Monday , December 23 2024

Monthly Archives: March 2021

How to install hindi font in mobile

प्रश्न:-अपने एंड्रॉयड मोबाइल से आयकर गणना प्रपत्र (GA83) कैसे भरे ?
How to install hindi font in mobile

By एडमिन अश्विनी कुमार दोतोलिया
वरिष्ठ अध्यापक रा०उ०मा०वि० अमरपुरा
चित्तौड़गढ़

उत्तर:- इस प्रश्न के उत्तर में मोबाइल में हिंदी फॉण्ट काम में लेने का उदाहरण आयकर गणना प्रपत्र भरने का लिया गया है.

सर्वप्रथम अपने मोबाइल में WPS OFFICE नाम से एप्लिकेशन डाऊनलोड करे।

➡️ इसे डाऊनलोड करने के बाद हमारे सामने भाषा की समस्या आती है. अतः उसके समाधान के लिए अपने गूगल ब्राउजर पर Font.webtoolhub नामक वेबसाइट सर्च करें. सर्च करने के बाद हमारे सामने सबसे पहली ही वेबसाइट दिखाई देती है ‘Freefont-download….’ इस वेबसाइट पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद “webtool hub ” की ये साइट ओपन हो जाएगी।

➡️ अब यहाँ से एक भाषा डाऊनलोड करनी है ,यहां कई तरह की भाषाएं प्रदर्शित होती है अतः हमें सबसे पहले ” Kruti Dev 010″ को डाऊनलोड करे. इसे डाऊनलोड करने के लिए ठीक इसके सामने राइट साइड की तरफ चलते है तो DOWNLOAD लिखा हुआ आता है वहाँ पर क्लिक करें।

➡️ क्लिक करने के बाद हमारे सामने ‘ज्ञतनजप क्मअ010’ ऐसा लिखा हुआ आता है,फिर इसके राइट साइड की तरफ चले और देखेंगे वापस Download लिखा हुआ आ रहा है वहां पर क्लिक करे,क्लिक करने पर कैप्चा कॉड सबमिट करें.

➡️सबमिट करने के बाद यह भाषा ऑटोमैटिक ही हमारे मोबाइल में डाऊनलोड हो जाएगी।

➡️ इसी के साथ हमे दूसरी एक और भाषा डाऊनलोड करनी है ,अतः उसी पेज में हम ऊपर सर्च बार मे ‘Devlys ‘ सर्च करें ।हमारे सामने ‘Devlys010’ लिखा हुआ आएगा ।अब ठीक पहले जो भाषा डाऊनलोड की थी उसी प्रोसेस से ये भाषा भी डाऊनलोड कर लेवे।

➡️अब ये दोनों भाषाएं हमारे मोबाइल में डाउनलोड ऑप्शन में सेव हो जाती है ।

➡️अब अपने मोबाइल के फ़ाइल मैनेजर में इंटरनल स्टोरेज में जाए।

➡️यहाँ आपको उन डाऊनलोड की गई भाषाओं को देखने के लिए डाउनलोड फोल्डर में जाना है।

➡️इस प्रकार इस फोल्डर में वो भाषाएं सेलेक्ट करे जो आप डाऊनलोड किये है,सेलेक्ट करने के बाद उनको MOVE करे।

➡️MOVE करने के बाद आप वापस अपने इंटरनल स्टोरेज में आजाये और यहां पर FONT नाम से एक फोल्डर है उसे सर्च करे और उस फोल्डर में उन दोनों सेलेक्ट की गई भाषाओं को PASTE कर देवे।

➡️अब वापस बैक आ जाये।

How to install hindi font in mobile

➡️अब अपने गूगल क्रोम में जाकर ,HEERA LAL JAT, C P KURMI, Hans Raj Joshi जो भी आपके ठीक लगे उनके नाम के आगे Income tax लिखकर सर्च करे और शीट डाऊनलोड कर लेवें।

➡️अब आप अपने wps office में जाए और वहां से जो excal sheet आपने डाऊनलोड की है उसे ओपन करे।

➡️ओपेन करने पर आपको नीचे की तरफ HOW TO USE लिखा दिखेगा उसका अच्छे से अध्ययन कर लेवे।

➡️अब आपको MASTER ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे,क्लिक करने पर आपको शीट में डेटा भरा हुआ दिखाई देगा उस डेटा में आप डबल क्लिक के माध्यम से एडिट करके अपना डेटा भर लेवें या चेंज कर लेवें।

