Sunday , April 28 2024

Tag Archives: IFMS 3.0 FORMAT

IFMS 3.0

IFMS 3.0

Government of Rajasthan is continuously striving towards implementing outcome-based e-Governance initiatives for improved financial management, streamlined processes for various stakeholders, effective dissemination of information and timely delivery of public information and services. To fulfil this objective, Finance Department, Government of Rajasthan has been entrusted with the task to implement Integrated Financial Management System (IFMS 3.0).

IFMS 3.0
IFMS 3.0

IFMS 3.0 Mapping Format : आईएफएमएस 3.0 पर मैपिंग के लिए कोषाधिकारी/उपकोषागारी को पत्र भेजने का प्रारूप. यदि आप संस्था प्रधान है तो स्वयं के विद्यालय की मैपिंग के लिए HO मैपिंग के लिए प्रार्थना पत्र लिखें एवं नियुक्ति/स्थानान्तरण आदेश संलग्न करें. यदि आप किसी अन्य संस्था के आहरण वितरण अधिकारी हैं तो DDO मैपिंग के लिए प्रार्थना पत्र प्रेषित करें एवं 03 पावर मिलने का आदेश संलग्न करें।

RJAIFMS Finance Department Order

IFMS 3.0 Salary Process :

  • सर्व प्रथम HOD से HO/DDO रोल मैपिंग करवावे।
  • प्रशिक्षण में दिए गए निर्देशानुसार सम्बन्धित ट्रेजरी/उपकोष पर भी DDO मैपिंग की सुविधा उपलब्ध है वहा से भी आप सम्पर्क कर IFMS 3.0 के लिए DDO मैपिंग करवा सकते है।
  • DDO मैपिंग होने के बाद DDO की SSO-ID से IFMS 3.0 पर लॉगिन करे एवम Access Workspace पर क्लिक करे फिर Desk 2 पर क्लिक करे आपको DDO टैब दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • उसके बाद Employee Management पर क्लिक करे जिससे आप IFMS 3.0 के Desk Board पर पहुच जाएंगे।
  • फिर लेफ्ट साइड में Employee Management टैब पर क्लिक करे फिर Verification पर क्लिक करे।
  • फिर ग्रुप वाइज सलेक्ट कर एक -एक कार्मचारी के ब्लू टिक में प्रदर्शित डेटा फीड कर डेटा सबमिट कर कर्मचारी को वेरिफाइड करे यह कार्य One Time करना है ।उसके बाद अग्रिम प्रोसेस के निर्देश आने पर आगे की कार्यवाही करें।
  • Employee Verification करना सबसे पहले अनिवार्य है इसके बिना आगे सैलरी को प्रोसेस नही होगा।

IFMS 3.0 Salary Stop Process : जो कर्मचारियों है सेवानिवृत हो गए हैं उनका नाम लिस्ट में प्रदर्शित हो रहा है या जिन कर्मचारियों का किसी कारण विशेष से सैलरी स्टॉप करनी है उनके लिये सैलरी स्टॉप करने की यह प्रक्रिया आईएफएस 3.0 पर अपनानी है ।

  • Access Workspace : संबंधित Ddo रोल पर क्लिक कर
  • Employee Management : Bills
  • Bills : Salary Bills
  • Salary Bills : Stop salary
  • Stop salary : स्टॉप सैलरी पर क्लिक करने पर एम्पलाई वाइज सभी कर्मचारियों की लिस्ट प्रदर्शित होगी जिस कर्मचारी की सैलरी स्टॉप करनी है उसके नाम के आगे चेक बॉक्स पर क्लिक कर एक्शन के नीचे स्टॉप सैलरी पर क्लिक कर सैलरी स्टॉप करने का रीजन चयन कर सबमिट पर क्लिक करते हैं ।