Monday , December 23 2024

Tag Archives: Android Support

How to install hindi font in mobile

प्रश्न:-अपने एंड्रॉयड मोबाइल से आयकर गणना प्रपत्र (GA83) कैसे भरे ?
How to install hindi font in mobile

By एडमिन अश्विनी कुमार दोतोलिया
वरिष्ठ अध्यापक रा०उ०मा०वि० अमरपुरा
चित्तौड़गढ़

उत्तर:- इस प्रश्न के उत्तर में मोबाइल में हिंदी फॉण्ट काम में लेने का उदाहरण आयकर गणना प्रपत्र भरने का लिया गया है.

सर्वप्रथम अपने मोबाइल में WPS OFFICE नाम से एप्लिकेशन डाऊनलोड करे।

➡️ इसे डाऊनलोड करने के बाद हमारे सामने भाषा की समस्या आती है. अतः उसके समाधान के लिए अपने गूगल ब्राउजर पर Font.webtoolhub नामक वेबसाइट सर्च करें. सर्च करने के बाद हमारे सामने सबसे पहली ही वेबसाइट दिखाई देती है ‘Freefont-download….’ इस वेबसाइट पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद “webtool hub ” की ये साइट ओपन हो जाएगी।

➡️ अब यहाँ से एक भाषा डाऊनलोड करनी है ,यहां कई तरह की भाषाएं प्रदर्शित होती है अतः हमें सबसे पहले ” Kruti Dev 010″ को डाऊनलोड करे. इसे डाऊनलोड करने के लिए ठीक इसके सामने राइट साइड की तरफ चलते है तो DOWNLOAD लिखा हुआ आता है वहाँ पर क्लिक करें।

➡️ क्लिक करने के बाद हमारे सामने ‘ज्ञतनजप क्मअ010’ ऐसा लिखा हुआ आता है,फिर इसके राइट साइड की तरफ चले और देखेंगे वापस Download लिखा हुआ आ रहा है वहां पर क्लिक करे,क्लिक करने पर कैप्चा कॉड सबमिट करें.

➡️सबमिट करने के बाद यह भाषा ऑटोमैटिक ही हमारे मोबाइल में डाऊनलोड हो जाएगी।

➡️ इसी के साथ हमे दूसरी एक और भाषा डाऊनलोड करनी है ,अतः उसी पेज में हम ऊपर सर्च बार मे ‘Devlys ‘ सर्च करें ।हमारे सामने ‘Devlys010’ लिखा हुआ आएगा ।अब ठीक पहले जो भाषा डाऊनलोड की थी उसी प्रोसेस से ये भाषा भी डाऊनलोड कर लेवे।

➡️अब ये दोनों भाषाएं हमारे मोबाइल में डाउनलोड ऑप्शन में सेव हो जाती है ।

➡️अब अपने मोबाइल के फ़ाइल मैनेजर में इंटरनल स्टोरेज में जाए।

➡️यहाँ आपको उन डाऊनलोड की गई भाषाओं को देखने के लिए डाउनलोड फोल्डर में जाना है।

➡️इस प्रकार इस फोल्डर में वो भाषाएं सेलेक्ट करे जो आप डाऊनलोड किये है,सेलेक्ट करने के बाद उनको MOVE करे।

➡️MOVE करने के बाद आप वापस अपने इंटरनल स्टोरेज में आजाये और यहां पर FONT नाम से एक फोल्डर है उसे सर्च करे और उस फोल्डर में उन दोनों सेलेक्ट की गई भाषाओं को PASTE कर देवे।

➡️अब वापस बैक आ जाये।

How to install hindi font in mobile

➡️अब अपने गूगल क्रोम में जाकर ,HEERA LAL JAT, C P KURMI, Hans Raj Joshi जो भी आपके ठीक लगे उनके नाम के आगे Income tax लिखकर सर्च करे और शीट डाऊनलोड कर लेवें।

➡️अब आप अपने wps office में जाए और वहां से जो excal sheet आपने डाऊनलोड की है उसे ओपन करे।

➡️ओपेन करने पर आपको नीचे की तरफ HOW TO USE लिखा दिखेगा उसका अच्छे से अध्ययन कर लेवे।

➡️अब आपको MASTER ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे,क्लिक करने पर आपको शीट में डेटा भरा हुआ दिखाई देगा उस डेटा में आप डबल क्लिक के माध्यम से एडिट करके अपना डेटा भर लेवें या चेंज कर लेवें।

➡️आप अपने GA55 की सहायता से अपना आयकर गणना प्रपत्र(ga55a) भर लेवे ।जो भी कटौतियों का विवरण है वो भी ऐड कर लेवें (other deduction ऑप्शन में जाकर)और अपना TAX (old regime) देखे।

➡️अब इन फ़ाइल को (GA55A ,TAX(OLD REGIME) )पीडीएफ बनाकर ईमेल या व्हाट्सएप करने के लिए मोबाइल के नीचे की तरफ TOOLS पर क्लिक करे,नीचे की तरफ चले,PRINT ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे,क्लिक करने के बाद PRINT SELECTION पर टिक करे ,अब नीचे बड़े नीले अक्षरों में PRINT ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे,क्लिक करने SYSTEM PRINT SERVICE ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।

➡️अब ऊपर साइड में PDF नाम से ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके फ़ाइल को GMAIL या व्हाट्सएप पर शेयर करे और उसका प्रिंट निकाल लेवे।

(प्रिंट को LANDSCAPE या PORTRAIT करने के लिए या पेपर साइज A4 करने के लिए जहाँ आपको PDF का ऑप्शन दिखेगा उसके ठीक ऊपर एक ऑप्शन दिखेगा जहां से आप इसमे परिवर्तन भी कर सकते है ।

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!