Wednesday , January 22 2025

Tag Archives: Employee ID

Paymanager employee password reset process

पेमेनेजर पर कार्मिक के पर्सनल लॉगिन के पासवर्ड भूल जाने पर रिसेट की नवीनतम प्रक्रिया ?

Lokesh Kumar Jain

Created By
लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता
राउमावि चंदोड़ा, तहसील-सेमारी
जिला- उदयपुर, निवासी- सेमारी

  • https://paymanager2.raj.nic.in साइट ओपन कर forgot password (Employee Login) के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
    • यह विकल्प Login विकल्प की नीले रंग की पट्टी के ठीक नीचे नज़र आएगा।
    • पासवर्ड भूल जाने पर पर्सनल लॉगिन के पासवर्ड यही से रिसेट होते है।
  • यहाँ क्लिक करने पर पेमेनेजर रिसेट पासवर्ड रिक्वेस्ट फॉर्म खुलकर आता है जिसमें कार्मिक को क्रमशः निम्न जानकारी भरनी है।
    • Employee ID (कार्मिक की एम्प्लॉई आई डी लिखे)
    • Bank Account No.: (कार्मिक के बैंक खाता संख्या लिखे)
    • Date of Birth: (कैलेंडर में जन्म दिनांक के वर्ष माह व दिनांक का सही चुनाव करे)
    • Mobile No.(Optional): (पेमेनेजर में पंजीकृत कार्मिक के मोबाइल नंबर लिखे)
  • कर्मिंक से संबंधित ये चारों जानकारी भरने के पश्चात Verify Contact No. पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP नंबर प्राप्त होगा जिसको अधिकतम दो मिनट की अवधि के भीतर OTP No. के कॉलम में भरना होगा।
    • नोट:-मोबाइल नंबर भरे बिना सबमिट डिटेल पर क्लिक करने पर लाल रंग के अक्षरों में यह नोटिफिकेशन दिखेगा। ▶️ *Mobile No is Mandatory (For Employee Those Mobile no already registered). अतः मोबाइल नंबर जरूर दर्ज करें। Otp वेरिफिकेशन हेतु अनिवार्य है।

More Post By Admin

  • OTP नंबर दर्ज करने के बाद हमे SUBMIT DETAILS पर क्लिक कर दर्ज की गई सभी सूचनाओ को सबमिट कर देंगे।
  • Submit Details पर क्लिक करते ही एक नोटिफिकेशन दिखेगा लाल रंग के शब्दों में Password reset Successfully और इस प्रकार कार्मिक के पासवर्ड रिसेट हो जाएंगे।
    • Note:- रिसेट के बाद डिफॉल्ट पासवर्ड कार्मिक की जन्म दिनांक अथवा बैंक खाता संख्या की अंतिमचार अंक होंगे। जन्म दिनांक जो इस फॉरमेट में दर्ज होगी। DDMMYY
    • उदाहरण:- यदि किसी की जन्म दिनांक 05 मार्च 1980 है तो उसका रिसेट पासवर्ड 050380 होगा।
  • रिसेट होते ही आप पुनः पेमेनेजर की वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाएंगे वहाँ अब अपनी id व डिफॉल्ट पासवर्ड के साथ Captcha दर्ज करेंगे व चाहे तो लॉगिन पश्चात पासवर्ड मनमुताबिक परिवर्तन भी कर सकते है।
  • जैसे ही आप लॉगिन करेंगे change password के लिए Select Type में Self का चयन करें।
    • फिर New password जो आप रखना चाहते है दर्ज करें। ध्यान रहे उसी पेज पर दी गई पासवर्ड पालिसी को ध्यान रख नए पासवर्ड रखे। Confirm password में एक बार पुनः नए पासवर्ड जो ऊपर लिखे थे पुनः लिखे। Enter Code में ऊपर दिए गए कोड देखकर लिखें और Submit कर लीजिए।पासवर्ड आपकी इच्छानुसार रिसेट हो गए होंगे अब अगली बार लॉगिन के समय इन्ही पासवर्ड को प्रयोग में लेवे।

Note : लॉगिन करते से पहले Employeeपर टिक कर सेलेक्ट करना न भूले ताकि Emplyee Login आसानी से हो जाये।

See Video

Employee ID से SSO-ID रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

प्रश्न #154 – राजकीय कार्मिक द्वारा Employee ID से SSO-ID रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है?

श्री सचिन शर्मा कनिष्ठ सहायक
रा. मा. वि. साण्डन जिला – चूरु

उत्तर- कार्मिक की एम्प्लोयी ID ही SIPF ID होती है ना कि SSO ID अतः एम्प्लोयी ID को SSO ID बनाने के लिए SSO पर रजिस्टर्ड करना होता है |

एम्प्लोयी ID को SSO पर रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया

➡ सर्च sso.rajasthan.gov.in

➡ Rajasthan’s Single Sign On पर क्लिक कीजिए।

➡ यहाँ सबसे ऊपर दो विकल्प दिखाई देते है। (1) Login (2) Registration

➡ Registration पर क्लिक कीजिए।

➡ एक नया पेज ओपन होगा जहाँ तीन विकल्प दिखाई देते है।

     (1) Citizen        (2) Udhyog    (3) Govt. Employee

➡ Govt. Employee पर क्लिक कीजिए। ➡ SIPF पर क्लिक कीजिए।

➡ एक नया पेज ओपन होगा जहां –

   SIPF Number – एम्प्लोयी ID लगानी है, Password – DOB है (DDMMYYYY)

   (जैसे जन्म दिनांक 01/01/1990 है तो पासवर्ड होगा – 01011990)

➡ Next पर क्लिक कीजिए।

➡ एक नया पेज ओपन होगा जहाँ Password और Confirm Password में नया पासवर्ड

   बनाकर लगाना होता होता है।

➡ उसके बाद Register पर क्लिक कीजिए।

➡ एक अलर्ट मैसेज प्राप्त होगा।

   इस प्रकार एम्प्लोयी ID को SSO पर रजिस्टर्ड कर सकते है |

एम्प्लोयी ID को SSO पर रजिस्टर्ड किए बिना SIPF पोर्टल पर लॉगिन करने का तरीका :

➡ सर्च sipfportal.rajasthan.gov.in

➡ sipf – Rajasthan.gov.in पर क्लिक करके ओपन कीजिए।

➡ SIPF Sign In का एक नया पेज ओपन होगा जहाँ User Name और Password

   लगाकर लॉगिन करते है।

   ( यहाँ User Name एम्प्लोयी ID होगी और Password – जन्म दिनांक )

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!