Monday , December 23 2024

Monthly Archives: February 2022

RPSC One Time Registration Process

श्री विष्णु कुमार शर्मा
वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
जलवाना मेड़ता सिटी नागौर
RPSC One Time Registration Process

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 395

RPSC One Time Registration की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • अगर आपने SSO पर अपना पंजीकरण नहीं करवाया हैं तो सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें। इसके बाद SSO पर लॉगिन करे। लॉगिन करने पर आपको कई सारें एक्टिव ओर अनेक्टिव APPS दिखाई दें रहें होंगे।
  • Inactive apps में RECRUITMENT PORTAL सर्च करे।
  • अभ्यर्थी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें।
  • स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर अभ्यर्थी को वन-टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक ऊपर दिखाई देगा।
  • One Time Registration क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही RPSC One Time Registration Process का फॉर्म ओपन होगा।
  • वन-टाईम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी को अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, जेण्डर एवं मोबाइल इत्यादि विवरण भरे।
  • यदि एस.एस.ओ प्रोफाइल में पूर्व में कोई विवरण भरा हुआ है तो वह भी यहां प्रदर्शित होगा।
  • विवरण में कोई परिवर्तन करना है तो रजिस्ट्रेशन विंडो पर दिए गए पेज पर करें।
  • यहाँ से विवरण को सही भी किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थी को अपनी सैकण्डरी परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा का रोल.न.,परीक्षा वर्ष एवं बोर्ड के इन्द्राज के साथ सर्टिफिकेट अपलोड करे।

Note : RPSC द्वारा भविष्य में ई-वाल्ट से इसे इंटीग्रेटेड भी किया जाएगा ताकि सर्टिफिकेट अपलोड की आवश्यकता न हो।

  • अभ्यर्थी अपना फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आई.डी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक मय विवरण) अपलोड करे।
  • Note- अभ्यर्थी द्वारा प्रविष्ट की गई सूचना की पुष्टि की जाएगी।
  • मोबाइल पर ओ.टी.पी. के माध्यम से सत्यापन करें।
  • सत्यापन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न करने पर यूनिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या जनरेट हो जाएगी।

RPSC One Time Registration Process Benefit

  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अभ्यर्थी को एक ही बार प्रोफाइल डिटेल देनी होगी। इससे अलग-अलग भर्तीयों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को पुनः नाम, योग्यता व अन्य वांछित जानकारियां देने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
  • आयोग द्वारा दिए गए यूनिक नंबर को दर्ज करने मात्र से अभ्यर्थी द्वारा प्रोफाइल में दर्ज विवरण का फार्म में स्वतः ही इन्द्राज हो जाएगा।
  • प्रोफाइल को समय-समय पर अद्यतन करने की सुविधा भी रहेगी।

शाला दर्पण प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र फॉर्म

विरेंद्र पुनिया चांदगोठी अध्यापक (सा.वि.)
राउप्रा विद्यालय, ददेऊ सुल्तान सिंह
राजगढ़ जिला चुरू


शाला दर्पण प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 390

शाला दर्पण प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र

शाला दर्पण प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा -5) परीक्षा 2021-22 के फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  • rajshaladarpan.nic.in साइट ओपन कर शाला दर्पण आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करते हैं।
  • 5वी और 8वी परीक्षा पर क्लिक करे।
  • प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा 8-5) परीक्षा – 2021-22 पर क्लिक करे।
  • क्लास और सेक्शन भरे।
  • STUDENTS लिस्ट खुलेगी, उसमे विद्यार्थी के नाम के आगे Apply पर क्लिक करे।
  • विद्यार्थी का रिकॉर्ड SR से मिलान करे व कोई गलती होने पर P5 और P9 में सही करे।
  • उस के बाद सेव करे।
  • विद्यार्थी की फ़ोटो 10 से 50 kb और हस्ताक्षर 10 से 50 kb तक अपलोड करे।
  • सभी विद्यार्थियों के फॉर्म भरने के बाद दूसरे विकल्प में जांच करे।

