Thursday , November 21 2024

SI Rate | State Insurance in Rajasthan

State Insurance Rules Rajasthan

State Insurance Rate of Premium

The monthly premium SI Rate payable by the insured under the insurance scheme shall be such as is specified below or revised by Government order from time to time. Premium SI rates declared by the government vide letter No. F. 13(21) FD/Revenue/76- Part. Dated 13.03.2020

State Insurance Premium Slab – वेतनमान 2017

वेतन पे मैट्रिक्स लेवल मेंPremium Slab wef 01-04-18Premium Slab wef  01-04-20
22000 तक500800
22001 से 28500  तक 7001200
28501 से 46500  तक 13002200
46501 से 72000  तक 18003000
72001 या अधिक 30005000
अधिकतम कटौती 40007000

State Insurance Premium Slab – वेतनमान 2008

Pay Rangewef 1-4-09wef  1-4-10wef  1-4-15
Rs. 6050 to 8500180330400
Rs. 8501 to 11000240450550
Rs. 11001 to 180004809001100
Rs. 18001 to 2800072013001550
Above Rs. 28000120022002650
Maximum150025003000

State Insurance Rules Rajasthan
Q’n’A

  • राज्य बीमा कटौती ( State Insurance Deduction ) बढ़ाने के सम्बन्ध में 55 वर्ष की गणना किस प्रकार करेंगे ?

राज्य बीमा विभाग के नियमानुसार राज्य बीमा की कटौती बढ़ाने के लिए आगामी एक अप्रैल को 55 वर्ष से अधिक आयु नही होनी चाहिए,  अर्थात 1/4/23 को यदि कार्मिक की आयु 55 वर्ष या उससे अधिक हो जाती है तो उसकी कटौती यथावत रहेगी और कटौती में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नही होगी क्योंकि 55 वर्ष की आयु के पश्चात बीमा विभाग कोई रिस्क कवर नही करता है।

  • जिनका प्रोबेशन 28 मार्च 2023 को कम्पलीट हो रहा है उसकी State Insurance की कटौती का क्या होगा ?

जिनके पहली बार SI की कटौती हो रही है वह मार्च 23 से ही होगी, परन्तु जिनका प्रोबेशन मार्च 2023 या इससे पहले ही पूरा हो रहा है ऐसे कार्मिको का पहले स्थाईकरण आदेश जारी होगा फिर DDO वेतन निर्धारण करेंगें, उसके बाद नए वेतन के अनुसार जो एरियर बनेगा उसमे से राज्य बीमा की पहली कटौती मार्च 23 से की जा सकती है। Rajasthan State Insurance Rule

  • राज्य बीमा की कटौती बाबत आवश्यक सूचना ( SI Rules )
  1. सरकार द्वारा बढ़ाई गई कटौती यदि स्लैब के अनुसार बढानी है तो कोई घोषणा पत्र सबमिट नही करना है।
  2. कार्मिक अपनी इच्छा से आगे की एक स्टेप या दो स्टेप बढ़ाना चाहते है तो SSO-ID से Further Contract ( अधिक घोषणा पत्र ) ऑन लाइन सबमिट करना होगा।
  3. जिनकी मार्च 23 में पहली बार SI की कटौती हो रही हैं वे अपनी SSO-ID से First Declaration ( प्रथम घोषणा पत्र ) ऑन लाइन सबमिट करे यदि कार्मिक चाहे तो एक या दो स्टेप आगे की कटौती भी करवा सकते है। Rajasthan State Insurance Rule

Note : 

  1. एक अप्रैल 23 को जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक हो रही है उनकी SI की कटौती यथावत रहेगी उनके किसी भी प्रकार से कटौती में वृद्धि नही होगी.
  2. SIPF पोर्टल पर नए आदेशानुसार कटौती की नई दरें अपडेट होने पर उसके अनुसार ही ऑनलाइन घोषणा पत्र सबमिट करे. (Point not applicable now)
  3. यदि पूर्व में पुरानी दर से SIPF पोर्टल में घोषणा पत्र SUBMIT कर दिया है तो DDO अथवा State Insurance and Provident Fund Office से  जहां पेंडिंग है वहां से उसे रिजेक्ट करावे एवं पुनः नई दर के अनुसार घोषणा पत्र सबमिट करे। Rajasthan State Insurance Rule (Point not applicable now)
  • बीमा पालिसी पर लोन स्वीकृति 
  1. बीमादार द्वारा लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने पर समर्पण मूल्य मय अर्जित बोनस के 90% की सीमा तक लोन प्राप्ति का हक़दार होगा.
  2. लोन 60 समान मासिक किश्तों या बीमित व्यक्ति के अनुरोध पर कम किश्तों में कटौती की जावेगी. किश्ते लोन आहरण करने के प्रथम माह के वेतन से प्रारम्भ होगी.
  3. लोन पर 8.5% साधारण ब्याज मूल लोन चुकाने के बाद 10 समान किश्तों में वसूल किया जावेगा.
  4. पालिसी पर अगला लोन तब तक स्वीकार नहीं किया जावेगा, जब तक पूर्व लोन को स्वीकृत किये 2 वर्ष पूर्ण न हो जावे तथा पूर्व लोन वसूल न हो जावे.       

State Insurance Rules Rajasthan
More Infomation

State Insurance SI Forms

State Insurance Loan FormDownload
State Insurance Maturity, Surrender, Death Claim FormDownload
State Insurance GA-55Download
State Insurance 1st and Further Declaration FormDownload
State Insurance Nomination FormDownload

Check Also

Joining Time Rules in Rajasthan

Joining Time Rules in Rajasthan कार्यग्रहण काल से अभिप्राय Meaning of Joining Time. कार्यग्रहण काल- किसी …

One response to “SI Rate | State Insurance in Rajasthan”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *