Sunday , December 22 2024

Bhagwati Lal Sanadhaya Software

BHAGWATI LAL SANADHYA

Bhagwati Lal Sanadhaya
प्रशासनिक अधिकारी
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)
प्रारंभिक – राजसमन्द
Whatsapp – 8209921634
email – blsanadhya@gmail.com

Bhagwati Lal Sanadhaya Software

New Software

Pension Case Software

Incometax Software

Office Utility Software

47 responses to “Bhagwati Lal Sanadhaya Software”

      • भगवती लाल सनाढय सहायक प्रशासनिक अधिकारी राउमावि काकरोली जिला राजसमन्द says:

        आभार

        • सर जी, प्रणाम। आपने जो पेंशन कुलक का साँफटवेयर साझा कियां हे। वह ओपन नही हो रहा । यह पासवर्ड प्रोटेक्ट बता रहा हैः कैसे काम मे ले सकेंगे ।कृपया मार्गदर्शन करावेः

  1. राजसेवक टीम पर निरंतर कठिन परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
    शिक्षा विभाग एवं राजस्थान राज्य कर्मचारी सदैव आपका ऋणी रहेगा।
    बहुत-बहुत आभार।।

    • भगवती लाल सनाढय सहायक प्रशासनिक अधिकारी राउमावि काकरोली जिला राजसमन्द says:

      आप सभी के लिए हम उपयोगी पोस्ट बनाते रहे ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करते है आपका आभार

  2. लक्ष्मीकांत शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर

    • भगवती लाल सनाढय सहायक प्रशासनिक अधिकारी राउमावि काकरोली जिला राजसमन्द says:

      आपका बहुत बहुत आभार

      • सर ऑल इन वन प्रोग्राम को अनप्रोटेक्ट करने के लिए पासवर्ड क्या रहेगा

  3. श्री भगवती लाल सनाढ्य AAO राउमावि कांकरोली द्वारा तैयार किया हुआ ALL in ONE excel सॉफ्टवेयर देखा।एक ही शब्द में कहूँ तो “अद्भुत”।सनाढ्य जी को कोटि कोटि साधुवाद ।आपके राजकीय सेवा के लंबे अनुभव को excel programme के द्वारा एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवा कर बहुउपयोगी बना दिया है।आपसे भविष्य में भी इसी प्रकार सर्व हिताय कार्य की अपेक्षा रहेगी।आप के प्रेरणादायक कार्य से अन्य साथियों को भी मार्गदर्शन मिलेगा।

  4. किसी कार्मिक की प्रथम नियुक्ति तिथि दोपहर पश्चात हो तो उसे उस दिन का वेतन मिलेगा क्या

  5. भगवती लाल सनाढय सहायक प्रशासनिक अधिकारी राउमावि काकरोली जिला राजसमन्द says:

    नहीं मिलेगा वह दिन कही भी सेवा में नहीं गिना जायेगा

    • द्वितीय शनिवार को मंत्रालय कर्मचारी अवकाश पर रहते हैं तो शाला दर्पण पोर्टल पर उपस्थिति में क्या दर्ज होगा

  6. ऑल इन वन प्रोग्राम एक्सल शीट को अनप्रोटेक्ट करने का पासवर्ड क्या रहेगा

  7. Very Nice pension culcak sotware बहुत बहुत शुभकामनायें भगवती लाल ji OA साहब को

  8. जगदीश प्रसाद बरोड़(प्राध्यापक),राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साहवा(चूरू) says:

    भगवती लाल सनाढ्य sir ने बहुत ही मेहनत करके इतना शानदार Excel Programme तैयार किया है जो अनेक कार्मिकों के लिए हितकारी सिद्ध होगा।इस शानदार Programme के लिए सनाढ्य Sir बहुत बहुत धन्यवाद व भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं। आशा है कि आप इसी प्रकार से अच्छे अच्छे Programme तैयार करते रहेंगे।
    पुनश्चः धन्यवाद।

