अभिषेक शर्मा कनिष्ठ सहायक
रा०उ०मा०वि० दडावट, आसींद (भीलवाड़ा)
प्रश्न:- बजट होने के बाद भी बिल Allocation करने पर Budget Head Not Exist आ रहा हैं तो उसे सही कैसे करे ?
Budget Head Not Exist in Paymanager
उत्तर:-
➡️सवर्प्रथम Paymanager की साइट पे जावे।
➡️ paymanager पर ddo login करे
ID-……………….
PASSWORD-……………
CAPCHA-………………..
SELECT (DDO LOG IN)
इस प्रकार DDO LOG IN कर लेवे.
➡️ उसके बाद आपकी साइट ओपन होगी साइट ओपन होते ही paymanager के सभी ऑप्शन दिखाई देंगे।
➡️ अब आप द्वारा माह मार्च-2021 का वेतन प्रॉसेस करने के लिए निम्न स्टेप करोगे।
➡️ Bill Allocation सेलेक्ट करते हुए मांगी जाने वाली सूचना अपडेट करते हुए आपके बिल रजिस्टर के अनुसार बिल नम्बर देने पर Budget Head Not Exist का massage Show होगा और बिल नम्बर नही दे पाओगे ।
➡️ इसके लिए आपको नाम मात्र की प्रक्रिया करनी है। Bill प्रोसेसिंग के अंदर ही बिल एलोकेशन की जगह Forward Ddo पर क्लिक करना है । उसमें जिस माह का बिल बना रहे हो उसको सेलेक्ट करे उसके बाद ईयर सेलेक्ट करते हुए उसके बाद अन्य कोई डेटा नही भरते हुए आपको velidate करना है और आपके स्क्रीन पर बजट Vaildate का सदेश प्राप्त होगा। Budget Head Not Exist in Paymanager
➡️ उसके उपरांत वापस आपको बिल प्रोसेसिंग में जाना है। वहाँ आपको Bill Aollcation को सेलेक्ट करते हुए बिल नम्बर देना है। अब आपको बिल नम्बर add Success का सन्देश प्राप्त हो जायेगा।
Leave a Reply