पहले की Offline Signature करके जारी नहीं किए जाएंगे। अतः अगर आपका Policy Bond E-Bag में Show नहीं हो रहा है तो कुछ समय इंतजार करें।

इस तरह से मैंने Practically तौर पर अभी दो पॉलिसी बॉण्ड Download किए हैं। इसके साथ ही पॉलिसी नम्बर भी SIPF पोर्टल पर ऑटो अपडेट हो गए हैं। अब Employee अपने Paymanager Personal Login से Request Generate करेंगे जो HOD से Aprroved होने के बाद उनके पॉलिसी नम्बर Paymanager पर भी Master Data में अपडेट हो जाएंगे।

Check Also

Update Challan in State Insurance ledger

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़ प्राध्यापकराउमावि – साहवा, चूरूUpdate Challan in State Insurance ledger रोजाना एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!