सहायक प्रशासनिक अधिकारी Admin – Paymanager Info सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक चूरू
About Narendra Singh Salasar
शैक्षणिक योग्यता- बी.ए. (राज. विज्ञान, हिन्दी, इतिहास)
प्रथम नियुक्ति तिथि- 01.10.2008
सेवानिवृत्त तिथि- 31.07.2050
More About NS Salasar
मुख्य हॉबी – सेवा नियमों का अध्ययन, पे-मेनेजर, आईएफएसएस, एस.एन.ए., जीएफ एण्ड एआर में रूचि, उक्त समस्त कार्य में सहयोग की भावना।
सेवाकाल के प्रारंभिक समय में बहुत कठिनाईयों का सामना, अकेले रहकर विद्यालय में पीईईओ क्षेत्र का समस्त कार्य करना, निर्धारित समय पश्चात भी विद्यालय को समय देना।
प्रथम बार ग्रुप से कब जुड़े – दिसम्बर 2022
ग्रुप से जुड़ने का मुख्य कारण : सीखना-सिखाना व तर्को के साथ मुद्दों की तह तक जाना।
ग्रुप सदस्यों को संदेश
राज्य के सभी विभागों के कर्मचारियों / अधिकारियों के लिए ग्रुप सीखने और सिखाओं का बहुत अच्छा मंच मिला है। सिखने का सुनहरा मंच है, अगर ग्रुप पर डाली गयी सभी पोस्ट ध्यान से पढ लेवे तो अन्य पुस्तक या नियमों को पढने की आवश्यकता नहीं हैं।
हमेशा जी तोड़ मेहनत करे, एक लक्ष्य बना लेवें निरंतर आरएसआर, जीएफ एण्ड एआर का अध्ययन करना ही है। हमेशा सही रास्ते पर चलते रहें, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।
आप दूरदर्शन के ज्ञान चैनल पर वैदिक गणित पर प्रस्तुति दे चुके है और वैदिक गणित के रिसर्च पर अनेक संस्थानों से सम्मान प्राप्त किए हुए है।
आप शिक्षा विभाग में अनेक वर्ष तक गणित विषय के दक्ष प्रशिक्षक रहे है।
आकाशवाणी में महिला शिक्षा पर आपके लिखे गीत का प्रसारण हो चुका है।
आप जल चेतना यात्रा एवं कला जत्था में गीत लेखन, वादन एवम गायन के लिए अधिकारियों से सम्मानित हो चुके हैं। आपने परिक्षेत्र में नि:शुल्क संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ करके धार्मिक चेतना का प्रचार प्रसार किया है।
आपने अनेक मंचों पर सफल एवम प्रेरणादायी मंच संचालन किया है।
आप कई शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारी रह चुके हैं।
आपने कई संस्थाओं में प्रेरक व्यक्ता के रूप में मोटिवेशनल स्पीच दिया है। आपने एक मोटिवेशनल पुस्तक ”उड़ान सफलता की” भी लिखी है।
आपके मार्गदर्शन में सैकड़ों विद्यार्थियों का सरकारी एवं अन्य सेवाओं में चयन हुआ है।
पे मैनेजर इन्फो ग्रुप जुड़ाव
प्रथम बार ग्रुप से जुड़े :- जुलाई 2020 में
ग्रुप से जुड़ने का कारण :- कुछ नया सीखने के लिए और प्राप्त ज्ञान को सभी के साथ साझा करके ज्ञान का सदुपयोग करने के लिए
पे-मैनेजर इन्फो ग्रुप के बारे में अपने विचार संक्षिप्त में :- निस्वार्थ भाव से सीखो और सिखाओ की भावना से संचालन जिससे यह ग्रुप कर्मचारी जगत के लिए अति उपयोगी सिद्ध हो रहा है। इस यज्ञ में थोड़ी बहुत आहुति देने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
मुख्य हॉबी- खेल एवं कम्पुटर पर ऑन लाइन वर्क सीखने की प्रवृत्ति।
अन्य मुख्य विवरण- पेंशन समाज उपशाखा सादड़ी (पाली) में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद का दायित्व एवं शैक्षिक समाचार राजस्थान ग्रुप के एडमिन पैनल में प्रमुख स्थान।
प्रथम बार ग्रुप से कब जुड़े:- नवम्बर 2018
ग्रुप से जुड़ने का कारण:- कुछ नया सीखने के लिए
