Sunday , December 22 2024

Expenditure Report in Paymanager

Shala Darpan School Staff List

Shala Darpan School Staff List

लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, तहसील-सेमारी
जिला- उदयपुर

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 372

Paymanager DDO Login से Expenditure Report प्राप्त करने की प्रक्रिया

Expenditure Report से अभिप्राय एक वित्तीय वर्ष में एक बजट हेड ग्रुप से उठे समस्त एक ऑब्जेक्ट हेड के बिलो का लेखा जोखा होता है। इसमे बजट हेड, BFC Type, Head Type, Allotted Amount, Expenditure Amount एवम Block Amount आदि की सूचना होती है। ️साथ ही इसमें चालू वित्तीय वर्ष में बने बिलो का निम्न वर्णन होता है :

  • 1. Serial Number
  • 2. Expenditure Amount
  • 3. Bill number / Bill Date
  • 4. Bill type
  • 5. Tv number / Tv Date

⏺️ Expenditure Report का उपयोग :

  • 1. बजट आवंटन व व्यय जानने में
  • 2. अतिरिक्त बजट डिमांड करने में पूछी गई सूचना भरने में सहायक
  • 3. बिल नंबर, बिल दिनांक, TV नंबर TV दिनांक व खर्च राशि जानने में।

Admin More Post

⏺️ Expenditure Report Generation की प्रक्रिया :

  • किसी अच्छे ब्राउज़र में https://paymanager.raj.nic.in/ या

https://paymanager2.raj.nic.in/ ओपन करे।

  • Ddo लॉगिन के आईडी व पासवर्ड व कैप्चा डाल कर Ddo लॉगिन करे।
  • Reports टैब पर क्लिक करे।
  • अब Ddo Reports पर क्लिक करे।
  • अब इसमे Expenditure Report पर क्लिक करे।
  • अब इसमें सूचना निम्न प्रकार भरे :
    • 🚹 Office Name लिखा हुआ आएगा।
    • 🚹 Select Bill Name – इसमें ग्रुप का नाम चयन करें।
    • 🚹 ऑब्जेक्ट हेड दर्ज करे।
    • 🚹 सबमिट करें।
  • एक्सपेंडिचर रिपोर्ट की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप पुनः प्रक्रिया कर अलग-अलग ग्रुप/बजट हेड की एक्सपेंडिचर रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है।

Check Also

SI Policy Online Download Process

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़ प्राध्यापकराउमावि – साहवा, चूरूSI Policy Online Download Process रोजाना एक प्रश्न- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!