Monday , December 23 2024

Bill Status using employee paymanager id

“रोजाना एक प्रश्न”
By श्री लोकेश कुमार जैन व्याख्याता
रा० उ० मा० वि० चंदोड़ा, जिला उदयपुर

प्रश्न:-क्या कार्मिक पेमेनेजर एम्प्लोयी लॉगिन से अपने वेतन या अन्य किसी बिल की स्थिति की जानकारी स्वयं मालूम कर सकते है ?

उत्तर:- जी बिल्कुल जानकारी कर सकता है वो भी बिना DDO लॉगिन के, स्वयं के लॉगिन से कार्मिक अपने किसी भी बिल की स्थिति मालूम कर सकता है। इसके लिए आप निम्न स्टेप्स का अनुसरण करें-

1.गूगल क्रोम या अन्य किसी अच्छे ब्राउज़र से पेमेनेजर ओपन करे।
2.अपनी RJUD………….. आईडी व पासवर्ड दर्ज कर कैप्चा डाले।

  1. नीचे एम्प्लोयी लॉगिन को tick कर लॉगिन पर दबाये।
    4.अब आप पेमेनेजर में एम्प्लोयी लॉगिन हो जाएंगे। वहा आपको अपनी RJUD…. वाली आईडी व ऑफिस का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा।
    5.होम व आईडी के नीचे आपको Employee Corner दिखाई देगा इसे कुछ सेकंड press करे या कर्सर इस पर ठहराए।
    6.अब कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे जिनमे से तीसरे वाले विकल्प TA Medical Bills पर कुछ सेकंड press करे या कर्सर ले जाये।
    7.अब जो मेनू खुलेगा उसमे तीसरे नंबर पर Bill wise Status दिखाई देगा इसे क्लिक कर ओपन करे।
    8.अब Employee Bill Status में पूछी गई तीन सूचना चयन कर भरे – वर्ष , महीना, व बिल का प्रकार।
    9.आपके बिल संबंधी वस्तु स्थिति आपके समक्ष होगी।
    इसके माध्यम से आप बिल नाम, प्रोसेस, डीडीओ फॉरवर्ड, ट्रेज़री फॉरवर्ड,बैंक स्टेटस व टीवी नंबर असाइन तक की सम्पूर्ण जानकारी अपने मोबाइल/ पीसी/ लैपटॉप पर प्राप्त कर सकते है।

More By Lokesh Kumar Jain

नोट- यद्यपि इस function का नाम TA Medical Bills लिखा मिलेगा ,लेकिन विशेष बात यह है कि यहाँ वेतन, एरियर व अन्य सभी बिलो की स्थिति की जानकारी कार्मिक प्राप्त कर सकेंगे जो उससे संबंधित होंगे।

Check Also

SI Policy Online Download Process

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़ प्राध्यापकराउमावि – साहवा, चूरूSI Policy Online Download Process रोजाना एक प्रश्न- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!