पे मैनेजर इन्फो ग्रुप के बारे में अपने विचार संक्षिप्त में : निस्वार्थ भाव से सीखो और सिखाओ की भावना से संचालन जिससे यह ग्रुप कर्मचारी जगत के लिए अति उपयोगी सिद्ध हो रहा है।
प्रथम बार नवाचार करके एक ही जिले अर्थात अजमेर जिले में वाट्सएप्प पर पेमेनेजर प्रशिक्षण दिया गया। जब वह एडमिन साथियों के सहयोग से सफल हुआ तो द्वितीय नवाचार में हर जिले में वाट्सएप्प पर पेमेनेजर इन्फो ग्रुप बनाकर मास्टर ग्रुप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। तृतीय नवाचार में वाट्सएप पर जब एडमिन साथियों के 55 पेमेनेजर इन्फो ग्रुपो से फोन हैंग होने लगे तो सभी ग्रुपो को बंद करके टेलीग्राम पर पेमेनेजर इन्फो ग्रुप बनाया गया। यह नवाचार भी सफल हुआ। चतुर्थ नवाचार फेसबुक पर पेमेनेजर इन्फो ग्रुप बनाकर किया गया फिर मुकेश जी सोनी साहब का सानिध्य मिलने से मुझे काफी सम्बल मिला तत्पश्चात ग्रुप का परिणाम आज आपके सामने है।
Group Creation
जब मुझे पेमेनेजर व अन्य समस्या आने लगी तो मैं समस्या समाधान के लिए कई जगह फोन करता, कभी भटकना भी पड़ा फिर नवाचार करते हुए मैं विश्वम्भर जी बुनकर साहब के पास गया और उनको सारी बात बताई तब उनके कर कमलों द्वारा नवम्बर 2018 में फेसबुक पर इस ग्रुप का निर्माण किया गया।
Reason for Group
आवश्यकता आविष्कार की जननी है। राजकीय कार्मिको की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए मैंने ग्रुप बनाने की योजना बनाई। आज आप सबके आशीर्वाद से ग्रुप की स्थिति बेहतर है।
Story By Dinesh Kumar Vaishnav
जब मैने पेमेनेजर इन्फो ग्रुप बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया . मुझे 2014 में ऐसी स्थिति में पेमैनेजर का जिम्मा दिया गया जब मुझे इसकी शून्य जानकारी थी। उस वक्त BEEO सिलोरा अधीन लगभग 800 टीचर्स कार्यरत थे। श्री निर्मलजी जैन साहब जो उस वक्त बीईईओ थे, ने मुझसे कहा कि अब आपको पेमैनेजर का कार्य सम्भालना है. जय श्री कृष्णा की कृपा से मेरे मुंह से तुरन्त हाँ निकल गया। इस हाँ के पीछे श्री बुनकर जी का विशेष योगदान था. चेलेंज स्वीकार करने के बाद मैं पेमैनेजर सीखने के लिए भटकता रहा लेकिन किसी ने घास नही डाली. यह कटु सत्य है कि किसी ने मन से सिखाने में रुचि नही ली।
उसी वक्त मैने मन मे सोचा कि मुझे पेमेनेजर सीखकर लोगों को सिखाना है. हमारे भाईसाहब श्री राजेन्द्रजी त्रिपाठी ओ ए साहब ने सिखाने में मेरी मदद की. श्री बुनकर जी सर ने भी मुझे स्पष्ट कह दिया कि, आपको कैसे भी इस कार्य मे सफल होकर दिखाना है, भले ही कितनी ही दौड़ लगानी पड़े। फिर मुझे अराई में बिल बना रहे अध्यापक श्री नासिर काठात जी के बारे में जानकारी मिली. मैंने उनसे फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने 40 किमी दूर नसीराबाद आने को कहा. मैं तुरन्त एक्टिवा लेकर नसीराबाद पहुँच गया. वहाँ पर नासिर जी ने एक शॉप पर जाकर मात्र एक घण्टे मुझे पे मैनेजर के टिप्स बताए.
ईश्वर की कृपा से आज पेमैनेजर की इतनी जानकारी जरूर है कि बिल बनाने में कोई दिक्कत नही आती है। मुझे भी 100% जानकारी नही है , क्योंकि पेमेनेजर साइट काफी विस्तृत है लेकिन सीखने वाले की रुचि पर निर्भर करता है. यह स्टोरी शेयर करने का मकसद सिर्फ इतना ही है, कि कोई भी कार्य कठिन नही होता. अगर मन मे ठान ले तो हर कार्य सीखना बहुत बहुत बहुत आसान है.
error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!