लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, तहसील-सेमारी
जिला- उदयपुर
RGHS पर पंजीकृत कार्मिक RGHS ई-कार्ड कैसे प्रिंट करें ?
RGHS ई-कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाए :
- अक्टूबर माह 2021 के वेतन बिलों के साथ आरजीएचएस ई- कार्ड अपलोड करना आवश्यक है। आरजीएचएस पर पंजीकृत कार्मिक अपना RGHS ई-कार्ड इस प्रकार प्रिंट कर प्राप्त कर अपने आहरण वितरण अधिकारी के पास जमा करवा सकते है ताकि उनके वेतन आहरण में रुकावट न हो।
- सबसे पहले किसी भी अच्छे ब्राउज़र जैसे कि क्रोम में जाकर https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर क्लिक कर ओपन करे।
- अब लॉगिन करने के लिए SSO यूजर आईडी/यूज़र नेम भरे।
- अपने sso लॉगिन के पासवर्ड दर्ज करें।
- CAPTCHA देखकर दर्ज करें।
- अगर आप आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं तो लॉगिन के नीचे दिए गए ऑप्शन का उपयोग कर पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
- अब आप राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम / RGHS को सर्च कर उस पर क्लिक करें। नहीं मिलने पर अदर एक्टिव एप्स पर क्लिक कर ऊपर दिए गए सर्च के ऑप्शन में RGHS टाइप कर भी ढूंढ सकते हैं।
- अब आपको मुख्यमंत्री के फोटो वाला एक आरजीएचएस से संबंधित एक विज्ञापन नजर आएगा उसे आप क्लोज कर दें cross के निशान के द्वारा।
- अब आपको जो ऑप्शन दिखेंगे उसमें तेज सबसे नीचे अंत में E-CARD डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा।
- यहां क्लिक करते ही आपका RGHS का E-CARD आपके सामने दिखाई देगा।
- इस E-CARD में आपकी व आपके परिवार के पंजीकृत सदस्यो की सूचना होगी। साथी आपका RGHS E-CARD नंबर भी दिखाई देगा।
- नीचे दिए गए प्रिंट E-CARD के ऑप्शन द्वारा आप इसे प्रिंट कर निकाल सकते हैं। चाहे तो आप प्रिंट E-CARD पर क्लिक कर पीडीएफ के रूप में सेव भी कर सकते हैं।
- प्रिंट निकालने के पश्चात स्वयं के हस्ताक्षर कर अपने आहरण वितरण अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं।
Leave a Reply