प्रश्न 07 : क्या एक कर्मचारी जो जून 2020 में रिटायर हो रहा है उसका सरेंडर उठाया जा सकता है क्योंकि कर्मचारी के खाते में 310 पी एल है कर्मचारी अब 10 PL का भुगतान उठाना चाहता है ?
उत्तर : 300+15PL मंत्रालयिक या परिचारक कार्मिक के ही हो सकती है इस मे से 15 PL को अगले 6 महीने में उपयोग करना होता है अन्यथा वह लेप्स हो जाती है। इस केस में यदि कार्मिक ने इस वर्ष 2020-21 में समर्पित अवकाश नही उठाया है तो वह 10 दिन का समर्पित लीव का भुगतान ले सकता है।।
नॉट : शिक्षक बंधु अथवा अधिकारी जो कार्यालयो में विभिन्न पदों पर कार्यरत है अथवा अन्य नॉन वेकेशनल विभाग के कर्मचारी के भी 300+15 हो सकती है।
Tags Leave
Check Also
क्या पूर्व पदस्थापन स्थान व अवधि की PL वर्तमान DDO जोड़ सकता है ? कृपया मार्गदर्शन प्रदान करे।
Question : क्या पूर्व पदस्थापन स्थान व अवधि की PL वर्तमान DDO जोड़ सकता है …
sir,मेरी नियुक्ति 05/03/2005 को तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर हुई थी ! फिर 13/9/2013 को 2011-12 की डीपीसी से वरिष्ठ अध्यापक के पद पर नियुक्ति हुई ! फिर 2016-17 की डीपीसी से 22/7/2016 को व्याख्याता पद पर नियुक्ति हुई ! sir, अब मुझे ACP का लाभ कब मिलेगा ?
कोई कर्मचारी 31-7-24 को रिटायर्ड हो रहा है उसकी एसआई और जीपीएफ़ की कटौतियाँ कब बंद करनी चाहिए