Wednesday , January 22 2025

Shaladarpan Transfer Application Online

Shaladarpan Transfer Application Online

Created By

Lokesh Kumar Jain

लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, तहसील-सेमारी
जिला- उदयपुर

शिक्षा विभाग (Shaladarpan Transfer Application Online) हेतु 17 जुलाई 21 के आदेशानुसार कार्मिको के स्थानांतरण की प्रक्रिया के तहत शाला दर्पण पोर्टल में स्टाफ लॉगइन पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है, आवेदन हेतु Link 19 जुलाई दोपहर 3 बजे से 22 जुलाई रात्रि 12 बजे तक Open रहेगा। शिक्षा विभाग में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक (सभी विषय / वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक / वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष / वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के Online स्थानान्तरण आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गए हैं।

ध्यान रखने योग्य विशेष:

  • स्थानान्तरण हेतु Offline आवेदन पत्र किसी भी कार्यालय में / सचिवालय स्तर आदि पर स्वीकार नहीं किये जायेंगे, केवल Online आवेदन पर ही विचार किया जायेगा। उपर्युक्त पदों के अतिरिक्त अन्य किसी भी पद हेतु फिलहाल आवेदन नहीं किये जा सकेंगे।
  • यह आवेदन करने की प्रक्रिया मात्र है, स्थानान्तरण का अधिकार नहीं है। Online आवेदन के बिना भी विभाग छात्र / राज्य हित में विभागीय आवश्यकतानुसार किसी भी अधिकारी / कार्मिक का स्थानान्तरण करने हेतु स्वतन्त्र होगा।
  • प्रोबेशनर ट्रेनी कार्मिक स्थानान्तरण हेतु आवेदन नहीं कर सकेंगे।
  • गलत सूचना पाएं जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही संभव है।
  • कार्मिक द्वारा ट्रांसफर का आवेदन ऑनलाइन भरने के बाद यदि चाहे तो अंतिम तिथि तक पूर्व में भरा हुआ आवेदन डिलीट कर दुबारा भी भरा जा सकता है।

ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन की प्रक्रिया :

https://rajshaladarpan.nic.in/SD1/Home/Staff/Stafflogin.aspx

  • शालादर्पन के स्टाफ विंडो पर कार्मिक अपनी स्टाफ लॉगिन आईडी डालकर लॉगिन करें और फिर ऊपर कोने में तीन आड़ी लकीरों के निशान पर क्लिक करे।
  • यहाँ Apply पर क्लिक करना है फिर Apply for transfer पर और फिर TRANSFER APPLICATION पर क्लिक करें।
  • ▶️Apply ▶️ Apply for transfer▶️Transfer application
  • अब आपके सामने आवेदन के पात्र होने पर एक डैशबोर्ड ओपन होगा, वहाँ आपसे संबंधित पहले से भरी हुई सूचना प्रदर्शित होगी इसे जांच ले। सबसे ऊपर लाल रंग के शब्दो मे कई निर्देशो को पढ़ लेवे व जांच लेवे यह कर्मिंक के प्रपत्र 10 पर आधारित होती है

Note : अध्यापक के जिले से बाहर व वरिष्ठ अध्यापक के संभाग से बाहर स्थानांतरण पर वरिष्ठता विलोपित हो जाएगी।

आगे निम्न प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ते रहें :

  • कार्मिक के प्रोबेशन की स्थिति हा/ना जो सम्बन्धित है, वही चयन करें, प्रोबेशन समाप्ति की दिनांक को कैलेंडर से चयन कर दर्ज करें।
  • अंतिम स्थानांतरण में TA/DA मिलने की स्थिति का चयन हा/ना जो लागू हो।
  • अब आप आवेदन करें पर क्लिक करे, नया डैशबोर्ड खुलेगा व जो सूचना आपने दर्ज की हुई है वो दिखेगी।
  • अब आपको आगे की सूचना आवेदन के क्षेत्र का प्रकार Tsp/Non Tsp मे से एक चयन करना है जो आप पर लागू हो।
  • राजस्थान स्वेच्छिक ग्रामीण शिक्षा सेवा नियमो के तहत नियुक्ति की स्थिति हां/ना जो भी लागू हो आप पर चयन करें।
  • आवेदक की विशेष श्रेणी यदि कोई है तो जिसके तहत वह आवेदन कर रहा है का चयन करें यदि आप पर लागू हो तो ही। एक से अधिक केटेगरी भी चयन कर सकते है।
  • स्थानांतरण हेतु प्राथमिकता से क्रम में विद्यालय का चयन करें जो नज़र आएगा।
  • अब आप स्थानांतरण हेतु प्रारंभिक शिक्षा विभाग या माध्यमिक शिक्षा विभाग या कार्यालय मे से एक का चयन करें।
  • क्या किसी विशेष जिले में किसी भी स्थान पर स्थानांतरण पाना चाहते है- हाँ या ना का चुनाव करे।
  • क्या किसी विशेष जिले में किसी विशेष ब्लॉक के किसी भी स्थान पर स्थानांतरण पाना चाहते है- हाँ या ना का चुनाव करे।
  • अब आप वांछित विद्यालय का चयन जिला, ब्लॉक व पंचायत व उसमे उपलब्ध विद्यालय को चयन कर जोड़े पर क्लिक करे।अधिकतम 5 विद्यालय यह प्रक्रिया कर जोड़े जा सकते है। गलत विद्यालय जुड़ने पर हटाने का विकल्प है।
  • अंत मे उपलब्ध बॉक्स में आप आपसे जुड़ी विशेष उपलब्धि या विशेष टिप्पणी या विवरण लिख सकते है।
  • अब आप आवेदन करे पर क्लिक करे। एक डॉयलोग बॉक्स दिखेगा उसे पढ़ कर ok करने पर एक और डॉयलोग बॉक्स आएगा उसे आगे सबमिट करने पर आपका ट्रांसफर के लिए आवेदन हो जाएगा।

अब आप विकल्प चुन कर इसका प्रिंट ले सकते है

▶️Apply▶️Apply for transfer ▶️Transfer application Print.

इसमे प्रदर्शित एप्लीकेशन id व दिनांक का विशेष ध्यान रखे।

Note : उक्त विवरण स्थानांतरण प्रक्रिया की सामान्य जानकारी हेतु है सम्पूर्ण विवरण के लिए विभाग द्वारा जारी मूल पत्र का अवलोकन अवश्य कर लेवें.

Check Also

SI Policy Online Download Process

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़ प्राध्यापकराउमावि – साहवा, चूरूSI Policy Online Download Process रोजाना एक प्रश्न- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!