Thursday , November 21 2024

Tag Archives: e rupi 2024

e RUPI KYA HAI 2024

What is e-RUPI?

e RUPI KYA HAI

e RUPI KYA HAI, पीएम मोदी लांच ने आज  e-RUPI डिजिटल प्लेटफॉर्म 2021 लॉन्च किया, क्या है, क्या लाभ है, कैसे उपयोग करें, पेमेंट मोबाइल एप्प, डाउनलोड, (e-RUPI Digital Platform in Hindi) (Benefit, Uses, Mobile Application, Download, Bank List, Voucher)

e RUPI KYA HAI, कैसे काम करता है?

e-RUPI डिजिटल तरीके से पेमेंट करने का एक तरीका है. जो की वर्तमान में मौजूद डिजिटल पेमेंट के तरीकों से यह इस मायने में अलग है कि ये वाउचर की शक्ल में मिलेंगे. साधारण शब्दों में कहें तो ये प्रीपेड गिफ्ट कार्ड है. जिन्हें प्राप्तकर्ता अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है. जिसके लिए इंटरनेट और बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

एक उदाहरण से समझते है माना की सरकार वैक्सीन के लिए गरीब नागरिकों को पैसे देना चाहती है. इसका एक तरीका तो ये है कि वो सबके अकाउंट में कैश ट्रांसफर कर दे. अब दिक्कत ये है कि बहुत से लोगों के पास बैंक अकाउंट ही नहीं है. फिर ये भी सुनिश्चित नहीं किया जा सकेगा कि जो पैसा भेजा गया, उससे वैक्सीन ही ली गई या कुछ और. ऐसे में ये e-RUPI काम आएगा.

इसमें एक SMS या क्यूआर कोड की शक्ल में e-RUPI भेजे जा सकते हैं. ये इस्तेमाल और रिसीव करने वाले के हिसाब से यूनीक होंगे. मतलब इसका इस्तेमाल जिसे भेजा गया है, वह शख्स तय काम के लिए ही कर सकेगा. जैसे वैक्सीन के लिए भेजा गया e-RUPI वाउचर जिसके मोबाइल नंबर पर आया है, वही उसका वैक्सीन लगवाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. इस वाउचर के इस्तेमाल के बाद इश्यू करने वाले ऑर्गेनाइजेशन को भी नोटिफिकेशन जाएगा कि वाउचर का प्रयोग हो गया है.

What is e-RUPI, how does it work?

National Payments Corporation of India (NPCI) in association with Department of Financial Services (DFS), National Health Authority (NHA), Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW), and partner banks, has launched an innovative digital solution – ‘e-RUPI’.

The users of this seamless one-time payment mechanism will be able to redeem the voucher without a card, digital payments app or internet banking access, at the merchants accepting e-RUPI. e-RUPI would be shared with the beneficiaries for a specific purpose or activity by organizations or Government via SMS or QR code.

This contactless e-RUPI is easy, safe and secure as it keeps the details of the beneficiaries completely confidential. The entire transaction process through this voucher is relatively faster and at the same time reliable, as the required amount is already stored in the voucher.

PM Modi tweet on e-RUPI

PM Modi Speech on e-RUPI

e-RUPI Scheme Benefits

e-RUPI Benefits for Corporates
e RUPI KYA HAI

  • Corporates can enable well-being of their employees
  • End to end digital transaction and doesn’t require any physical issuance hence leading to cost reduction
  • Voucher redemption can be tracked by the issuer
  • Quick, safe & contactless voucher distribution

e-RUPI Benefits for Hospitals
e RUPI KYA HAI

  • Easy & Secure – Voucher is authorized via a verification code
  • Hassle free & Contactless payment collection – Handling of cash or cards is not required
  • Quick redemption process – The voucher can be redeemed in a few steps and lesser decline due to pre-blocked amount

e-RUPI Benefits to the Consumer
e RUPI KYA HAI

  • Contactless – Beneficiary should not carry a print out of the voucher
  • Easy redemption – 2 step redemption process
  • Safe and Secure – Beneficiary doesn’t need to share personal details while redemption hence privacy is maintained
  • No digital or bank presence required – Consumer redeeming the voucher need not have a digital payment app or a bank account

Banks live with e-RUPI

Sr. No.Bank NameIssuerAcquirerAcquiring App / Entity
1Axis BankBharat Pe
2Bank of BarodaBHIM Baroda Merchant Pay
3Canara Bank NA
4HDFC BankHDFC Business App
5ICICI BankBharat Pe & PineLabs
6Indusind Bank NA
7Indian Bank NA
8Kotak Bank NA
9Punjab National BankPNB Merchant Pay
10State Bank of IndiaYONO SBI Merchant
11Union Bank of India NA

What is e rupi in hindi?

