Monday , December 23 2024

Monthly Archives: June 2022

Family and nominee update in sipf portal

श्री जगदीश प्रसाद बरोड़
प्राध्यापक
राउमावि – साहवा, चूरू
Family and nominee update in sipf portal

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 500

SIPF पर Online Family Details व Nominee Add / Update / Delete करने की प्रक्रिया

October-2021 में SIPF Dept द्वारा जारी Circular अनुसार अब Employee अपने SI एवं GPF Accounts में Nominee को Online ही Add/Update कर सकते हैं। अतः SIPF पर Online Family Details व Nominee Add / Update करने की Process निम्न है :-

  • सर्वप्रथम sso.rajasthan.gov.in पर Employee Login करेंगे। STATE INSURANCE & PROVIDENT FUND(NEW) ICON पर Click करेंगे। अब आप सीधे Employee Dashboard पर आ जाएंगे।
  • अब नीचे की तरफ़ Scroll करने पर अंत में Nominees Option Show होगा जिसमें आपको पूर्व में Added Family Details Show होंगी। जिसमें प्रत्येक सदस्य के नाम के नीचे उसका Gender, Date of Birth, Share% एवं Edit के बटन Show होंगे।
  • अब अगर आपको किसी किसी Family Member की Details Edit करनी है तो Edit के लिए 📝 बटन पर Click करना है, फिर आपको उस सदस्य की Relationship, Name, DOB, Gender, Bank, IFS Code Branch,Account No व Photo आदि Columns Show होंगे । इनमें से आपको जिसमें भी परिवर्तन करना है उसे Edit करके उसके Proof से सम्बंधित कोई Photo Upload करना चाहते हैं तो Upload कर दें अन्यथा इसे Ignore कर Send OTP पर Click कर Aadhar OTP Verification हेतु OTP भरकर Submit OTP पर Click करने पर Data Update Update Successfully का Response प्राप्त होगा और आपकी Details Update हो जाएंगी।
  • अगर किसी नए सदस्य को Add करना चाहते हैं तो इसी Window के Right Side Corner में Add Family Details Option पर Click कर उपरोक्तानुसार Details भरकर OTP द्वारा Verification कर Add कर सकते हैं।
    • Note- नए सदस्य को Add करने के लिए सदस्य की Bank Details भरनी अनिवार्य है। किसी सदस्य का A/c No उपलब्ध नहीं है तो Employee स्वयं की Bank Details भरकर भी सदस्य को Add किया जा सकता है।
  • Nominee Add/Update करना – इसके लिए आप अपनी Family Details में से जिस सदस्य को Nominee बनाना चाहते हैं उसके नाम के नीचे SHARE% के आगे 📝Edit Share पर Click करेंगे तो Update Share Percent के नाम से एक नई Window Open होगी जिसमें आपके लिए लागू Schemes के नाम (SI, GPF, GPF2004,GPA आदि) व Share% के Columns Show होंगे । अब आप जिस भी Scheme के लिए Nominee Add/Update करना चाहते हैं उसके सामने उसका Share % भरकर Send OTP पर Click कर OTP Submit कर Nominee का सम्बंधित Scheme का Share Update/Add कर सकते हैं। Family and nominee update in sipf portal
    • Note – आप चाहें तो एक से अधिक Family Members को Nominee बना सकते हैं, पर ऐसी स्थिति में सम्बंधित Scheme का सभी Nominees का कुल Share 100% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Special Notes

  • 1. उपरोक्त प्रक्रिया SIPF DDO Login से भी सम्पन्न की जा सकती है।
  • 2. उपरोक्तानुसार प्रक्रिया से आप किसी Family Members की Details को Add/Edit तो कर सकते हैं परंतु Delete नहीं कर सकते। अतः Delete करने का कार्य सम्बंधित कार्यालय के SIPF DDO Login से होगा।

