Jagdish Prasad Baror
Lecturer
Admin – Paymanager Info
राउमावि, साहवा जिला-चूरू
निवास – देवासर, सरदार शहर, (चूरू)
About Jagdish Prasad Baror :
- शैक्षणिक योग्यता- M.A.B.ed.
- प्रथम नियुक्ति तिथि-29.05.2005
- सेवानिवृत्त तिथि- 31 जनवरी 2040
मुख्य हॉबी
सीखना व सिखाना,नवाचार करना, अधिकाधिक कम्प्यूटर कार्य सीखना एवं ऑनलाईन कार्य करना।
Join Paymanager Info
प्रथम बार Paymanager Group से कब जुड़े-14 सितम्बर 2018 को फेसबुक पर आदरणीय बड़े भाई साहब दिनेश जी वैष्णव व मुकेश जी सोनी के द्वारा संचालित पेमैनेजर ग्रुप से जुड़ा।
ग्रुप से जुड़ने का मुख्य कारण
आवश्यकता आविष्कार की जननी है। राजकीय कार्मिको की समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसलिए मैंने ग्रुप Join किया। हालाँकि मैं Paymanager पर 2015 से ही बिल बनाने का कार्य कर रहा हूँ। आज आप सबके आशीर्वाद से ग्रुप में State Admin Panel का सदस्य हूँ।
School Upgradation
सन 2015 में विद्यालय माध्यमिक बना तो DDO Code प्राप्त करना व BEEO कार्यालय से सेवा सम्बन्धी अभिलेख प्राप्त करना एवं क्रमोन्नति के बाद आवश्यक कार्य मैंने ही किए तो थोड़ा ज्ञान हुआ
Achievement
- हमने प्रयास करके विद्यालय परिक्षेत्र से अधिकाधिक विद्यार्थियों का कक्षा 9 में प्रवेश करवाया एवं विद्यार्थियों की संख्या 105 से 195 तक पहुंचा दी
- बीकानेर सम्भाग के तत्कालीन उपनिदेशक आदरणीय श्रीमान ओमप्रकाश जी सारस्वत ने मुझे प्रशस्ति पत्र भेजा तो मुझे अति खुशी हुई।
School Environment
- उस समय विद्यालय में हम केवल दो ही वरिष्ठ अध्यापक थे तो हमें Paymanager के बारे में बिल्कुल भी ज्ञान नहीं था तो हमें Paymanager पर बिल बनाने 70 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था
- मैंने इस समस्या को चुनौती के रूप में लिया और बिल बनाना सीख गया।फिर दो साल तक हमारे विद्यालय में Paymanager व अन्य संस्थापन रेकॉर्ड मैंने ही सम्भाला.
- आज सभी आदरणीय एडमिन बंधुओं के आशीर्वाद से विद्यालय से जुड़े लगभग सभी कार्य कर लेता हूँ।
- आज पेमैनेजर की इतनी जानकारी जरूर है कि बिल बनाने में कोई दिक्कत नही आती है।
- मैं यह भी दावा नहीं करता हूँ कि मुझे 100% जानकारी है क्योंकि ज्ञान एक अथाह सागर के समान है.
मार्गदर्शक एवं प्रेरक
Group से सभी सम्मानित सदस्य :
- श्री थिरपाल दास जी खत्री
- श्री दिलीप जी
- श्री मुकेश जी सोनी
- श्री अनिल जी महला
- श्री राजेन्द्र प्रसाद गग्गड़ प्रधानाचार्य
- तमाम वे संस्था प्रधान जिनके साथ मैंने राजकीय सेवा की
Leave a Reply