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) और सहयोगी बैंकों के सहयोग से एक अभिनव डिजिटल समाधान शुरू किया है – ‘ई- रुपी’।

इस निर्बाध एकमुश्त भुगतान तंत्र के उपयोगकर्ता ई- रुपी स्वीकार करने वाले व्यापारियों पर कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना वाउचर को भुनाने में सक्षम होंगे। ई- रुपी को लाभार्थियों के साथ एक विशिष्ट उद्देश्य या गतिविधि के लिए संगठनों या सरकार द्वारा एसएमएस या क्यूआर कोड के माध्यम से साझा किया जाएगा।

यह संपर्क रहित ई- रुपी आसान, सुरक्षित और सुरक्षित है क्योंकि यह लाभार्थियों के विवरण को पूरी तरह गोपनीय रखता है। इस वाउचर के माध्यम से पूरी लेनदेन प्रक्रिया अपेक्षाकृत तेज और साथ ही विश्वसनीय है, क्योंकि वाउचर में आवश्यक राशि पहले से ही संग्रहीत है।

e RUPI Yojna Live Hospital List

e-RUPI और डिजिटल करंसी में क्या फर्क?

e-RUPI के सिस्टम से सीधे एक मेसेज के जरिए पैसे पहुंचने से ऐसा लग सकता है कि ये डिजिटल करंसी है, लेकिन ऐसा है नहीं. चूंकि वाउचर भेजने वाला इसके लिए भारतीय रुपए का इस्तेमाल करेगा, ऐसे में इसे डिजिटल करंसी नहीं कहा जा सकता. डिजिटल करंसी को सिर्फ सेंट्रल बैंक जारी करता है. इसे सरकार की मान्यता प्राप्त होती है. फिजिकल करंसी यानी रुपए के मुकाबले इसकी वैल्यू में कोई अंतर नहीं होता है. मतलब 10 रुपए के नोट और 10 रुपए की डिजिटल करंसी की वैल्यू बराबर होगी. बस फर्क इतना होगा कि डिजिटल करंसी एक कोड की शक्ल में होगी. भारतीय रिजर्व बैंक सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी लाने पर काम कर रहा है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि इसका स्वरूप क्या होगा. इसे इश्यू करने के लिए सेंट्रल बैंक रुपए या गोल्ड का सहारा लेगा या नहीं, आदि इत्यादि.

क्या ये दुनिया में पहली बार हो रहा है?

कई देशों में e-RUPI जैसे वाउचर का इस्तेमाल पहले से हो रहा है. अमेरिका में सरकार जरूरतमंद बच्चों के पैरेंट्स को पढ़ाई के लिए डिजिटल वाउचर इश्यू करती है. मतलब अगर फीस जमा करनी है तो उसका वाउचर सरकार भेज देती है. कॉपी-किताब और स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए अलग से वाउचर भेजा जाता है. जैसी जरूरत, उसके हिसाब से वाउचर उपलब्ध कराया जाता है. अमेरिका के अलावा कोलंबिया, चिली, स्वीडन, हॉन्ग कॉन्ग आदि देशों में भी इस तरह के स्कूल वाउचर जारी किए जाते हैं.

e-RUPI mobile app download?

डिजिटल प्लेटफॉर्म को और भी आसान बनाने के लिए e-rupi मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच किया जावेगा।

  • E-rupi एप्लीकेशन को किसी भी एंड्रॉयड फोन गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • प्ले स्टोर पर जाकर आपको e-rupi digital payment टाइप करके Search करना होगा।
  • यहाँ से आप App डाउनलोड कर सकेंगे

FAQ

Q : E rupi full form?

Ans : e-RUPI मूल रूप से एक डिजिटल वाउचर है जो एक लाभार्थी को उसके फोन पर एसएमएस या क्यूआर कोड के रूप में मिलता है।

Q : E rupi kya hai in english?

Ans : e-RUPI is basically a digital voucher which a beneficiary gets on his phone in the form of an SMS or QR code. Thus e-RUPI is a one time contactless, cashless voucher-based mode of payment that helps users redeem the voucher without a card, digital payments app, or internet banking access.

Q : E rupi app download?

Ans :

  • E-rupi एप्लीकेशन को किसी भी एंड्रॉयड फोन गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • प्ले स्टोर पर जाकर आपको e-rupi digital payment टाइप करके Search करना होगा।
  • यहाँ से आप App डाउनलोड कर सकेंगे ।