Wednesday , January 22 2025

सेवानिवृत्त कार्मिक के GPF क्लेम के Claim Form के साथ क्या- क्या दस्तावेज लगते है ?

प्रश्न 01 : सेवानिवृत्त कार्मिक के GPF क्लेम के Claim Form के साथ क्या- क्या दस्तावेज लगते है ?

उत्तर :
1 👉Sso- id से sipf पर ऑन लाइन सब्मिट किये गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी
2 👉आवेदन पत्र में ही दिए गये शपथ पत्र को 50 रु के स्टाम्प पेपर पर लिख कर प्रमाणित करावे एवं सलग्न करे।
3 👉 प्रथम से अंतिम GPF कटौती तक प्रमाणित GPF मूल पास बुक।
4 👉 सेवा विवरण शुरू से अंत तक (Ddo वाइज) जिसकी जानकारी Gpf पास बुक में Ddo के प्रमाणित हस्ताक्षर से मिल जायेगी।
5 👉 सेवानिवृति/ सेवा समाप्ति आदेश
6 👉 डेथ क्लेम होने पर डेथ सर्टिफिकेट
7 👉 बैंक खाते की पास बुक की फोटो कॉपी या निरस्त चेक सलग्न करे
8 👉 तीन वर्ष के GA 55 भी सलग्न करे

Check Also

क्या पूर्व पदस्थापन स्थान व अवधि की PL वर्तमान DDO जोड़ सकता है ? कृपया मार्गदर्शन प्रदान करे।

Question : क्या पूर्व पदस्थापन स्थान व अवधि की PL वर्तमान DDO जोड़ सकता है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!