Thursday , November 21 2024

Sanchalan Portal

Sanchalan Portal

Sanchalan Portal

Sanchalan Portal Format

संचालन पोर्टल पर भुगतान एवं क्रियान्वयन के संबंध में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद निर्देश दि. 21/11/2022

  1. संचालन पोर्टल पर इम्प्लीमेंटिंग एजेन्सी की अंतिम ईकाई पीईईओ अथवा पेमैनेजर पर रजिस्टर्ड डीडीओ को ही मैप करवाना है।
  2. राज्य स्तर से प्राप्त स्वीकृतियों के आधार पर अंति०जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय द्वारा, अपने अधिनस्थ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को संचालन पोर्टल पर लिमिट जारी करने से पूर्व मदवार स्वीकृतियों के प्रारूप में पृथक से स्वीकृतियां जारी करें।
  3. जिला कार्यालय से प्राप्त स्वीकृतियों के आधार पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मद वार एवं विद्यालयों की संख्या के आधार पर पृथक से स्वीकृतियां जारी करें, जिसमें पीईईओ के विद्यालय के साथ उसके अधिनस्थ प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों को किस मद में कितनी लिमिट जारी की जारी रही है का उल्लेख करते हुए स्वीकृतियां जारी करावें ।
  4. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त स्वीकृतियों के आधार पर पीईईओ अपने अधिनस्थ विद्यालयों को उक्त राशि को व्यय करने की स्वीकृति जारी करेगा एवं भुगतान पीईईओ के स्तर से वेंडर्स / वेनिफिसियरी को किया जाना है. किसी भी स्थिति में पीईईओ अपने अधिनस्थ विद्यालय के बैंक खाते को वेंडर्स न बनायें।
  5. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हेतु संबंधित नोडल पीईईओ को ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा लिमिट जारी की जावेगी. नोडल पीईईओ द्वारा ही संबंधित केजीबीवी के व्ययों का भुगतान संचालन पोर्टल के माध्यम से करते हुए रिकॉर्ड संधारण किया जावेगा।
  6. पीईईओ अपने अधिनस्थ विद्यालयों के द्वारा प्रस्तुत किये गये बिल वाउचर्स का नियमानुसार भुगतान करते हुए अपने स्तर पर ही रिकॉर्ड संधारण करेंगें. किसी भी स्थिति में विद्यालयवार जारी की गई लिमिट से अधिक का भुगतान न होना भी संबंधित पीईईओ / डीडीओ सुनिश्चित करेंगें।
  7. समग्र शिक्षा एवं स्टार्स परियोजना के संचालन पोर्टल के माध्यम से किये जाने वाले भुगतानों में से नियमानुसार की जाने वाली राज्य मद की कटौतियों को संबंधित बजट मदों में जमा कराये जाने के लिये सर्वप्रथम अपने कार्यालय के ईग्रास पोर्टल लॉगिन के माध्यम से संबंधित बजट हैड से चालान जनरेट किया जाकर संचालन पोर्टल पर बिल जनरेट कर राज्य मद में जमा करवाया जाना है. (वित्त ( मार्गोपाय ) विभाग, राजस्थान सरकार के परिपत्र दिनांक 10.10.2022 की छायाप्रति संलग्न है)
  8. संचालन पोर्टल पर वर्तमान में अग्रिम राशि जारी करने का प्रावधान नही है, अतः संचालन पोर्टल के माध्यम से अग्रिम राशि जारी नही करें।
  9. जिला, ब्लॉक एवं विद्यालयों को, परियोजना की अवशेष राशि को एसएनए में जमा कराये जाने के संबंध में परिषद् के आदेश क्रमांक प. 7 ( ) / रास्कूशिप / लेखा / SNA / 2021-22 / 2205 दिनांक 31.03.2022 के अनुसार समग्र शिक्षा की अवशेष राशि को सीधे ही SNA खाते में जमा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। वित्त विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार समग्र शिक्षा की अवशेष राशि को केवल राज्य स्तर ( परिषद्) के पीडी खाते से ही SNA खाते में स्थानान्तरित किया जाना है. अतः समग्र शिक्षा की अवशेष राशि को विद्यालय स्तर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के बैंक खातें में तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्राप्त राशि को अति0 जिला परियोजना समन्वयक के बैंक खाते में स्थानान्तरित की जावे। जिला स्तर द्वारा प्राप्त अवशेष राशि को परिषद् के पीडी खातें में बजट मदवार वर्गीकृत कर जमा कराये जाने की कार्यवाही की जावेगी।
  10. समग्र शिक्षा एवं स्टार्स परियोजना के SNA खाते से चैक बुक जारी नही की जानी है इसके लिये कोई भी इम्प्लीमेंटिंग एजेन्सी कार्यवाही नही करें।