➡️आप अपने GA55 की सहायता से अपना आयकर गणना प्रपत्र(ga55a) भर लेवे ।जो भी कटौतियों का विवरण है वो भी ऐड कर लेवें (other deduction ऑप्शन में जाकर)और अपना TAX (old regime) देखे।

➡️अब इन फ़ाइल को (GA55A ,TAX(OLD REGIME) )पीडीएफ बनाकर ईमेल या व्हाट्सएप करने के लिए मोबाइल के नीचे की तरफ TOOLS पर क्लिक करे,नीचे की तरफ चले,PRINT ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे,क्लिक करने के बाद PRINT SELECTION पर टिक करे ,अब नीचे बड़े नीले अक्षरों में PRINT ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे,क्लिक करने SYSTEM PRINT SERVICE ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।

➡️अब ऊपर साइड में PDF नाम से ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके फ़ाइल को GMAIL या व्हाट्सएप पर शेयर करे और उसका प्रिंट निकाल लेवे।

(प्रिंट को LANDSCAPE या PORTRAIT करने के लिए या पेपर साइज A4 करने के लिए जहाँ आपको PDF का ऑप्शन दिखेगा उसके ठीक ऊपर एक ऑप्शन दिखेगा जहां से आप इसमे परिवर्तन भी कर सकते है ।

State Insurance Deduction Rules

By एडमिन श्री दिलीप कुमार
सेवानिवृत्त व्याख्याता

प्रश्न:- राज्य बीमा कटौती के बारे में जानकारी उपलब्ध करावे ?
State Insurance Deduction Rules

उत्तर:-

(1) वर्तमान में राज्य बीमा कटौती की दर

  • 1. Upto 22000 – 800
  • 2. 22001 to 28500 – 1200
  • 3. 28501 to 46500 – 2200
  • 4. 46501 to 72000 – 3000
  • 5. Above 72000 – 5000
  • 6. Maximum – 7000

(2) प्रोबेशन पूर्ण होने के बाद Next मार्च से SI की कटौती प्रारम्भ की जाती है. इस हेतु कार्मिक को अपनी SSO-ID से प्रथम घोषणा पत्र भरना पड़ता है वह चाहे तो पहली बार स्लैब से एक या दो स्टेप आगे की कटौती करवा सकता है. उसको उस हिसाब में प्रीमीयम की राशि अपने घोषणा पत्र में सलेक्ट करनी पड़ती है.

(3) एक अप्रैल को जिनकी आयु 55 वर्ष से कम है वह स्केब से एक या दो स्टेप अगली SI की कटौती बढ़ा सकते है. उनको SSO-ID से furthuer contract (अधिक घोषणा) पत्र भरना पड़ता है।

(4) एक अप्रैल को जिनकी आयु 55 वर्ष या इससे अधिक हो रही है, इनके SI की वर्तमान कटौती यथावत रहेगी क्योकि SI द्वारा उनके रिस्क कवर नही की जाती है.

(5) प्रथम या अधिक घोषणा पत्र भरने से पहले अपने DDO लॉगिन से पहले कार्मिक की सर्विस डिटेल्स, बेसिक Pay एवं नॉमिनी डिटेल्स को अपडेट करवाया जाना जरूरी है. State Insurance Deduction Rules

(6) SI की वर्तमान कटौती जो चल रही है वह किसी भी कारण से कम नही की जा सकती है।

See Video : SI Online घोषणा

(7) किसी कर्मिक के प्रोबेशन पूर्ण हो चुका है, परन्तु स्थाईकरण एवम वेतन नियमितीकरण नही हुआ है. ऐसे मामले में स्थाईकरण के बाद जब नियमित वेतन का निर्धारण होगा. उसके एरियर से मार्च महीने की प्रथम SI कटौती की जायेगी एवं उसी समय उसका प्रथम घोषणा पत्र भरा जाएगा.

(8) घोषणा पत्र भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लेवे कि आपकी SIPF EMPLOYEE ID वर्तमान DDO के पास होनी चाहिए अन्यथा भरा गया घोषणा पत्र पुराने वाले DDO की ID पर शो होगा. ऐसी स्थिति में वर्तमान DDO से ID को Pull करे या पुराने DDO से ID नये DDO को ट्रांसफर करावे।

Dileep Kumar’s अन्य पोस्ट

(9) किसी का वेतन 5वे या 6ठे वेतनमान में आहरित हो रहा है उनकी SI की कटौती यथावत रहेगी. उनका जब 7 वे वेतनमान में फिक्सेशन होने के बाद एरियर बनेगा उसमे SI अंतर की राशि स्लैब अनुसार कटौती हो जाएगी.

