Thursday , January 23 2025

Tag Archives: SD

शाला दर्पण में कक्षा क्रमोन्नति प्रमाण पत्र में विद्यार्थी के नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक में संशोधन

Prahlad Chand Dhakad

पोस्ट तैयारकर्ता
श्री प्रहलाद चन्द्र धाकड़
वरिष्ठ अध्यापक राउमावि कचूमरा
तहसील बड़ी सादड़ी (जिला चित्तौड़गढ़)

सबसे पहले स्कूल लॉगिन आईडी के माध्यम से शाला दर्पण लॉगिन करें और निम्न प्रक्रिया अपनाएं :

➡️ विद्यार्थी (STUDENT TAB) ओपन करें वहां आपको Result and pramotion का आप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

➡️सत्र 2020-21 का चयन करते हुए कक्षा व Section का चयन करते सामने Go बटन पर क्लिक करें।

➡️ आपके सामने समस्त विद्यार्थियों की सूची खुल जाएगी। जिस विद्यार्थी के विवरण में बदलाव करना है। उसके नाम के आगे शो होने वाले ❌ (Cancel pramotion) के आप्शन पर क्लिक करें।

➡️ आपके सामने सक्सेसफुली सेव का मैसेज शो होगा। यानि आपके द्वारा विद्यार्थी का प्रमोशन कैंसल कर दिया गया है। वह 6 से 5 (पिछली कक्षा) में चला जाएगा।

➡️ पुनः student tab में प्रपत्र-5 edit student details पर क्लिक करें।

अन्य रोजाना एक प्रश्न

➡️आगे आपके सामने सत्र-2020-21…..कक्षा-5 सेक्शन A के आगे Go Button पर क्लिक करें। आपके सामने विद्यार्थी का नाम शो होगा। जिसके विवरण में आप बदलाव करना चाहते हैं उस विद्यार्थी के विवरण में सबसे अंत में Edit के आप्शन पर क्लिक करें।

उसमे अब आवश्यक संशोधन करें। उसके बाद EDIT बटन पास ही UPDATE बटन पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी सेव कर लेवें।

➡️ पुनः STUDENT TAB में जाकर रिजल्ट और प्रमोशन में जाकर विद्यार्थी ऊपर वर्णित प्रक्रिया अपनाते हुए पुनः प्रमोट करें। अब विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट हो जाएगा।

➡️ अब RESULT TAB पर आप क्लिक करें। आपके सामने Result report का आप्शन शो होंगा। उस पर क्लिक करें।

➡️ आगे student passing certificate के आप्शन पर क्लिक करें। सत्र 2020-21 कक्षा ……सेक्शन A,B,C,D का चयन करते हुए GO बटन पर क्लिक करें।

समस्त विद्यार्थियों की सूची आपके सामने ओपन होगी। विद्यार्थी के नाम के सामने View and print certificate के आप्शन पर क्लिक करके आप संशोधित कक्षा क्रमोन्नति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

❇️ 🎖️ अंक गणना प्रोग्राम सुचना 🎖️ ❇️

💥 10th और 12th के अंक गणना प्रोग्राम के error सही कर अपडेटेड वर्जन उपलब्ध करा दिए गए है, हमेशा अपडेट प्रोग्राम लिंक से डाउनलोड करके ही उपयोग करें

🎖️ श्री हीरा लाल जाट
https://rajsevak.com/heera-lal-jat-excel-sheet/

🎖️ श्री सी पी कुर्मी
https://rajsevak.com/c-p-kurmi/

🎖️ श्री हंसराज जोशी
https://rajsevak.com/hansraj-joshi-program/

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!