SIPF पर Online Family Details व Nominee Add/Update/Delete करने की Process

  • सर्वप्रथम DDO की ID एवं Password से sso.rajasthan.gov.in पर Employee Login करेंगे।
  • STATE INSURANCE & PROVIDENT FUND(NEW) ICON पर Click करेंगे। और Left Side में ऊपर की तरफ कॉर्नर में Switch Role🏴 पर Click कर Employee औऱ DDO में से DDO Role Select करेंगे।
  • अब आप सीधे DDO Dashboard पर आ जाएंगे। जहाँ Services में Employee,GPF, Payment, SI और Utility Menu Show होंगे जिनमें से हमें Employee पर Click Update Nominee पर Click करना है। उसके बाद सम्बंधित Employee की Employee ID डालकर Search करना है।
  • Search करने पर नीचे की तरफ़ उस Employee की Family Details Show होंगी। अगर कोई Family Details Add करनी है पूर्व में बताई गई प्रक्रिया के अनुसार Active Window के Right Side में Add Family Details पर Click कर Add कर सकते हैं।
  • यदि किसी Family Details को Edit करना है तो Edit Nominee Details 📝 पर Click कर पूर्व की भांति Edit कर Update कर सकते हैं। और Nominee Update करना है तो सम्बंधित Nominee के नाम के नीचे Share% 📝 पर Click कर उपरोक्तानुसार बताई गई प्रक्रिया से Update कर सकते हैं।
  • यदि किसी भी Family Member को Delete करना है तो Delete बटन पर Click कर Delete कर सकते हैं। Family and nominee update in sipf portal

मानवता का पर्याय है योग

Lokesh Kumar Jain

श्री लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, (सेमारी) उदयपुर

मानवता का पर्याय है योग

योग दिवस महज अन्य दिवसों की तरह एक साधारण दिवस नही है अपितु यह सच्चे अर्थों में मानवता के उत्कर्ष का उत्कृष्ट साधन है। इस वर्ष योग दिवस की थीम योग फ़ॉर ह्यूमैनिटी’ रखी गई है। योग का मानवता से गहरा नाता है। कोरोना काल के समय भी मानवता का सबसे ज्यादा किसी ने साथ दिया तो वह योग ही है जिसने मनुष्य को संकट की इस घड़ी में तन, मन, धर्म व संस्कृति से जोड़े रखा। जब संसार की सभी चिकित्सा पद्धतियां जवाब दे गई तब केवल योग ही मानवता का सहारा बन कर उभरा। जिसने भी योग को अपनाया वह मानवता के महत्व को समझने लग गया।

योग कई बीमारियों की एक औषधि हैं इसे सौ तालों की एक चाबी कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। आज भारत ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व इसके महत्व को तेजी से समझ रहा है। यह विश्व की मानवता को जोड़ने वाला साधन है। आज कम उम्र में लोग कई बीमारियों व व्याधियों के शिकार हो रहे है जैसे- थायराइड, मधुमेह, रक्तचाप, माइग्रेन व तनाव इत्यादि। नियमित दिनचर्या में योगाभ्यास से इन रोगों का इलाज संभव है साथ ही मानसिक शांति व मानवता से जुड़ाव भी मुख्य विशेषता है। अन्य वस्तुएं आप सभी से अलग करेंगी लेकिन योग आपको मानवता के साथ-साथ संस्कृति, सेहत, समर्पण व देश सेवा से जोड़ेगा।

किसी ने सच ही कहा है – योग भगाये रोग।

pensioners Annual Statement at IFMPS

Paymanager Bill Auto Process

Created by
श्री दिलीप कुमार
सेवानिवृत्त व्याख्याता
निवासी सादड़ी जिला पाली

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 497

IFMPS से सम्पूर्ण वर्ष का पेंशन भुगतान विवरण किस प्रकार प्राप्त करें ?

IFMPS – INTEGRATED FINANCIAL PENSION MANAGEMENT SYSTEM से सम्पूर्ण वर्ष 2021-22 का पेंशन भुगतान विवरण निम्न प्रकार प्राप्त कर सकते है।

  • 1) गूगल में IFPMS टाइप कर सर्च करे तथा https://pension.raj.nic.in/ पर लॉगिन करे।
  • 2) साइट के होम पेज पर पहुच कर PENSIONER LOGIN पर क्लिक कर लॉगिन करे।
  • 3) लॉगिन हेतु PPO नम्बर लिखे जिसमे केवल डिजिट ही फीड करे, (R) नही लिखे और उसके बाद पेंशन बैंक खाते के अंतिम चार डिजिट लिखे तथा दिए गए कैप्चा में सवाल का उत्तर लिखे।
  • 4) Click on LOG-IN
  • 5) लॉगिन होते ही आपके चालू महीने में भुगतान की गई पेंशन का विवरण शो होगा एवम् नीचे SELECT COMPLETE FINANCIAL YEAR STATUS का ऑप्शन दिया गया है उसे क्लिक करे।
  • 6) इससे वर्ष 22-23 का विवरण शो होगा उसमें वर्ष 2021-22 सलेक्ट कर सर्च ऑप्शन को क्लिक करे इससे वर्ष 2021-22 का पूरे वर्ष का पेंशन विवरण प्रदर्शित होगा। Post By : Paymanager Info
  • 7) नीचे SELECT DOWNLOAD FINANCIAL YEAR PENSION SLIP का ऑप्शन दिया हुआ है अब उस पर क्लिक करे। इससे आपके वर्ष 2021-22 के पूरे वर्ष का पेंशन विवरण पीडीएफ में डाउन लोड हो जायेगा जिसे आप सेव कर सकते है या उसका प्रिंट निकाल सकते है।
  • 8) वर्ष भर के आयकर विवरण की जानकारी के लिये आयकर की साइट से 26AS प्रपत्र डाउनलोड करे इसमे आपकी (पेंशन/ वेतन) एवं अन्य किसी स्रोत से जो भी आयकर कटौती हुई है उसकी सम्पूर्ण जानकारी भी मिल जायेगी।
  • 9) पेंशन की साइट से डाउनलोड किये गए 21-22 के विवरण एवम् 26AS प्रपत्र के आधार पर आप अपना आयकर रिटर्न्स ऑनलाइन फ़ाइल कर सकते है। Post By : Paymanager Info

नोट : 26AS प्रपत्र की कॉपी वित्तीय वर्ष की अंतिम क्वार्टरली अपडेट होने के बाद ही डाउनलोड करें जिससे सम्पूर्ण आयकर कटौती की जानकारी मिल सके।

एडमिन की अन्य पोस्ट पढे

Master Data Creation in Paymanager

State Insurance Number issue and update in paymanager

श्री विष्णु कुमार शर्मा
वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
जलवाना मेड़ता सिटी नागौर
Master Data Creation in Paymanager

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 495

प्रथम नियुक्ति पर PayManager पर मास्टर डाटा क्रीऐट/अपडेट की प्रक्रिया

प्रथम नियुक्ति पर PayManager पर मास्टर डाटा क्रीऐट/अपडेट की प्रक्रिया

पे-मैनेजर पर मास्टर डेटा तैयार करने से पहले SIPF NEW PORTAL पर DDO लॉगिन से कार्मिक की Employee-ID तैयार करावें, उसके बाद में पे-मैनेजर/प्रिपेमेनेजर पर मास्टर डेटा क्रिएट करें। कार्मिक की एंप्लॉय आईडी पे-मैनेजर मास्टर डाटा के लिए आवश्यक है। उसके बाद Pay Managar डाटा अपडेट करने की प्रोसेस निम्न प्रकार है।

  • सबसे पहले Paymanager पर DDO-ID से Login करें, सबमिट करते ही आपके सामने pay managar का मुख्य पेज ओपन होगा उस पर आपको प्रथम MASTER का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Master में EMPLOYEE Detail का ऑप्शन दिखाई देगा, EMPLOYEE Detail पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एम्प्लॉय विवरण का पेज ओपन होगा।
  • पेज के राइट साइड में पहले से कार्यरत कार्मिको की सूची दिखाई देगी।
  • पेज के लेफ्ट साइड में आपको पर्सनल डिटेल बैंक डिटेल आदि के 10 ऑप्शन दिखाई देंगे जिनको आप को एक-एक करके अच्छी तरह फिल अप करना है।