(10)जुलाई में वेतनवृद्धि लगने से SI की कटौती स्लैब के अनुसार बढ़ जाती है तो उसकी बढ़ोतरी Next मार्च से ही की जाती है।

eGRAS Challan in Rajasthan

By अभिषेक शर्मा, कनिष्ठ सहायक
रा० उ० मा० वि० दडावट, तह० आसींद

प्रश्न – मुझे मेरी विद्यालय की eGRAS ID बनाने की प्रोसेस बताये एवं eGRAS के माध्यम से विभिन्न प्रकार के चालान कैसे बनावे ?

उत्तर- सबसे पहले अपने PC के माध्यम से google पर जाए उसके उपरांत आप द्वारा सर्च बार मैं IFMS टाइप करते हुए IFMS की साइट को ओपन करेगे । जैसे ही IFMS की साइट चालू होती है उसमें आपको eGRAS पर क्लिक करना है कुछ समय के लिए सर्च होगा फिर eGRAS की साइट खुल जाएगी उसमे दो ऑप्शन आएंगे

1. Forgot password
2. New User?sign up

इन मैं से आपको 2 नम्बर वाले ऑप्शन को सलेक्ट करते है तो साइट ओपन होती ही Login From ओपन होगा !निम्न डेटा एंट्री करनी होगी जैसे –
★ LOGIN ID – जो आप रखना चाहते है वो बनाये ।
★ Password- आपकी याद रहे या आपके अनुसार रख लेवे ।
★ First Name/Company Name- इसमे आपको ddo Name (या फिर आपके विद्यालय का नाम के अनुसार रख सकते है ।)
★ जन्म दिनांक – आपके ddo की।
★ Email-id – आपके विद्यालय की ।
★ Address- आपके विद्यालय का ।
★ Mobile Number- आपके Ddo के ।
अन्य समस्त डेटा feed करते हुए Enter Capcha लगा के Submit कर देवे जैसे ही आप ऐसे करोगे इस log In From मैं जिसके नम्बर लिखे थे उस mobile Number पर Log In ID का massage प्राप्त हो जाएगा ।
इस प्रकार आप आपके विद्यालय की eGRAS आप स्वयं बना सकते है जिसके माध्यम से आप अपने विद्यालय के समस्त चालान विद्यालय मैं ही बना के निकाल सकते है यह चालान ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों प्रकार से बना सकते है ।

◆ eGRAS ID के माध्यम से चालान बनाने की प्रक्रिया

अब आप वापस eGRAS पर क्लीक करेगे उसके उपरांत log in एवम password मैं जो आपने बनाये होंगे उसको इसमे feed करने के उपरांत कैप्चा लगाते हुए log in करे। log in होते ही आपकी आई डी Show करने लग जायेगी । eGRAS के Desktop पर आपकी आई डी का नाम सब डैटल्स आ जायेगी उसके बाद आपको पहले चालान बनाने के लिए Create Profile पर क्लिक करे । उस पर क्लिक होने के उपरांत निम्न प्रकिया अपनाई

अभिषेक शर्मा की अन्य पोस्ट

★★ Create Profile

★★ Select Department

★★ 70- Secondary Education

★★ Major Head – (0202 शिक्षा,खेलकूद, कला)

★★ Name – आपके विद्यालय का नाम लिख देवे !
………………..

अन्य सभी चाही गई सूचना भर के Profile Create कर देवे । उसके उपरांत आप नीचे दिए सभी चालान विद्यालय की आई डी से बना सकते है  ।

E-grass Heads

  • विविध-0202-01-102-03-01(बीमा)
  • शिक्षा फीस,अन्य-0202-01-102-01-00 ( TC, Admission fee )
  • छात्रवृत्ति, cycle शेष राशि-2202-01-102-03-01
  • पाठ्य पुस्तकों की नीलामी-0202-01-102-02-00
  • अनुपयोगी वाहन निलामी-0202-01-102-50-01
  • अन्य अनुपयोगी सामान के निस्तारण से प्राप्तियां-0202-01-102-50-02
  • नया शिक्षक,शिविरा पत्रिका-0202-01-102-03-05
  • अंशदान व वृतिदानों से आय-0202-01-102-03-03
  • LIC की राशि-0202-01-102-03-01
  • अधिक भुगतानों की वसूली-2202-02-911-01-01-98 (login id- office id of school and password-Sun@123【अधिक वेतन की वसूली (WPL आदि ) माध्यमिक शिक्षा】
  • Pension budget head-2071-01-115-01-01 (Object head-84 Demand no-24)

Government email in Rajasthan

“रोजाना एक प्रश्न”
By एडमिन शकूर खां, अध्यापक,
राउमावि खोथों की ढाणी, तह. बायतु,
जिला- बाड़मेर

प्रश्न:-राजकीय कार्यालयों हेतु सरकारी मेल आईडी कैसे बनाई जाये ?

