Monday , January 13 2025

Employee ID से SSO-ID रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

प्रश्न #154 – राजकीय कार्मिक द्वारा Employee ID से SSO-ID रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है?

श्री सचिन शर्मा कनिष्ठ सहायक
रा. मा. वि. साण्डन जिला – चूरु

उत्तर- कार्मिक की एम्प्लोयी ID ही SIPF ID होती है ना कि SSO ID अतः एम्प्लोयी ID को SSO ID बनाने के लिए SSO पर रजिस्टर्ड करना होता है |

एम्प्लोयी ID को SSO पर रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया

➡ सर्च sso.rajasthan.gov.in

➡ Rajasthan’s Single Sign On पर क्लिक कीजिए।

➡ यहाँ सबसे ऊपर दो विकल्प दिखाई देते है। (1) Login (2) Registration

➡ Registration पर क्लिक कीजिए।

➡ एक नया पेज ओपन होगा जहाँ तीन विकल्प दिखाई देते है।

     (1) Citizen        (2) Udhyog    (3) Govt. Employee

➡ Govt. Employee पर क्लिक कीजिए। ➡ SIPF पर क्लिक कीजिए।

➡ एक नया पेज ओपन होगा जहां –

   SIPF Number – एम्प्लोयी ID लगानी है, Password – DOB है (DDMMYYYY)

   (जैसे जन्म दिनांक 01/01/1990 है तो पासवर्ड होगा – 01011990)

➡ Next पर क्लिक कीजिए।

➡ एक नया पेज ओपन होगा जहाँ Password और Confirm Password में नया पासवर्ड

   बनाकर लगाना होता होता है।

➡ उसके बाद Register पर क्लिक कीजिए।

➡ एक अलर्ट मैसेज प्राप्त होगा।

   इस प्रकार एम्प्लोयी ID को SSO पर रजिस्टर्ड कर सकते है |

एम्प्लोयी ID को SSO पर रजिस्टर्ड किए बिना SIPF पोर्टल पर लॉगिन करने का तरीका :

➡ सर्च sipfportal.rajasthan.gov.in

➡ sipf – Rajasthan.gov.in पर क्लिक करके ओपन कीजिए।

➡ SIPF Sign In का एक नया पेज ओपन होगा जहाँ User Name और Password

   लगाकर लॉगिन करते है।

   ( यहाँ User Name एम्प्लोयी ID होगी और Password – जन्म दिनांक )

Check Also

How to Update GPF-2004 Ledger

श्री बलबीर स्वामी (व्याख्याता)राउमावि कायमसर (सीकर) How to Update GPF-2004 Ledger रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!