Created by
श्री दिलीप कुमार
सेवानिवृत्त व्याख्याता
निवासी सादड़ी जिला पाली
रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 360
पेमैनेजर पर जनवरी 2022 में किये जाने वाले संशोधन
सैलरी बिल पे मैनेजर सिस्टम द्वारा दिनांक 16 से 23 तक ऑटो जनरेट किये जाते है अतः जनवरी 22 के बिल जनरेट होने से पहले आप पे-मैनेजर / एम्प्लोयी पे डिटेल्स में निम्न सुधार 15 तारीख से पहले अवश्य कर देवे।
- 1) शिक्षा विभाग में हर कार्मिक के माह दिसम्बर में हितकारी निधि की कटौती की जाती है यदि दिसम्बर 21 का बिल पास हो गया है तथा TV नम्बर जारी हो गए है एवम राशि कार्मिको के बैंक खातों में जमा हो चुकी है तो माह जनवरी में उस कटौती को हटाना अनिवार्य है क्योकि यह कटौती वार्षिक एवम केवल दिसम्बर महीने में ही की जाती है।
- 2) एक साथ पूरे कार्मिको के हितकारी निधि की कटौती को हटाना है तो आप सैलरी प्रिपरेशन में Bulk deduction में जाये ग्रुप को सलेक्ट कर all कर्मचारी सलेक्ट कर नीचे प्रदर्शित कटौतियों में से हितकारी निधि को डिलीट कर देवे।
- 3) यदि कार्मिको की संख्या कम हो तो एम्प्लोयी पे डिटेल्स में जा कर one by one कार्मिको को सलेक्ट कर हितकारी निधि का deduction डिलीट कर सकते है।
- 4) हितकारी निधि को हटाने के अलावा भी कार्मिको के pay details में अन्य कोई सुधार करना है तो वह भी आवश्यक सुधार आप कर देवे।
- 5) दिसम्बर का बिल पास हो चुका है एंव TV नम्बर जारी हो चुके हैं तो उस बिल की Ecs cash book slip एंव हितकारी निधि के शेड्यूल की कॉपी साथ मे अटेच कर हार्ड कॉपी अध्यक्ष (निदेशक) हितकारी निधि विभाग बीकानेर को प्रेषित करना जरूरी है।
- 6) किसी कार्मिक के दिसम्बर का बिल किसी कारण से नही बना है तो उस कार्मिक का जब भी दिसम्बर का आप बिल बनावे उसकी हितकारी निधि की राशि उस बिल में से जरूर काटे एंव बिल पास होने के बाद उपर्युक्त तरीके से उसकी कटौती को हटा देवे।
Leave a Reply