उत्तर- राज्य सरकार ने आदेश किया है कि राजकीय सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु विदेशी सर्वर पर विेदेशी मेल प्रोवाइडर पर बनी मेल आईडी के बजाय स्वदेशी राजकीय मेल आईडी का उपयोग किया जावे। विदेशी सर्वर (यथाः- याहू,जीमेल,होटमेल आदि) पर बनी मेल आईडी पर सूचनाऐं लीक होने का पूर्ण खतरा अतः मेल आईडी स्वदेशी राजकीय सर्वर (यथाः- @nic.in, @rajasthan.in, @rajasthan.gov.in आदि) पर बनाई जाने हेतु सरकार द्वारा आदेशित किया गया है। क्योंकि यह पूर्णतया सुरक्षित है। अतः इस हेतु राजकीय मेल आईडी बनाने हेतु निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जावे।

कार्यालय के संस्था प्रधान अपनी SSO आईडी ओपन करे– सर्वप्रथम SSO की प्रोफाईल अपडेट करें। जिसमें पद (यथा- प्रींसीपल, हेडमास्टर, सीबीईओ, सीडीईओ इत्यादि), पदस्थापन स्थान एवं अन्य सूचनाऐं अपडेट अवश्य करें।

प्रोफाईल अपडेटिंग के बाद “OTHER ACTIVE APPS” पर क्लिक करें, इससे SSO प्लेटफोर्म पर उपलब्ध सारे ऐप्प प्रदर्शित होंगे। इनमें DoIT विभाग के “EMAIL REQUEST” ऐप्प पर क्लिक करें। इस ऐप्प के ओपन होने पर उपर दाहिने कोने में “+ New Email A/c Request” पर क्लिक करें… अब जो आपके सामने नई स्क्रीन होगी, इसके A सेक्सन में प्रोफाईल सूचनाऐ होगी जो कम्पलीट भरी मिलेगी, केवल रिटार्यमेंट डेट फिल करनी होगी। B सेक्सन में “Single Email A/C Request” को सलेक्ट करें तो आपके सामने मेल आईडी बनाने हेतु तीन ऑप्शन आयेंगे, उन सभी को मिटा कर केवल प्रथम ऑप्शन में अपने ऑफिस के नाम के अनुसार जो युजर आईडी आपको बनानी है उसे टाईप करें। C सेक्सन में रिमार्क लिखें और टर्म एवं कंडिशन को चैक करते हुए सबमिट करें।

अब आप द्वारा अपने ऑफिस के लिए मेल आईडी हेतु रिक्वेस्ट जनरेट हो चुकी है। जिसे एक या दो दिन बाद DoIT द्वारा वेरीफाई होने पर आपको एक मेलआईडी एवं पासवर्ड जारी कर दिये जायेंगे। इस हेतु इसी ऐप्प में स्टेटस चैक करते रहें।

मेल आईडी एवं पासवर्ड जारी होने के बाद गर्वनमेंट ऑफ राजस्थान के ऑफिसियल वेब मेल पोर्टल mail.rajasthan.gov.in को ओपन करें, आईडी एवं पासवर्ड डाल कर अपने ऑफिस की मेल ओपन करें।

सबसे पहले अपने ऑफिस या संस्था प्रधान के मोबाईल नम्बर को इस मेलआईडी के साथ रजिस्टर करने हेतु helpdesk.email@rajasthan.gov.in पर मेल करें।

इसी तरह सरकारी सर्वर पर कोई भी कार्मिक/नागरिक अपनी अपनी SSO लाॅगिन से निजी मेल आईडी भी बना सकता है।

Gpf and SI Deduction analysis

“रोजाना एक प्रश्न” क्रमांक 91
By एडमिन श्री अरविन्द खण्डेलवाल
Gpf and SI Deduction analysis

प्रश्न:- मैं बहुत ही असमंजस में हूँ कि SI या GPF मे से कटौती किसमे बढ़ाया जाना उचित रहेगा ? कृपया मुझे उचित सलाह देवे।

