Friday , November 22 2024

march 2020 deferred at pripaymanager

“रोजाना एक प्रश्न”
By श्री लोकेश कुमार जैन व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, तह० सेमारी, जिला उदयपुर

प्रश्न:- क्या प्री पेमेनेजर पर (पीडी के कार्मिको के लिए ) मार्च 2020 की deferred सैलरी बन पा रही है ? यदि हाँ तो प्रक्रिया समझाइये?

उत्तर: जी हाँ बिल्कुल पीडी या प्री पेमेनेजर पर भी Deferred Salary मार्च 2020 बनना प्रारंभ हो गयी है जिसकी प्रक्रिया चरणबद्घ तरीके से समझते है ▶️

✅1.क्रोम या किसी अच्छे ब्राउज़र पर गूगल सर्च में प्री पेमेनेजर लिख कर pripaymanager की वेबसाइट ओपन करे।

✅2.sub ddo के आईडी व पासवर्ड सही सही ध्यान पूर्वक दर्ज करें।

✅3. Captcha देख कर सही सहीं दर्ज करे दिए गए स्थान पर।

✅4. Sub ddo के आगे टिक कर चयन करें और लॉगिन पर क्लिक कर लेवे एवम साइट के खुलने का इंतजार करें।

✅5. सबसे पहले नियमानुसार हर कार्मिक की एम्प्लॉयी पे डिटेल सेट करें निम्न मार्ग द्वारा-
🔽
Bill Processing
🔽
Salary Preparation
🔽
Employee pay details
🔽
यहाँ माह,वर्ष, ग्रुप व कार्मिक चयन कर नियमानुसार एम्प्लॉयी पे डिटेल्स सेट करें।

✅6. अब हमेशा की तरह मार्च 2020 के लिए बिल एलोकेशन करे।
🔽
Bill processing
🔽
Bill no. Allocation
🔽
Select Bill Allocation by tick या चयन कर
🔽
अब हमेशा के वेतन बिल की तरह ही वांछित सूचना भर कर बिल allocate कर दीजिए।
🌲विशेष -माह मार्च व वर्ष 2020 आएगा ध्यान योग्य

✅7.बिल सफलता पूर्वक allocate होने के बाद बिल की प्रोसेसिंग करेंगे ध्यान रहे यहाँ पेमेनेजर की तरह deferred salary process का अलग से ऑप्शन नही है।
हमेशा की तरह ही सैलरी प्रॉसेस करनी है-
🔽
Bill Processing
🔽
Salary Preparation
🔽
Monthly Salary process
🔽
अब माह में मार्च वर्ष में 2020 चयन कर हमेशा की तरह सैलरी प्रोसेस कर दे।

✅8.अब बिल की ट्रायल रिपोर्ट निकाल कर जांच कर सकते है-
🔽
Reports
🔽
Salary Reports
🔽
▶️Pay inner▶️ outer ▶️ schedule

✅9.रिपोर्ट्स देखने के बाद यदि आप संतुष्ट है तो बिलो को ddo फॉरवर्ड इस तरह कर दे-
🔽
Bill Processing
🔽
Forward To DDO
🔽
वांछित जानकारी भर कर सही माह मार्च व वर्ष 2020 का बिल एक एक कर ddo forward कर दे।

✅10. अब आप बिल प्रिंट निकल कर साथ मे कार्यालय आदेश, अंतर -तालिका व वांछित दस्तावेज (यदि जरूरत हो तो) लगा लीजिये।

✅11.बिल की एक प्रति cbeo कार्यालय भिजवा दे ( यदि निर्देशानुसार हार्ड कॉपी यदि मांगी जाए तो)

नोट- रिपोर्ट्स निकलते समय यदि महीने नाम मार्च सेलेक्ट करने के बाद यदि ग्रुप नेम नही आता है या समस्या आती है तो एक बार दूसरा कोई भी माह चयन कर फिर पुनः finaly मार्च चयन करें समस्या हल हो जाएगी।

Check Also

SI Policy Online Download Process

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़ प्राध्यापकराउमावि – साहवा, चूरूSI Policy Online Download Process रोजाना एक प्रश्न- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!