Personal detail

  • अब आप कार्मिक का मास्टर डाटा तैयार करने के लिए Personal detail में Employee ID भरें और नीचे get data पर क्लिक करे।
  • get data से कार्मिक का नाम , पिता का नाम , जन्म दिनांक आदि कॉलम ऑटो फिलअप हो जाएंगे। शेष कॉलम की डिटेल भरे।
  • कुछ एंट्री फिल अप करने के बाद में नीचे HRA एलिजिबल में X 9% सेलेक्ट करें।
  • Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Ajmer शहरी क्षेत्र के लिए Y 18% सेलेक्ट करें।
  • संबंधित डिपार्टमेंट सेलेक्ट करें और सबमिट करें। Post By – Paymanager Info

STATUS

  • प्रथम ऑप्शन में सर्विस केटेगरी भरे।
  • मंत्रालयिक कार्मिकों (सहायक कर्मचारी/कनिष्ठ सहायक/वरिष्ठ सहायक) हेतु ministerial, अध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापक हेतु – subordinate (Non Gazetted) सलेक्ट करें।
  • व्याख्याता प्रधानाध्यापक या उच्च केटेगरी के STATE SEVRICE (Gazetted) सलेक्ट करें।
  • सब कैटेगरी में प्रोबेशन सेलेक्ट करें।
  • Entitlement status में NPS Form1-1 -2004 सेलेक्ट करें ।

Pay and Bank detail

  • पे कमिशन – seventh
  • पे स्केल- पद के अनुसार लेवल सेलेक्ट करें। जैसे- कनिष्ठ सहायक-LP5, अध्यापक-LP10 आदि

Note- प्रोबेशन में लेवल LP सलेक्ट करें। स्थायीकरण के बाद L सलेक्ट करें।

  • बेसिक ऑटो अपडेट होगी।
  • NPAऔर HRA नॉट एलिजिबल करें। Post By – Paymanager Info
  • अपना बैंक विवरण भरें – IFSC कोड, बैंक का नेम / ब्रांच नेम , बैंक अकाउंट नम्बर फीड करें।
  • इंक्रीमेंट डेट- स्थायीकरण के बाद फर्स्ट जुलाई की डेट ओर साल फिल अप करें।

प्रथम नियुक्ति पर PayManager पर मास्टर डाटा क्रीऐट/अपडेट की प्रक्रिया

Contact Details

  • Present address में वर्तमान पता जहां आप निवास कर रहे हैं फिल अप करें ।
  • Permanent address में आप का स्थाई पता भरे ।

Note अगर आपका दोनों एड्रेस सेम है तो आप बॉक्स में टिक लगावें।

  • मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरे।

Employee Dates

  • डेट ऑफ जॉइनिंग -नियुक्ति तिथि भरे। Post By – Paymanager Info
  • डेट ऑफ जॉइनिंग रेगुलर सर्विस – स्थायीकरण तिथि भरे।
  • डेट ऑफ प्रेजेंट डेजिग्नेशन -वर्तमान पद की नियुक्ति तिथि भरे ।
  • डेट ऑफ जॉइनिंग प्रजेंट डीडीओ वर्तमान DDO office में जोइनिंग तिथि भरे।
  • डेट ऑफ प्रजेंट पे स्केल – वर्तमान पे स्केल ( वेतन श्रृंखला)की डेट भरे।
  • डेट ऑफ कन्फर्मेशन – स्थायीकरण की डेट भरे

नोट:-Date of regular service, Increment Date स्थाईकरण होने के बाद भरी जाती है।

Employee Number

  • GPF number – कार्मिक की एंप्लॉय आईडी फिल अप करें।( रिक्त भी छोड़ सकते है)
  • SI Number- रिक्त छोड़े।
  • आधार नंबर , पेन नंबर भरें।
  • प्राण नंबर – वर्तमान में सरकार ने NPS की जगह GPF शुरू कर दी है इसलिए इन नंबरों की आवश्यकता नही है।

