Sunday , December 22 2024

School Photo Upload in Prabandh Portal

श्री राजेश कुमार शर्मा
प्रधानाचार्य
राउमावि भदलाव स.माधोपुर

School Photo Upload in Prabandh Portal

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 379

PRABANDH पोर्टल पर विद्यालय की फोटोज़ अपलोड करने की प्रक्रिया

सबसे पहले किसी भी Browser पर samagrashiksha या PRABANDH PORTAL Search कर samagrashiksha.in Site खोलें यहाँ आपको Login here लिखा मिलेगा।

  • यदि आपकी संस्था पहले से ही OLD PMS PORTAL पर रजिस्टर्ड है तो वही आपके USER NAME और PASSWORD होंगे।
  • यदि आप पहली बार Login कर रहे हैं तो आपके विद्यालय के 11 Digit के UDISE CODE, USER NAME और PASSWORD के रूप में फीड कर Captcha एंटर करें और Login पर क्लिक करें।
  • अगला पेज Registration form/Change password के लिए खुलेगा, यहां आप अपना User name, New password, Confirm password (New password को ही पुनः लिखें), E-mail, Mobile no. आदि फीड करके Final submission पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर message के रूप में आपको अपना User name व password प्राप्त हो जायेंगे।
  • अब आप पुनः Home page पर पहुंच कर new user name, password व Captcha फीड कर से Login करें। अब आप PRABANDH PORTAL की Main site पर पहुंच जायेंगे। यहां आपको Orange colour के BAR में बहुत सारे option मिलेंगे जिनमें second last के ओप्शन photos upload पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक सारणी (Table) खुलेगी जिसमें
    • 1. Sr.No.
    • 2. Particulars(11 fields of photos)
    • 3. Sample photo
    • 4. Uploaded photo
    • 5. Image
    • 6. Save/Delete ओप्शन
  • विद्यालय में निम्न 11 गतिविधियों में से आपके विद्यालय में उपलब्ध गतिविधि उपलब्ध की फोटो अपलोड करनी है
    • 1. Library
    • 2. ICT Lab/Smart class room
    • 3. Sports equipment
    • 4. Girls toilet
    • 5.Boys toilet
    • 6.Free text book
    • 7.Drinking water
    • 8.Teaching Learning meterial
    • 9.Teacher Resource meterial
    • 10.Aids & Appliance
    • 11.Self defence
  • जिस गतिविधि की फोटो आपको Upload करनी है उसके सामने Uploaded photo के choose file पर क्लिक करें यहां आपको Choose in action के लिए 3 ओप्शन मिलेंगे। 1. Camera 2. Camcoder 3.files
  • इनमें से किसी एक ओप्शन से photo choose करने पर आपके सामने Are you sure you want to save the data. का Pop up शो होगा जिसके ok पर क्लिक करें। थोड़ी देर में photo upload होगा जो 100 MB तक ही होनी चाहिए, परन्तु यदि आपकी photo बड़ी है तो भी वह स्वत: Compress हो जायेगी और data successfully के message के message के बाद आपके द्वारा Upload की गई photo सारणी में image में show हो जायेगी जिस पर क्लिक करके आप इसे देख सकते हैं यदि फोटो सही है तो close कर दें यदि गलत या अन्य फोटो अपलोड अपलोड हो गई तो Delete भी कर सकते हैं। इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए आप अन्य फोटो भी अपलोड कर सकते हैं।

विशेष रूप से ध्यान रखने योग्य बातें :

  • 1. Site पर एक Red लाइन बार-बार flash होती रहती है All photos should have school children in them except in toilet अर्थात् सभी photos में विद्यार्थियों की सहभागिता जरूरी है लेकिन शौचालयों में नहीं इसलिए शौचालय की फोटोज़ बिना विद्यार्थियों के ही अपलोड करनी है।
  • 2.Photo upload का यह कार्य आपको सायं 6:00 बजे से प्रातः 10:00 तक ही करना है, क्योंकि इस समय के बाद यदि आप प्रयास करेंगे तो आपको लिखा मिलेगा School Login Will Be Available after 6:00 PM Till 10:00 AM

Check Also

How to Update GPF-2004 Ledger

श्री बलबीर स्वामी (व्याख्याता)राउमावि कायमसर (सीकर) How to Update GPF-2004 Ledger रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!