Sunday , May 19 2024

मुझे 27 वर्षीय एसीपी प्रकरण तैयार करना है, कृपया 27 वर्षीय एसीपी में लगने वाले समस्त प्रपत्रों की सूची बताएं

प्रश्न   : मुझे 27 वर्षीय एसीपी प्रकरण तैयार करना है, कृपया 27 वर्षीय एसीपी (ACP) में लगने वाले समस्त प्रपत्रों की सूची बताएं ?

उत्तर : 27 वर्षीय एसीपी (ACP) प्रकरण तैयार करने के लिए निम्न प्रक्रिया होगी.  

( 27 Year ACP sanction process in Education Department Rajasthan )

  1. निर्धारित आवेदन पत्र
  2. स्टाम्प पेपर पर दो बच्चों का नोटरी से प्रमाणित शपथ पत्र ।
  3. नियमित प्रथम नियुक्ति आदेश
  4. पूर्व में 9 एवम 18 वर्ष के स्वीकृत एसीपी आदेश 
  5. पूर्व में कोई पदोन्नति हुई है तो पदोन्नति आदेश एवम पदोन्नति पर वेतन निर्धारण आदेश की प्रति
  6. 1/1/16 से हुए 7 वे वेतनमान के फिक्सेशन आदेश एवम वेतन निर्धारण  आदेश की  प्रति ।

नोट : एसीपी के लिए 7 वर्ष की ACR की समीक्षा की जाती है अतः 7 वर्ष की ACR पूर्व में नही भरी गई हो तो वह भी आवेदन पत्र के साथ अवश्य सलंग्न करे।

Check Also

क्या पूर्व पदस्थापन स्थान व अवधि की PL वर्तमान DDO जोड़ सकता है ? कृपया मार्गदर्शन प्रदान करे।

Question : क्या पूर्व पदस्थापन स्थान व अवधि की PL वर्तमान DDO जोड़ सकता है …

2 responses to “मुझे 27 वर्षीय एसीपी प्रकरण तैयार करना है, कृपया 27 वर्षीय एसीपी में लगने वाले समस्त प्रपत्रों की सूची बताएं”

  1. sabhi gurujano ko mera pranaam , main ye jananaa chahta hun ki agar koi employee english me sign kar rha hai lekin ab hindi me change krna chahta hai to iske liye kya prakriya hai ? kripaya sujhaav deven

  2. कृपया मुझे acp के पश्चात areas बनाना है. From dec 2017 to 2022
    Post लेक्चरर
    कौनसी excel sheet काम मे लेनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!