Monday , December 23 2024

Tag Archives: SSO-ID

RPSC One Time Registration Process

श्री विष्णु कुमार शर्मा
वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
जलवाना मेड़ता सिटी नागौर
RPSC One Time Registration Process

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 395

RPSC One Time Registration की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • अगर आपने SSO पर अपना पंजीकरण नहीं करवाया हैं तो सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें। इसके बाद SSO पर लॉगिन करे। लॉगिन करने पर आपको कई सारें एक्टिव ओर अनेक्टिव APPS दिखाई दें रहें होंगे।
  • Inactive apps में RECRUITMENT PORTAL सर्च करे।
  • अभ्यर्थी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें।
  • स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर अभ्यर्थी को वन-टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक ऊपर दिखाई देगा।
  • One Time Registration क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही RPSC One Time Registration Process का फॉर्म ओपन होगा।
  • वन-टाईम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी को अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, जेण्डर एवं मोबाइल इत्यादि विवरण भरे।
  • यदि एस.एस.ओ प्रोफाइल में पूर्व में कोई विवरण भरा हुआ है तो वह भी यहां प्रदर्शित होगा।
  • विवरण में कोई परिवर्तन करना है तो रजिस्ट्रेशन विंडो पर दिए गए पेज पर करें।
  • यहाँ से विवरण को सही भी किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थी को अपनी सैकण्डरी परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा का रोल.न.,परीक्षा वर्ष एवं बोर्ड के इन्द्राज के साथ सर्टिफिकेट अपलोड करे।

Note : RPSC द्वारा भविष्य में ई-वाल्ट से इसे इंटीग्रेटेड भी किया जाएगा ताकि सर्टिफिकेट अपलोड की आवश्यकता न हो।

  • अभ्यर्थी अपना फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आई.डी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक मय विवरण) अपलोड करे।
  • Note- अभ्यर्थी द्वारा प्रविष्ट की गई सूचना की पुष्टि की जाएगी।
  • मोबाइल पर ओ.टी.पी. के माध्यम से सत्यापन करें।
  • सत्यापन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न करने पर यूनिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या जनरेट हो जाएगी।

RPSC One Time Registration Process Benefit

  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अभ्यर्थी को एक ही बार प्रोफाइल डिटेल देनी होगी। इससे अलग-अलग भर्तीयों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को पुनः नाम, योग्यता व अन्य वांछित जानकारियां देने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
  • आयोग द्वारा दिए गए यूनिक नंबर को दर्ज करने मात्र से अभ्यर्थी द्वारा प्रोफाइल में दर्ज विवरण का फार्म में स्वतः ही इन्द्राज हो जाएगा।
  • प्रोफाइल को समय-समय पर अद्यतन करने की सुविधा भी रहेगी।

Correction in IPR 2022

Gabbu Singh Kumbhkar

गब्बू सिंह कुम्भकार व.अ. (गणित)
राउमावि पानमोड़ी, जिला प्रतापगढ़
Correction in IPR 2022

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 375

अचल सम्पत्ति विवरण’2022 (IPR) में त्रुटि संशोधन की प्रक्रिया

अचल सम्पत्ति विवरण’2022 (IPR) में त्रुटि/संशोधन (यदि कोई है तो) दिनांक 31-01-2022 से पूर्व संशोधित करने करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाएं।

  • एसएसओ आईडी sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करते हैं।
  • G2G टैब ओपन कर राज काज पर क्लिक करते हैं या राजकाज एप्प सर्च करते हैं।
  • Rajkaj में MY IPR पर क्लिक करने पर Submitted लिखा आएगा Submitted पर क्लिक करने पर आपके द्वारा भरी गई IPR प्रदर्शित होगी।
    • नोट : IPR के लिए Employee corner में IPR विकल्प का चयन करें।
  • अब IPR 2022 पर क्लिक करने पर IPR डाऊनलोड हो जाएगी जिसे चैक करलें । यदि उसमें कोई त्रुटि है या आप कोई करेक्शन करना चाहते हैं तो Revise IPR पर क्लिक करते हैं एक पॉपअप मैसेज प्रदर्शित होगा जिसे पढ़कर Yes पर क्लिक करें।
    • नोट : Revise IPR द्वारा केवल और केवल एक बार ही Edit/ Correction/Delete कर सकते हैं। अब आप पुनः नए सिरे से IPR भरकर OTP द्वारा वेरिफाई कर सबमिट करें । डाऊनलोड पीडीएफ में Sign वेरिफाई कर प्रिंट कार्यालय में जमा करादें।

