प्रश्न:- NPS कार्मिक के मेडिक्लेम कार्ड ( losing a mediclaim card ) खो जाने पर नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया क्या है ?
तथा परिवार में नए सदस्य को मेडिक्लेम से कवर कराने की प्रक्रिया क्या है ?
उत्तर:- इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाए।
(1) मेडिक्लेम का रिक्त कार्ड GPF कार्यालय से प्राप्त करे।
(2) कार्ड की पूर्ति करे एवं परिवार के फोटो उस पर लगावे।
(3) कार्ड को DDO से प्रमाणित करावे।
(4) पुराना कार्ड खो गया है ( Affidavit for losing a mediclaim card ) इस आशय का शपथ पत्र बनवा कर नोटरी से प्रमाणित करावे।
(5) उसके बाद शपथ पत्र मय नया प्रमाणित कार्ड Duplicate कार्ड के आवेदन पत्र सहित GPF आफिस में जमा करावे।
(6) उसके बाद 4-5 दिन बाद नया डुप्लीकेट कार्ड GPF आफिस से प्राप्त करे।
(7) पूर्व के कार्ड में नया मेंबर ऐड करना हो तो रिक्त कार्ड ले कर नये मेम्बर को ऐड करते हुए सभी परिवार के सदस्यों का विवरण सहित उनके फोटो लगा कर DDO से प्रमाणित कर GPF आफिस में जमा करावे ।
Mediclaim Policy Insurance (Individual & Group)
Governemnt of Rajasthan Site
Best