आवश्यक निर्देश :

  • प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा (कक्षा 5) 2021-2022 आवेदन स्थिति जांच सकते हैं।
  • विद्यार्थी विवरण सही होने पर ही आवेदन पत्र प्रिंट करें।
  • विद्यार्थियों की परीक्षा माध्यम हिंदी हो
  • विद्यार्थी का फोटो साइज 10 से 50 kb एवं हस्ताक्षर फ़ोटो साइज़ 10 से 50 kb तक निर्धारित स्थान पर अपलोड करना आवश्यक है।
  • सूची में सभी विद्यार्थियों के विवरण का विद्यालय अभिलेख से मिलान कर विद्यार्थी विवरण सही होने की स्थिति में कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची प्रिंट करें।
  • सूची में सभी विद्यार्थियों का विवरण सही होने की स्थिति में कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची लॉक करें।
  • कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची लॉक करने के पश्चात ही आवेदन पत्र मान्य होगा एवं यही डेटा परीक्षा की आगामी प्रकिया में शामिल होगा।

Scholarship Scheme for Student in Rajasthan

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता
व्याख्याता
राउमावि गंगापुर सिटी
Scholarship Scheme for Student in Rajasthan

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 389

Scholarship Scheme for Student in Rajasthan

विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति योजनाएं

GPF Scheme for Retired Employee

Dinesh Kumar Vaishnav

श्री दिनेश कुमार वैष्णव, व. सहायक
CBEO अराई जिला अजमेर
GPF Scheme for Retired Employee

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 388

सेवानिवृत्त कार्मिकों के सामान्य प्रावधायी निधि में शामिल होने सम्बन्धी जानकारी

सेवानिवृत्त कार्मिकों के सामान्य प्रावधायी निधि में शामिल होने सम्बन्धी जानकारी

राजस्थान राज्य कर्मचारी सामान्य प्रावधायी निधि नियम ,1997 के नियम 4 के अंतर्गत सेवानिवृति के पश्चात GPF खाता खुला सकते हैं। सेवानिवृत्त होने के एक वर्ष के भीतर प्राप्त सेवानिवृति परिलाभों जैसे GPF अंतिम भुगतान राशि, राज्य बीमा राशि, सेवानिवृति PL परिलाभ, कम्युटेशन राशि व ग्रेच्युटी राशि जमा की जाती है। इस खाते में प्रचलित दर पर ब्याज मिलता है। अभी ब्याज की वर्तमान दर 7.1% है। इसमे एक विशेष बात यह है कि इसमे जमा राशि के भुगतान पर कोई लॉक-इन पीरियड नही है। (परिपत्र2/2010-11 दिनांक 21-4-2010 एवं नोटिफिकेशन दिनांक 11-10-2017)

  • सेवानिवृति बाद प्रत्येक अंशदाता जो प्रावधायी निधि योजना का सदस्य रहा हो, वह खाता खुलवा सकता है।
    • (1) राज्य कर्मचारी (2) जिला परिषद कर्मचारी (3) पंचायत समिति कर्मचारी (4) अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी
    • (5) राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (नोटिफिकेशन दिनांक 28-6-2012)
  • खाता कब तक जारी रख सकते हैं > अंशदाता, जो सेवानिवृत्त हो चुका है, अपने खाते में सेवानिवृति परिलाभ जमा कराते हुए भी प्रचलित ब्याज दर से आधा प्रतिशत अधिक ब्याज दर पर खाते को किसी भी अवधि तक चालू रख सकता है। (नोटिफिकेशन दिनांक 30-3-1999)

सेवानिवृत्त होने के पश्चात GPF खाता पुनः कैसे खुलवाए ?

