Monday , December 23 2024

Tag Archives: SHALA DARPNA

Shaladarpan Transfer Application Online

Shaladarpan Transfer Application Online

Created By

Lokesh Kumar Jain

लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, तहसील-सेमारी
जिला- उदयपुर

शिक्षा विभाग (Shaladarpan Transfer Application Online) हेतु 17 जुलाई 21 के आदेशानुसार कार्मिको के स्थानांतरण की प्रक्रिया के तहत शाला दर्पण पोर्टल में स्टाफ लॉगइन पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है, आवेदन हेतु Link 19 जुलाई दोपहर 3 बजे से 22 जुलाई रात्रि 12 बजे तक Open रहेगा। शिक्षा विभाग में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक (सभी विषय / वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक / वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष / वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के Online स्थानान्तरण आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गए हैं।

ध्यान रखने योग्य विशेष:

  • स्थानान्तरण हेतु Offline आवेदन पत्र किसी भी कार्यालय में / सचिवालय स्तर आदि पर स्वीकार नहीं किये जायेंगे, केवल Online आवेदन पर ही विचार किया जायेगा। उपर्युक्त पदों के अतिरिक्त अन्य किसी भी पद हेतु फिलहाल आवेदन नहीं किये जा सकेंगे।
  • यह आवेदन करने की प्रक्रिया मात्र है, स्थानान्तरण का अधिकार नहीं है। Online आवेदन के बिना भी विभाग छात्र / राज्य हित में विभागीय आवश्यकतानुसार किसी भी अधिकारी / कार्मिक का स्थानान्तरण करने हेतु स्वतन्त्र होगा।
  • प्रोबेशनर ट्रेनी कार्मिक स्थानान्तरण हेतु आवेदन नहीं कर सकेंगे।
  • गलत सूचना पाएं जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही संभव है।
  • कार्मिक द्वारा ट्रांसफर का आवेदन ऑनलाइन भरने के बाद यदि चाहे तो अंतिम तिथि तक पूर्व में भरा हुआ आवेदन डिलीट कर दुबारा भी भरा जा सकता है।

ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन की प्रक्रिया :

https://rajshaladarpan.nic.in/SD1/Home/Staff/Stafflogin.aspx

  • शालादर्पन के स्टाफ विंडो पर कार्मिक अपनी स्टाफ लॉगिन आईडी डालकर लॉगिन करें और फिर ऊपर कोने में तीन आड़ी लकीरों के निशान पर क्लिक करे।
  • यहाँ Apply पर क्लिक करना है फिर Apply for transfer पर और फिर TRANSFER APPLICATION पर क्लिक करें।
  • ▶️Apply ▶️ Apply for transfer▶️Transfer application
  • अब आपके सामने आवेदन के पात्र होने पर एक डैशबोर्ड ओपन होगा, वहाँ आपसे संबंधित पहले से भरी हुई सूचना प्रदर्शित होगी इसे जांच ले। सबसे ऊपर लाल रंग के शब्दो मे कई निर्देशो को पढ़ लेवे व जांच लेवे यह कर्मिंक के प्रपत्र 10 पर आधारित होती है

Note : अध्यापक के जिले से बाहर व वरिष्ठ अध्यापक के संभाग से बाहर स्थानांतरण पर वरिष्ठता विलोपित हो जाएगी।

आगे निम्न प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ते रहें :

  • कार्मिक के प्रोबेशन की स्थिति हा/ना जो सम्बन्धित है, वही चयन करें, प्रोबेशन समाप्ति की दिनांक को कैलेंडर से चयन कर दर्ज करें।
  • अंतिम स्थानांतरण में TA/DA मिलने की स्थिति का चयन हा/ना जो लागू हो।
  • अब आप आवेदन करें पर क्लिक करे, नया डैशबोर्ड खुलेगा व जो सूचना आपने दर्ज की हुई है वो दिखेगी।
  • अब आपको आगे की सूचना आवेदन के क्षेत्र का प्रकार Tsp/Non Tsp मे से एक चयन करना है जो आप पर लागू हो।
  • राजस्थान स्वेच्छिक ग्रामीण शिक्षा सेवा नियमो के तहत नियुक्ति की स्थिति हां/ना जो भी लागू हो आप पर चयन करें।
  • आवेदक की विशेष श्रेणी यदि कोई है तो जिसके तहत वह आवेदन कर रहा है का चयन करें यदि आप पर लागू हो तो ही। एक से अधिक केटेगरी भी चयन कर सकते है।
  • स्थानांतरण हेतु प्राथमिकता से क्रम में विद्यालय का चयन करें जो नज़र आएगा।
  • अब आप स्थानांतरण हेतु प्रारंभिक शिक्षा विभाग या माध्यमिक शिक्षा विभाग या कार्यालय मे से एक का चयन करें।
  • क्या किसी विशेष जिले में किसी भी स्थान पर स्थानांतरण पाना चाहते है- हाँ या ना का चुनाव करे।
  • क्या किसी विशेष जिले में किसी विशेष ब्लॉक के किसी भी स्थान पर स्थानांतरण पाना चाहते है- हाँ या ना का चुनाव करे।
  • अब आप वांछित विद्यालय का चयन जिला, ब्लॉक व पंचायत व उसमे उपलब्ध विद्यालय को चयन कर जोड़े पर क्लिक करे।अधिकतम 5 विद्यालय यह प्रक्रिया कर जोड़े जा सकते है। गलत विद्यालय जुड़ने पर हटाने का विकल्प है।
  • अंत मे उपलब्ध बॉक्स में आप आपसे जुड़ी विशेष उपलब्धि या विशेष टिप्पणी या विवरण लिख सकते है।
  • अब आप आवेदन करे पर क्लिक करे। एक डॉयलोग बॉक्स दिखेगा उसे पढ़ कर ok करने पर एक और डॉयलोग बॉक्स आएगा उसे आगे सबमिट करने पर आपका ट्रांसफर के लिए आवेदन हो जाएगा।