Family Detail

  • इसमें आप अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम ऐड कर सकते हैं। पारिवारिक सदस्य का नाम, रिलेशन, जन्म दिनांक और working/ non-working सिलेक्ट करके फिल अप करें।

Scheme

  • Employee Nomination Detail में कार्मिक अपनी GPF, SI, GPA स्कीम में नॉमिनी का नाम , रिलेशनशिप, जन्म दिनांक, Percentage Share में भरे।

Note – आप एक से अधिक व्यक्तियों को नॉमिनी ऐड कर सकते हैं। कुल शेयर 100% ही होना चाहिए।

IMAGES : इसमें कार्मिक अपनी निर्धारित साइज में अपलोड करें

  • Photo – 50 kb, Signature- 20 kb, Thumb- 50 kb. कैप्चा भरे और सबमिट करें।

Corp Details Post By – Paymanager Info

  • PAY NAME मे- HITKARI NIDHI, Corp A/C Number – 51020721611, डिटेल सबमिट करे।

इस प्रकार नव नियुक्त कार्मिक की सभी डिटेल को फीड करें और फाइनल सबमिट कर देवें, पूरी प्रोसेस के बाद कार्मिक का मास्टर डाटा तैयार हो जाएगा और पेमैनेजर पर यूनिक आईडी क्रिएट हो जाएगी।मास्टर डाटा पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए Report > Employee Detail > Employee Master Detail पर क्लिक कर डाउनलोड करें। Post By – Paymanager Info

View vacant post using shala darpan staff window

Lokesh Kumar Jain

श्री लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, (सेमारी) उदयपुर
View vacant post using shala darpan staff window

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 494

SD – स्टॉफ विंडो के माध्यम से रिक्त पदों की सूचना देखना

शाला दर्पण के स्टाफ विंडो के माध्यम से स्टाफ लॉगइन करके हम शिक्षा विभाग के सेकेंडरी, एलिमेंट्री एवं ऑफिस की वैकेंसी लिस्ट का पता कर सकते हैं इसके लिए निम्न प्रक्रिया का अनुसरण करें :-

  • https://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Staff/Stafflogin.aspx लिंक से अथवा शाला दर्पण पर स्टाफ विण्डो में Staff Login में जाकर कार्मिक आईडी, पासवर्ड व Captch दर्ज कर लॉगिन करे।
  • बायीं और कॉर्नर की आड़ी तीन लकीरो को प्रेस करे। विभिन्न विकल्पों की सूची आपके सामने होगी, बीच मे रिपोर्ट सेक्शन पर क्लिक करे।
  • Vacancy List पर क्लिक करे और Select the appropriate option के नीचे निम्न विकल्पों का आवश्यकता के अनुसार उचित चयन करें। Post By Paymanager info
  • इसके अंतर्गत निम्न सूचनाए विकल्पो में चयन करें –
    • 1. District
    • 2. Block
    • 3. Panchayat / ULB
    • 4. School Type – Secondary /Elementary/Office
      • (किसी एक का चयन करें)
    • 5. Post
    • 6. Subject
    • 7. Go पर क्लिक करे। Post By Paymanager info

चुने गए विकल्प के अनुसार रिक्त पदों की जानकारी यानी Vacancy List आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।

How to Get all payment timely at retirement

श्री भगवती लाल सनाढ्य
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
(डाईट) बून्दी (जिला – बून्दी)

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 483-487

सेवानिवृत्ति के समय समस्त परिलाभ समय पर प्राप्त हो, इसके लिए समयबद्ध की जाने वाली समस्त कार्यवाही की जानकारी

प्रश्न : मेरी सेवानिवृत्ति दिनांक 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के मध्य में है मुझे समय-समय पर क्या क्या कार्यवाही करनी चाहिए ताकि सेवानिवृत्ति के समय समस्त परिलाभ मुझे समय पर ही मिल जाए?

