Sunday , December 22 2024

Tag Archives: dimple cheema biography in hindi

डिंपल चीमा कौन है?

जैसा ही आप सब जानते है, न्यू फिल्म “SherShaah” जो की Amazon Prime Video पर रिलीज हुई है, मैं जानता हूँ की अब तक आप उसको देख चुके होंगे | उस फिल्म में आपने Dimple Cheema जी के किरदार के रूप में “Kiara Advani” को देखा होगा, जिसने बहुत बेहतरीन भूमिका निभाई है | लेकिन वही जब हम आपसे पूछे की वो कोन है ओर वह “Vikram Bhatra” की क्या लगती है ? ( dimple cheema hindi Biography )

आप सभी को यदि इन सब बातों के बारे मैं जानना है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको “Dimple Cheema” के जीवन परिचय के बारे में सब कुछ बताएंगे | इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा | वैसे तो “Shershaah” फिल्म में बहुत बेहतरीन-बेहतरीन डायलॉग है लेकिन एक डायलॉग है जो की बहुत आकर्षित करता है |

“या तो तिरंगा लहरा के आऊँगा,

या तिरंगा में लिपटा चला आऊँगा,

लेकिन वापस ज़रूर आऊँगा”

यह भी पढे:
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत कैसे हुई?

सच मे बहुत ही मजेदार, रोमांचक और देशभक्त थे हमारे देश के नौजवान “कैप्टन विक्रम बत्रा”, वैसे तो हमारे देश का हर सैनिक भारत माँ की सेवा में सब कुछ न्योछावर कर देता है लेकिन कुछ होते है “कैप्टन विक्रम बत्रा” जो कुछ बहुत बड़ा और अलग करते है देश के लिये |

चलिये जानते है “Dimple Cheema” के बारे में कुछ सुनी ओर अनसुनी बाते , हमारे साथ बने रहिये |

तो चलिए शुरू करते है |

डिंपल चीमा कौन है?

आप सभी जानना चाहते होंगे की “Dimple Cheema” कौन है, असल में “Dimple Cheema” शहीद कैप्टन “Vikram Batra” की मंगेतर है जो की कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे | Vikram के जाने के बाद डिम्पल जी ने कभी विवाह नहीं करने का फैसला किया |

वैसे तो डिम्पल जी 3-5 साल से विक्रम को डेट कर रही थी जैसा की आपने फिल्म में देखा होगा कि कॉलेज में वो एक साथ, एक ही क्लासरूम से पढ़ते थे फिर उन्होंने शादी करने का फैसला किया ओर फिर उन्होंने तय किया की जब विक्रम कारगिल से आ जाएगा फिर वो लोग शादी करेंगे लेकिन जैसा की आप जानते है की विक्रम कारगिल में वीरगति को प्राप्त हो गया फिर डिम्पल जी ने आजीवन विधवा रहने का फैसला किया |

Shershaah Movie – Official Trailer

मैं आप सब लोगों को रिकमेंड करूंगा की एक बार ये मूवी देखिए ओर जाने की देश के जवान ओर विक्रम बत्रा जैसे वीर जवान कितना त्याग करते है देश के लिए, सच में बहुत अच्छी मूवी है |

यह भी पढे:
ई-रूपी क्या है

डिंपल चीमा जीवन परिचय (Biography in Hindi)

डिंपल चीमा का जन्म 1975-1979 के बीच चंडीगढ़ भारत में हुआ था। एक अनुमान के अनुसार 2021 तक उसकी उम्र 42-46 वर्ष है। उसने अपनी बुनियादी शिक्षा पूरी करने के लिए अपने क्षेत्र के एक स्थानीय स्कूल में पढ़ाई की है।

उन्होंने एक प्रतिष्ठित कॉलेज से कला में स्नातक की पढ़ाई भी की। 1995 में उन्होंने अंग्रेजी में मास्टर डिग्री पूरी करने के लिए चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

