Wednesday , January 22 2025

Group Insurance Challan Creation

By : श्री यशवन्त कुमार जाँगिड़ अध्यापक
रा.प्रा.वि.जगदेवपुरा डांडा प.स.किशनगंज जिला-बाराँ

प्रश्न #147 : सामूहिक दुर्घटना बीमा GPA चालान बनाने की प्रक्रिया बताये ?

SSO लॉगिन के माध्यम से GPA चालान बनाने की प्रक्रिया के चरण :

1. सबसे पहले SSO पोर्टल के माध्य्म से SIPF लॉगिन करें।

2. इसके बाद MENU में TRANSACTION > MISC PERSONAL ONLINE PAYMENT के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब जो पेज ओपन होगा उसमें अपना नाम पता एवं अन्य प्रविष्टि को चेक करें और SELECT TRANSACTION TYPE में ONLINE/OFFLINE का चयन करें।

4. अब CHEQUE NO./BANK NAME/IFSC CODE आदि दर्ज करें तथा SCHEME में GPA का चयन करें।

5. इसके बाद FROM में 01.05.2021 एवं TO में 30.04.2022 दर्ज करें एवं CITY/PINCODE आदि भी दर्ज करें।

6. इसके बाद REMARK में कार्मिक का नाम,पद, पदस्थापन स्थान, एम्प्लोयी आईडी,पैन नम्बर आदि लिखकर SUBMIT पर क्लिक करें।

7. इसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा जहां आपको REDIRECT TO PAY पर OK करना है। ओके करते ही आप EGRAS के होम पेज पर आ जाएंगे।

Yashwant Jangid Introduction

8. यहाँ आपको LOGIN AS A GUEST पर क्लिक करना है और उपयुक्त BANK का चयन करना है। इसके बाद PAY NOW पर क्लिक करते ही ऑफलाइन चालान जनरेट हो जाता है जिसे DOWNLOAD CHALAN पर क्लिक कर पीडीएफ में डॉउनलोड किया जा सकता है।

9. इस प्रकार जनरेट चालान को संबंधित बैंक में जमा करवाया जा सकता है।

EGRAS लॉगिन के माध्यम से चालान बनाने की प्रक्रिया

1. सबसे पहले आपको ईग्रास की अधिकृत साइट https://egras.raj.nic.in/Default.aspx पर जाकर लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन/साइन इन करना है।

2. यदि आपके पास ईग्रास लॉगिन आईडी नही है तो आप New User Sign Up ऑप्शन का प्रयोग कर लॉगिन आईडी/पासवर्ड प्राप्त कर सकते है।

3. Egras पर लॉगिन होने के पश्चात आपको profile में Create profile पर क्लिक करना है। यहां select department में 101 SIPF एवं Major Head में 8011 बीमा एवं पेंशन निधि को सेलेक्ट कर नीचे प्रोफ़ाइल नाम मे GPA CHALAN EMPLOYEE लिखने के बाद budget head में 8011-00-107-01-00 GPA का चयन करने के बाद >> पर क्लिक कर फिर दाईं ओर भी उक्त बजट हेड को सेलेक्ट कर Submit करना है। इससे चालान हेतु प्रोफाइल बन जाएगी।

4. अब आपको चालान हेतु प्रोफाइल का चयन कर continue पर क्लिक करना है। इसके बाद जिला, ऑफिस, ट्रेजरी, पैन नम्बर, वर्ष, अवधि और राशि दर्ज करनी है। यहाँ अवधि में one time का चयन कर दिंनाक 01.05.2021 से 30.04.2022 दर्ज करें।

5. इसके बाद PAYMENT DETAILS में BANK/MODE OF PAYMENT/ ONLINE/OFFLINE आदि का चयन करे। यदि आप ऑनलाइन भुगतान करना चाहते है तो भुगतान प्रक्रिया पूर्ण करें।

6. इसके बाद REMARK में कार्मिक का नाम, पद, पदस्थापन स्थान, एम्प्लोयी आईडी,पैन नम्बर आदि लिखकर SUBMIT पर क्लिक करें। इसके बाद चालान को DOWNLOAD CHALAN के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Check Also

How to Update GPF-2004 Ledger

श्री बलबीर स्वामी (व्याख्याता)राउमावि कायमसर (सीकर) How to Update GPF-2004 Ledger रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!