उत्तर : इसके लिए निम्न कार्यवाही प्रारंभ करें।

  • स्वयं तथा नॉमिनी एवं अन्य परिवार के सदस्यों के निम्न दस्तावेज की फोटो कॉपी करें
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • बैंक खाता पासबुक
    • कक्षा दसवीं की मार्कशीट
  • कक्षा दसवीं की मार्कशीट के आधार पर उपर्युक्त सभी दस्तावेजों में नाम, पिता का नाम व जन्म तिथि में एकरूपता होनी चाहिए जरा सी भी गलती नहीं होनी चाहिए अगर कहीं पर गलती है तो कक्षा दसवीं की मार्कशीट के आधार पर सभी जगह सही करवा लेवे।
  • अपनी पेमैनेजर की आईडी से अपने मास्टर डाटा का प्रिंट निकाले एवं गत माह की पे स्लिप भी निकाल लेवे।
  • अपने मास्टर डाटा में अंकित प्रविष्टियों की जांच बारीकी से करें अगर कहीं छोटी या जरा सी भी गलती है तो उसे सुधार करवाएं मास्टर डाटा के प्रत्येक कालम की पूर्ति अति आवश्यक है।
  • मास्टर डाटा में अंकित प्रविष्टियाँ ही एक रूपता के साथ में ही अपने एस.एस.ओ. व शाला दर्पण में दर्ज होनी चाहिए।

पेंशन सीरीज भाग -दो : अगर आपने मास्टर डाटा वेल अपडेट कर दिया हो तो आगे निम्न प्रक्रिया अपनाएं अपनी सेवा पुस्तिका में निम्न विवरणानुसार कंप्लीट चेक करना है।

  • सर्विस बुक के प्रथम पृष्ठ पर नॉमिनेशन फॉर्म (जी.ए.126) लगा होना चाहिए।
  • प्रथम नियुक्ति आदेश और स्थायीकरण का दाखिला लगा होना चाहिए।
  • प्राप्त सभी चयनित वेतनमान/ए.सी.पी. का दाखिला लगा होना चाहिए
  • सर्विस बुक के प्रथम पृष्ठ की समस्त प्रविष्ठियों का मूल रिकॉर्ड से अक्षरत: मिलान होना चाहिए।
  • सर्विस बुक अतिरिक्त अटैच है तो उसमें भी प्रथम पृष्ठ की पूर्तियां करनी चाहिए।
  • प्रथम नियुक्ति से आज दिन तक सेवा प्रमाणीकरण होना चाहिए। दिनांक पर कटिंग नहीं होनी चाहिए व दोहरा सत्यापन नहीं होना चाहिए । अगर कटिंग हो गई है तो वहीं से प्रमाणित करनी चाहिए । प्रत्येक सेवा प्रमाणीकरण पर लाल स्याही से क्रम से क्रमांक अंकित होने चाहिए।
  • पीएल व मेडिकल अवकाश चेक करें (पीएल की जांच करने के लिए राजसेवक वेबसाईट पर श्री हंसराज जी जोशी, प्रधानाचार्य द्वारा तैयार किया गया सॉफ्टवेयर उपयोग में ले सकते हैं) व अवकाश लेखा के ऊपर नाम, पद, जन्मतिथि, प्रथम नियुक्ति तिथि, सेवानिवृत्ति तिथि व निवास स्थान अगर अंकित नहीं है तो लिख देवें।
  • डीडीओ की सील पर कहीं पर हस्ताक्षर छूट गए है तो करवाना है।
  • समस्त फिक्सेशन व विकल्प पत्र की प्रविष्ठियां चेक कर लेवे।
  • समस्त वार्षिक वेतन वृद्धियां चेक कर लेवे व वार्षिक वेतन वृद्धि के सामने सेवा पुस्तिका के कॉलम नंबर 8 में कार्मिक के हस्ताक्षर चेक कर लेवे।
  • प्रथम नियुक्ति से आज दिन तक स्थानांतरण, समायोजन, पदोन्नति होने पर कार्यमुक्त व कार्यग्रहण का दाखला चेक करें।
  • सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर जन्मतिथि अंकों व शब्दों में सही लिखी हुई होनी चाहिए 10th बोर्ड प्रमाण पत्र संख्या डालकर संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए।
  • अगर आपसे कोई अधिक भुगतान की वसूली की गई है तो पूर्ण विवरण के साथ सेवा पुस्तिका में दाखला लगा होना चाहिए।
  • अगर निलंबित रहे हो या अवैतनिक अवकाश लिया है तो भी दाखिला होना चाहिए।
  • अगर कोई दीर्घकालीन ऋण लिया है तो उसका पूर्ण विवरण दर्ज होना चाहिए।