उत्तर:- बहुत ही व्यावहारिक और जरुरी जानकारी चाही है। आज के इस भाग दौड़ और आपा-धापी के भौतिक युग में कुछ साथी परिवार और भविष्य के प्रति अपने दायित्वों का ध्यान नहीं रख पाते है जो सामान्यतः उचित नहीं है। आपका प्रश्न 2 टॉपिक प्रस्तुत करता है।👇

  1. आर्थिक सुरक्षा की गारंटी (राज्य बीमा)
  2. विनियोग (जीपीएफ)

अरविन्द खण्डेलवाल की अन्य पोस्ट

Gpf and SI Deduction analysis
अब इसको विस्तृत में जानते है 👇

  1. राज्य सरकार द्वारा राज्य बीमा योजना 1-1-1954 से राज्य कर्मचारियों को/उसके परिवार को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य के सरकारी कर्मचारियों हेतु लागू की गई थी. इस योजना का मूल उद्देश्य कार्मिक के असामयिक निधन होने पर परिवार को आर्थिक संबलन प्रदान करना है. इसके अतिरिक्त आवश्यकता होने पर सेवाकाल में ऋण के रूप में सहायता भी ली जा सकती है. और सेवानिवृत्त होने पर राज्य बीमा पालिसी की परिपक्वता होने पर एक अच्छी खासी रकम मिल जाती है।
  2. राज्य सरकार के कर्मचारियों के बीच बचत की आदत विकसित करने और कर्मचारी की सेवानिवृत्ति के बाद जब उसके पास कोई नियमित आय नहीं होगी इस संचय का उपयोग करने के उद्देश्य से भविष्य निधि योजना शुरू की गई थी। 1 मई 1980 से यह योजना सभी सरकारी कर्मचारियों और जिला परिषद और पंचायत समितियों के कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कर दी गई थी। हालाँकि बाद में इस योजना को उन कर्मचारियों पर लागू किया जाना बंद हो गया है जो 1 जन 2004 या उसके बाद नियुक्त किए जाते हैं। इस योजना में कार्मिक के वेतन वर्गानुसार एक निश्चित दर से कटोती की जाती है. और कार्मिक स्वेच्छा से GPF में अधिक राशी जमा का विकल्प भी दे सकता है।

▪️अब मूल प्रश्न यह है कि GPF या SI में से किसमे अधिक कटौती करवाई जावे ?

  1. राज्य बीमा में निर्धारित Slab से 2-Step आगे कटौती जरुर करनी चाहिए ताकि बीमाधन अधिक हो। एक तो इसमें अन्य बीमा योजना के मुकाबले बोनस की दर अधिक होने से यह योजना अधिक फायदेमंद है। साथ ही वेतन से कटोती होने से किश्त की चूक नहीं होती। आमतौर पर अन्य बीमा कंपनियों से बीमा होने पर बड़ी संख्या में किश्त नियमित जमा नहीं होने से Policy लैप्स हो जाती है और आर्थिक घाटा होता है। इसके अलावा आवश्यकता होने पर ऋण की राशि भी तुलनात्मक रूप से अधिक होती है और आसानी से मिल जाती है। Maturity पर अच्छी खासी रकम मिल जाती है।
    • यहाँ एक बात और विचारणीय है चूँकि कार्मिक के असामयिक निधन की स्थिति में सभी परिलाभ के बाद भी रिक्तता की स्थिति रहती है इसलिए अपने परिवार को वास्तविक पर्याप्त आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु परिवार के कमाऊ सदस्य को Term Plan Insurance अवश्य लेना चाहिए जो की बाज़ार में अनेक बीमा कंपनियों के उपलब्ध है। मामूली किश्त पर एक बड़ा आर्थिक संरक्षण आप परिवार को प्रदान कर सकते है। जीवन बीमा की वास्तविक अवधारणा यही है।
  1. GPF योजना में भी निर्धारित दर से कटोती की जाती है, आज की स्थिति में बाज़ार में उपलब्ध Bank, Post Office और अन्य निजी योजनाओं के मुकाबले GPF की प्रतिफल दर उच्च है तथा पूरी तरह सुरक्षित है. अतः राज्य बीमा की अधिक कटोती और अन्य निजी आवश्यकताओं की पूर्ति के बाद यदि विनियोग की गुंजाईश है तो निश्चित रूप से GPF में अधिक कटोती कराना सबसे सहज, लाभदायक और सुरक्षित विकल्प है.