आईपीआर (IPR) अचल संपत्ति विवरण(Immovable property return) भरने की संपूर्ण प्रक्रिया :

  • sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करते हैं।
  • G2G टैब ओपन कर राज काज पर क्लिक करते हैं या राजकाज एप्प सर्च करते हैं।
  • अचल संपत्ति विवरण (IPR) पर क्लिक करते हैं ।

★ IPR के लिए Employee corner में IPR विकल्प का चयन करें।

  • IPR पर क्लिक कर अपना डाटा चेक करले प्रोफाइल सही होने पर आगे बढ़े या Next बटन दबाएं।

नोट : प्रोफाइल डाटा गलत होने की स्थिति में डाटा करेक्शन अवश्य करलें।

  • अचल संपत्ति नहीं होने की दशा में :- कार्मिक या परिवार जन के नाम की अचल संपत्ति शून्य होने की स्थिति में Please check to fill IPR with no property return पर क्लिक कर सबमिट करें।
  • अचल संपत्ति होने की दशा में :-
    • (i) IPR पहली बार भर रहे हैं तो अचल संपत्ति होने का विवरण भरें और सेव कर सबमिट करें।
    • (ii) यदि IPR पहले से भर रखा है तो : – पूर्व में भरे गए IPR को वन बाई वन सेलेक्ट कर अपडेट करें तथा बदलाव के लिए Add/ Delete/Update कर सबमिट करें।
  • IPR सबमिट करने के बाद अपना आधार नंबर डालकर OTP के माध्यम से सत्यापित करें।
  • ️Submitted IPR का मैसेज आने पर IPR की Pdf सेव करलें या डाउनलोड कर लें।
  • डाऊनलोड पीडीएफ में Sign वेरिफाई कर प्रिंट कार्यालय में जमा करा दें।

Instant Employee ID Generation

Budget Head Not Exist in Paymanager

श्री अभिषेक शर्मा क.स.
रा०उ०मा०वि० दडावट
ब्लॉक-आसींद (भीलवाड़ा)

Instant Employee ID Generation

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 365

डीडीओ द्वारा SIPF NEW पोर्टल पर नवनियुक्त कर्मचारी का डेटा सबमिट करते ही एम्प्लॉई आई डी कैसे प्राप्त करे

SIPF(NEW) पोर्टल की जानकारी : राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा फिलहाल ही पूर्व के SIPF पोर्टल को अपडेट कर न्यू वर्जन SIPF (NEW) के नाम से चालू किया है जिसमे समस्त कार्मिको के डेटा SIPF (NEW) पर प्रदर्शित होने लग गए। और समस्त कार्य ऑनलाइन हो गए। इस पोर्टल पर आप अपना GA55 एवं SI & GPF Bag तथा NPS अन्य आवश्यक जानकारी प्रति सेकंड में देख सकते है व डाऊनलोड भी कर सकते है। साथ ही लोन प्रकिया भी ऑनलाइन करने से समस्त कार्मिको के लिए हितकारी रहा है ।

SIPF(NEW) एम्प्लॉई आई डी का प्रोसेस :

  • सर्वप्रथम आहरण एवं वितरण अधिकारी की आईडी & पासवर्ड से SSO लॉगिन करें।
  • साइट Log-in होने के उपरांत जैसा कि पहले आप SIPF पर क्लिक करते थे अब आपको उस पर क्लिक नही कर के SIPF(NEW) पर क्लिक करना है जिसमे थोड़ी देर में वह LOADING जैसा लिखा आएगा । उसके उपरांत DDO की सारी जानकारी प्रदर्शित होगी। जैसे ही सम्पूर्ण रूप से डेटा फेच हो जाये उसके उपरांत आपको SWITCH ROLE में DDO Role करना है । जैसे ही आप DDO रोल पर क्लिक करते है आपके सामने DDO Dashboard प्रदर्शित होगा, जिसमे निम्न ऑप्शन होंगे।
    • 1. EMPLOYEE (👍🏻)
    • 2. GPF(👍🏻)
    • 3. SI (👍🏻)

आपको एम्प्लॉई पर क्लिक करना है, क्लिक करने पर उसमे निम्न ऑप्शन दिखाई देंगे।

1. CREATE (👍🏻)

2.EMPLOYEE DETAIL(👍🏻)

3. EMPLOYEE TRANSFER (👍🏻)

4. PROFILE (👍🏻)

5. Update Nomination (👍🏻)

इनमे आपको एम्प्लॉई आई डी बनाने के लिए CREATE पर क्लिक करना है उसके उपरांत Create Employee Profile में अनेक ऑप्शन आएंगे जिसका विवरण निम्न प्रकार है :

EMPLOYEE :

  • 1. BASIC DETAILS
  • 2. CONTACT DETAILS
  • 3. SERVICE DEATILS
  • 4. SCHEME DETAILS

  • इन सभी ऑप्शन में 10 से 11 कॉलम की पूर्ति करने के उपरांत जो ऊपर स्कीम के ऑप्शन का विशेष ध्यान देना है यदि आप उस ऑप्शन को फीड नही करते है तो सारे डेटा अपडेट नही होगा और आपकी एम्प्लॉई आईडी प्राप्त नही होगी। अतः आप स्कीम के ऑप्शन में NPS सेलेक्ट (कर्मचारी के अनुसार) करे और नंबर 0 और दिनांक जोइनिंग डेट लिख के सबमिट करते ही आपको आपकी एम्प्लॉई आईडी तुंरत प्राप्त हो जाएगी।
  • DDO ROLE पर क्लिक करने पर आपके विद्यालय की राज्य बीमा एवम GPF तथा NPS कार्मिको के डेटा में संशोधन व एम्प्लॉई आईडी बनाने व अन्य समस्त कार्य इस रोल में किये जाते है

नोट – यदि SIPF(NEW) DDO ROLE अपडेट नही है तो लेटरपेड पर DDO का निम्न विस्तृत विवरण मेल करें

1. नाम कर्मचारी

2. एम्प्लॉई आई डी

3. DDO CODE

4. EMAIL आई डी

5. मोबाइल नंबर

6. कार्यग्रहण आदेश।

Immovable Property Return IPR online in rajasthan

तैयारकर्ता
श्री शैलेन्द्र उपाध्याय वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी)
राउमावि गोतोड़ बौंली सवाई माधोपुर
(निवासी- कुसांय गंगापुर सिटी)

प्रश्न:- राज्य कर्मचारी SSO ID से राजकाज पर अचल सम्पत्ति विवरण/Immovable Property Return (IPR) ऑनलाइन कैसे करें ?

उत्तर : राजस्थान सरकार कार्मिक विभाग के नवीनतम आदेश क्रमांक प.13 (76) कार्मिक/क-1/गो. प्र./2011 दिनांक 29.06.2021 के निर्देशानुसार समस्त राजकीय कर्मचारियों (पूर्व में केवल राजपत्रित अधिकारियों ) द्वारा अपना अचल सम्पत्ति विवरण स्वयं की SSO-ID से राज काज सॉफ्टवेयर में IPR MODULE द्वारा वर्ष 2020 के लिए (1 जनवरी 2021 की स्थिति में) 01जुलाई 2021 से 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन करना/भरना अनिवार्य हैं।

यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित सभी बोर्ड, निगम, स्वायतशासी संस्थाओं एवं राजकीय उपक्रमों पर लागू होगा। जिन कर्मचारियों द्वारा उक्त सूचना प्रस्तुत नहीं करने पर विजिलेंस क्लीयरेंस, पदोन्नति एवं वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं दिए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 14.04.2011 के निर्देशानुसार राज्य के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा 2011 से ही प्रतिवर्ष अचल सम्पत्ति विवरण अनिवार्य रूप से सार्वजनिक किए जा रहे हैं। IPR वर्ष 2018 (वर्ष 2017 के लिए ) से ही राजपत्रित अधिकारियों द्वारा राज काज सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा रहे हैं।

अन्य रोजाना एक प्रश्न

🔥 राजकाज के प्रथम बार उपयोगकर्ता (First Time User) हेतु IPR ऑनलाइन प्रोसेस :-

➡️ सर्वप्रथम आप sso.rajasthan.gov.in पर जाकर login Id मे अपनी Employee Id, पासवर्ड, कैप्चा डालकर लॉगिन करें। G2G Apps> Other Active Apps पर क्लिक कर Quick Search मेनू में RAJ KAJ सर्च कर राज काज ICON पर क्लिक करें।

