Monday , May 6 2024

pensioners Annual Statement at IFMPS

Paymanager Bill Auto Process

Created by
श्री दिलीप कुमार
सेवानिवृत्त व्याख्याता
निवासी सादड़ी जिला पाली

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 497

IFMPS से सम्पूर्ण वर्ष का पेंशन भुगतान विवरण किस प्रकार प्राप्त करें ?

IFMPS – INTEGRATED FINANCIAL PENSION MANAGEMENT SYSTEM से सम्पूर्ण वर्ष 2021-22 का पेंशन भुगतान विवरण निम्न प्रकार प्राप्त कर सकते है।

  • 1) गूगल में IFPMS टाइप कर सर्च करे तथा https://pension.raj.nic.in/ पर लॉगिन करे।
  • 2) साइट के होम पेज पर पहुच कर PENSIONER LOGIN पर क्लिक कर लॉगिन करे।
  • 3) लॉगिन हेतु PPO नम्बर लिखे जिसमे केवल डिजिट ही फीड करे, (R) नही लिखे और उसके बाद पेंशन बैंक खाते के अंतिम चार डिजिट लिखे तथा दिए गए कैप्चा में सवाल का उत्तर लिखे।
  • 4) Click on LOG-IN
  • 5) लॉगिन होते ही आपके चालू महीने में भुगतान की गई पेंशन का विवरण शो होगा एवम् नीचे SELECT COMPLETE FINANCIAL YEAR STATUS का ऑप्शन दिया गया है उसे क्लिक करे।
  • 6) इससे वर्ष 22-23 का विवरण शो होगा उसमें वर्ष 2021-22 सलेक्ट कर सर्च ऑप्शन को क्लिक करे इससे वर्ष 2021-22 का पूरे वर्ष का पेंशन विवरण प्रदर्शित होगा। Post By : Paymanager Info
  • 7) नीचे SELECT DOWNLOAD FINANCIAL YEAR PENSION SLIP का ऑप्शन दिया हुआ है अब उस पर क्लिक करे। इससे आपके वर्ष 2021-22 के पूरे वर्ष का पेंशन विवरण पीडीएफ में डाउन लोड हो जायेगा जिसे आप सेव कर सकते है या उसका प्रिंट निकाल सकते है।
  • 8) वर्ष भर के आयकर विवरण की जानकारी के लिये आयकर की साइट से 26AS प्रपत्र डाउनलोड करे इसमे आपकी (पेंशन/ वेतन) एवं अन्य किसी स्रोत से जो भी आयकर कटौती हुई है उसकी सम्पूर्ण जानकारी भी मिल जायेगी।
  • 9) पेंशन की साइट से डाउनलोड किये गए 21-22 के विवरण एवम् 26AS प्रपत्र के आधार पर आप अपना आयकर रिटर्न्स ऑनलाइन फ़ाइल कर सकते है। Post By : Paymanager Info

नोट : 26AS प्रपत्र की कॉपी वित्तीय वर्ष की अंतिम क्वार्टरली अपडेट होने के बाद ही डाउनलोड करें जिससे सम्पूर्ण आयकर कटौती की जानकारी मिल सके।

एडमिन की अन्य पोस्ट पढे

Check Also

Update Challan in State Insurance ledger

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़ प्राध्यापकराउमावि – साहवा, चूरूUpdate Challan in State Insurance ledger रोजाना एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!