Maternity Leave in Rajasthan Complete Detail

Maternity Leave in Rajasthan
प्रश्न – एक महिला कर्मचारी को प्रसूति अवकाश लेना है ? इसके बारे में विस्तार से बताइये ?

By श्री अभिषेक शर्मा
कनिष्ठ सहायक

उत्तर- राजस्थान सेवा नियम (खंड प्रथम) के नियम 103 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार दो से कम जीवित संतान होने पर महिला कार्मिक को प्रसूति अवकाश (Maternity Leave in Rajasthan) उसके प्रारंभ होने की तारीख से 180 दिन तक की अवधि का स्वीकृत किया जाता है.

विशेष परिस्थितियों– यदि महिला कार्मिको द्वारा दो बार प्रसूति अवकाश प्राप्त (avail) करने के बाद भी कोई संतान जीवित नही रहती है, तो उस महिला कार्मिक को एक बार ओर प्रसूति अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा।

★ उक्त महिला कार्मिक को अवकाश अवधि के दौरान अवकाश पर प्रस्थान करने के ठीक पूर्व आहरित वेतन के समकक्ष वेतन ही अवकाश वेतन के रूप में नियमित मिलेगा।

सेवा पुस्तिका इंद्राज -यह अवकाश उसके अवकाश के लेखे में नामे नही लिखा जाएगा. परंतु प्रसूति अवकाश का इंद्राज सेवा पुस्तिका में पृथक से किया जाएगा।

विशेष टिप्पणी दो से कम उत्तरजीवी संतानो वाली महिला सरकारी कर्मचारी को गर्भस्राव सहित पूर्ण गर्भपात (Complete Abortion) के मामले मे सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान कुल छ: सप्ताह का अवकाश (एक बार 42 दिन या दो बार में 21-21 दिन) स्वीकृत किया जा सकेगा. उक्त अवकाश आवेदन के साथ प्राधिकृत चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण-पत्र सलग्न होने की स्थिति में ही यह अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा. गर्भपात शब्द में गर्भपात की आशंका (threatened Abortion) को सम्मिलित नही माना जावेगा एवं ऐसी स्थिति में प्रसूति अवकाश स्वीकृत नही किया जावेगा.

संविदा कर्मचारियों के लिए प्रसुति अवकाश के सन्दर्भ मे – संविदा कर्मचारियों के लिए प्रसूति अवकाश वित्त विभाग की अनुमति से ही स्वीकृत होगा।

अभिषेक शर्मा की अन्य पोस्ट

आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा प्रसूति अवकाश स्वीकृति प्रक्रिया- सबसे पहले महिला कर्मचारी को प्रधानाचार्य महोदय को प्रसूति अवकाश पर जाने हेतु एक आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेज देने होंगे. उसके उपरांत डीडीओ कार्यालय स्तर पर एक कार्यालय आदेश जारी करेंगे, जिसमे उपरोक्त निर्देशानुसार 180 दिन का अवकाश स्वीकृत करेगे ।

Lokesh Kumar Jain

Lokesh Kumar Jain

Lokesh Kumar Jain
Lecturer
राउमावि चंदोड़ा (सेमारी)
जिला-उदयपुर

About Lokesh Kumar Jain :

शैक्षणिक योग्यता :
M.A.(English), M.A.(Political science) , B.ed., M.phil (English)
प्रथम नियुक्ति तिथि – 02.11.2011
सेवानिवृत्त तिथि- 31 मार्च 2045

मुख्य हॉबी :
नवाचारों में रुचि, आलेख लिखने व पढ़ने में रुचि, लोगो की मदद करना एवम पढ़ना,पढ़ाना, ऑनलाइन व तकनीकी ज्ञान अर्जित कर लोगो से सांझा करना, कठिन चीजो को आसान बनाकर जन सामान्य तक पहुचाना लक्ष्य है। समस्याओं के साथ जूझना व उनका हल ढूंढना। पेमेनेजर व विद्यालय के तकनीकी व कठिन कार्यो को सीखना व सिखाना, संगीत ,साहित्य, कविता, सिनेमा एवम पर्यटन में रुचि।

अनुभव :
अध्यापन, आलेख व कविता लेखन, पेमेनेजर व तकनीकी ज्ञान की जिज्ञासा ,दक्ष प्रशिक्षक, पेमेनेजर वार्ताएं, आहरण वितरण अधिकारी, पेमेनेजर इन्फो एडमिन सदस्य

