Wednesday , January 22 2025

वसूली राशी राजकोष में जमा कराने की प्रक्रिया

प्रश्न : किसी कार्मिक को वेतन / यात्रा भत्ता / चिकित्सा परिचर्या राशि अथवा किसी अन्य प्रकार का अधिक भुगतान होने के कारण वसूल की गई राशि किस प्रकार जमा करवाई जाएगी ?

सन्दर्भ – आय व्ययक अनुभाग जयपुर, दिनांक 03-07-2018 को जारी परिपत्र के क्रम में

1. पिछले वर्षों की अधिक भुगतान की वसूली की स्थिति में जमा हेतु निम्न प्रक्रिया रहेगी.

  • https://egras.raj.nic.in पर स्कूल / कार्यालय का लॉगिन करें
  • Minus Expenditure सेलेक्ट करना होगा।
  • वहाँ Profile create करना होगा।
  • Department Name : 70-secondary Education चयन करना होगा।
  • इसके बाद Major Head 2202-सामान्य शिक्षा चयन करेंगे।

   इससे सारे बजट हेड की सूची नीचे Left Side में आती है, फिर निम्न प्रक्रिया करें.

  • इसमें से 2202-02-911-01-01 का चयन करेंगे.
  • प्रार. शिक्षा के कार्यालयों हेतु बजट मद 2202-01-911-01-00 का चयन किया जाएगा.
  • DIET हेतु बजट मद 2202-80-911-01-00 का चयन किया जाएगा.
  • अपनी सुविधानुसार Profile Name रखना है.
  • Object Head 98 – घटाइए चयन करना है.
  • भुगतान किए गए बजट मद के अनुसार SF/CA चयन करना है.
  • इसके बाद Voted चयन करना है तथा Submit कर देना है.
  • इस प्रकार Profile बनाने के बाद वसूली राशि का चालान बनाया जा सकता है.

2. अधिक भुगतान की वसूली उसी वित्तीय वर्ष में करने की स्थिति में उसी बजट मद में

   चालान द्वारा जमा करवाई जाएगी जिस बजट मद से राशी आहरित की गई है।

Check Also

How to Update GPF-2004 Ledger

श्री बलबीर स्वामी (व्याख्याता)राउमावि कायमसर (सीकर) How to Update GPF-2004 Ledger रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!