अब आप विकल्प चुन कर इसका प्रिंट ले सकते है

▶️Apply▶️Apply for transfer ▶️Transfer application Print.

इसमे प्रदर्शित एप्लीकेशन id व दिनांक का विशेष ध्यान रखे।

Note : उक्त विवरण स्थानांतरण प्रक्रिया की सामान्य जानकारी हेतु है सम्पूर्ण विवरण के लिए विभाग द्वारा जारी मूल पत्र का अवलोकन अवश्य कर लेवें.

शाला दर्पण में कक्षा क्रमोन्नति प्रमाण पत्र में विद्यार्थी के नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक में संशोधन

Prahlad Chand Dhakad

पोस्ट तैयारकर्ता
श्री प्रहलाद चन्द्र धाकड़
वरिष्ठ अध्यापक राउमावि कचूमरा
तहसील बड़ी सादड़ी (जिला चित्तौड़गढ़)

सबसे पहले स्कूल लॉगिन आईडी के माध्यम से शाला दर्पण लॉगिन करें और निम्न प्रक्रिया अपनाएं :

➡️ विद्यार्थी (STUDENT TAB) ओपन करें वहां आपको Result and pramotion का आप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

➡️सत्र 2020-21 का चयन करते हुए कक्षा व Section का चयन करते सामने Go बटन पर क्लिक करें।

➡️ आपके सामने समस्त विद्यार्थियों की सूची खुल जाएगी। जिस विद्यार्थी के विवरण में बदलाव करना है। उसके नाम के आगे शो होने वाले ❌ (Cancel pramotion) के आप्शन पर क्लिक करें।

➡️ आपके सामने सक्सेसफुली सेव का मैसेज शो होगा। यानि आपके द्वारा विद्यार्थी का प्रमोशन कैंसल कर दिया गया है। वह 6 से 5 (पिछली कक्षा) में चला जाएगा।

➡️ पुनः student tab में प्रपत्र-5 edit student details पर क्लिक करें।

अन्य रोजाना एक प्रश्न

➡️आगे आपके सामने सत्र-2020-21…..कक्षा-5 सेक्शन A के आगे Go Button पर क्लिक करें। आपके सामने विद्यार्थी का नाम शो होगा। जिसके विवरण में आप बदलाव करना चाहते हैं उस विद्यार्थी के विवरण में सबसे अंत में Edit के आप्शन पर क्लिक करें।

उसमे अब आवश्यक संशोधन करें। उसके बाद EDIT बटन पास ही UPDATE बटन पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी सेव कर लेवें।

➡️ पुनः STUDENT TAB में जाकर रिजल्ट और प्रमोशन में जाकर विद्यार्थी ऊपर वर्णित प्रक्रिया अपनाते हुए पुनः प्रमोट करें। अब विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट हो जाएगा।

➡️ अब RESULT TAB पर आप क्लिक करें। आपके सामने Result report का आप्शन शो होंगा। उस पर क्लिक करें।

➡️ आगे student passing certificate के आप्शन पर क्लिक करें। सत्र 2020-21 कक्षा ……सेक्शन A,B,C,D का चयन करते हुए GO बटन पर क्लिक करें।

समस्त विद्यार्थियों की सूची आपके सामने ओपन होगी। विद्यार्थी के नाम के सामने View and print certificate के आप्शन पर क्लिक करके आप संशोधित कक्षा क्रमोन्नति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

❇️ 🎖️ अंक गणना प्रोग्राम सुचना 🎖️ ❇️

💥 10th और 12th के अंक गणना प्रोग्राम के error सही कर अपडेटेड वर्जन उपलब्ध करा दिए गए है, हमेशा अपडेट प्रोग्राम लिंक से डाउनलोड करके ही उपयोग करें

🎖️ श्री हीरा लाल जाट
https://rajsevak.com/heera-lal-jat-excel-sheet/

🎖️ श्री सी पी कुर्मी
https://rajsevak.com/c-p-kurmi/

🎖️ श्री हंसराज जोशी
https://rajsevak.com/hansraj-joshi-program/

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!