विरेंद्र पुनिया चांदगोठी अध्यापक (सा.वि.)
राउप्रा विद्यालय, ददेऊ सुल्तान सिंह
राजगढ़ जिला चुरू
शाला दर्पण प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र
रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 390
शाला दर्पण प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र
शाला दर्पण प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा -5) परीक्षा 2021-22 के फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- rajshaladarpan.nic.in साइट ओपन कर शाला दर्पण आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करते हैं।
- 5वी और 8वी परीक्षा पर क्लिक करे।
- प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा 8-5) परीक्षा – 2021-22 पर क्लिक करे।
- क्लास और सेक्शन भरे।
- STUDENTS लिस्ट खुलेगी, उसमे विद्यार्थी के नाम के आगे Apply पर क्लिक करे।
- विद्यार्थी का रिकॉर्ड SR से मिलान करे व कोई गलती होने पर P5 और P9 में सही करे।
- उस के बाद सेव करे।
- विद्यार्थी की फ़ोटो 10 से 50 kb और हस्ताक्षर 10 से 50 kb तक अपलोड करे।
- सभी विद्यार्थियों के फॉर्म भरने के बाद दूसरे विकल्प में जांच करे।
आवश्यक निर्देश :
- प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा (कक्षा 5) 2021-2022 आवेदन स्थिति जांच सकते हैं।
- विद्यार्थी विवरण सही होने पर ही आवेदन पत्र प्रिंट करें।
- विद्यार्थियों की परीक्षा माध्यम हिंदी हो
- विद्यार्थी का फोटो साइज 10 से 50 kb एवं हस्ताक्षर फ़ोटो साइज़ 10 से 50 kb तक निर्धारित स्थान पर अपलोड करना आवश्यक है।
- सूची में सभी विद्यार्थियों के विवरण का विद्यालय अभिलेख से मिलान कर विद्यार्थी विवरण सही होने की स्थिति में कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची प्रिंट करें।
- सूची में सभी विद्यार्थियों का विवरण सही होने की स्थिति में कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची लॉक करें।
- कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची लॉक करने के पश्चात ही आवेदन पत्र मान्य होगा एवं यही डेटा परीक्षा की आगामी प्रकिया में शामिल होगा।
Leave a Reply