  • (A) सेवानिवृत्त होने वाला कार्मिक सामान्य प्रावधायी निधि में सम्मिलित होने के लिए उप/सहायक निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जिला स्तर को लिखित में एक प्रार्थना पत्र देगा। इस पत्र में कार्मिक अपनी सेवानिवृत्त तिथि व सेवानिवृति पश्चात प्राप्त परिलाभों का ब्यौरा देगा। साथ ही इस पत्र में नॉमिनेशन की जानकारी देगा। अंत मे हस्ताक्षर, पूरा पता व मोबाईल नम्बर अंकित करेगा। इस पत्र पर एक राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर आवश्यक है।
  • (B) सेवानिवृति पश्चात GPF खाते में सेवानिवृति परिलाभ जमा कराते वक्त एक शपथ पत्र देना पड़ता है जिसकी भाषा निम्नांकित है। मैं——पुत्र/पुत्री——-पद——-कार्यालय /विभाग——-सेवानिवृति दिनांक——-शपथपूर्वक घोषणा करता/करती हूं कि :
    • 1) यह कि मेरा GPF खाता संख्या ———-है।
    • 2) यह कि मैं सेवानिवृति उपरांत अपने प्रावधायी निधि खाते को सेवानिवृति परिलाभों सहित चालू रखने का विकल्प स्वीकार करता हूँ/करती हूं।
    • 3) मैं यह भी घोषणा करता हूँ/करती हूं कि मेरे जीपीएफ़ खाते में जमा कराई गई सेवानिवृति परिलाभों की कुल राशि ———–है। जिनकी आदेशो की प्रतियां संलग्न कर दी गई है। निम्नांकित कॉलम बनाकर सूचना भरे।
      • क्रम संख्या भुगतान का प्रकार आदेश संख्या दिनांक

जीपीएफ स्वत्व राशि

ग्रेच्युटी राशि

रूपांतरण राशि

बीमा स्वत्व राशि

अवकाश नकदीकरण राशि

  • 4) मेरे द्वारा पूर्व में उपरोक्त राशि का कहीं अन्यत्र निवेश नही किया गया है एवं वास्तव में यह राशि सेवानिवृति परिलाभों की ही है, जिसके प्रमाण स्वरूप सम्बन्धित विभाग द्वारा जारी स्वीकृति/ भुगतान आदेश की प्रमाणित प्रतिलिपियाँ उपरोक्तानुसार संलग्न कर दी गई है।
  • 5) यह कि सेवानिवृति पश्चात इस राशि के आहरण के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा लागू नियम/भविष्य में किये जाने वाले संशोधन मुझे मान्य होंगे।
  • 6) यह कि इस योजना में जमा राशि /देय ब्याज पर यदि आयकर का (TDS सहित) कोई उत्तरदायित्व बनता है या भविष्य में बनेगा तो मैं इसको वहन करने के लिए स्वयं उत्तरदायी रहूँगा/रहूंगी एवं उपरोक्त जमा राशि अथवा ब्याज राशि पर TDS देय होने के कारण राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को कोई TDS अथवा TDS पर ब्याज अथवा पेनल्टी आयकर विभाग को देनी पड़ती है तो राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ऐसी राशि जो मुझसे सम्बन्धित है, मुझसे वसूल कर सकता है।

अंत मे हस्ताक्षर अंशदाता, स्थायी पता, फोन नम्बर व दिनांक अंकित की जानी है।

Quarantine Leave at Shala Darpan

Gabbu Singh Kumbhkar

गब्बू सिंह कुम्भकार व.अ. (गणित)
राउमावि पानमोड़ी, जिला प्रतापगढ़
Quarantine Leave at Shala Darpan

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 385

कार्मिक द्वारा शाला दर्पण स्टाफ विंडोज से क्वारंटाइन अवकाश हेतु आवेदन

Quarantine Leave at Shala Darpan

  • 1. rajshaladarpan.nic.in साइट ओपन कर स्कूल लॉगिन नही करके स्क्रोल करने पर नीचे अलग-अलग विंडो दिखाई देती हैं जिनमें से स्टाफ विंडो पर क्लिक कर ओपन करते हैं।
  • 2. यूज़र नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करते हैं।
  • 3. थ्री लाइन पर क्लिक करने पर अलग अलग टैब दिखाई देंगे जिनमे से APPLY टैब पर क्लिक करते हैं ।
  • 4. Apply > Leave application > Leave application
    • LEAVE APPLICATION पर क्लिक करने पर एक नई विंडो निम्न प्रकार प्रदर्शित होगी :-
    • Applicant Name :- कार्मिक का नाम Post :- कार्मिक की पोस्ट मय विषय
    • Leave Reason :- Select Leave Reason : Official/ Departmental का चयन करते हैं
    • Leave Type :- Select Leave Type : सबसे अंत में Quarantine leave का चयन करते हैं
    • From :- जिस तारीख से Quarantine leave लेनी है उस दिनांक का चयन करते हैं ।

Full day √ Half day

Select :- Forenoon Afternoon

  • To : जिस तारीख तक Quarantine leave लेनी है उस दिनांक का चयन करते हैं ।

Full day √ Half day

Select :- Forenoon Afternoon

  • No of Days :- 07
  • Headquarter Leave Required :- Yes / No √
  • Address During Leave Period : – Yes का चयन करते हैं तो जहां रुके हैं वहां का एड्रेस लिखना है ।
  • Remark :- Covid 19 पॉजिटिव आने के कारण ।

IFPMS PL Budget Infomation

Dinesh Kumar Vaishnav

श्री दिनेश कुमार वैष्णव, व. सहायक
CBEO अराई जिला अजमेर
IFPMS PL Budget Infomation

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 384

IFPMS PL Budget Infomation

IFPMS पर सेवानिवृत्त कार्मिक के उपार्जित अवकाश राशि आवंटित होने की जानकारी

निम्नांकित प्रक्रिया अपनांकर आप सेवानिवृत्त PL राशि आवंटन की जानकारी ले सकते हैं :-

  • 1) सर्वप्रथम google पर IFPMS सर्च करे और https://pension.raj.nic.in/ साइट खोले।
  • 2) साइट ओपन करने पर दाएं साइड में Pensioners Service में दो विकल्प नजर आएंगे।
      • प्रथम – Apply for
      • द्वितीय – View status
  • 3) View Status में 4 विकल्प में सबसे नीचे Leave incashment नजर आएगा उस पर क्लिक करे।
  • 4) उसके बाद आपको स्क्रीन पर Login for leave incashment दिखेगा जिसमे तीन विकल्प दिखेंगे।
      • A) Employee ID
      • B) PPO No.
      • C) LR No.

आप अपनी इच्छानुसार इन तीनो में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। अगर आप PPO No. डालते हैं तो आपको case type में Pension/Family में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।

  • 5) फिर आपको Verify By में DOB, DOR या mobile number में से किसी एक का चयन करना है।
  • 6) उसके बाद आपको कैप्चा में अंको की जोड़/बाकी अंकित करके लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • 7) अब आपको Public Query (Search for Leave Encashment Details) में दो बॉक्स नजर आएंगे जिसमे प्रथम में आप Search by में Employee ID, PPO no. या LR no. में से किसी एक का चयन कर ले।
  • 8) Case Type में Pension/Family में से किसी एक का चयन करें। उसके बाद PPO नंबर डाले।
  • 9) अब आपको स्क्रीन पर नम्बर 2 में Leave Casement (EL) Budget Allocation Details में समस्त जानकारी मिल जाएगी जिसके अंतर्गत आपको अनुप्रयोजित PL की आवंटित राशि की जानकारी मिल जाएगी।

नोट : सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक के लिए Pension पर क्लिक करके DOR (Date of Retirement) का चयन करना है जबकि सेवा में रहते हुए मृत्यु होने वाले कार्मिक के लिए Family पर क्लिक करके DOE (Date of Expire) का चयन करना है।

istart Startup School Registration

श्री हीरालाल जाट वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी)
एक्सेल प्रोग्रामर व सॉफ्टवेयर मेकर
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बर, पाली

