Student Registration at Rajiv Gandhi Career Guidance Portal
Prepared By
श्री गब्बू सिंह कुम्भकार
वरिष्ठ अध्यापक (गणित)
राउमावि पानमोड़ी, प्रतापगढ़
राजीव गांधी कैरियर गाइडेंस पोर्टल पर विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या है ?
Student Registration at Rajiv Gandhi Career Guidance Portal
- rajcareerportal.com ( राजीव गांधी कैरियर गाइडेंस पोर्टल) साइट ओपन कर स्टूडेन्ट यूनिक ID, और पासवर्ड डालकर लॉगिन करते हैं।
- विद्यार्थी यूनिक आई.डी. शालादर्पण आईडी और स्कूल रजिस्टर नं से मिलकर बना है, उदाहरण के लिये अगर आपकी शालादर्पण आईडी 224855 हैं और विद्यार्थी का स्कूल रजिस्टर नं 425 हैं तो लॉगिन करने के लिए विद्यार्थी यूनिक आई.डी 224855425 होगी।
- पहली बार पासवर्ड 123456 होगा।
- लॉगिन करके निम्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं :-
- (i) करियर सम्बन्धी जानकारी (ii) कॉलेज सम्बन्धी जानकारी
- (iii) प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी जानकारी (iv) छात्रवृत्ति, प्रतियोगिता और फ़ेलोशिप सम्बन्धी जानकारी
- Search careers, colleges, entrance exams and scholarships डैस बोर्ड पर :-
यहां सर्च करें ♂ पर संबंधित लिखकर सर्च करने पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Career Assessment for Private school/college students पर क्लिक कर निजी स्कूल और कॉलेज संवंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Career assessment for Government school/college students पर क्लिक कर राजकीय स्कूल और कॉलेज संवंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Leave a Reply