➡️ यहां स्क्रीन पर कार्मिक अपनी Employee ID Enter कर Fetch Details बटन पर क्लिक करने पर कार्मिक का डाटा SSO व SIPF से Fetch होकर दिखाई देगा। जिसमे Employee Name & ID, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, डेट ऑफ रिटायरमेंट, डिपार्टमेंट, सर्विस टाइप, पदनाम, बेसिक पे, वर्तमान सेवा में कार्यग्रहण तिथि, Si पॉलिसी नंबर, Gpf No. आदि शो होंगे ।
इन्हें जांच ले सही हो तो Please confirm that above details specially Employee ID, Aadhaar No, Mobile No, Email Id are correct? के आगे Yes पर क्लिक करके आगे बढ़े। कोई गलती होने पर आगे बढ़ने से पूर्व अपनी SSO एवं SIPF प्रोफाइल में अपडेशन करें।

नोट : यहां आधार नंबर के स्थान पर 15 अंकों का Ref. No.(Aadhaar Vault) शो होगा।

➡️ Personal Details में सैल्यूटेशन नाम पिता का नाम अंग्रेजी एवं हिंदी में प्रदर्शित होंगे इनमें आवश्यक संशोधन कर ले।

➡️ Map Service Details में Appointing Department, Service Type, Cadre, Designation, Scale, Posted Department/Office, Post Name आदि भरते हुए एवं अपने डाटा की जांच करते हुए सही होने पर नीचे I hereby confirm that the details provided by me are correct के आगे चेक बॉक्स पर ☑️ करते हुए Save बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े। यहां Do you want to save the details? का मैसेज शो होगा उसे Yes करें आपकी राजकाज सॉफ्टवेयर पर प्रोफाइल Save हो जायेगी। अब आप अपना IPR भर सकते हैं।

👉अगली स्क्रीन पर MY IPR ऑप्शन पर क्लिक करें।

एडमिन के अन्य प्रश्न पढ़ें

Note:- Profile मे यदि कोई त्रुटि रह गई है तो उसमें IPR भरने से पूर्व Update Profile ऑप्शन से पुन: अपडेशन किया जा सकता हैं।

🔥 IPR With No Property
कार्मिक अथवा परिवारजन (पत्नी/बच्चों) के नाम से अचल संपत्ति शून्य/नहीं होने की दशा/स्थिति में “Please Check to fill IPR with No Property Return” के आगे चेक बॉक्स पर क्लिक कर Remarks डालकर Submit करें।

🔥 IPR With Property : कार्मिक अथवा परिवारजन (पत्नी/बच्चों) के नाम से अचल सम्पत्ति होने पर इसका निम्न विवरण भरकर Save करें।

  • 👉 प्रॉपर्टी टाइप Agricultural, Commercial, Residential, Industrial, Others एवं
  • प्रॉपर्टी सब टाइप सलेक्ट करें।
  • 👉 सम्पति जहां स्थित है उस जिला तहसील गांव का नाम:-एड्रेस लोकेशन ग्रामीण/शहरी, पता, देश, राज्य, जिला, शहर, वार्ड, पिन कोड आदि भरें।
  • 👉 यदि स्वयं के नाम पर नहीं है तो बताएं कि किसके नाम पर है और उसका सरकारी कर्मचारी से क्या संबंध है:- स्वयं, डिपेंडेंट, ज्वाइंट में से चयन करें।
  • 👉 कैसे अर्जित किया गया खरीद, पट्टे, गिरवी, विरासत, उपहार, या अन्यथा, अधिग्रहण की तारीख और व्यक्ति/व्यक्तियों के नाम एवं विवरण के साथ , जिससे अर्जित किया गया भरें।
  • 👉 उस व्यक्ति संगठन का विवरण जिससे संपत्ति अर्जित की गई थी:- नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, पता आदि भरें।
  • 👉 सम्पति से वार्षिक आय:- वर्तमान मूल्य, सम्पति से वार्षिक आय Yes या No, वार्षिक आय आदि भरें।