istart Startup School Registration

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 383

istart Startup School Registration

School Registration at iStart Rajasthan Start Up platform

अपने इंटरनेट ब्राउजर में https://istart.rajasthan.gov.in साइट खोले, इस पर कुल 8 टैब वर्टिकल में मिलेंगे। इसमें दो नंबर पर school startup नाम से टैब मिलेगा। इस टैब के अंतर्गत कुल तीन आप्सन मिलेंगे , > जिसमें पहला आप्सन है about > इसमें भी चार आप्सन है, जिसमें School, school login, Mentor teacher, student है। इसमें आप school आप्सन पर क्लिक करने पर एक नया विंडो खुलेगा। उस पर Apply Now का बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है। Apply Now पर क्लिक करने पर आपको सीधे iSTART के school page पर लेकर जायेगा। इसके अंतर्गत विद्यालय के विवरण से रिलेटेड एक फार्म ओपन होता हैं। जिसके कालम निम्नानुसार होंगे

  • 1. Institute Details /संस्था विवरण
    • Academic type में आप प्रथम आप्सन school पर क्लिक करें।
    • School type में Rajasthan Government या Other में से Rajasthan Government सलेक्ट करें।
    • School code में आप विद्यालय के शाला दर्पण की nic ID लिखें।
    • School UDISE Code फिल करें।
  • 2. Institute Geographical Information / संस्था की भौगोलिक जानकारी >
    • संस्था का नाम हिन्दी और अंग्रेजी दोनों फ़ोंट (भाषाओं) में भरने है। नोट – यदि आपके स्कूल की प्रोफाइल शाला दर्पण पर अपडेट हैं तो ज्यों ही आप संस्था विवरण में शाला दर्पण कोड लिखेंगे, अंग्रेजी की डिटेल स्वत: फिल हो जायेगी।
    • एड्रेस /पता :- अंग्रेजी में भरा हुआ मिल जाएगा। हिंदी में भरना होगा
    • Educational division :- इसमें 9 शैक्षिक संभाग में से आपका संभाग सलेक्ट करें।
    • District :- संभाग को सलेक्ट करने के बाद ही जिला सलेक्ट करके फिल कर पायेंगे।
    • Mentor teacher :- इसमें जिला सलेक्ट के बाद ही mentor teacher की लिस्ट ओपन होगी।
    • Block :- Block को टाइप करके लिखें, Rural/Urban में से एरिया सलेक्ट करें।
    • Village Panchayat का नाम लिखें।
    • Village/ward :- इसमें आपका गांव दूसरी ग्राम पंचायत का हिस्सा है तो यहां विद्यालय जहां अवस्थित है, उस ग्राम का नाम लिखें। और यदि उसी ग्राम पंचायत में है तो वार्ड नंबर या नाम लिखें। Pin code :- विद्यालय जहां अवस्थित है, वहां का पिनकोड नंबर लिखना है।
  • 3. Contact Information / सम्पर्क जानकारी
    • (i). Institute phone number :- इसमें संस्था का बेसिक नंबर लिखना है
    • (ii). Institute Email :- इस कालम में संस्था की ईमेल लिखी जायेगी। तथा ओटोपी के माध्यम से वेरिफाई होगी।
    • (iii). Institute website :- अगर उपलब्ध हो तो जरूर भरें। अन्यथा खाली छोड़ देवें। यह मेंडेटरी नहीं है।
    • (iv). Name of principal/Vice Chancellor/Dean में से जो लागू हो , वो भरें।
    • (v). Name of principal फिल करें। (vi). Principal की ईमेल फिल करें। (vii). Principal के मोबाइल नंबर भरें।

🔸 संस्था प्रतिनिधि प्रकार :- ⚪ principal/VC/Dean ⚪ other faculty में से चयन करें।

  • 4. Institute Representative Details संस्था प्रतिनिधि विवरण
    • (i) Faculty Code :- जो भी आपका फेकल्टी हैं, उसका कोड भरें। फेकल्टी जो रिप्रेजेंटेटिव कर रहा है, उस व्यक्ति के कोड नंबर भरने है।
    • (ii) SSO ID :- इसमें फेकल्टी की एसएसओ आईडी भरनी है।
    • (iii) Faculty का नाम :- Dr./Prof./ Ms./Mr./Mrs. में से सलेक्ट करते हुए आगे के कालम में अंग्रेजी व हिंदी में नाम लिखें।
    • (iv). Date of birth :- जिस फेकल्टी की एंट्री हो रही है, उसकी जन्मदिनांक भरनी है। उसके बाद Gender सलेक्ट करके फिल करें।
    • (v). Faculty का मोबाइल या टेलिफोन नंबर फिल करें। (vi). Faculty की ईमेल आईडी फिल करें।
    • (vii). Social profile link :- Faculty का सोशियल प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर या युट्युब चैनल या वेबसाइट या ब्लॉग्स का लिंक
    • (viii) Teaching subject :- Faculty का शिक्षण विषय सलेक्ट करके फिल करें।
    • (viii) Teaching classes :- Faculty का शिक्षण कक्षाओं को सलेक्ट करके फिल करें।
  • 5. Other Details /अन्य जानकारी > यहां पर एक मात्र जानकारी है, जिसमें आपको अपने संस्था के अंदर कोई उद्यमिता entrepreneurial विकास प्रकोष्ठ हो तो Yes सलेक्ट करें और यदि नहीं है तो No सलेक्ट करें।
  • 6. Document checklist / दस्तावेज जांच सूची > यहां पर दस्तावेज को अपलोड करने का आप्सन मिलेगा। इसमें आप अपनी संस्था के प्रमाणीकरण का दस्तावेज पीडीएफ में अपलोड करेंगे। पीडीएफ के अलावा जेपीजी या पीएनजी में अपलोड कर सकते हैं। लेकिन इसकी साइज़ 2MB से कम होनी चाहिए। यह अपलोड का आप्सन mandatory है।

Heera Lal Jat Youtube Channel

इस प्रकार आप iSTART start up platform पर अपने विद्यालय की डिटेल भर कर सबमिट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Nishtha Training Report in Shala Darpan

Shala Darpan School Staff List

Nishtha Training Report in Shala Darpan
लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, तहसील-सेमारी
जिला- उदयपुर

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 382

ऑनलाइन निष्ठा ट्रेनिंग कर रहे कार्मिक अपने शाला दर्पण के स्टाफ विंडो लॉगिन से निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट कैसे देखे ?

वर्तमान में कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों के कारण ऑफलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम लगभग रुक से गए हैं इस परिस्थिति के उत्पन्न होने से अब ऑनलाइन निष्ठा ट्रेनिंग कार्यक्रम शिक्षकों के विभिन्न कौशलो के विकास हेतु चलाए जा रहे हैं। शिक्षक अपने द्वारा की गई निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट इस प्रकार देख कर सकते हैं।

  • लिंक https://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Staff/Stafflogin.aspx से अथवा शाला दर्पण पर स्टाफ विण्डो में Staff Login में जाकर कार्मिक आईडी, पासवर्ड व Captch दर्ज कर लॉगिन करे।
  • बायीं और कॉर्नर की आड़ी तीन लकीरो को प्रेस करे। विभिन्न विकल्पो की सूची आपके सामने होगी।
  • बीच मे रिपोर्ट सेक्शन पर क्लिक करे, निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट पर क्लिक करे।
  • आप के द्वारा किये गए प्रशिक्षणों की सूची मय विवरण आपके समक्ष होगी।
  • इस निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट के अंतर्गत निम्न सूचनाए मिलेगी-
    • 1. S.R.
    • 2. School Name With NIC ID
    • 3. Teacher Name
    • 4. Mul Post
    • 5. Mul Subject
    • 6. Enrollment Date
    • 7. Completion Date
    • 8. Course Progress (%)
    • 9. Certiicate Issue Date
    • 10. Assessment Marks
    • 11.Course Name
    • 12. Batch

Admin More Post

istart Startup Student Login By SSO-ID

श्री हीरालाल जाट वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी)
एक्सेल प्रोग्रामर व सॉफ्टवेयर मेकर
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बर, पाली

381 istart startup Student Login

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 381

istart Startup Student Login By SSO-ID

iStart Rajasthan Start Up platform पर SSO-ID के द्वारा विद्यार्थियों की लॉग-इन आईडी

सबसे पहले Google पर जाकर iStart Rajasthan लिखकर सर्च करते हैं तो सबसे पहले सर्च रिजल्ट में iStart Rajasthan – Interested Startup platform for StartUp in Rajasthan मिल जाएगा, उसे ओपन करें। जैसे ही इस लिंक आप्सन से आप यह लिंक ओपन करेंगे तो iSTART site ओपन हो जायेगी। इस पर कुल 8 टैब वर्टिकल में मिलेंगे। इसमें दो नंबर पर school startup नाम से टैब मिलेगा। इस टैब के अंतर्गत कुल तीन आप्सन मिलेंगे , जिसमें पहला आप्सन है About > इसमें भी चार आप्सन है, जिसमें School, School Login, Mentor Teacher, Student है, इसमें आप Student आप्सन पर क्लिक करने पर एक नया विंडो खुलेगा। उस पर Apply Now का बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।

  • Apply Now पर क्लिक करने पर सीधे SSO log in पर लेकर जायेगा।
  • SSO-ID पर दो आप्सन मिलेंगे। Login और Registration, अगर विद्यार्थी का SSO पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं हो रखा है तो आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन टैब के अंतर्गत तीन आप्सन मिलेंगे। Citizen , Udhyog & Govt. Employee
  • इनमें citizen पर क्लिक करके जनाधार, भामाशाह या गुगल आईडी के माध्यम से आप SSO ID बना सकते हैं। जिस माध्यम का युज कर रहे हैं, उसमें जो आपका मोबाइल नंबर लिंक है, उसी पर ओटोपी आयेगी।‌ इसलिए वो मोबाइल नंबर अपने पास रखें।

अब निम्न प्रक्रिया अपनाएं :

  • 1. एसएसओ आईडी बनने के बाद आप एसएसओ आईडी sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करते हैं ।
  • 2. Citizen App G2C टैब ओपन कर iSTART पर क्लिक करते हैं या iSTART एप्प सर्च करते हैं ।
  • 3. इसके अंतर्गत विद्यार्थी का विवरण ओपन होता हैं।
    • Academic type में school पर क्लिक करें।
    • School type में Rajasthan Government या Other में से सलेक्ट करें।
    • Student code में विद्यार्थी की शाला दर्पण की nic ID लिखें।
    • स्टुडेंट का कोड लिखने पर नीचे का विवरण स्वत: आ जायेगा। नाम आदि हिंदी में अवश्य भरें। आधार नंबर, एड्रेस, लिंग व जन्मतिथि को चैक करें। त्रुटि होने पर या ओटो फिल नहीं होने पर जरुर एडिट करके लिखें।
    • Mobile no और Email ID दोनों को ओटोपी द्वारा वेरिफाई करें।
    • अन्य कोई उपलब्धि या इनक्यूबेशन से जुड़े हैं तो Yes/No पर क्लिक करके जानकारी भरे। अगर आप Yes कर रहे हैं तो दस्तावेज अपलोड करने का आप्सन मिलेगा।
  • 4. उसके संस्था के विवरण का आप्सन मिलेगा। इसमें विद्यालय की प्रोफाइल iSTART पर कम्प्लीट हैं तो ज्यादातर एंट्री आटो फिल हो जायेगी। इन एंट्री को बारीकी से चैक कर लें । यदि उसमें कोई त्रुटि है या आप कोई करेक्शन करना चाहते हैं, तो कर सकते है।
  • 5. अंत में Document checklist / दस्तावेज सूची का आप्सन मिलेगा। इसमें कुल तीन आप्सन मिलेंगे। जिसमें फोटो अपलोड का आप्सन mandatory है। इसके अलावा नेशनल आईडी कार्ड व स्टुडेंट आईडी कार्ड भी आप्सन है। लेकिन यह दोनों मेंडेटरी नहीं है।

Heera Lal Jat Youtube Channel

इस प्रकार आप SSO पोर्टल पर iSTART start up platform पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!