Monday , December 23 2024

RGHS Balance Check Process

RGHS Balance Check Process

RGHS Balance Check Process

लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, तहसील-सेमारी
जिला- उदयपुर

RGHS Balance Check Process
कार्मिक द्वारा RGHS में अपना OPD/IPD बैलेंस देखने की प्रक्रिया

RGHS – An Overview :

  • आरजीएचएस में पंजीकृत प्रत्येक पात्र कर्मचारी के परिवार को ओपीडी में 20 हज़ार रुपये, आईपीडी में 5 लाख रुपये का कैशलेस इलाज़ की लिमिट सालाना मिलती है।
  • खर्च होने पर यह इसमे से माइनस होती रहती है।
  • यह लिमिट केवल उन्हें ही देय है जो प्रतिमाह RGHS की कटौती करवा रहे है,उनके खाते में ही यह लिमिट राशि प्रदर्शित होगी।
  • जो कार्मिक केवल मात्र पंजीकृत है लेकिन RGHS कटौती नही करवा रहे उन्हें यह लिमिट जीरो प्रदर्शित होगी।
  • 2004 के पश्चात के कार्मिक जिनके लिए कटौती वैकल्पिक है व पंजीयन अनिवार्य । इनके साथ लिमिट के संदर्भ में कटौती के आधार पर दोनों मे से एक स्थिति हो सकती है।

पंजीकृत कार्मिक अपना OPD / IPD बैलेंस RGHS कार्ड लिमिट ट्रैकर में निम्न प्रकार पता कर सकते है। RGHS Balance Check Process

  • सबसे पहले किसी भी अच्छे ब्राउज़र जैसे कि क्रोम में https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर SSO यूजर आईडी/यूज़र नेम, पासवर्ड, CAPTCHA डालकर SSO लॉगिन करें।
  • राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम / RGHS को सर्च कर उस पर क्लिक करें। नहीं मिलने पर अदर एक्टिव एप्स पर क्लिक कर ऊपर दिए गए सर्च के ऑप्शन में RGHS टाइप कर भी ढूंढ सकते हैं।
  • आपको मुख्यमंत्री के फोटो वाला एक आरजीएचएस से संबंधित एक विज्ञापन नजर आएगा उसे आप क्लोज कर दें cross के निशान के द्वारा।
  • अब आपको जो ऑप्शन दिखेंगे उसमें से सबसे नीचे की और RGHS CARD Limit Tracker का ऑप्शन नजर आएगा। यहां क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन दिखेंगे : पहला – OPD – दूसरा – IPD

Admin More Post

आपको जिसकी लिमिट बैलेंस पता करनी है उसे टिक कर सेलेक्ट करते ही निम्न RGHS detail प्रदर्शित होगी :

  • RGHS कार्ड नंबर
  • Rghs कार्ड लिमिट
  • Used Amount
  • Current बैलेंस

नोट:-पेंशनर के लिए SSO id पर लॉगिन कर सिटिज़न app में RGHS पर क्लिक करना है शेष प्रक्रिया उपरोक्त के अनुसार फॉलो करें।

Check Also

SI Policy Online Download Process

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़ प्राध्यापकराउमावि – साहवा, चूरूSI Policy Online Download Process रोजाना एक प्रश्न- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!