Sunday , December 22 2024

Tag Archives: NPS

NPS login and download investment statement

Lokesh Kumar Jain

श्री लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, (सेमारी) उदयपुर
NPS login and download investment statement

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 468

NPS – Investment Statement View And Print Online

कार्मिक जो NPS subscriber है वे अपने अब तक के जमा निवेश की investment summary की जानकारी व इसके statement की पीडीएफ ऑनलाइन डाऊनलोड कर प्राप्त करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाये।

  • सबसे पहले chrome या किसी अच्छे ब्राउज़र में इस लिंक https://www.cra-nsdl.com/CRA/Logon पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको दो प्रकार के लॉगिन विकल्प मिलेंगे । आप इनमें से पहले वाला subscribers Login विकल्प का उपयोग लॉगिन के लिए करे।
  • लॉगिन id में आपका pran नंबर दर्ज करें। फिर पासवर्ड दर्ज करें। पासवर्ड भुल जाने की स्थिति में reset password का विकल्प नीचे उपलब्ध है। फिर captcha में दोनों संख्याओ का योग कर राशि दर्ज कर सबमिट करने पर लॉगिन हो जाएगा।
  • अब आपको होम पेज प्रदर्शित होगा जिसमें welcome Subscriber के आगे आपके PRAN नंबर लिखे होंगे। यहाँ आपको निम्न लिखित टैब विकल्प नज़र आएंगे।
    • 1.Transact online
    • 2.Investment Summary
    • 3.Demographic Changes
    • 4.Grievance
    • 5.Views
    • 6.Exit from NPS
    • 7.Password Management
  • ️इनमे से आप दूसरे नंबर के विकल्प Investment Summary टैब विकल्प पर क्लिक करेंगे तो इसमे आपको निम्न विकल्प दिखेंगे –
    • Transaction statement
    • Holding statement
    • Voluntary contribution statement
    • Contribution statement
  • इनका उपयोग कर आप जिस Financial Year, Quarter, व Tier को चयन कर Generate Statement को क्लिक करे। statement देखने के साथ साथ पीडीएफ या एक्सेल फॉरमेट में ऊपर दायीं और दिए विकल्प से डाऊनलोड कर प्राप्त भी कर सकते है। जरूरत है तो प्रिंट भी ले सकते है।

Online Nomination Update in PRAN

श्री विष्णु कुमार शर्मा
वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
जलवाना मेड़ता सिटी नागौर
Online Nomination Update in PRAN

रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 376

प्राण (NPS) में Online नॉमिनी डिटेल Change की प्रक्रिया

कार्मिक अपने प्राण (NPS) कार्ड में online नॉमिनी डिटेल निम्न प्रकार अपडेट कर सकते है :-

  • सर्वप्रथम Pran Subscriber Portal > https://cra-nsdl.com/CRA/ को ब्राउजर में खोले
  • यहाँ आपके सामने दो ऑप्शन दिखेंगे पहला Subscribers ओर दूसरा नोडल ऑफिसर, आपको Subscribers में अपनी ID पासवर्ड ओर कैप्चा फ़ीड करना है।

नोट- यूजर आईडी में अपने प्राण नंबर भरे और पासवर्ड आपने पहले जनरेट कर रखे होंगे वह भरे।

  • अगर आप पहली बार लॉगिन हो रहे हो तो पासवर्ड में अपनी डेट ऑफ बर्थ भरे और कैप्चा भरने के बाद में सबमिट कर देवें।
  • सबमिट करते ही आपके सामने NPS की मैन साइड ओपन होगी उसमें आपको पांच से छ ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें से आपको तीसरे ऑप्शन Demographic Changes पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने फोटो एंड सिगनेचर, बैंक डिटेल, नॉमिनी डिटेल, मोबाइल नंबर, ईमेल डिटेल और पता आदि चेंज करने की ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमें से आपको जो भी ऑप्शन चेंज करना है उस पर क्लिक करें

NPS में ऑनलाइन नॉमिनी अपडेट की प्रक्रिया :

  • मुख्य पेज पर तीसरा ऑप्शन Demographic Changes पर क्लिक करे ।
  • अपडेट पर्सनल डिटेल्स विकल्प पर क्लिक करें। Add/update नॉमिनी डिटेल विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही नॉमिनी का नाम, नॉमिनी के साथ रिलेशनशिप और फीसदी शेयर जैसे डिटेल सबमिट करें।
  • नीचे नॉमिनी का एड्रेस भी भर सकते हैं, डिटेल फ़ीड करते ही एक बार डिटेल सेव करें।
  • डिटेल चेक करें। अगर कुछ डिटेल गलत है तो मॉडिफाई पर क्लिक करके डाटा सही भरे फिर पुनः सेव करें।
  • कंफर्म होने के बाद NSDLCRA पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा.
  • वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को सबमिट करें.

