Wednesday , January 22 2025

Tag Archives: gis

GIS Deduction Removal from paymanager

Lokesh Kumar Jain

श्री लोकेश कुमार जैन
व्याख्याता
रा.उ.मा.वि. चंदोड़ा (सेमारी) जिला- उदयपुर

#150 GIS सामूहिक दुर्घटना बीमा के कटोती Paymanager डिलीट करने का प्रोसेस GIS Deduction Removal

अप्रैल के वेतन बिलों में हर बार GIS कटौती की जाती है आगामी माह में Paymanager से हटाना होता है

  • इस वर्ष अप्रैल 2021 माह में GIS की कटौती की दरें 220 रुपये से लेकर 2100 रुपये तक थी.
  • पिछले वर्ष अप्रैल-2020 में GIS की दर 220 रुपये थी लेकिन इस वर्ष अप्रैल-2021 में ये दरें बीमा धन के अनुसार क्रमशः 220 ,700, 1400 एवं 2100 रुपये थी जिसमें से कार्मिक ने अपनी इच्छानुसार प्रस्ताव में दर चयन कर कटौती करवाई थी।
  • मई 2021 के वेतन बिल बनाने से पूर्व आपको इस GIS कटौती को हटाना/डिलीट करना किसी भी हाल में नहीं भूलना है। यह कार्य प्रत्येक कार्मिक के लिए करने के पश्चात ही बिल प्रोसेस करें।

GIS कटौती (deduction) हटाने की विधि :

पहला तरीका :
BILL PROCESSING ▶ SALARY PREPARATION ▶ EMPLOYEE PAY DETAILS ▶  में जा कर महीना, वर्ष व ग्रुप नेम  का चयन कर एक – एक कार्मिक का चयन कर GIS Deduction को डिलीट किया जा सकता है।

More By : श्री लोकेश कुमार जैन

दूसरा तरीका :
यही कार्य यहाँ से नहीं करना चाहें तो BILL PROCESSING ▶ SALARY PREPARATION ▶ Bulk Deduction में जाकर BILL NAME का चयन कर DEDUCTION में GIS का चुनाव कर नीचे GIS के सामने डिलीट पर क्लिक कर डिलीट करेंगे। ऐसा करने से उस ग्रुप के सभी कार्मिको की GIS कटौती   हट जाएगी। यही प्रक्रिया सभी बिलों के लिए करें।

किसी कार्मिक के माह अप्रैल 20 के बिल से GIS के 220 रु की कटौती कर दी गई परन्तु Sso Id से Gpa प्रस्ताव सब्मिट नही किया गया

प्रश्न 02 : किसी कार्मिक के माह अप्रैल 20 के बिल से GIS के 220 रु की कटौती कर दी गई परन्तु Sso Id से Gpa प्रस्ताव सब्मिट नही किया गया.

उत्तर :

  • Sso-Id से Gpa प्रस्ताव सब्मिट करना जरूरी है। यदि कार्मिक की दुर्घटना में डेथ हो जाती है तो Gpa प्रस्ताव के बिना नॉमिनी को भुगतान कैसे होगा अतः कार्मिक की sso id से Gpa का प्रस्ताव सब्मिट कर देवे.
  • GPA प्रस्ताव यदि गत वर्ष ऑनलाइन भर दिया गया हो एवं नॉमिनी में इस वर्ष कोई परिवर्तन नहीं हो तो इसे दुबारा हर वर्ष ऑनलाइन करने की आवश्यकता नहीं है।
error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!