रोजाना एक प्रश्न :
श्री लोकेश कुमार जैन,
प्राध्यापक राउमावि चंदोड़ा
ब्लॉक- सेमारी जिला उदयपुर
प्रश्न- राजस्थान सरकार वित्त विभाग द्वारा आवंटित किसी भी कार्यालय के किसी भी बजट हेड का बजट कैसे चेक कर सकते है? क्या कोई आसान तरीका है जो मोबाइल पर भी आसानी से कार्य करे ?
उत्तर- ▶️ अब राजस्थान सरकार के वित्त विभाग द्वारा आवंटित किसी भी कार्यालय के किसी भी बजट हेड के बजट की लेटेस्ट स्तिथि चेक करना अब बिल्कुल आसान हो गया है।
▶️ अब IFMS की वेबसाइट व PC पर माथापच्ची से मिलेगी आजादी। यह कार्य उतना ही आसान है जितना आप व्हाट्सएप एवम फ़ेसबुक चलाते है और महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कार्य को आप स्मार्टफोन पर भी कर सकते है एक ऐप के माध्यम से।
निम्न चरणों का अनुसरण करें-
✅ 1.मोबाइल में गूगल के *Play Store / प्ले स्टोर ऐप में जाकर *BUDGET RAJASTHAN* टाइप कर सर्च करे। यदि हो सके तो Capital Letter में।
✅ 2. गोल्डन सिक्के/आइकॉन के लोगों वाले एप्प को install कर open करे।
✅ 3. app/ ऐप ओपन करने पर देखे जहाँ लोगिन लिखा होगा, वहाँ click करे।
✅ 4.फिर आप देखेंगे नया पेज खुलेगा अब आपको Guest User का चुनाव कर क्लिक करना होगा।
✅ 5.अब आपको स्क्रीन पर Allocation and Expenditure ऑप्शन नज़र आएगा आप उसी को क्लिक कर आगे ओपन करे।
✅ 6. अब आपके सामने एक आसान सा फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको निम्न जानकारी निम्नानुसार भरनी होगी
⬇️
Financial Year (चयन करना है)
Major Head
Sub Major Head
Minor Head
Sub Minor Head
Group Head
Object Head
Office Code
Head Type
(Voted या Charged मे से चयन करना है tick कर)
(नोट-अन्य सभी मे लिखना है)
✅ 7. उदाहरण (Example)
Financial Year 2020-21
Major Head 2202
Sub Major Head 01
Minor Head 113
Sub Minor Head 01
Group Head 01
Object Head 01
Office Code 2751
Head Type voted
✅ 8. अब आपके कार्यालय के चाहे गए हेड में बजट की स्तिथि की जानकारी आपकी आँखों के समक्ष होगी।
✅ 9.इस पूरी प्रक्रिया को करने में आपको महज एक मिनट का ही समय लगेगा अगर आपको वांछित बजट हेड व ऑफिस कोड की सही जानकारी है तो।
👉🏼 विशेष नोट- यदि ऐप सही कार्य नही कर रहा हो या error आये तो एक बार इसे Uninstall कर पुनः Install कर ले ।
Leave a Reply