➡️ एक से अधिक सम्पत्ति होने पर Save and New के द्वारा अगली सम्पति का विवरण भरें।

➡️ उपरोक्त प्रोसेस पूर्ण करने के पश्चात् अगली स्क्रीन पर Add/Update/Delete/View IPR/Submit IPR ऑप्शन शो होंगे। सबमिट करने से पूर्व एक बार IPR View करके जांच लें। उसके बाद Submit IPR>Verify And Submit पर क्लिक करें। Do you want submit IPR ? After submitting IPR you will not able to edit/delete details. का मैसेज शो होगा उस पर Yes करें यहां आपको आधार नंबर डालना है Proceed> Enter OTP> Verify OTP पर क्लिक करें। Property Details Submitted Successfully के मैसेज पर OK करें अब अंतिम रूप से आपका IPR आधार बेस्ड OTP के माध्यम से E-Sign से हस्ताक्षरित होकर सबमिट हो गया हैं सबमिट होने का स्टेटस आपको दिखाई देगा। आप IPR 2021 पर क्लिक कर इसकी PDF फाइल डाउनलोड कर लें।

Note : जिस ब्राउजर में आप ये कार्य कर रहे हैं, यदि कोई टेक्निकल समस्या आए तो ब्राउजर का ब्राउजिंग डाटा Cache File, Cookies, History Clear कर पुन: लॉगिन कर प्रयास करें।

राज-काज हैल्पडेस्क सम्पर्क फोन: 0141-2922281, ई-मेल rajkaj.ipr@rajasthan.gov.in

🔥 IPR Pdf File में Validity Known/Signature Not Verified ? आ रहा हैं इसे सही ✅ / E-Sign वेरीफाई कैसे करें :
अपने PC/Laptop में IPR Pdf फाइल को Adobe Acrobat Reader DC सॉफ्टवेयर में ओपन करें। कर्सर को Validity Known/Signature Not Verified ? पर ले जाकर क्लिक करें। उसके बाद निम्न स्टेप को फॉलो करते हुए क्लिक करते जाए। Signature Properties> Show Signer’s Certificate> Trust> Add to Trusted Certificates> OK> Certified Documents> सभी Check Box पर ☑️ > OK> Validate Signature> Close आपकी IPR Pdf फाइल पर अब Signature Valid ✅ हो चुके हैं।

Employee ID से SSO-ID रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

प्रश्न #154 – राजकीय कार्मिक द्वारा Employee ID से SSO-ID रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है?

श्री सचिन शर्मा कनिष्ठ सहायक
रा. मा. वि. साण्डन जिला – चूरु

उत्तर- कार्मिक की एम्प्लोयी ID ही SIPF ID होती है ना कि SSO ID अतः एम्प्लोयी ID को SSO ID बनाने के लिए SSO पर रजिस्टर्ड करना होता है |

एम्प्लोयी ID को SSO पर रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया

➡ सर्च sso.rajasthan.gov.in

➡ Rajasthan’s Single Sign On पर क्लिक कीजिए।

➡ यहाँ सबसे ऊपर दो विकल्प दिखाई देते है। (1) Login (2) Registration

➡ Registration पर क्लिक कीजिए।

➡ एक नया पेज ओपन होगा जहाँ तीन विकल्प दिखाई देते है।

     (1) Citizen        (2) Udhyog    (3) Govt. Employee

➡ Govt. Employee पर क्लिक कीजिए। ➡ SIPF पर क्लिक कीजिए।

➡ एक नया पेज ओपन होगा जहां –

   SIPF Number – एम्प्लोयी ID लगानी है, Password – DOB है (DDMMYYYY)

   (जैसे जन्म दिनांक 01/01/1990 है तो पासवर्ड होगा – 01011990)

➡ Next पर क्लिक कीजिए।

➡ एक नया पेज ओपन होगा जहाँ Password और Confirm Password में नया पासवर्ड

   बनाकर लगाना होता होता है।

➡ उसके बाद Register पर क्लिक कीजिए।

➡ एक अलर्ट मैसेज प्राप्त होगा।

   इस प्रकार एम्प्लोयी ID को SSO पर रजिस्टर्ड कर सकते है |

एम्प्लोयी ID को SSO पर रजिस्टर्ड किए बिना SIPF पोर्टल पर लॉगिन करने का तरीका :

➡ सर्च sipfportal.rajasthan.gov.in

➡ sipf – Rajasthan.gov.in पर क्लिक करके ओपन कीजिए।

➡ SIPF Sign In का एक नया पेज ओपन होगा जहाँ User Name और Password

   लगाकर लॉगिन करते है।

   ( यहाँ User Name एम्प्लोयी ID होगी और Password – जन्म दिनांक )

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!