Sanchalan Portal
Sanchalan Portal Format
- संचालन पोर्टल पर PEEO / DDO के लिए जारी लिमिट रिकार्ड हेतु समरी प्रपत्र PDF
- संचालन पोर्टल पर PEEO / DDO के लिए जारी लिमिट रिकार्ड हेतु समरी प्रपत्र Excel
- Yojna संचालन पर Bill बनाने हेतु PEEO / DDO द्वारा स्वीकृति आदेश जारी किए जाने का प्रपत्र – PDF
- Yojna संचालन पर Bill बनाने हेतु PEEO / DDO द्वारा स्वीकृति आदेश जारी किए जाने का प्रपत्र – WORD
- PEEO द्वारा अपने अधीनस्थ स्कूल को राशि व्यय करने की स्वीकृति का प्रपत्र – PDF
- PEEO द्वारा अपने अधीनस्थ स्कूल को राशि व्यय करने की स्वीकृति का प्रपत्र – WORD
- अधीनस्थ विद्यालय द्वारा व्यय किए जाने के उपरांत PEEO को Bill / Vouchers जमा कराने के लिए अग्रेषण पत्र -PDF
- अधीनस्थ विद्यालय द्वारा व्यय किए जाने के उपरांत PEEO को Bill / Vouchers जमा कराने के लिए अग्रेषण पत्र – WORD
संचालन पोर्टल पर भुगतान एवं क्रियान्वयन के संबंध में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद निर्देश दि. 21/11/2022
- संचालन पोर्टल पर इम्प्लीमेंटिंग एजेन्सी की अंतिम ईकाई पीईईओ अथवा पेमैनेजर पर रजिस्टर्ड डीडीओ को ही मैप करवाना है।
- राज्य स्तर से प्राप्त स्वीकृतियों के आधार पर अंति०जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय द्वारा, अपने अधिनस्थ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को संचालन पोर्टल पर लिमिट जारी करने से पूर्व मदवार स्वीकृतियों के प्रारूप में पृथक से स्वीकृतियां जारी करें।
- जिला कार्यालय से प्राप्त स्वीकृतियों के आधार पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मद वार एवं विद्यालयों की संख्या के आधार पर पृथक से स्वीकृतियां जारी करें, जिसमें पीईईओ के विद्यालय के साथ उसके अधिनस्थ प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों को किस मद में कितनी लिमिट जारी की जारी रही है का उल्लेख करते हुए स्वीकृतियां जारी करावें ।
- मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त स्वीकृतियों के आधार पर पीईईओ अपने अधिनस्थ विद्यालयों को उक्त राशि को व्यय करने की स्वीकृति जारी करेगा एवं भुगतान पीईईओ के स्तर से वेंडर्स / वेनिफिसियरी को किया जाना है. किसी भी स्थिति में पीईईओ अपने अधिनस्थ विद्यालय के बैंक खाते को वेंडर्स न बनायें।
- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हेतु संबंधित नोडल पीईईओ को ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा लिमिट जारी की जावेगी. नोडल पीईईओ द्वारा ही संबंधित केजीबीवी के व्ययों का भुगतान संचालन पोर्टल के माध्यम से करते हुए रिकॉर्ड संधारण किया जावेगा।
- पीईईओ अपने अधिनस्थ विद्यालयों के द्वारा प्रस्तुत किये गये बिल वाउचर्स का नियमानुसार भुगतान करते हुए अपने स्तर पर ही रिकॉर्ड संधारण करेंगें. किसी भी स्थिति में विद्यालयवार जारी की गई लिमिट से अधिक का भुगतान न होना भी संबंधित पीईईओ / डीडीओ सुनिश्चित करेंगें।
- समग्र शिक्षा एवं स्टार्स परियोजना के संचालन पोर्टल के माध्यम से किये जाने वाले भुगतानों में से नियमानुसार की जाने वाली राज्य मद की कटौतियों को संबंधित बजट मदों में जमा कराये जाने के लिये सर्वप्रथम अपने कार्यालय के ईग्रास पोर्टल लॉगिन के माध्यम से संबंधित बजट हैड से चालान जनरेट किया जाकर संचालन पोर्टल पर बिल जनरेट कर राज्य मद में जमा करवाया जाना है. (वित्त ( मार्गोपाय ) विभाग, राजस्थान सरकार के परिपत्र दिनांक 10.10.2022 की छायाप्रति संलग्न है)
