Monday , December 23 2024

पेमेनेजर पर पे-डिटेल बदलने की प्रकिया

#162 PAYMANAGER पर कार्मिक की BASIC / PAY DETAILS CORRECTION कैसे करे ?

श्री लीलाराम प्रधानाचार्य
राउमावि मुबारिकपुर (रामगढ) अलवर
निवासी – दोहडा (किशनगढ बास) अलवर

Follow below Steps :

1. सर्वप्रथम DDO LOGIN करे _AUTHORIZATIIN विकल्प चुने EMP DETAILS UPDATION पर जाए।

2. इसके बाद EMP PAY DETAIL UPDATE पर CLICK करे।

3. अब कार्मिक को सर्च करना है कार्मिक का नाम निम्न दो प्रकार से सर्च किया जा सकता है

पहला विकल्प है SELECTION BY

BILL NAME को CLICK करने पर सभी बजट हैड खुल जाएंगे ।

जिस कार्मिक के बदलाव करना है

उस हैड को CLICK करे।

दूसरा विकल्प है BY SEARCH का जिसमे …

EMP ID

NAME

BELT NO

A/C NO से भी सम्बन्धित कार्मिक को चुन सकते हैं।

4. PAY COMMISSION > 7th PAY

PAY SCALE में कार्मिक का पे लेवल…

BASIC PAY में कार्मिक का वर्तमान वेतन

GRADE PAY व DP ये डेटा फ़्रीज मिलेंगे।

BASIC PAY का डेटा भी फ़्रीज मिलेगा।

5. BASIC PAY में बदलाव ऐसे करना है.

सबसे पहले PAY SCALE में कार्मिक का PAY LEVEL जो अभी है उससे उपर वाला या

इससे नीचे वाला SELECT करे।

जैसे वर्तमान BASIC LEVEL- 16 है तो उसे L-15 भी कर सकते हैं।

अब BASIC में DATA खुल जाएगा और आसानी से इसमे हम CHANGE कर सकते हैं।

SELECT FILE – सम्बन्धित PDF फ़ाईल अपलोड कर दे। फ़िर अपडेट बटन पर CLICK करे।

RECORD UPDATED SUCCESFULLY का मैसेज आ जाएगा।

नोट : बिना HOD अनुमोदन के DDO LOGIN से BASIC CHANGE / CORRECTION कर सकते हैं।

Check Also

How to Update GPF-2004 Ledger

श्री बलबीर स्वामी (व्याख्याता)राउमावि कायमसर (सीकर) How to Update GPF-2004 Ledger रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक …

One response to “पेमेनेजर पर पे-डिटेल बदलने की प्रकिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!