Thursday , January 23 2025

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना – रजिस्ट्रेशन की स्थिति

Lokesh Kumar Jain

सीखो और सिखाओ सीरीज :
श्री लोकेश कुमार जैन व्याख्याता
रा.उ.मा.वि. चंदोड़ा (सेमारी) जिला- उदयपुर

प्रश्न- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र परिवार के रजिस्ट्रेशन की स्थिति जानने का कोई सरल तरीका बताइए जिससे Free तथा paid दोनों प्रकार की श्रेणियों के परिवार के पंजीकरण की स्थिति ज्ञात हो सके ?

>> Know Admin

उत्तर- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र परिवार के रजिस्ट्रेशन की स्थिति जानने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें :

यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे, लिखा हुआ Search Bar दिखेगा, अपने परिवार का जनाधार नम्बर डालकर सर्च करे एवम रजिस्ट्रेशन की स्थिति जाने.

आपको अब स्क्रीन पर निम्न जानकारी नज़र आएंगी

1. Father Name
2. Eligible Status
3. Search ID
4. Name
5. Status
6. District Code
7. Category
8. Message

व्याख्या ( समझने के लिए ) :

  1. Father Name – जनाधार कार्ड में परिवार के मुखिया का नाम इंगित करता है। आप इसे संतुष्टि के लिए मिलान कर लीजिए।

2. Eligible Status- अगर रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चुका है तो यहाँ Yes प्रदर्शित होगा अन्यथा No या रिक्त लिखा आएगा।

3. Search ID – जिस जनाधार कार्ड की id या पंजीयन संख्या से आपने विवरण खोजा है उसका उल्लेख यहाँ होगा। इसका भी तसल्ली के लिए मिलान सुनिश्चित कर लीजिए।

4. Name – यहाँ जिस जनाधार id से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया है या देखना है उस परिवार के मुखिया सदस्य का नाम लिखा मिलेगा।

5. Status – यहाँ विभागीय उपयोग व महत्व के कोड लिखे हुए मिलेंगे।

6. District Code – यहाँ इस योजना के लिए निर्धारित संबंधित परिवार के निवास जिले का कोड अंकित किया हुआ मिलेगा।

7. Category – इसमे केटेगरी लिखी हुई मिलेगी। परिवार का पंजीकरण जिस पात्र श्रेणी में किया हुआ होगा वह लिखी मिलेगी। उदाहरण के लिए- NFSA या PAID इत्यादि।

8. Message – इसमे एक संदेश मिलेगा की आपके रजिस्ट्रेशन से संबंधित आँकड़े व सूचनाएं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात प्राप्त हुई या नही। यहाँ मैसेज के सामने Data Found लिखा दिखाई दे तो समझ ले आपकी सूचनाएं दर्ज हो गई है।

विशेष बात :

विशेष बात जो ध्यान रखने लायक है वह यह है कि दूसरे नंबर पर Eligible Status- Yes होना चाहिए व अंत मे Message के आगे Data Found लिखा होना चाहिए। अगर ये दो सूचना इस प्रकार प्रदर्शित होगी तो समझ लीजिए परिवार का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण हो गया है।

नोट- चिरंजीवी योजना सरकारी कार्मिको युक्त जनाधार परिवारों के लिए लागू नही है। यह योजना सामान्य सिटीजन के लिए ही है।

Check Also

SI Policy Online Download Process

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़ प्राध्यापकराउमावि – साहवा, चूरूSI Policy Online Download Process रोजाना एक प्रश्न- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!