पेंशन सीरीज – भाग-3, अगर सेवा पुस्तिका पूर्णतया: चेक कर ली हो तो निम्न विवरणानुसार आगे की कार्यवाही करें :-

  • माह नवंबर 2022 में ₹50 का स्टांप पेपर अपने नाम का लेकर उस पर ‘प्रपत्र 6’ टाइप कर नोटरी से प्रमाणित कराकर अपने संस्था प्रधान को दे देवें ताकि समय पर सेवानिवृत्ति आदेश जारी हो सके।
  • माह नवंबर 2022 के वेतन बिल से राज्य बीमा की अंतिम कटौती करवावे।
  • दिसंबर 2022 के प्रथम सप्ताह में अपनी एसएसओ आईडी से राज्य बीमा क्लेम लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना है और आवेदन की प्रिंट निकाल कर हार्ड कॉपी अपने संस्था प्रधान को देनी है साथ ही मूल राज्य बीमा पॉलिसी बांड भी देना है राज्य बीमा पासबुक भी अंतिम कटौती तक प्रविष्टि करके देना है।
  • राज्य बीमा अंतिम भुगतान हेतु ऑफलाइन परिपक्वता दावा प्रपत्र पार्ट-अ एवं पार्ट- ब तथा परिशिष्ट-क भी भर कर देना है।
  • सत्र 2011-12 से आज दिनांक तक अपने पेमैनेजर की आई.डी. से GA55 ए की प्रिंट निकाल कर हार्ड कॉपी अपने संस्था प्रधान को देना है।
  • संस्था प्रधान से निवेदन कर राज्य बीमा परिपक्वता अंतिम भुगतान प्राप्त करने हेतु अग्रेषण पत्र लगाकर उपर्युक्त समस्त दस्तावेज अपने जिले के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवा देवें ताकि अप्रैल 2023 के प्रथम सप्ताह में आपको राज्य बीमा क्लेम की राशि प्राप्त हो जाए।