Note – अगर एनपीएस साइट पर आपके मोबाइल नंबर भी अपडेट नहीं है तो आप नॉमिनी अपडेशन के ऊपर ऑप्शन में मोबाइल और ईमेल आईडी अपडेट करें।

  • इसके बाद ई-साइन विकल्प का चयन करें।
  • Next NSDL Electronic Signature Service पेज ओपन होगा, ऊपर बॉक्स पर टिक करें।
  • नीचे आधार नंबर भरें, ओटीपी जनरेट कर ओटीपी वेरिफाइ करें।
  • वेरिफाइ करते ही एक ID नंबर जनरेट होगी।
  • नीचे Download e-Sine file का ऑप्शन दिखाई देगा, ई साइन फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक फॉर्म डाउनलोड होगा। फोर्म को प्रिंट करें डीडीओ से सील साइन करवावे। जिला नोडल कार्यालय में जमा करावें।
  • एक-दो दिन में NPS कार्यालय से रिक्वेस्ट अप्रूव होते ही ऑनलाइन नॉमिनी अपडेट हो जाएगी।

ध्यान योग्य पॉइंट :

हाल ही में ऑनलाइन नॉमिनी अपडेट करने के बाद डाउनलोड फॉर्म को बिना NPS कार्यालय में जमा किये ही कार्मिको के नॉमिनी अपडेट हो रही हैं, अतः आप भी ऑनलाइन प्रोसेस के कुछ दिन वेट करें।

अगर 7 दिन प्रतीक्षा के बाद भी ऑनलाइन नॉमिनी अपडेट नही होती है तो फॉर्म को DDO से सील साइन करवाकर जिला नोडल कार्यालय में जमा करवायें।

NPS खाते में ऑनलाइन नॉमिनी अपडेशन

#160 NPS खाते में ऑनलाइन नॉमिनी अपडेट की जानकारी स्टेप बाय स्टेप क्या होगी ?

गब्बू सिंह कुम्भकार व. अध्या. (गणित)
रा उ मा वि पानमोड़ी, जिला प्रतापगढ़

कृपया ध्यान देवें : NPS Registration और आधार में नाम समान होने की स्थिति में ही Online Nomination Updation संभव होगा

1. सबसे पहले लॉगइन कर सीआरए सिस्टम पर जाना है। यहां मेन्यू में Demographic Changes ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। फिर Update Personal Details पर क्लिक करना होगा।

2. इसके बाद Add/Update Nominee Details विकल्प का सिलेक्ट करना है। उसके बाद अकाउंट के प्रकार का चयन करना होगा।

3. फिर नॉमिनी का नाम, रिश्ता, शेयर आदि की जानकारी दर्ज करनी है।

4. अब रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को सबमिट करना है।

5. ओटीपी दर्ज करने के बाद E-Sign And Download पर क्लिक करना है।

6. फिर E Signature Service Provider पेज पर आधार कार्ड या वर्चुअल आईडी सबमिट कर ई साइन करना है।

7. अब नॉमिनी की जानकारी एनपीएस रिकॉर्ड में अपडेट हो जाएगी।

Note : S2 फॉर्म ऑफ लाइन भर कर GPF आफिस में जमा करवा कर भी नॉमिनी डिटेल्स को अपडेट करवाया जा सकता है।

एनपीएस अंशदान हेतु कर छूट के संबंध में क्या प्रावधान है और यह कर छूट किन धाराओं के तहत मिलती है ?

प्रश्न- 1:- एनपीएस अंशदान हेतु कर छूट के संबंध में आयकर के क्या प्रावधान है और यह कर छूट किन धाराओं के तहत मिलती है ?

उत्तर – एनपीएस 01.01.2004 के बाद नियुक्त सभी कार्मिको की सकल आय में जोड़ा जाता है, जिस पर आयकर नियमों के तहत विभिन्न धाराओं में कर छूट का लाभ भी देय है। आज हम एनपीएस योगदान के बदले में मिलने वाली कर छूट के प्रावधानों के बारे में जानते है।

(i) 80CCD1 – कार्मिक द्वारा एनपीएस का योगदान (अधिकतम – वेतन+डीए का 10%)
नोट – उक्त कटौती धारा 80C के अधीन 1,50,000 की सीमा में ही की जा सकती है।

(ii) 80CCD2 – नियोक्ता द्वारा कार्मिक अंशदान के बराबर एनपीएस का अंशदान (अधिकतम – वेतन+डीए का 10%)
नोट – उक्त कटौती धारा 80C के अन्तर्गत 1,50,000 के अलावा अलग से की जाएगी।

(iii) 80CCD(1B) – इसमें 01.01.2004 के बाद नियुक्त कार्मिक एनपीएस अंशदान पर 50,000 की अतिरिक्त कर छूट प्राप्त कर सकते है। यह सुविधा बजट प्रावधान 2015-16 के तहत दी गई है।
नोट:- इसमें कार्मिक अपने एनपीएस की कटौती को दो भागों में विभाजित भी कर सकता है। उक्त सुविधा केवल एनपीएस के टियर-1 एकाउंट में निवेश पर ही प्राप्त की जा सकती है।

उदाहरण 1- एक कार्मिक की एनपीएस कटौती 65000 है व अन्य कटौतियां (LIC, PLI,SI, PPF, TUTION FEES, NSC) 120000 है। कार्मिक को कर छूट किस प्रकार मिलेगी।

धारा 80C में – 120000

धारा 80CCD1 – 30000 या 15000

कुल योग 80C – 1,50,000 या 1,35,000

80CCD(1B) – 35000 या 50000
कुल कर छूट योग्य कटौती – 185000/-

उदाहरण 2- एक कार्मिक की एनपीएस कटौती 75000 है व अन्य कटौतियां (LIC, PLI,SI, PPF, TUTION FEES, NSC) 130000 है। कार्मिक को कर छूट किस प्रकार मिलेगी।
धारा 80C में – 130000

धारा 80CCD1 – 20000 या 25000

कुल योग धारा 80C – 1,50,000

80CCD(1B) – 50000
कुल कर छूट योग्य कटौती – 2,00,000/-

नोट:- धारा 80CCD1 एवं 80CCD(1B) का योग धारा 80CCD2 के बराबर (नियोक्ता के अंशदान) के बराबर होना चाहिये

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!