Dimple Cheema Photo

dimple cheema

Dimple Cheema Wikipedia

Full Real NameDimple Cheema
Date of BirthB/w 1975-1979
Age (as of 2021)42-46 years old
Place of BirthChandigarh, India
Profession Entrepreneur
NationalityIndian
ReligionSikhism
CasteJatt
EducationGraduate
School/CollegePunjab University
Height (approx)In Feet Inches: 5’5″
In Meters: 1.65m
In Centimetres: 165 cm
Weight (approx)In Kilograms: 56-59 Kg
In Pounds: 123-130 lbs
Hair ColorDark Brown
Hair LengthMedium
Eye ColorDark Brown

यह भी पढे:
15 अगस्त क्यू मनाया जाता है

क्या डिंपल चीमा जी की शादी हो चुकी है?

Dimple Cheema की शादी नहीं हुई है | यह भी एक बोहोत रोमांचक कहानी है, बात कुछ ऐसे थी की एक बार विक्रम ने डिम्पल से शादी के लिए कहा की मैं merchant navy में जाऊंगा तो डिम्पल ने अपने घरवालों को बोला की विक्रम Merchant Navy में जाएगा, तो ठीक है फिर लेकिन अगले दिन विक्रम ने डिम्पल से कहा की वह आर्मी जॉइन करना चाहता है तो इस बात पे डिम्पल नाराज हो गई ओर उसने विक्रम से बोला की अब शादी तभी होगी जब तू आर्मी ऑफिसर बन जाएगा |

बाद में जब विक्रम आर्मी ऑफिसर बन गया तो डिम्पल ने बार-बार विक्रम को शादी के लिए कहा | लेकिन उस समय विक्रम जी कारगिल जाने की तैयारी में थे। तो इसलिए उन्होंने जाते समय डिम्पल का मन रखने के लिये अपनी एक उंगली काटकर अपने खून से उसकी मांग भर दी उसको भरोसा दिलाने के लिए की वह केवल ओर केवल उसी से शादी करेगा | ( dimple cheema hindi )

वही एक बार की बात है जब विक्रम जी ने डिम्पल चीमा जी का दुपट्टा पकड़कर Mansa Devi मंदिर की परिक्रमा लगाई थी, जिससे वही उनके अनुसार उनकी शादी हो गई थी, फिल्म में इस बात पे डिम्पल जी ने विक्रम जी को डाटा भी था |

Dimple Cheema Instagram

जैसा की आप लोग मानते ही होंगे की , Dimple Cheema जी किसी भी तरह के Social Media प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं है , ना ही उनका कोई Facebook अकाउंट है ओर ना ही कोई Instagram Profile | अगर कोई होगी भी तो वो फैक या झूठे है |

क्या डिंपल चीमा जी ज़िंदा हैं?

जी है बिल्कुल दोस्तों, Dimple Cheema जी अभी भी जिंदा है | वैसे तो उनकी कोई जानकारी वगेरा नहीं है, सामान्यत वह अपने होमटाउन चंडीगढ़ मैं ही रहती होगी | विक्रम जी के जाने के बाद उन्होंने अपने आप को उनकी विधवा के रूप में स्वीकार करके जीवन यापन करना चालू कर दिया है, अब वह केवल-केवल साधारण जीवन जीती होंगी | ( dimple cheema hindi )

Check out other Post

FAQ About Dimple Cheema

Q.1 Who is Dimple Cheema?
Ans: विक्रम बत्रा की मंगेतर हैं डिंपल चीमा.

Q.2 What Dimple Cheema does for a living?
Ans: डिंपल चीमा छोटा कारोबार चलाती हैं.

Q.3 When did Dimple Cheema born?
Ans: डिम्पल चीमा का जनम 1975-1979 के बीच में हुआ था.

Q.4 Where is Dimple Cheema living?
Ans: Chandigarh, India.

Q.5 Is Dimple Cheema Married?
Ans: No.