- संचालन पोर्टल पर वर्तमान में अग्रिम राशि जारी करने का प्रावधान नही है, अतः संचालन पोर्टल के माध्यम से अग्रिम राशि जारी नही करें।
- जिला, ब्लॉक एवं विद्यालयों को, परियोजना की अवशेष राशि को एसएनए में जमा कराये जाने के संबंध में परिषद् के आदेश क्रमांक प. 7 ( ) / रास्कूशिप / लेखा / SNA / 2021-22 / 2205 दिनांक 31.03.2022 के अनुसार समग्र शिक्षा की अवशेष राशि को सीधे ही SNA खाते में जमा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। वित्त विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार समग्र शिक्षा की अवशेष राशि को केवल राज्य स्तर ( परिषद्) के पीडी खाते से ही SNA खाते में स्थानान्तरित किया जाना है. अतः समग्र शिक्षा की अवशेष राशि को विद्यालय स्तर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के बैंक खातें में तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्राप्त राशि को अति0 जिला परियोजना समन्वयक के बैंक खाते में स्थानान्तरित की जावे। जिला स्तर द्वारा प्राप्त अवशेष राशि को परिषद् के पीडी खातें में बजट मदवार वर्गीकृत कर जमा कराये जाने की कार्यवाही की जावेगी।
- समग्र शिक्षा एवं स्टार्स परियोजना के SNA खाते से चैक बुक जारी नही की जानी है इसके लिये कोई भी इम्प्लीमेंटिंग एजेन्सी कार्यवाही नही करें।
संचालन पोर्टल पर कम्पोनेंट
- ग्रामीण ओलम्पिक – Program Management
- CRC GRANT PEEO – Provision for CRCs(SAMAGRA SHIKSHA)
- व्यवसायिक शिक्षा – Introduction of Vocational Education at Secondary & Higher Secondary(SAMAGRA SHIKSHA)
- कम्पोजिट स्कुल ग्रांट प्राथमिक – Composite School Grant (Elementary)(SAMAGRA SHIKSHA)
- कम्पोजिट स्कुल ग्रांट माध्यमिक – Composite School Grant(SAMAGRA SHIKSHA)
- आपणी लाडो माध्यमिक – Community Mobilization (Secondary)(SAMAGRA SHIKSHA)
- आपणी लाडो प्राथमिक -Community Mobilization (Elementary)(SAMAGRA SHIKSHA)
- बाल समारोह प्राथमिक -Community Mobilization (Elementary)(SAMAGRA SHIKSHA)
- बाल समारोह माध्यमिक – Community Mobilization (Secondary)(SAMAGRA SHIKSHA)
- सामुदायिक जाग्रति दिवस प्राथमिक -Community Mobilization (Elementary)(SAMAGRA SHIKSHA)
- सामुदायिक जाग्रति दिवस माध्यमिक – Community Mobilization (Secondary)(SAMAGRA SHIKSHA)
- स्पोर्ट्स ग्रांट प्राथमिक – Sports and Physical Education (Elementary)(SAMAGRA SHIKSHA)
- स्पोर्ट्स ग्रांट माध्यमिक – Sports and Physical Education (upto Highest Class XII)(SAMAGRA SHIKSHA)
- यूथ एवं इको क्लब – Project – Innovative Activities (Secondary and Sr. Secondary)(SAMAGRA SHIKSHA)
- बालिका सशक्तिकरण किशोरी मेला – Project – Girls Empowerment (Secondary)(SAMAGRA SHIKSHA)
- प्रवेशोव्सव चाइल्ड ट्रेकिंग सर्वे – Monitoring Information System (MIS)(SAMAGRA SHIKSHA)
पेज लगातार अपडेट हो रहा ….
नियमित विज़िट करें, आपकी कोई राय या कमेन्ट हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखे
Yojana Sanchalan Helpline
Phone:
+91 141 5111010
+91 141 5111007
Email: sanchalanrj@gmail.com
Rajasthan Yojana Sanchalan Official Website has been developed by National Informatics Centre (NIC).