संचालन पोर्टल पर कम्पोनेंट

  • ग्रामीण ओलम्पिक – Program Management
  • CRC GRANT PEEO – Provision for CRCs(SAMAGRA SHIKSHA)
  • व्यवसायिक शिक्षा – Introduction of Vocational Education at Secondary & Higher Secondary(SAMAGRA SHIKSHA)
  • कम्पोजिट स्कुल ग्रांट प्राथमिक – Composite School Grant (Elementary)(SAMAGRA SHIKSHA)
  • कम्पोजिट स्कुल ग्रांट माध्यमिक – Composite School Grant(SAMAGRA SHIKSHA)
  • आपणी लाडो माध्यमिक – Community Mobilization (Secondary)(SAMAGRA SHIKSHA)
  • आपणी लाडो प्राथमिक -Community Mobilization (Elementary)(SAMAGRA SHIKSHA)
  • बाल समारोह प्राथमिक -Community Mobilization (Elementary)(SAMAGRA SHIKSHA)
  • बाल समारोह माध्यमिक – Community Mobilization (Secondary)(SAMAGRA SHIKSHA)
  • सामुदायिक जाग्रति दिवस प्राथमिक -Community Mobilization (Elementary)(SAMAGRA SHIKSHA)
  • सामुदायिक जाग्रति दिवस माध्यमिक – Community Mobilization (Secondary)(SAMAGRA SHIKSHA)
  • स्पोर्ट्स ग्रांट प्राथमिक – Sports and Physical Education (Elementary)(SAMAGRA SHIKSHA)
  • स्पोर्ट्स ग्रांट माध्यमिक – Sports and Physical Education (upto Highest Class XII)(SAMAGRA SHIKSHA)
  • यूथ एवं इको क्लब – Project – Innovative Activities (Secondary and Sr. Secondary)(SAMAGRA SHIKSHA)
  • बालिका सशक्तिकरण किशोरी मेला – Project – Girls Empowerment (Secondary)(SAMAGRA SHIKSHA)
  • प्रवेशोव्सव चाइल्ड ट्रेकिंग सर्वे – Monitoring Information System (MIS)(SAMAGRA SHIKSHA)

पेज लगातार अपडेट हो रहा ….
नियमित विज़िट करें, आपकी कोई राय या कमेन्ट हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखे

Yojana Sanchalan Helpline
Phone: 
+91 141 5111010
+91 141 5111007
Email: sanchalanrj@gmail.com

Rajasthan Yojana Sanchalan Official Website has been developed by National Informatics Centre (NIC).

Yojana Sanchalan Portal

27 responses to “Sanchalan Portal”

  1. संचालन पोर्टल पर किया गया व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जारी करे

  2. हमारे PEEO विद्यालय को 100,000 rs. की राशि SNA पर अलोट हुई है इसमे से कोनसी मद में कितना व्यय और अदिनस्थ विद्यालयों हेतु कितना उपयोग करना है| pls help

    • अपने CBEO से संपर्क करें उनके द्वारा संचालन पोर्टल पर लिमिट जारी करने से पहले मदवार और विद्यालयवार स्वीकृति जारी की जाती है

  3. Sir vocational trainer bhugtan beneficiary m h ya vendor ?
    Safaii krmchari bhugtan beneficiary m h ya vendor m ?

  4. Paid by me, received by me se अधिकतम कितनी राशि का उपयोग कर सकते हैं

    • इसका कोई स्पष्ट नियम नहीं है, लेकिन व्यावहारिक रूप के आकस्मिक परिस्थितियों में ही अधिकतम 500 या 1000 रु की सीमा तक ही paid by me. किया जाना उचित है।

  5. Dear sir ,
    i am a vendor if there is same amount of bill then how can i differntiate it with different agency. because there is no any name of agency which payment me.

  6. Sna potal par transport allowance for cwsn child elementary or secondary school ke liye kon sa component aayega.

  7. SNA PAR LOGIN NAHI HO PA RAHE HAI,JABKI ID AUR PASSWORD SAHI FILL KARNE PAR BHI,, LOGIN KARNE PAR VALID LOGIN SHOW HOTA HAI. PLZ HELP US

  8. हमारे द्वारा SNA के बिल बनाए गए परंतु बिल की पेमेंट वेंडर के खाते में नहीं पहुंची है जबकि हमारे लिमिट में पेमेंट कट गया है दोबारा नया बिल बनाया तो उससे भुगतान हो चुका है कृपया पहले वाली पेमेंट को वापस लिमिट में डलवाने हेतु क्या किया जाए कृपया मार्गदर्शन करें

  9. 28 मार्च को मैंने 7 ग्रांट की राशि के लिए पीईईओ को बिल पेश किए , जिसका बिल बना लेकिन वेंडर के खाते में जमा नहीं हुए, फिर 30 मार्च को 2 और बाकी बची ग्रांट के बिल दिए, शाम को उन दोनो की राशि जमा हो गई, साथ ही 30 मार्च को जिनके भी राशि रिलीज की सबके जमा हो गई लेकिन सिर्फ़ मेरे जमा नहीं हुई जो मैंने 28 मार्च को बिल दिए थे। पीईईओ सर बोल रहे हैं की जमा हो जायेगी परन्तु अब तो SNA की साइट ही हट चुकी है, कृपया समाधान बताइए।

  10. SNA पोर्टल पर GST बिल होना जरूरी हैं क्या? कृपया मार्गदर्शन प्रदान करने का कष्ट करें

  11. मैं पूर्व में जिस स्कूल में पोस्टेड था उस स्कूल में संचालन पोर्टल के बिल फॉरवर्ड हेतु DA login ID जेनरेट की थी । मेरा अन्य स्कूल में पदस्थापन होने के कारण मैने दूसरे स्कूल में कार्य ग्रहण कर लिया । अब मैं पूर्व स्कूल में DA login ID ko डीएक्टवेट करना चाहता हूं क्योंकि DA login ke OTP मेरे मोबाइल पर आते है जबकि मैं उस स्कूल में पोस्टेड नही हूं। मैने sanchalanrj@gmail.com पर DA login ID ko डीएक्टिवेट हेतु लिखना पर वहां से “DA activate/deactivate/mobile number updation facility is provided to SNA please contact to SNA/HOD” का रिप्लाई प्राप्त हुआ है । अब मुझे मेरे मूल विभाग के HOD se संपर्क करना है या SNA से संपर्क करूं। यदि SNA se संपर्क करना हो तो मेल आई डी क्या है, क्योंकि sanchalanrj@gmail.com पर संपर्क कर चुका हूं । जहां से “DA activate/deactivate/mobile number updation facility is provided to SNA please contact to SNA/HOD” का रिप्लाई आ चुका है । इसके अतिरिक्त अन्य कोई मेल आई डी हो तो अवगत करावे या अन्य कोई समाधान का तरीका हो तो जानकारी दे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *