Friday , November 22 2024

How to Download Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2022 Admit Card

श्री किशन सिंधी
वरिष्ठ अध्यापक (गणित)
राउमावि, कुराड़िया सेमारी
जिला उदयपुर

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 439

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करे

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करे एवम यदि Registration No. भूल गए है तो कैसे प्राप्त करे ?

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 (कक्षा-6) 30 अप्रैल 2022 शनिवार को सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित होगी। उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र download करने के लिए किसी भी browser पर वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाना है।

  • मुख्य वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक पोपअप “Downloading admit card class 6th प्रदशित होगा। उस पर क्लिक करना है।
  • click करते ही कैंडिडेट कार्नर के नीचे “click here to download admit card” पर क्लिक करना है।
  • CLICK करते ही STUDENT LOGIN के नीचे बच्चे के रजिस्ट्रेशन नंबर, DOB और कैप्चा डालकर SIGN-IN पर क्लिक करेंगे।
  • SIGN-IN करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर “download admit card class 6” पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड dowanload हो जाएगा फिर इसका प्रिंट निकाल लेवे।
  • यदि आप बच्चे के रजिस्ट्रेशन No. भूल गए है या आपके पास उपलब्ध नही है तो CANDIDATE CORNER ➡️ FIND YOUR REGISTRATION NO ➡️ CANDIDATE NAME, FATHER NAME, MOTHER NAME, DOB, CAPTCHA डालकर REGISTRATION NUMBER प्राप्त कर सकते है।

NOTE – BROWSER में पोप-अप ओन होने पर ही आपकी फाइल ओपन होगी।

Check Also

How to Update GPF-2004 Ledger

श्री बलबीर स्वामी (व्याख्याता)राउमावि कायमसर (सीकर) How to Update GPF-2004 Ledger रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!