पेंशन सीरीज – भाग 4, अब इससे आगे निम्न विवरणानुसार कार्य करें।

  • अपनी सेवानिवृत्ति की तिथि से 8 माह पूर्व पेंशन कुलक 4 प्रतियों में तैयार करें। एक प्रति अपने पास रखे एवं 3 प्रति अपने संस्था प्रधान को देकर प्राप्ति रसीद ले लेवे। राजसेवक वेबसाइट पर श्री प्रवेश कुमार जी शर्मा, लेखाधिकारी, बीकानेर का पेंशन कुलक सॉफ्टवेयर को उपयोग में ले सकते हैं जो पूर्णतया: राज्य सरकार के आदेशों के अनुरूप बनाया है
  • अपने संस्था प्रधान से निवेदन कर अग्रेषण पत्र लगवा कर यथा स्थान पेंशन कुलक पर उनके हस्ताक्षर करवाकर मोहर लगवाकर उनसे उच्च अधिकारी के पास भिजवा देवें।
  • अपनी सेवानिवृत्ति से 1 माह पूर्व जीपीएफ की कटौती बंद करवा देवें।
  • GA55 सत्र 2011-12 से आज तक प्रिंट निकाल कर अपने संस्था प्रधान को हार्ड कॉपी दे देवें।
  • जीपीएफ पासबुक अंतिम कटौती तक अपडेट कर दे देवें।
  • सेवानिवृत्ति के माह के प्रथम सप्ताह में अपनी एस.एस.ओ. आई.डी. से जी.पी.एफ. का अंतिम भुगतान प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करें और उसके बाद उसकी प्रिंट निकाल कर अपने संस्था प्रधान को दे देवें।
  • अपने नाम का ₹50 का स्टांप पेपर लेकर उस पर जीपीएफ अंतिम भुगतान प्राप्त करने हेतु शपथ पत्र टाइप करवा कर किसी भी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवा कर अपने संस्था प्रधान को दे देवें
  • निम्न डॉक्यूमेंट की नाम वाइज पीडीएफ बनावे तथा ऑनलाइन करने से पूर्व उन पीडीएफ को नाम वाइज अपलोड करें
    • सेवानिवृत्ति आदेश
    • जीपीएफ पासबुक
    • शपथ पत्र
  • अपने संस्था प्रधान से अग्रेषण पत्र लगवाकर अपने जिले के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवा देवें ताकि आप की सेवानिवृत्ति माह के अगले माह के प्रथम सप्ताह में भुगतान प्राप्त हो सके।

पेंशन सीरीज : भाग – 5 पांच अब आगे सेवानिवृत्ति के दिन निम्न विवरणानुसार कार्य करें।

  • अपने पास जो भी चार्ज हो वह संस्था प्रधान की आज्ञा से संबंधित को संभलाकर अदेय प्रमाण पत्र तैयार कर उस पर संबंधित प्रभारियों से नो डूयूज़ के हस्ताक्षर करवाकर संस्था प्रधान से प्रमाणित करवा कर एक प्रति अपने पास में रख कर एक प्रति संस्था प्रधान को दे देवें।
  • शाला दर्पण से अपना कार्यमुक्ति आदेश निकलवा कर मूल दो प्रति में प्राप्त करें उसमें से एक प्रति अपने पास रखे व एक प्रति को कोषालय में जीपीओ, सीपीओ व पीपीओ का भुगतान प्राप्त करने के समय पर दे देवें।
  • सेवानिवृत्ति के समय जितनी भी पी.एल. शेष है उसका भुगतान प्राप्त करने हेतु निर्धारित आवेदन पत्र भरकर अपने संस्था प्रधान को देवें।
  • संस्था प्रधान से सेवानिवृत्ति पर शेष पी.एल. के भुगतान करने की स्वीकृति प्राप्त करें।
  • सेवानिवृत्ति के दिन या उसके आगे के दिनों में पी.एल. का भुगतान करने हेतु डी.डी.ओ. की पे मैनेजर की आई.डी. से बिल बनाने हेतु अपने संस्था प्रधान से निवेदन करें ताकि समय पर आपको भुगतान मिल सके।
  • सेवानिवृत्ति के माह का भुगतान प्राप्त हो जाए तो एल.पी.सी. दो प्रति में मूल प्राप्त करें।
  • सेवानिवृत्ति के बाद जब भी कोषालय में वर्किंग-डे हो उस दिन वहां जाकर अपने जीपीओ, पीपीओ व सीपीओ की राशि प्राप्त करने हेतु कोषाधिकारी से मिले एवं आवश्यक दस्तावेज उन्हें उपलब्ध करावे सिखो और सिखाओ ग्रुप के सदस्यों द्वारा कड़ी मेहनत से तैयार कर एडमिन पैनल द्वारा अप्रूव होने के बाद निस्वार्थ भाव से शेयर की गई रोजाना एक प्रश्न की प्रश्नोत्तरी क्रमांक 457 को देखें
  • जब सभी भुगतान प्राप्त हो जाए तब अपने घर, परिवार की आवश्यकता के अनुरूप राशि रखकर बाकी की शेष राशि को केंद्रीय, राज्य, राष्ट्रीयकृत बैंक की विभिन्न योजना या सावधानीपूर्वक अन्य कहीं निवेश करें।
error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!