Wednesday , January 22 2025

Sessional marks entry at shala darpan

श्री किशन सिंधी
वरिष्ठ अध्यापक (गणित)
राउमावि, कुराड़िया सेमारी
जिला उदयपुर

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 438

शाला दर्पण पर कक्षा 8 व कक्षा -5 के SESSIONAL मार्क्स किस प्रकार एंट्री करे ?

शाला दर्पण पर कक्षा 8 व कक्षा -5 के SESSIONAL मार्क्स किस प्रकार एंट्री करे ?

सबसे पहले आपको शाला दर्पण को स्कूल लोगिन आईडी से लॉगिन करेंगे :-

  • आपके सामने शाला दर्पण के सभी मुख्य TAB शो होंगे।
  • मुख्य TAB से नीचे की और जाने पर *आपके सामने एक पोप अप शो होगा जिसमें प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा कक्षा-8 व प्राथमिक अधिगम स्तर कक्षा-5प्रवेश पत्र डाउनलोड करें का आप्शन शो होगा उस पर आप क्लिक करेंगे।
  • ️अब आपको एक नये पोर्टल पर भेज दिया जाएगा जहां 5/8वी बोर्ड के LOGIN का आप्शन शो होगा।
  • LOGIN के आप्शन पर क्लिक करेंगे अब आपको पुनः अपने विद्यालय के शाला दर्पण लॉगिन आईडी पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसके लेफ्ट साइड में तीन तिरछी रेखाएं शो होगी उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आपके विद्यालय की NIC ID और एक नया आप्शन EXAM ACTIVITY शो होगा उस पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने कुछ आप्शन शो होंगे।
    • 1.Exam centre wise attandance sheet
    • 2.विद्यालय परीक्षा केंद्र वार रोल नंबर आवंटित विद्यार्थी सूची
    • 3.exam centre wise admit card
    • 4.school wise admit card
    • 5.sessional marks entry
  • ️आप sessional marks entry के आप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • ️अब session,class subject का चयन करते हुए GO बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने विद्यार्थी सूची शो होगी जिसमें छात्र संबंधी विवरण शो होगा।
  • बच्चे की डिटेल के सामने ही “marks (max.marks 20) शो होगा उसमे आप मार्क्स भर कर उसके सामने सेव ऑप्शन पर क्लिक कर देवे। जैसे ही सेव करेंगे marks submitted sucessfully प्रदशित होगा।
  • ️इस तरह से प्रत्येक बच्चे के sessional मार्क्स भरे जाएंगे।

NOTE -WEB BROWSER में पोप अप ओन होने पर ही आपकी फाइल ओपन होगी ।

Check Also

How to Update GPF-2004 Ledger

श्री बलबीर स्वामी (व्याख्याता)राउमावि कायमसर (सीकर) How to Update GPF-2004 Ledger रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!