  9. आदरणीय सादर नमस्कार
    मेरा परिचय
    आर के शर्मा बीकानेर
    सनाढ्य ब्राहमण बीकानेर निवासी
    सहायक प्रशासनिक अधिकारी
    आयुर्वेद विभाग बीकानेर
    आपके द्वारा तैयार किया गया पैंशन कुलक सॉफ्टवेयर बहुत सरल और सराहनीय है इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद और कोटिशः आभार
    आपके द्वारा टेलीग्राम गुप् में पेषित वार्ता अनुसार
    1 हमारे आयुर्वेद विभाग में नर्सिग स्टाफ पदस्थापितो की काफी है इन्हे मूल वेतन के साथ 300रू विशेष वेतन का चुकारा किया जाता है अतः स्वाभाविक है सेवानिवृत्ति पर पैंशन की गणना में इसे भी सम्मिलित किया जाता है आपके सॉफ्टवेयर में विशेष वेतन का इन्द्राज नहीं है अगर विशेष वेतन को सम्मिलित करते हुए गणना में शामिल कराने का सौहार्द्र करावे इसके अभाव में पैशन गेरचयूटि कम्यूटेशन आदि में अंतर आयेगा विचार कीजियेगा
    2 इस सोफ्टवेयर में एल पी सी का भी पेज सम्मिलित हो तो और भी अधिक सहज और उपयोगी होगा
    3 सॉफ्टवेयर के प्रत्येक पेज पर Bottom border अपङेट किया जाये तो और अधिक सुपठनीय हो सकता हैं
    अभी मैं लगभग 8-10 सालों से निरंतर पैंशन कुलक आदरणीय श्री प्रवेश शर्मा सहायक लेखाधिकारी के पैंशन कुलक सॉफ्टवेयर अंग्रेजी वर्जन का उपयोग कर रहा हूँ इनका सोफ्टवेयर भी काफी सहज एवं विस्तरित है
    लेकिन आपका सोफ्टवेयर हिन्दी में होने के कारण बहुत ही सहज है
    ये मेरा वयकिगत विचार और सुझाव है आशा आप इसे अन्यथा नहीं लेंगे
    अन्य कोई मेरे योग्य एवं मेरे विभाग से संबंधित कोई कार्य हो तो आदेश कीजियेगा
    शुभकामनाओ सहित

    • Thanks for being with us. आपका अमूल्य सुझाव इस प्रोग्राम के सम्मानीय क्रियेटर श्री भगवती लाल जी सनाढ्य को फॉरवर्ड कर रहे है. उम्मीद है शीघ्र ही वांछित अपडेट उपलब्ध होगा.

  10. कृपया नई DA दर 28% का पेंशन कुल्लक software उपलब्ध करावें………….. 31 जुलाई 2021 को retire होने वाले कार्मिक का पेंशन प्रकरण भेजना है ।

  11. Sir, please provide new DA rate pension kullak for retirement in july 2021.

    Regards
    GHSS, CHITTORGARH

  12. sir, pension kulak old employee ka me d.a. and h.r.a 28 and 9 persent kar update karane ki mahti kripa karave.

    • सर पेंशनर की मासिक पेंशन ओर इन्वेस्टमेंट ओर बाकी सभी चीजों के लिए टेक्स कैलकुलेटर बनाये ।

  13. भगवती लाल सनाढय अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी डाईट बून्दी जिला बून्दी says:

    कोशिश करता हूँ भाई साहिब जी जय श्री राम

  14. Sir,
    I here with request for izy and quick short cut of update 38% DA in Pension Kulak softweare. give me proper guidance.I will be thankfull to yorself sir.

  15. सर आपका कार्य सहरानीय है
    जय श्री राम
    जय सीताराम जय सीताराम

  16. मै दिनांक 31/01/2023 को व्याख्याता पद से सेवानिवृत्त हो गया। वाइस प्रसिपल डीपीसी 2022-23 मे मेरी पदोन्नति वाइस प्रसिपल पद हो गई। सेवानिवृत्त के समय मूल वेतन 77900 व L 13 मिलती। अब मुझे कोन कोन से लाभ मिलेगे। डीपीसी सूची मे चयन दिनांक 4/8/2022 है। अब तक मुझे पदोन्नती का लाभ नही मिला है।ये लाभ कोन दिलवायेगा और क्या प्रकिया है। विस्तार से बताने की कृपा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *