Dinesh Kumar Vaishnav
सहायक प्रशासनिक अधिकारी
शहीद महावीर सिंह राउमावि
भामोलाव जिला अजमेर
Founder Admin – Paymanager Info
निवास किशनगढ जिला अजमेर
राज्य कर्मचारियों के लिए अग्रिम राशि की सुविधा, साथियों से शेयर कर आकर्षक इनाम 🏆 प्राप्त करें, रेफरल कोड – ARVG31
App Link – https://refyne.page.link/xnNe1a5iMSiLRifz8
Referal Code ARVG31 से KYC करें तथा राशि अपने खाते में Transfer करें.
About Dinesh Kumar Vaishnav :
- शैक्षणिक योग्यता : M. Com.
- प्रथम नियुक्ति तिथि : 22 मार्च 1996
- सेवानिवृत्त तिथि : 31 मई 2026
मुख्य हॉबी
सीखना व सिखाना, लेख लिखना, नवाचार करना, कम्प्यूटर में निपुण होने का प्रयास करना।
नीचे लिंक पर उपलब्ध :
- हर इंसान के जीवन में अच्छे व बुरे दिनों के दौर आते हैं।
- अपना बहुमूल्य समय बर्बाद मत करो।
- अंतिम लक्ष्य जीत का ही होना चाहिये।
- सफलता मेहनत से ही मिलती है इसका कोई जादुई मंत्र नही होता।
- कार्य मे निरन्तरता व लगन से लक्ष्य प्राप्ति तक नही रुकना।
- आपको किसकी संगति करनी है यह स्वयं आप पर निर्भर करता है।
- जीतते वही है जिन्हें पूर्ण आत्मविश्वास होता है।
- अपने मन को सदा अपने नियंत्रण में कीजिये
- एक सभ्य परिवार हमारी अनमोल धरोहर है।
- आपकी हॉबी आपको लगातार इम्युनिटी पावर देती रहेगी।
- आपके गुणों से लोग आनंदित हो जाये यही आपके जीवन की सफलता है।
- सकारात्मक भाव से कार्य करोगे तो निश्चित रूप से सफलता आपके कदमो में होगी।
- मानव जीवन मे सुख और दुख के कई दौर आते हैं।
- नकारात्मक लोगो से दूरी बनाए रखना ही सफलता की असली कुंजी है।
- मुस्कराहट के साथ जिंदगी को सरल बनाइए।
- माता पिता का स्थान हमारे जीवन मे सर्वोच्च होता है।
- मधुरता से कार्य सरलता सम्पन्न हो जाते है।
- जीवन में बड़ा कदम उठाने से पहले एक श्रेष्ठ सलाहकार से राय लेनी चाहिए।
- रिश्तों को सरल व स्वच्छ भाव से निभाना।
- जीतते केवल वही हैं जो संघर्षशील व धैर्यशील होते हैं।
- इंसान के जीवन में अच्छाई व बुराई का प्रभाव।
Dinesh Kumar Vaishanv Intiative
प्रथम बार नवाचार करके एक ही जिले अर्थात अजमेर जिले में वाट्सएप्प पर पेमेनेजर प्रशिक्षण दिया गया। जब वह एडमिन साथियों के सहयोग से सफल हुआ तो द्वितीय नवाचार में हर जिले में वाट्सएप्प पर पेमेनेजर इन्फो ग्रुप बनाकर मास्टर ग्रुप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। तृतीय नवाचार में वाट्सएप पर जब एडमिन साथियों के 55 पेमेनेजर इन्फो ग्रुपो से फोन हैंग होने लगे तो सभी ग्रुपो को बंद करके टेलीग्राम पर पेमेनेजर इन्फो ग्रुप बनाया गया। यह नवाचार भी सफल हुआ। चतुर्थ नवाचार फेसबुक पर पेमेनेजर इन्फो ग्रुप बनाकर किया गया फिर मुकेश जी सोनी साहब का सानिध्य मिलने से मुझे काफी सम्बल मिला तत्पश्चात ग्रुप का परिणाम आज आपके सामने है।
Group Creation
जब मुझे पेमेनेजर व अन्य समस्या आने लगी तो मैं समस्या समाधान के लिए कई जगह फोन करता, कभी भटकना भी पड़ा फिर नवाचार करते हुए मैं विश्वम्भर जी बुनकर साहब के पास गया और उनको सारी बात बताई तब उनके कर कमलों द्वारा नवम्बर 2018 में फेसबुक पर इस ग्रुप का निर्माण किया गया।
Reason for Group
आवश्यकता आविष्कार की जननी है। राजकीय कार्मिको की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए मैंने ग्रुप बनाने की योजना बनाई। आज आप सबके आशीर्वाद से ग्रुप की स्थिति बेहतर है।
Story By Dinesh Kumar Vaishnav
जब मैने पेमेनेजर इन्फो ग्रुप बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया . मुझे 2014 में ऐसी स्थिति में पेमैनेजर का जिम्मा दिया गया जब मुझे इसकी शून्य जानकारी थी। उस वक्त BEEO सिलोरा अधीन लगभग 800 टीचर्स कार्यरत थे। श्री निर्मलजी जैन साहब जो उस वक्त बीईईओ थे, ने मुझसे कहा कि अब आपको पेमैनेजर का कार्य सम्भालना है. जय श्री कृष्णा की कृपा से मेरे मुंह से तुरन्त हाँ निकल गया। इस हाँ के पीछे श्री बुनकर जी का विशेष योगदान था. चेलेंज स्वीकार करने के बाद मैं पेमैनेजर सीखने के लिए भटकता रहा लेकिन किसी ने घास नही डाली. यह कटु सत्य है कि किसी ने मन से सिखाने में रुचि नही ली।
उसी वक्त मैने मन मे सोचा कि मुझे पेमेनेजर सीखकर लोगों को सिखाना है. हमारे भाईसाहब श्री राजेन्द्रजी त्रिपाठी ओ ए साहब ने सिखाने में मेरी मदद की. श्री बुनकर जी सर ने भी मुझे स्पष्ट कह दिया कि, आपको कैसे भी इस कार्य मे सफल होकर दिखाना है, भले ही कितनी ही दौड़ लगानी पड़े। फिर मुझे अराई में बिल बना रहे अध्यापक श्री नासिर काठात जी के बारे में जानकारी मिली. मैंने उनसे फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने 40 किमी दूर नसीराबाद आने को कहा. मैं तुरन्त एक्टिवा लेकर नसीराबाद पहुँच गया. वहाँ पर नासिर जी ने एक शॉप पर जाकर मात्र एक घण्टे मुझे पे मैनेजर के टिप्स बताए.
ईश्वर की कृपा से आज पेमैनेजर की इतनी जानकारी जरूर है कि बिल बनाने में कोई दिक्कत नही आती है। मुझे भी 100% जानकारी नही है , क्योंकि पेमेनेजर साइट काफी विस्तृत है लेकिन सीखने वाले की रुचि पर निर्भर करता है. यह स्टोरी शेयर करने का मकसद सिर्फ इतना ही है, कि कोई भी कार्य कठिन नही होता. अगर मन मे ठान ले तो हर कार्य सीखना बहुत बहुत बहुत आसान है.
बैंक ऑफ बड़ौदा का नेफ्ट करने का प्रोग्राम या कोई एक्सेल फ़ाइल शेयर करें।इससे peeo क्षेत्र के समस्त विद्यालयों का समस्त प्रकार का एक साथ भुगतान किया जा सके।
अभय कुमार सरणोत
वरिष्ठ सहायक
राउ मा वि बम्बोरी
छोटी सादड़ी
9929579172
Dear Sir,
How to verify multiple journey on same date Kindly explain.
Like Headquarter Is Falna.
Falna to pali then after sometime pali to jodhpur
And back to jodhpur to falna. Please Guide for this.
श्रीमानजी, मेरे साथी ने प्रोबेशन में अवैतनिक लीव ली थी कुल 91 दिन की। इस अवधि के मेडिकल सर्टिफिकेट भी बनवाए थे। एक 14 दिन का मेडिकल था उसके बाद ज्वाइन कर लिया स्कूल में। और कुछ दिन बाद 77 दिन लगातार अवकाश पर था। इन 77 दिन के भी मेडिकल सर्टिफिकेट है परंतु बीच में विद्यालय में join नही किया । अब बीकानेर फाइल भेजी तो ऑब्जेक्शन लगा की इन 77 दिन का चिकित्सा बोर्ड का प्रमाण पत्र संलगन करावे। इस समस्या का हल कैसे होगा श्रीमान जी मार्गदर्शन करें। इसकी वजह से स्थाईकरण में देरी हो रही है सर। कृपया कुछ समाधान बताने का श्रम करें।
फोरगो और इसका एसीपी पर प्रभाव संबंधी परिपत्र नियम अपलोड करावे
Hmari School mggs me convert Hui hai….sirf third grade k employee karyrt h …pr kisko kuch nhi pta ki ab aage pay manager k liye ya sallery k liye kya process hai….hmari office I’d jari Hui h baki sb Kam baki h….kripya guide kre.
Sna par soft copy जेनरेट कर देने के बाद पता चला कि बिल गलत बन गया।भुगतान रोकने के लिए क्या किया जाए?
Sir ji TV ke bill forward kr diye lekin soft copy ganarate nhi ho rhi h
एक कर्मचारी का पदस्थापन जयपुर में है वह अपना पहले का चार्ज देने के लिए धौलपुर गया है वहां चार्ज देने में उसे दो महीने लग गए अब उसे मकान किराया एवम नगर भत्ता किस शहर का मिलना चाहिए कृपया मार्ग निर्देशन देवे
नाम लक्ष्मीकांत शर्मा
पद अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
पदस्थापन स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर
एक कार्मिक 1 नवम्बर2022 से 25जनवरी2023 तक चिकित्सा अवकाश पर रहा, यानी उसके गले के ऑपरेशन के कारण अनुपस्थित रहा। उसके खाते में 8 मेडिकल और 100 PL शेष है। नवम्बर2022 का भी वेतन उसको भुगतान किया जा चुका था। उसके बाद पे स्टॉप की गई तो दिसम्बर 22 तथा जनवरी2023 के बकाया है। कार्मिक ने अपना इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में करवाया है। और इस वर्ष की HPL उसके 23 मार्च 2023 को जुड़ेगी। तो अब ये बताइए कि उस कार्मिक के लिये कोनसा अवकाश स्वीकृत होगा? अगर कार्मिक दिसंबर और जनवरी के भी वेतन लेना चाहें तो क्या क्या कटौती होगी और उसकी क्या प्रोसेस DDO स्तर पर और कार्मिक स्तर पर होनी है। और कोनसा अवकाश कौन स्वीकृत करेगा यह भी बताइए प्लीज़।
प्रोबैशन अवधि में द्वितीय शनिवार को काम किया था और उसके बदले क्षतिपूर्ति अवकाश भी नहीं लिया गया था इस अवकाश का उपयोग प्रोबैशन खत्म होने के बाद किया जा सकता है क्या या ये भी आकस्मिक अवकाश की तरह लैप्स माना जाएगा
शिक्षा संबंधी योजना के तहत रिटायर्ड लगे कार्मिक का पेमैनेजर पर भुगतान मिल कैसे बनाया जाता है अगर कोई वीडियो है तो प्लीज शेयर कीजिए
श्रीमान मेरा नाम विद्यासागर है मैं 2015 से राजकीय सेवा में शिक्षक पद पर कार्यरत हूं मैं जिस विद्यालय में कार्यरत हूं वह पिछले वर्ष क्रमोन्नत हो गया जिससे अब हमारा पद वहां नहीं होने के कारण हमारी वेतन व्यवस्था दूसरे विद्यालय से की गई है इसी क्रम में मेरी प्री पेमैनेजर आईडी को दूसरे विद्यालय में पेमैनेजर पर ट्रांसफर किया गया लेकिन मेरा जनवरी फरवरी माह का वेतन बिल प्रोसेस नहीं हो रहा है बिल बन रहा है लेकिन आगे फॉरवर्ड नहीं हो रहा है ऑटो प्रोसेस में नहीं जा रहा है
अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त समस्या का कोई तकनीकी हल हो तो समाधान करने का कष्ट करावे..
ek kermchari jaipur se apana purv ka charg deney ke liye dholpur gaya tha vehan usey 2 month ka samay leg gaya. ab us kerchari ko HRA aur CCA konsey city ka milega.
Sir vidhyalay sahayak ki employee id kese generate kre jbki unko post hi Sipf portal pr show nhi hoti hain.
Sna par soft copy जेनरेट कर देने के बाद पता चला कि बिल गलत बन गया।भुगतान रोकने के लिए क्या किया जाए?
क्या pl और cl एक साथ हो सकती है
NO
मै दिनांक 31/1/2023 को पद व्याख्याता से सेवानिवृत्त हो गया। दिनांक 28.2.2023 को DPC 2022_23 कोVICE PRINCIPAL मे पदोन्नती हो गई। चयन दिनांक 4.8.2022 है। मुझे क्या क्या लाभ मिलेगा व कब से।बताने कृपा करे।
किसी विद्यालय में पद न होने के कारण शाला दर्पण पर तो कार्मिक ने ज्वॉइन कर लिया लेकिन वेतन व्यवस्था अन्य विद्यालय से हो रही है
1.सर्विस बुक नियंत्रण अधिकारी के पास रहेगी या वेतन उठ रहा है उस स्कूल वाले DDO के पास
2. इंक्रिटमेंट कौन लगाएगा
1. सर्विस बुक नियंत्रण अधिकारी के पास रहेगी।
2. इंक्रिटमेंट ओर सेवा सत्यापन भी नियंत्रण अधिकारी ही लगाएंगे, इसके लिए वे वेतन व्यवस्था वाले स्कूल से वेतन आहरण का प्रमाणित विवरण प्राप्त कर लेवें।
I want to old tc exel software for secondary set up