Tuesday , December 3 2024

How to Update GPF-2004 Ledger

श्री बलबीर स्वामी (व्याख्याता)
राउमावि कायमसर (सीकर)

How to Update GPF-2004 Ledger

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 480

जीपीएफ-2004 लेजर अपडेट करने की प्रक्रिया

वर्तमान में एस.आई.पी.एफ पर लेजर अपडेशन का कार्य चल रहा है आप अपनी लेजर भी निम्न प्रक्रिया से जांच करे व अपडेट करे।

  • 1) सर्वप्रथम अपनी एसएसओ आईडी से लोगिन कर न्यू एस.आई.पी.एफ पोर्टल पर जाये।
  • 2) जीपीएफ-2004 पर क्लिक करें वहां आपको लेजर का ओप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे, आप देखेंगे कि उसमें सभी जगह शून्य प्रदर्शित हो रहा है।
  • 3) अब आप इसे क्लोज कर नीचे दिये गये अपडेट लेजर पर क्लिक करे।
  • 4) यहां आपसे वर्ष चयन करवाया जायेगा जहां आप जबसे पेमेनेजर पर आये है वहां से अब तक की सभी कटौतियों से संबंधित लेजर देख सकेंगे।
  • 5) अगर यहां आपको ऐसी कटौती दिखाई दे रही है जो आपके मुख्य लेजर में नहीं है तो आगे दिये गये सबमिट बटन पर क्लिक कर अपडेट कर सकेंगे।
  • 6) 2020 व 21 में बौनस व डीए एरियर की जो राशि (एनपीएस कार्मिकों की) जीपीएफ-2004 में जमा की गई थी वो राशि यहां सीपीएफ डिडक्शन में दिखाई दे रही है, आप सबमिट बटन पर क्लिक कर अपडेट करे, डाटा अपडेट सक्सेसफुल का मैसेज आ जायेगा।
  • 7) अब आप इसे क्लोज कर पुनः जीपीएफ-2004 की लेजर देखे आपकी राशि इसमें प्रदर्शित हो जायेगी।

नोट : यह कार्य मोबाइल में संभव नहीं होगा कृपया लेपटॉप या कम्प्यूटर का इस्तेमाल करें एवं सबमिट बटन ना दिखाई देने पर ctrl+minus से स्क्रीन को छोटा कर ले।

Check Also

Update Challan in State Insurance ledger

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़ प्राध्यापकराउमावि – साहवा, चूरूUpdate Challan in State Insurance ledger रोजाना एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!