सम्मान :
राजस्थान पत्रिका व दैनिक भास्कर में कई आलेख प्रकाशित, पेमेनेजर रुचि, नवाचार व रचनात्मक के लिए आतुरता ,श्रेष्ठ शैक्षिक परिणाम, नवाचार एवम सहयोग की भावना से ब्लॉक व उपखण्ड स्तरीय प्रशस्ति पत्र व सम्मान तीन बार प्राप्त हुए तो मुझे अति प्रसन्नता हुई। उदयपुर पेमेनेजर इन्फो एडमिन 2018 से व स्टेट एडमिन साथीगण। ब्लॉक स्तर पर वाकपीठ में पेमेनेजर वार्ताएं

पेमेनेजर :
पेमेनेजर के ज्ञान को सीखो और सिखाओ का उद्देश्य, लोगो की समस्याओं का सेवाभाव से समाधान, 2014 से पेमेनेजर में रुचि व 2018 से सक्रिय सेवाकार्य, पेमेनेजर पर प्रश्नोत्तरी व आलेख रचना, पेमेनेजर वार्ताएं,

मार्गदर्शन व प्रेरणा के स्त्रोत :
श्री आनन्द पारीक (शुरुआती रुचि जागृत कर मार्गदर्शन किया), श्री दिनेश कुमार वैष्णव व एडमिन पेनल के साथियों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मार्गदर्शन व स्वयं की सेवा भावना व लगन। निरंतर एक जिज्ञासु छात्र बने रहना व Learn and Teach principle.

विशेष :
अगर कोई लक्ष्य मन मे निर्धारित कर मेहनत की जाए तो कुछ भी नामुमकिन नही। क्योंकि कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती। कुछ किये बिना जय जयकार नही होती।
वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या जिस पथ पर बिखरे शूल न हो,
नाविक की कठिन परीक्षा क्या यदि धाराएं प्रतिकूल न हो।।

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma
Jr. Assistant
Admin – Paymanager Info
राउमावि दडावट
आसींद, ज़िला – भीलवाड़ा
निवास स्थान- आसींद (भीलवाड़ा)

About Abhishek Sharma :

  • शैक्षणिक योग्यता- MA(POL.SCI), RS-CIT
  • प्रथम नियुक्ति तिथि- 09.08.2016
  • सेवानिवृत्त तिथि- 31-01-2058

Abhishek Shamra मुख्य हॉबी :
Paymanager, Shala darpan , लेखा कार्य, Account’s ऑनलाइन कार्य, कंप्यूटर सबधित समस्त कार्य।
अन्य मुख्य विवरण- निर्वाचन कार्य।
प्रथम बार ग्रुप से कब जुड़े- 09-08-2016
ग्रुप से जुड़ने का मुख्य कारण- सीखो ओर सीखना ।
पेमेनेजर इन्फो ग्रुप के बारे में अपने विचार संक्षिप्त में- जब सर्वप्रथम मुझे श्री दिनेश जी सर CBEO अराई (अजमेर) द्वारा ग्रुप मैं ऐड गया था तो मुझे बहुत कुछ इस ग्रुप से सीखने को मिला ।

Devi Bijani

Devi Bijani

Devi Bijani
प्रधानाचार्य
राउमावि, बेरडों का बास
निवास – जोधपुर
(पैतृक गांव – खारोड़ा,सिंध)
Admin – Paymanager Info

About Devi Bijani :

  • शैक्षणिक योग्यता – MA
  • प्रथम नियुक्ति तिथि – 25.01.08
  • सेवानिवृत्त तिथि – 31.12.2039

मुख्य हॉबी – लीक से हटकर कुछ न कुछ करते रहना, विज्ञान पढ़ना- पढ़ाना, विभागीय जांच और वित्तीय मामलों से जुड़ी समस्याओं के समाधान खोजना,


Devi Bijani मुख्य विवरण – राबामावि खांडाफलसा में प्रधानाध्यापक पदस्थापना के दौरान उसे जिले की पहली राजकीय स्कूल बनाना जहां सीसीटीवी व बॉयोमेट्रिक उपस्थिति, स्मार्ट क्लासेज, इंटरेक्टिव बोर्ड सहित अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं जनसहयोग से जुटाना, वर्तमान कोरोना काल मे जुलाई माह से स्कूल चले घर की ओर अभियान शुरू कर पीईईओ क्षेत्र के लगभग 800 बच्चों के घर तक निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, नोट्स, वर्क शीट, क्वेश्चन बैंक पहुँचना (सरकार द्वारा यह कार्य 2 नवम्बर से स्माइल 2 नाम से शुरू किया गया) और अब भी सभी एफर्डस कर रही हूँ।

प्रथम बार ग्रुप से कब जुड़े – जनवरी 2020

ग्रुप से जुड़ने का मुख्य कारण – पेमेनेजर के बारे में अपडेट रहना

पेमेनेजर इन्फो ग्रुप के बारे में अपने विचार संक्षिप्त में यह ग्रुप राजकीय सेवकों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है, जहां न केवल उनकी समस्याओं का समाधान होता है बल्कि ग्रुप के सदस्यों सहित सभी एडमिन को भी सीखने व अपडेट रहने का अवसर मिलता है।

Jagdish Prasad Baror

Jagdish Prasad Barod

Jagdish Prasad Baror
Lecturer
Admin – Paymanager Info
राउमावि, साहवा जिला-चूरू
निवास – देवासर, सरदार शहर, (चूरू)

About Jagdish Prasad Baror :

  • शैक्षणिक योग्यता- M.A.B.ed.
  • प्रथम नियुक्ति तिथि-29.05.2005
  • सेवानिवृत्त तिथि- 31 जनवरी 2040

मुख्य हॉबी

सीखना व सिखाना,नवाचार करना, अधिकाधिक कम्प्यूटर कार्य सीखना एवं ऑनलाईन कार्य करना।

Join Paymanager Info

प्रथम बार Paymanager Group से कब जुड़े-14 सितम्बर 2018 को फेसबुक पर आदरणीय बड़े भाई साहब दिनेश जी वैष्णव व मुकेश जी सोनी के द्वारा संचालित पेमैनेजर ग्रुप से जुड़ा।

ग्रुप से जुड़ने का मुख्य कारण

आवश्यकता आविष्कार की जननी है। राजकीय कार्मिको की समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसलिए मैंने ग्रुप Join किया। हालाँकि मैं Paymanager पर 2015 से ही बिल बनाने का कार्य कर रहा हूँ। आज आप सबके आशीर्वाद से ग्रुप में State Admin Panel का सदस्य हूँ।

School Upgradation

सन 2015 में विद्यालय माध्यमिक बना तो DDO Code प्राप्त करना व BEEO कार्यालय से सेवा सम्बन्धी अभिलेख प्राप्त करना एवं क्रमोन्नति के बाद आवश्यक कार्य मैंने ही किए तो थोड़ा ज्ञान हुआ

Achievement

  • हमने प्रयास करके विद्यालय परिक्षेत्र से अधिकाधिक विद्यार्थियों का कक्षा 9 में प्रवेश करवाया एवं विद्यार्थियों की संख्या 105 से 195 तक पहुंचा दी
  • बीकानेर सम्भाग के तत्कालीन उपनिदेशक आदरणीय श्रीमान ओमप्रकाश जी सारस्वत ने मुझे प्रशस्ति पत्र भेजा तो मुझे अति खुशी हुई।

School Environment

  • उस समय विद्यालय में हम केवल दो ही वरिष्ठ अध्यापक थे तो हमें Paymanager के बारे में बिल्कुल भी ज्ञान नहीं था तो हमें Paymanager पर बिल बनाने 70 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था
  • मैंने इस समस्या को चुनौती के रूप में लिया और बिल बनाना सीख गया।फिर दो साल तक हमारे विद्यालय में Paymanager व अन्य संस्थापन रेकॉर्ड मैंने ही सम्भाला.
  • आज सभी आदरणीय एडमिन बंधुओं के आशीर्वाद से विद्यालय से जुड़े लगभग सभी कार्य कर लेता हूँ।
  • आज पेमैनेजर की इतनी जानकारी जरूर है कि बिल बनाने में कोई दिक्कत नही आती है।
  • मैं यह भी दावा नहीं करता हूँ कि मुझे 100% जानकारी है क्योंकि ज्ञान एक अथाह सागर के समान है.
Jagdish Prasad Barod

मार्गदर्शक एवं प्रेरक

Group से सभी सम्मानित सदस्य :

  • श्री थिरपाल दास जी खत्री
  • श्री दिलीप जी
  • श्री मुकेश जी सोनी
  • श्री अनिल जी महला
  • श्री राजेन्द्र प्रसाद गग्गड़ प्रधानाचार्य
  • तमाम वे संस्था प्रधान जिनके साथ मैंने राजकीय सेवा की

error: भैया जी कॉपी की करने की बजाय पीडीएफ़ डाउनलोड कर लो !!